निरोगी हरियाणा योजना 2023: उद्देश्य, लाभ एवं पात्रता देखें Nirogi Haryana

हरियाणा राज्य सररकार ने अपने राज्य की जनता को रोगों से बचाने के लिए निरोगी हरियाणा योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत राज्य में रहने वाले 98 लाख से अधिक नागरिकों को हेल्थ चेकअप की सुविधा मुफ्त में मिलेगी। योजना का संचालन देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के माध्यम से धार्मिक नगरीय कुरुक्षेत्र में राज्य के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और हरियाणा राज्य के मान्य मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी की मौजूदगी में किया गया है।

निरोगी योजना को राज्य के अलग-अलग तरह की 6 कैटेगिरी में विभाजित किया गया है। उनमे से सबसे पहले हरियाणा राज्य के अंत्योदय परिवार के 98 लाख 13 हजार 214 नागरिक आते हैं। जिनका चेकअप उनकी आयु के हिसाब से स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के अधिकारियों द्वारा होगा।

यदि आप इस निरोगी हरियाणा योजना से मिलने वाले लाभ एवं उसके लिए क्या पात्रता हैं। इन विषय में जानना चाहते हैं, तो उसके लिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

निरोगी हरियाणा योजना
निरोगी हरियाणा योजना

Haryana Nirogi Yojana

हरियाणा में निरोगी योजना शुरू होने से राज्य के किसी भी नागरिक को अपनी हल्की फुल्की बीमारी के लिए दूर के हॉस्पिटलों में नहीं जाना पड़ेगा। क्योकि नागरिकों को इस योजना के जरिए एक ओपीडी कार्ड दिया जाएगा। जिसके माध्यम से नागरिक पल्स बीपी, दांतो और आंखों का चेकअप करवा सकते हैं। और यदि चेकअप करवाने के दौरान किसी भी व्यक्ति की रिपोर्ट में कोई बीमारी निकलती है तो उसका इलाज भी योजना के माध्यम से फ्री करवाया जाएगा।

योजना का नाम निरोगी हरियाणा योजना
Haryana Nirogi Yojana
राज्य हरियाणा
वर्ष 2023
लाभ मुफ्त इलाज का
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग हेल्पलाइन नंबर0172-6627502
योजना शुरू की गई माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा
उद्देश्यदो सालों में हेल्थ चेकअप की सुविधा देकर रोगों से बचाना
लाभार्थीराज्य में रहने वाले सभी वर्ग के नागरिक
विभाग स्वास्थ्य विभाग हरियाणा

यह भी पढ़े -: हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना

हरियाणा योजना को शुरू करने के उद्देश्य

जैसा की सभी लोग जानते हैं आजकल के बदलते खान-पान की वजह से कई तरह की बीमारियां फैल रही है। जिस वजह से एक गरीब परिवारों को अपना इलाज महंगे अस्पातलो में करवाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए हरियाणा सरकार ने अपने राज्य के ऐसे गरीब परिवारों को मुफ्त चेकअप करवाने के उद्देश्य से निरोगी योजना शुरू की गई है। ताकि हरियाणा राज्य में रहने वाले सभी नागरिक रोगों से बचकर स्वस्थ रह सके।

निरोगी हरियाणा योजना
निरोगी हरियाणा योजना

हरियाणा निरोगी योजना के क्या लाभ हैं?

  • हरियाणा में निरोगी योजना की शुरुआत से राज्य के अत्यंत गरीब जो अंत्योदय के अंतर्गत आने वाले परिवार के सदस्यों का चेकअप किया जाएगा, जिसके लिए उन्हें कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
  • इसके अलावा यदि चेकअप की रिपोर्ट में किसी व्यक्ति की कोई बीमारी का पता चलता है तो उसका इलाज मुफ्त होगा।
  • इस योजना के माध्यम से पल्स बीपी, दांतो और आंखों की जाँच बिल्कुल फ्री में की जाएगी।
  • स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रषिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के अधिकारियों के माध्यम से जांच की गई रिपोर्ट आशा कार्यकर्ती या एएनएम के द्वारा दो दिन के बाद रोगी तक पहुंचाई जाती है।
  • जिससे आपको अपना रोगी या निरोगी होने का पूरा पता चल जाता है। इसलिए योजना के दौरान आपको चेकअप करवाने की सुविधा का लाभ उठाना चाहिए।
  • योजना के तहत सभी नागरिकों एक रंगीन ओपीडी कार्ड मिलेंगे उस कार्ड के जरिए सभी रोगियों का इलाज की जाँच उनकी आयु पर निर्धारित होगा।

योजना के दौरान किए जाने वाली स्वास्थ्य जाँच का विवरण

उम्र स्वास्थ्य जाँच
0 से 6 महीनेएच .बी (HP)
6 से 59 महीनेएच बी (HP)
5 से 18 वर्षएच बी(HP)
ऍफ़ बी एस/आर बी एस
यूरिन रूटीन एग्जामिनेशन
18 से 40 वर्षसी बी सी (CBC)
ऍफ़ बी एस/आर बी एस
यूरिन रूटीन एग्जामिनेशन
ब्लड यूरिया (Blood Urea)
सीरम कोलेस्ट्रॉल (Serum cholesterol )
40 से 60 वर्षसी बी सी (CBC)
ऍफ़ बी एस/आर बी एस (FBS/RBS)
यूरिन रूटीन एग्जामिनेशन (Urine Routine Examination)
ब्लड यूरिया (Blood Urea)
सीरम कोलेस्ट्रॉल (Serum cholesterol )
टी एस एच (TSH)
पी एस ए (PSA)
वी आई ए/पी ए पी स्मीयर (VIA/PAP)
60 वर्ष से अधिकसी बी सी
ऍफ़ बी एस/आर बी एस
यूरिन रूटीन एग्जामिनेशन (Urine Routine Examination)
ब्लड यूरिया (Blood Urea)
सीरम कोलेस्ट्रॉल (Serum cholesterol )
टी एस एच (TSH)
पी एस ए (PSA)
वी आई ए/पी ए पी स्मीयर (VIA/PAP)

निरोगी हरियाणा योजना से मिलने वाले लाभ के लिए पात्रता

  • नागरिक हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • निरोगी हरियाणा योजना के माध्यम से मिलने वाली सुविधा का लाभ राज्य के सभी नागरिक उठा सकते है।
  • योजना के दौरान सभी उम्र के व्यक्ति अपना चेकअप करवा सकते है।
  • योजना में 1 लाख 80 हजार से कम वार्षिक आय वाले नागरिकों को शामिल किया जाएगा।

योजना के जुड़े कुछ जरुरी डॉक्योमेंट्स

  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

निरोगी हरियाणा योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

हरियाणा राज्य के किसी भी नागरिक को योजना में कोई ऑनलाइन करने की जरुरत नहीं है। अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उसके लिए आप अपने किसी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना चेकअप मुफ्त में करवा सकते हैं। और इसके अलावा बच्चों के लिए मेडिकल कैंप सुविधा स्कूल में करवाई जाती है। और राज्य की महिलाओं और एएनएम के द्वारा स्वास्थ्य की जाँच करा सकते हैं।

निरोगी हरियाणा योजना से सम्बंधित कुछ प्रश्न/ उत्तर

हरियाणा निरोगी योजना में आवेदन कैसे करें?

हरियाणा राज्य के किसी भी नागरिक को योजना में आवेदन करने की कोई जरुरत नहीं है। क्योकि इस योजना में स्वास्थ्य की जाँच की सुविधा का लाभ आपको घर बैठे ही मिल जाएगा।

हरियाणा निरोगी योजना से क्या लाभ हैं?

हरियाणा में निरोगी योजना के माध्यम से नागरिकों को मुफ्त चेकअप की सुविधा का लाभ दिया मिलेगा,और उम्र के हिसाब से 25 तरह की जांच मुफ्त में करवा सकते हैं।

Nirogi Haryana योजना कब और किसे द्वारा शुरू की गई?

निरोगी हरियाणा योजना 29 नवंबर को भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा शुरू की गई थी।

हरियाणा निरोगी योजना के तहत राज्य के कितने अंत्योदय परिवार शामिल होंगे?

नोरिगी योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य के 2475380 अंत्योदय परिवारों को शामिल किया गया है।

Leave a Comment

Join Telegram