राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति आवेदन – NMMS Scholarship Registration

केंद्र सरकार ने देश में पढ़े लिखे लाखों छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है। इसके तहत सरकार देश के लगभग 1,00,000 छात्रों को प्रतिमाह छात्रवृत्ति देगी।

इसके लिए उम्मीदवारो को भारत सरकार के एनएमएमएस स्कीम के नेशनल स्कालरशिप पोर्टल scholarships.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

ऑनलाइन लॉगिन करके आवेदन करने के बाद योग्य आवेदकों को अपने बैंक खातों में छात्रवृति की धनराशि प्राप्त होगी।

इस लेख में NMMS, इससे संबंधित पात्रता मापदंड और आवश्यक दस्तावेज इत्यादि के बारे में जरुरी जानकारी देने जा रहे है।

NMMS Scholarship Registration - राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति आवेदन
NMMS Scholarship Registration

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना (NMMS) क्या है?

स्कूली शिक्षा पूर्ण न करने वालों में अधिकतर बच्चे SC/ ST/ OBC वर्ग से आते हैं। यूनिसेफ के मुताबिक देश के 3 से 18 साल तक के लगभग साठ लाख बच्चे अपनी स्कूली शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार यह एनएमएमएस योजना लॉन्च की है।

NMMS योजना में भारत सरकार देश के एक लाख बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगी, यह छात्रवृत्ति 4 साल के लिए कक्षा आठवीं से लेकर बारवीं कक्षा तक पढ़ाई के दौरान छात्रों को दी जाएगी।

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट योजना (एनएमएमएस) के लिए छात्रों का चयन परीक्षा के आधार पर होगा।

योजना में चयनित छात्रों को वार्षिक ₹12,000/- के हिसाब से प्रतिमाह ₹1,000/- मिलेंगे। छात्रवृत्ति का भुगतान छात्रों के बैंक अकाउंट में ऑनलाइन किया जाएगा।

योजना के अनुसार जिन छात्रों के माता-पिता या अभिभावकों की वार्षिक आय ₹1,50,000/- से कम है, वो ही राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्र हैं। देशभर के वंचित वर्ग के छात्र पीएफएमएस स्कालरशिप से विभिन्न कक्षाओ की पढ़ाई के लिए छात्रवृति प्राप्त कर सकते है।

एनएमएमएस स्कालरशिप रजिस्ट्रेशन योजना जानकारी

योजना का नामराष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना (NMMS)
सम्बंधित मंत्रालय/ विभागमानव संस्धान विकास मंत्रालय (MHRD)/ साक्षरता विभाग
लाभार्थीदेश के सरकारी/ निजी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी कक्षा 7 तथा 8 के छात्र
उद्देश्यमाध्यमिक स्तर तथा स्कूल की शिक्षा को पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित करना
छात्रवृत्ति धनराशिप्रतिमाह ₹1,000/- चार सालों के लिए
योजना का ऑफिसियल नोटीफिकेशनयहाँ क्लिक करें
योजना की ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना में जरुरी पात्रताएँ

  • कोई भी विदेश से अपनी स्कूल की पढ़ाई करना चाहता हो तो पात्र नहीं होगा।
  • छात्रवृत्ति किसी भी डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट लेवल कोर्स के लिए मान्य नहीं होगी।
  • जिन छात्रों के परिवार की वार्षिक आय ₹1,50,000/- से कम है, वही आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक छात्र को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी/ प्राइवेट स्कूल से कक्षा 7 की वार्षिक परीक्षा में 55% अंकों के साथ उर्त्तीण होना आवश्यक है।
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए 5% की छूट है।
  • एनएमएमएस योजना के सभी नियम समय-समय पर आवश्यकता पड़ने पर परिवर्तन के अधीन हैं, यानि जरूरत के अनुसार सरकार नियमों में संसोधन कर सकती है।
  • छात्रवृत्ति के लिए भारत सरकार एक चयन परीक्षा आयोजित करेगी, जिसमें दो तरह के टेस्ट लिए जाएंगे। छात्र को ये दोनों टेस्ट पास करना जरूरी है
    • 1. MAT (Mental Ability Test)
    • 2. SAT (Scholastic Aptitude Test)
  • छात्रों को दोनों टेस्ट में कम से कम 40% अंक लाने होंगे, SC/ST छात्रों के लिए दोनों टेस्ट के कट-ऑफ मार्क्स 32% है।
  • छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र को नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप चयन परीक्षा परिणाम आने के 3 महीने के भीतर अगली कक्षा में एडमिशन लेना जरूरी है। अन्यथा छात्र की छात्रवृत्ति रद्द कर दी जाएगी।
  • एक छात्र एनएमएमएस योजना के तहत केवल एक ही छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकता है।
  • छात्र का देश के किसी भी बैंक में अपना एक बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • यदि छात्र के शैक्षणिक सत्र में किसी भी तरह का अंतराल (Gap) आता है, तो छात्र की छात्रवृत्ति रद्द कर दी जाएगी।
  • छात्र की छात्रवृत्ति माध्यमिक और उच्च माध्यमिक या समक्ष कक्षा 9 से 12वीं तक भारत में अध्ययन के लिए अधिकतम चार वर्षों के लिए देय होगी।
  • छात्र को अपनी छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए दसवीं कक्षा में 60% अंकों के साथ उर्त्तीण होना होगा।
  • योजना में नौवीं कक्षा के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए चयन परीक्षा हर साल नवंबर में आयोजित होगी।
  • हर तीन साल में सरकार द्वारा योजना की समीक्षा होगी।

एनएमएमएस छात्रवृत्ति योजना की चयन परीक्षा का पैटर्न

एनएमएमएस स्कॉलरशिप के लिए होने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छात्र के कक्षा 7 में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इस प्रतिशत में SC/ST वर्ग के छात्रों को 5 प्रतिशत की रिहायत रहेगी।

केंद्र सरकार ने यह निर्धारित किया है, कि छात्रों के चयन के लिए प्रत्येक राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश अपनी स्वयं की चयन परीक्षा आयोजित करेगा। जिसके लिए मुख्यतः दो तरह के टेस्ट लिए जाएंगे –

क्रमाँकटेस्ट प्रश्नों की संख्या प्रश्नों के प्रकार पूछे जाने वाले प्रश्नों से संबंधित विषय
1MAT (Mental Ability Test) मानसिक योग्यता परीक्षण90वस्तुनिष्ठ प्रश्न
(Multiple Choice )
नंबर सीरीज, तर्कशक्ति, हिडन शेप (छिपी हुई आकृति) आदि
2SAT (Scholastic Aptitude Test)
शैक्षिक योग्यता परीक्षण
90वस्तुनिष्ठ प्रश्न
(Multiple Choice )
विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, गणित इत्यादि

एनएमएमएस परीक्षा की अवधि

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना छात्र चयन परीक्षा का प्रत्येक परीक्षण (Test) का समय 90 मिनट होगा। यदि छात्र दिव्यांग है, तो उस छात्र को अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

एनएमएमएस परीक्षा में शामिल होने में जरुरी प्रमाण पत्र

  • परीक्षा का प्रवेश पत्र
  • सरकारी से जारी हुआ कोई फोटो आईडी कार्ड अथवा स्कूल से मिला आईडी कार्ड
  • छात्र का आधार कार्ड

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना (NMMS) में जरुरी दस्तावेज

  • आवेदक छात्र की कक्षा 7 की मार्कशीट
  • आवेदक छात्र के अभिभावक (माता-पिता) का आय प्रमाण पत्र
  • छात्र का अपना एक बैंक अकाउंट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो )
  • छात्र का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

NMMS के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना

Step – 1

  • सबसे पहले नेशनल छात्रवृत्ति पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाएं।
  • अब वेबसाइट के होमपेज पर “New Registration” लिंक पर क्लिक करें।

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति आवेदन - NMMS Scholarship Registration

स्टेप – 2

  • अब आपके सामने “रजिस्ट्रेशन फॉर्म” ओपन हो जाएगा।

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति आवेदन - NMMS Scholarship Registration

  • इस फॉर्म में आपको मोबाइल नंबर, OTP और कैप्चा कोड को दर्ज करके “Verify” के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।

स्टेप – 3

  • अब आपको Fresh Application के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • लॉगिन करने के बाद विद्यार्थी स्कालरशिप योजना के लिए आवेदन कर सकते है। NMMS scholarship scheme login form

योजना से संबंधित राज्यवार नोडल ऑफिस की लिस्ट

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना के नोडल ऑफिस की लिस्ट के लिए छात्र को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें –

NMMS योजना के राज्यवार नोडल ऑफिसेस की लिस्ट – यहाँ क्लिक करें

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना से जुड़े प्रश्न / उत्तर

NMMS योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना की ऑफिसियल वेबसाइट scholarships.gov.in है।

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रों को कितनी छात्रवृत्ति दी जाएगी ?

योजना में चयनित छात्रों को वार्षिक ₹12,000/- के हिसाब से प्रतिमाह ₹1,000/- छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाएंगे।

NMMS छात्रवृति योजना की शुरुआत कब हुई ?

केंद्र सरकार ने NMMS छात्रवृति योजना की शुरुआत वर्ष 2008 में की थी।

NMMS Scholar Scheme का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना का फोन हेल्पलाइन नंबर 0120 – 6619540 है। इसके अलावा ईमेल आईडी – [email protected] पर ईमेल कर सकते है।

1 thought on “राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति आवेदन – NMMS Scholarship Registration”

  1. NMMS में उत्तीर्ण अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन कर अपने डैक्यूमेंट स्कूल में जमा कराना होगा , तब स्कूल उसको वेरिफाई करेगा।

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram