प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना: देसी गाय खरीदें, सरकार देगी ₹40 हजार

जैसा की आप सभी जानते है यूपी सरकार अपने राज्य के किसान नागरिकों और पशुपालकों नागरिकों की आय में बढ़ोतरी करने के लिए हर वर्ष अलग-अलग योजनाएं लेकर आती है। लेकिन इस बार यूपी सरकार ने नंद बाबा मिल्क मिशन योजना की तरह प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना शुरू की है।

प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत यूपी सरकार अपने राज्य में रहने वाले उन पशुपालक नागरिको को 40 हजार रूपए की सब्सिडी देगी, जो राजस्थान से थारपरकर, पंजाब से साहिवाल और गुजरात की गिर जैसी गायों को खरीदेंगे।

प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना: देसी गाय खरीदें, सरकार देगी ₹40 हजार
प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना

अगर आप भी उत्तर प्रदेश राज्य में रहने वाले पशुपालन नागरिक है ,और अपनी आर्थिक आय में वृद्धि करना चाहते है, तो आप योजना में जरूर आवेदन करें आवेदन करने की प्रक्रिया,लाभ ,पात्रता योजना की इन सभी जानकारियां जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल को अंत पढ़े।

यह भी पढ़े -: राष्ट्रीय गोकुल मिशन एप्लीकेशन फॉर्म

प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना

यूपी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने 24 जून को अपने राज्य में प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना को शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश राज्य के किसान पशुपालन नागरिकों की आय में वृद्धि होगी, और साथ में उन्हें देसी गाय खरीदने पर प्रोत्साहन के रूप में 40 हजार रूपए तक की राशि सब्सिडी में दी जाएगी।

यानि अगर एक डेयरी पशुपालन नागरिक गाय का पालन करने के लिए किसी दसूरे राज्य जैसे-राजस्थान से थारपरकर और गुजरात से गिरी जैसे गाय को ख़रीदता है, और वह हर दिन 8 से 12 किलो तक दूध देती है तो उस किसान नागरिक को 10 हजार रूपए की सब्सिडी और यदि वह गाय 12 किलो से अधिक दूध दे रही है, तो 15 हजार रूपए तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।

इसके अलावा यदि पशुपालन नागरिक गंगातीरी गाय का पालन कर रहे है, और उनकी वह गाय 6 से 8 किलो दूध प्रतिदिन देती है, तो उन्हें 10 हजार और अगर गाय 8 किलों से अधिक दूध देने वाली है, तो 15 हजार रुपए की सब्सिडी योगी सरकार द्वारा दी जाएगी।

योजना का नाम प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना
Pragatishil Pashupalak Protsahan Yojana
राज्यउत्तर प्रदेश
योजना लॉन्च हुई24 जून
वर्ष2023
योजना जिनके द्वारा शुरू की गईश्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
आवेदन मोड़ऑनलाइन/ऑफलाइन
लाभ40 हजार रूपए
लाभार्थीयूपी पशुपालन नागरिक
उद्देश्यपशुपालक नागरिकों को गाय पालन करने हेतु प्रोत्साहित राशि प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटदुग्धशाला विकास विभाग, उत्तर प्रदेश, भारत के राज्य सरकार के विभाग की आधिकारिक वेबसाइट। (updairydevelopment.gov.in)

UP Pragatishil Pashupalak Protsahan Yojana का उद्देश्य

यूपी सरकार का प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना को शुरू करने का एकमात्र उद्देश्य किसानों को प्रोत्साहन राशि देना है। ताकि राज्य में गाय पालन करने वाले किसान नागरिकों की आय वृद्धि हो ,और साथ ही यूपी राज्य में दूध उत्पादन को बढ़वा मिले। इस योजना की शुरुआत से किसानों को सब्सिडी के साथ-साथ वह दूध डेयरी के उद्योग भी कर सकते है।

उत्तर प्रदेश राज्य में प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना की शुरुआत से लोगों को गाय पालन करने के लिए भी प्रेरित होंगे। क्योकि आजकल बहुत कम लोग ऐसे है, जो गाय पालन करते है इसलिए योगी सरकार अपने राज्य के किसान नागरिकों को देसी गाय खरीदने पर प्रोत्साहन धनराशि दे रही है, जिससे अधिक से अधिक किसान नागरिक गाय पालन करेंगे।

प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना से लाभ और विशेषताएं

  • उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा प्रगतिशील पशुपालक योजना लॉन्च की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से यूपी राज्य के उन किसानों को दूसरे राज्य जैसे गुजरात से गिरी गाय और पंजाब की साहिवाल गाय खरीदने पर प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • योगी सरकार योजना के माध्यम से पशुपालन नागरिकों को सिर्फ 2 देसी गायों का पालन करने पर 10 से 15 हजार रुपए तक की धनराशि देगी।
  • योजना के दौरान मिलने वाली प्रोत्साहन राशि DBT के माध्यम से सीधे लाभार्थी नागरिक के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
  • प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के जरिये राज्य में गाय दूध उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और कृषक नागरिको की आय में वृद्धि होगी।
  • अब योजना की शुरुआत से किसान नागरिक को खेती के साथ-साथ देसी गाय पालन करने पर भी लाभ होगा जिससे उनकी इनकम में काफी अच्छी बढ़ोतरी होगी।

यूपी प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना हेतु पात्रता

यदि उत्तर प्रदेश पशुपालन नागरिक प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना में प्रोत्साहन धनराशि का लाभ प्राप्त करना चाहते है उसके लिए नीचे दी गई पात्रताएं ध्यानपूर्वक पढ़े-

  • आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना में यूपी राज्य के पशुपालक किसान नागरिक लाभ के पात्र है।
  • इसके अलावा राज्य के कृषक नागरिक भी इस योजना में शामिल हो सकते है।
  • योजना के अंतर्गत आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • पशुपालक नागरिक के पास सब्सिडी राशि प्राप्त करने के लिए हरियाणा, राजस्थान और पंजाब की साहीवाल ,गिरी जैसी प्रजातिया की गाय होनी जरुरी है।

योजना से जुड़े कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट्स

अगर यूपी पशुपालक नागरिक है और इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास नीचे दिए गए सभी महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स का होना आवश्यक है।

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  3. गाय का दूध देने का प्रमाण
  4. मोबाइल नंबर
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. बैंक पासबुक
  7. ईमेल आईडी
  8. देसी गाय खरीदने का प्रमाण

Pragatishil Pashupalak Protsahan Yojana में आवेदन कैसे करें ?

  • यूपी राज्य के पशुपालन नागरिकों को योजना में आवेदन करने के लिए पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  • आप यहाँ दिए गए लिंक के आधार पर भी प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है।
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट निकाले।
  • इसके पश्चात आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े।
  • इसके बाद सभी जानकारी को फॉर्म में दर्ज करें।
  • आवेदन पत्र के साथ मांगे गए दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करें।
  • फॉर्म पूरा भरने के बाद लास्ट में आपको पशुधन प्रसार अधिकारी के साइन और मुहर लगवाकर अपना फॉर्म किसी नजदीकी ब्लॉक स्तर में जाकर जमा करवा देना है।
  • जैसे ही कार्यालय द्वारा आपका आवेदन फॉर्म स्वीकृत किया जाएगा तो आपको योजना से मिलने वाले संबंधित लाभ प्राप्त हो जायेंगे।
  • इस तरह से आप प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना में आवेदन कर सकते है।

प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना से संबंधित प्रश्न एवं उनके उत्तर

Pragatishil Pashupalak Protsahan Yojana क्या है?

प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना योगी सरकार द्वारा चलाई गई है, योजना के अंतर्गत राज्य के पशुपालन नागरिकों को दो नस्ल की गायों को खरीदने पर आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

योगी सरकार देसी नस्ल की गाय खरीद पर कितनी सब्सिडी राशि देगी?

योगी सरकार देसी नस्ल की गाय खरीद पर पशुपालन नागरिकों को लगभग 40 हजार रूपए तक की सब्सिडी राशि प्रदान करेगी।

UP प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के तहत पशुपालन नागरिकों को क्या लाभ मिलेंगे?

योजना के अंतर्गत पशुपालन नागरिकों को दूसरे राज्य से साहीवाल,गिरी जैसी दुधारू गाय खरीदने पर आर्थिक सहायता धनराशि का लाभ प्राप्त होगा।

प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना की अधिकारी वेबसाइट पर जाने के लिए updairydevelopment.gov.in पर विजिट करें।

Leave a Comment

Join Telegram