NREGA Job Card List MP | एमपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखें @nrega.nic.in

केंद्र सरकार द्वारा 25 अगस्त 2005 के दिन कानून को अधिनियमित करके नरेगा जॉब योजना की शुरुआत की है। नरेगा जॉब कार्ड ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा बनाए जाते है। योजना के अंतर्गत कार्ड धारक व्यक्ति को एक वर्ष में 100 दिनों के रोज़गार गारंटी मिलेगी। राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत वित्तीय रूप से कमज़ोर परिवारों को जॉब कार्ड दिए जायेंगे।

सरकार के नरेगा जॉब कार्ड से ग्रामीण नागरिको को अपने पास के क्षेत्र में ही रोज़गार मिल सकेगा। इस प्रकार से उनके जीवन में सुधार होगा और प्रदेश का सांस्कृतिक वातावरण भी ख़राब नहीं होगा। नरेगा जॉब कार्ड के आवेदन के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन पोर्टल पर कार्ड धारको की लिस्ट देख सकते है।

इस लेख के अंतर्गत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन पोर्टल पर देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया का जानकारी दी जा रही है।

MP NREGA Job Card List - एमपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखें
MP NREGA Job Card List

एमपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन

कार्ड पाने के लिए लोगों को सही प्रकार से आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद व्यक्ति को ऑनलाइन एमपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को जाँचना है। हमारे देश में निर्धन वर्ग के लोगों को शिक्षा के अभाव में काम पाने में बहुत मुश्किलें आती है। बहुत से लोग तो जीवन की मौलिक आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए राज्य से पलायन तक कर देते है।

परन्तु नरेगा जॉब कार्ड धारक अपने राज्य में घर के पास ही काम पा सकेगा। मध्य प्रदेश में कोई भी व्यक्ति नरेगा जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। मध्य प्रदेश में रोज़गार की सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोज़गार योजना का लाभ भी मिल रहा है।

एमपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

लेख का विषयएमपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
सम्बंधित मंत्रालयग्रामीण विकास मंत्रालय
उद्देश्यरोज़गार का अवसर प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के वंचित वर्ग के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटhttps://nrega.nic.in/MGNREGA_new/Nrega_home.aspx

मध्य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड सूची ऑनलाइन चेक करना

  • सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/MGNREGA_new/Nrega_home.aspx जाए।
  • नए पेज में ग्राम पंचायत मेनू में “Gram Reports” विकल्प चुने।NREGA Job Card List MP - generate report option
  • सभी राज्यों के नामों की सूची मे से “मध्य प्रदेश” विकल्प को चुने।NREGA Job Card List MP - choosing madhy pradesh option
  • एक नए विंडो में रिपोर्ट्स मेनू अंतर्गत अपने वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, पंचायत को चुने।
  • इस सभी डिटेल्स का चुनाव करने के बाद “Proceed” बटन दबा दें।NREGA Job Card List MP - report menu

नरेगा वेज सूची देखना

नरेगा योजना के अंतर्गत अकुशल कार्य करने के लिए जॉब कार्ड धारक को ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य मिलता है। योजना को अधिक लाभप्रद एवं पारदर्शी बनाने के लिए सभी जानकारियों को ऑनलाइन रखा है। अब कोई भी कार्ड धारक अपने आप घर से ही नरेगा वेज सूची को देख सकता है। नरेगा के पोर्टल पर ऑनलाइन वेज सूची देखने की प्रक्रिया निम्न है –

  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • होम पेज में ग्राम पंचायत मेनू के अंतर्गत “Generate Reports” विकल्प चुने।
  • राज्यों की सूची में अपना राज्य “एमपी” चुने।
  • रिपोर्ट्स मेनू में सभी डिटेल्स को दर्ज़ करके “proceed” बटन दबाएँ।
  • जॉब से सम्बंधित एक अलग बॉक्स में नरेगा वेज लिस्ट के लिए “Consoliodate Report of Payment to Worker” को चुने।
  • नए पेज में कार्ड धारक का नाम, पिता/ पति का नाम, कार्य का नाम एवं अन्य सम्बंधित डिटेल्स के साथ “वेज डिटेल्स” प्राप्त होगी।

एमपी नरेगा जॉब कार्ड के योजना के लाभ एवं विशेषताएँ

  • ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को स्थानीय स्तर पर ही काम मिल सकेगा।
  • ग्रामीण लोग अपने आस पास के क्षेत्रों में ही काम पाकर अपना एवं अपने परिवार का पालन-पोषण सही प्रकार से कर सकेंगे।
  • पलायन की वृत्ति में कमी आएगी और राज्य का ग्रामीण सांस्कृतिक ढाँचा ख़राब नहीं होगा।
  • ग्रामीण लोगों का आर्थिक विकास हो रहा है और गाँव के आसपास के क्षेत्रों में भी विकास देखा जा रहा है।

मध्य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड में अंकित जानकारियाँ

  • जॉब कार्ड संख्या
  • व्यक्ति का नाम
  • पिता का नाम
  • पंचायत का नाम
  • ग्राम सभा का नाम
  • जिला
  • वर्ग
  • लिंग
  • उम्र

एमपी नरेगा जॉब कार्ड से जुड़े प्रश्न

मध्यप्रदेश में नरेगा जॉब कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें?

सबसे पहले ग्राम पंचायत में जाकर आवेदन प्रपत्र के साथ सम्बंधित प्रमाण पत्र आधार कार्ड, राशन कार्ड, फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति संलग्नित करके जमा कर दें। इसके बाद आपका आवेदन एवं प्रमाण पत्र सत्यापित करके आपको जॉब कार्ड जारी कर दिया जायेगा।

एमपी नरेगा जॉब कार्ड धारको की सूची ऑनलाइन कैसे जाँचे?

सूची को देखने ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें और अपना राज्य का नाम, जिला, ग्राम पंचायत का नाम चुने और आपको अपना जॉब कार्ड सूची मिल जाएगी।

ऑनलाइन जॉब कार्ड को कैसे निकाले?

कुछ लोगों का जॉब कार्ड बनने के बाद उसका नंबर नहीं पता होता। जॉब कार्ड का नंबर देखने के लिए nrega.nic.in वेबसाइट को ओपन करके राज्य एवं अन्य डिटेल्स डाले। आपका खुल जायेगा, इसमें आपको जॉब कार्ड संख्या देखने को मिलेगी।

नरेगा जॉब कार्ड से संबधित समस्या की शिकायत कहाँ होती है?

यदि किसी व्यक्ति को जॉब कार्ड से सम्बंधित समस्या की शिकायत दर्ज़ करनी हो तो इस कार्य कार्य के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय में जाना होगा। यदि आप संतुष्ट ना हो पा रहे हो तो ब्लॉक अथवा जिला कार्यालय जाकर समस्या दर्ज़ कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram