मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के नौवजवानों के कौशल विकास के लिए सीएम सीखो-कमाओं योजना शुरू की है। इस स्कीम के लाभार्थियों को सरकार कौशल के अनुसार 8 से 10 हजार रुपए भी हर महीने देगी। यह राशि उनको निजीा और सरकारी संस्था में प्रशिक्षण के दौरान मिलेगी।
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में 700 से भी ज्यादा कौशल कार्यों को चुना गया है। इनमे इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, पर्यटन, ट्रेवलिंग, हॉस्पिटल, रेलवे, आईटीआई, सॉफ्टवेयर डेवलपिंग, बैंक बीमा, सीए, होटल मैनेजमेंट इत्यादि। ये सभी कौशल कार्य चुने गए लाभार्थियों को राजकीय एवं निजी संस्थानों से युवाओं को सिखाए जायेंगे।
इस लेख में आपको मध्य प्रदेश सरकार की युवा कौशल आधारित सीखो-कमाओ योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दे रहे है।
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीखों कमाओ स्कीम की घोषणा कर दी है। सरकार के अनुसार राज्य के हर एक योग्य युवक को योजना का लाभ मिलेगा। प्रदेश के वो सभी युवक जो कौशल प्रशिक्षण के साथ ही कुछ पैसे भी चाहते हो वो योजना की आवेदन प्रक्रिया कर सकते है। अभ्यर्थी को चुनी गयी ट्रेड के अनुसार प्रशिक्षण मिलेगा और एक वर्ष के प्रशिक्षण में हर माह तय प्रोत्साहन राशि भी सरकार देगी।
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना
योजना का नाम | सीखो-कमाओ योजना |
लाभार्थी | शिक्षित बेरोज़गार युवा |
उद्देश्य | कौशल विकास और प्रोत्साहन राशि देना |
प्रोत्साहन राशि | 8 से 10 हजार रुपए महीना |
आवेदन | ऑनलाइन/ ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://mmsky.mp.gov.in/ |
योजना के उद्देश्य
यह स्कीम सरकार ने नौजवानो को अपनी रूचि की विधा में प्रशिक्षित होने और हर माह प्रोत्साहन धनराशि पाने के लिए शुरू की है। प्रदेश सरकार ने बेरोज़गार युवको की मदद करने के सीएम उधम क्रांति योजना को भी शुरू किया है।
योजना के लाभ
- राज्य में सीखो-कमाओ योजना को केंद्र की सीखो कमाओ स्कीम की तरह से शुरू किया गया है।
- स्कीम के लाभार्थियों को सरकार हर महीने 8 से 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी देगी।
- योजना की प्रोत्साहन राशि डीबीटी मोड से सीधे उम्मीदवार के बैंक खाते में पहुंचेंगे।
- प्रशिक्षण के लिए 700 से भी ज्यादा स्किल को सूचीबद्ध किया गया है।
- प्रदेश के 1 लाभ से अधिक युवा इस योजना से लाभान्वित होंगे।
- कक्षा – 5 से उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवार योजना के लाभार्थी होंगे।
- इस स्कीम को सरकार प्रदेशभर में कार्यान्वित करेगी।
- लाभार्थी उम्मीदवार को स्कीम से वित्तीय सुरक्षा भी मिलेगी।
- सभी उम्मीदवार अपनी सुविधा से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे।
योजना की कुछ विशेषताएँ
- अभ्यर्थी को ट्रेनिंग के साथ ही पैसे की मदद मिलती है।
- प्रदेश की बेरोज़गार दर में कमी आएगी।
- युवको को स्कीम का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
- राज्य में रोज़गार के मौके बढ़ेंगे।
- युवक ट्रेनिंग के बाद आत्मनिर्भर एवं मजबूत होंगे।
एमपी सीखो-कमाओ स्कीम मे स्टाइपेंड
योग्यता | प्रोत्साहन राशि |
कक्षा – 5 से 12वी उत्तीर्ण | 8,000 रुपए/ महीना |
आईटीआई प्रमाण-पत्र धारक | 8,500 रुपए/ महीना |
डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी | 9,000 रुपए/ महीना |
डिग्री अथवा उच्च शिक्षित अभ्यर्थी | 10,000 रुपए/ महीना |
योजना में जरुरी पात्रताएँ
- उम्मीदवार मध्य प्रदेश का निवासी हो।
- युवक-युवती दोनों ही आवेदन कर सकते है।
- उम्मीदवार न्यूनतम कक्षा 5 तक शिक्षित हो।
- उसकी आयु 18 से 29 वर्ष के मध्य हो।
- सरकारी नौकरी करने वाले अपात्र होंगे।
योजना में जरुरी प्रमाण-पत्र
- आधार कार्ड
- स्थाई निवासी प्रमाण-पत्र
- आय का प्रमाण-पत्र
- शैक्षिक प्रमाण-पत्र
- बैंक अकाउंट (आधार से लिंक हो)
- मोबाइल नम्बर
15 जून से सीखों-कमाओ योजना में आवेदन शुरू
मध्य प्रदेश की सीएम सीखो-कमाओ योजना में सभी योग्यता एवं प्रमाण-पत्र रखने वाले इच्छुक युवा 15 जून से अपना आवेदन कर सकते है। सरकार ने योजना की आवेदन प्रक्रिया के लिए पूरे एक महीने की अवधि तय की है।
योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना
- सबसे पहले आप एमपी सीखों-कमाओ स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/ ओपन करें।
- होम पेज में “रजिस्टर अथवा पंजीकरण” विकल्प को चुन लें।
- अब नए पेज में अपनी “समग्र आईडी” दर्ज़ करें और आईडी ना ओने पर “नहीं” वाले विकल्प को चुन लें।
- अब मांगी जा रही डिटेल्स को दर्ज़ करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपन “लॉगिन’ होकर अपना आवेदन कर सकते है।
- यदि आप कोई संस्थान अथवा कम्पनी है तो उसे सेलेक्ट करें और प्रशिक्षण पाने वाले उम्मीदवार है तो वह विकल्प चुने।
- आपको एक आवेदन फॉर्म मिलेगा जिसमे मांगी जा रही डिटेल्स को सही प्रकार से दर्ज़ कर दें।
- इसके बाद “अपलोड डॉक्यूमेंट” विकल्प को चुनकर जरुरी प्रमाण-पत्र अपलोड करके “रजिस्टर” बटन दबा दें।
- ये सभी स्टेप्स सही से करने पर आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा।
योजना में प्रोत्साहन राशि को प्रदेश सरकार एवं संस्था देगी
स्कीम को अभ्यर्थी को प्रशिक्षण के समय सरकार से प्रोत्साहन राशि (स्टाइपेंड) के भी प्रावधान है। इस प्रोत्साहन राशि में से 75 प्रतिशत अंश प्रदेश सरकार से लाभार्थी के बैंक खाते में आएंगे और 25 प्रतिशत अंश को सम्बंधित संस्थान देगा।
योजना का कार्यान्वन
प्रदेश सरकार ने सीखो-कमाओ योजना को प्रदेश भर में लागू करने के साथ ही सफल बनाने की तैयारी कर ली है। योजना के लिए सरकार ने 1000 करोड़ रुपयों के बजट को निर्धारित किया है। इससे योजना के लाभार्थियों का सफल होना निश्चित हो सकेगा।
योजना का पीडीएफ आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना
योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन फॉर्म के पीडीएफ फाइल को पाने का लिंक “Seekho-Kamao Yojna Application Form Download” मिलेगा। इस विकल्प को चुनकर आप आसानी से योजना के आवेदन को पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकेंगे। आपको इस फॉर्म का प्रिंट लेकर सही से सभी जानकारी दर्ज़ करनी है। इसके बाद आपने इस फॉर्म को सम्बंधित विभाग में जमा कर देना है।
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना से जुड़े प्रश्न
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना क्या है?
राज्य सरकार ने प्रदेश के युवक-युवतियों को 700 से ज्यादा ट्रेड्स में ट्रेनिंग देने और साथ में हर महीने 8 से 10 हजार रुपए प्रोत्साहन देने वाली योजना शुरू की है।
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का पुराना नाम क्या था?
राज्य में इस योजना को पहले मध्य प्रदेश युवा कौशल कमाई योजना के नाम से कार्यान्वित थे।
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में आवेदन किस वेबसाइट पर करना है?
योजना में निर्धारित योग्यता एवं प्रमाण-पत्र रखते वाले सभी उम्मीदवार योजना की आधिकारिक वेबसाइट yuvaportal.mp.gov.in/ पर आवेदन कर सकते है।
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का हेल्पलाइन नम्बर क्या है?
योजना से जुडी किसी प्रकार की समस्या एवं शंका के लिए आप हेल्पलाइन नम्बर 1800-599-0019
पर संपर्क कर सकते है।