Jan Kalyan Sambhal Yojana: मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना (नया सवेरा कार्ड)

मध्य प्रदेश सरकार ने जन कल्याण संबल योजना शुरू की है जिसमे राज्य के श्रमिक नागरिक लाभान्वित होंगे। योजना में छात्रों को प्रोत्साहन, गर्भवती महिलाओं और श्रमिकों को वित्तीय सहायता मिलती है। श्रमिक श्रेणी की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को जन कल्याण संबल कार्ड दिए जायेंगे।

मध्य प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के असंगठित वर्ग के श्रमिक नागरिकों से सम्बंधित बहुत सी सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए एक अलग योजना शुरू की है। इस महत्वपूर्ण योजना का नाम मुख्यमंत्री जन कल्याण सम्बल योजना है।इस लेख में सीएम जन कल्याण संबल योजना के लाभ, उद्देश्य, योग्यताएं एवं जरूरी प्रमाण-पत्र से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।

MP Jan Kalyan Sambhal Yojana - मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना
MP Jan Kalyan Sambhal Yojana

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना

सम्बल योजना को मध्य प्रदेश में जन सवेरा योजना के नाम से जानते है। यह योजना श्रमिक श्रेणी के नागरिकों को सरकार की सभी सरकारी स्कीमों के लाभ जन कल्याण संबल कार्ड से प्रदान करती है।

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले और असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत सभी श्रमिकों को प्रदेश सरकार से ये कार्ड मिलेगा। मध्य प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन ही सम्बल कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा भी दी है।

योजना का नाममुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना
सम्बंधित विभागश्रम विभाग, मध्य प्रदेश
लाभार्थीश्रमिक नागरिक
उद्देश्यश्रमिको को संबल कार्ड से
सभी योजनाओं के लाभ देना
आधिकारिक वेबसाइटshramiksewa.mp.gov.in

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना क्या है?

सरकार ने कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए एवं श्रमिक नागरिकों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए 5 मई 2020 को संबल योजना को दोबारा शुरू किया है। संभल योजना में अभी तक 863 हितग्राहियों के खाते में 41.29 करोड़ रुपये ई-भुगतान से ट्रांसफर किए गए है।

योजना में श्रमिक नागरिकों को विभिन्न योजनाओं में प्रसूति से लेकर आकस्मिक दुर्घटना योजनाओं को इस स्कीम में शामिल किया है। इसमें जन्म से पहले से लेकर बाद तक योजना का गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा। ग्राम पंचायत में जाकर एवं पोर्टल से श्रमिक नागरिक जन कल्याण संबल योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एमपी जन कल्याण संभल योजना के लाभ

MP राज्य सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहें श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कई योजनाओं को संबल योजना में शामिल किया गया है। संभल योजना में BPL श्रेणी वाले श्रमिकों के हित के लिए उनके बच्चों की शिक्षा हेतु एवं महिलाओं के लिए प्रसूति आदि योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।

एमपी नया सवेरा कार्ड

संबल योजना में प्रदेश सरकार ने काफी बदलाव किये है। पहले योजना का नाम मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना था जिसे राज्य सरकार ने ‘MP नया सवेरा योजना’ कर दिया। इस योजना में प्रदेश सरकार से राज्य के असंगठित क्षेत्र के श्रमिक नागरिक को MP नया सवेरा कार्ड मिलेगा। ये कार्ड नागरिकों को जन सम्बल कार्ड की तरह से प्रदान होगा।

कार्ड में श्रमिक नागरिकों के आधार कार्ड को लिंक करने के साथ ही कार्ड में आधार नंबर भी मिलेगा। राज्य सरकार का जन संबल कार्ड को नया सवेरा कार्ड में बदलने का लक्ष्य यह है कि पहले कार्ड में मुख्यमंत्री जी की फोटो प्रिंट होता था जो नए कार्ड में नहीं होगा।

मध्य प्रदेश नया सवेरा योजना विशेषताएँ

  • गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा में वित्तीय सहायता मिलती है जोकि उन बच्चों को मिलेगी जिनकी पारिवारिक आय बहुत कम है।
  • अगर कोई गरीब महिला बच्चे को जन्म देती है तो उस महिला को बच्चे के जन्म से पहले 4,000 रुपये मिलेंगे।
  • गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी के बाद महिला के खाते में 12 हजार रुपये ट्रांसफर होंगे।
  • योजना में राज्य सरकार कक्षा 12वीं में अधिकतम अंक पाने वाले 5 हजार विद्यार्थियों को 30,000 रुपए प्रदान करेगी।
  • संभल योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी मिलेगा।
  • मजदूर का आधार कार्ड, ई-केवाईसी पोस्ट-सीडिंग और मोबाइल नंबर दर्ज होगा।
  • इस योजना में संबल परिवारों के बच्चे जो राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे उन्हें 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
  • श्रमिक नागरिकों के लिए यह योजना एक विशेष योजना की तरह से कार्य करेगी जो विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ से नागरिकों को लाभान्वित करेगी।

संबल योजना में शामिल योजनाओं के नाम

  1. बकाया बिजली बिल माफी योजना
  2. गर्भवती महिलाओं के लिए मातृत्व सुविधा
  3. छात्रों को शिक्षा प्रोत्साहन योजना
  4. सरल बिजली बिल योजना
  5. मुफ्त चिकित्सा प्रसूति सहायता योजना
  6. रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण योजना
  7. खेती के लिए बेहतर उपकरण उपलब्ध कराना।
  8. दुर्घटनाग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवर
  9. अंतिम संस्कार का समर्थन प्रदान करें
  10. कार्डधारक को दुर्घटना बीमा दिया जाएगा
  11. आयुष्मान भारत योजना का लाभ

    मुख्यमंत्री-जन-कल्याण-संबल-योजना

एमपी संबल योजना में जरुरी पात्रताएँ

  • आवेदक श्रमिक नागरिक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी हो।
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों के पास BPL प्रमाण पत्र होना भी अनिवार्य है।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच हो और वो नौकरी, स्वरोजगार करने हेतु घरों मे कार्य या वेतन हेतु अन्य अस्थाई प्रकृति के कार्य कर रहा हो।
  • आवेदक किसी ऐसे कार्य में हो जो किसी एजेंसी, ठेकेदार से या प्रत्यक्ष रूप से किया जा रहा हो।
  • आवेदक को बीमा, भविष्य निधि, ग्रेच्युटी, पेंशन आदि सामाजिक सुरक्षा प्रावधानों का लाभ नहीं मिला हो।

जन कल्याण संबल योजना में जरूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान प्रमाण पत्र
  • समग्र आईडी
  • बीपीएल प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना में रजिस्ट्रेशन करना

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sambal.mp.gov.in में जाए।
  • होम पेज में पंजीयन सेक्शन में “नवीन पंजीयन हेतु आवेदक की पहचान की पुष्टि आधार e-KYC से करें” विकल्प को क्लिक करें। मुख्यमंत्री-जन-कल्याण-संबल-योजना-रजिस्ट्रेशन
  • मिले फॉर्म में आवेदक को समग्र आईडी संख्या और कैप्चा कोड भरकर “विवरण प्राप्त करें” ऑप्शन चुनना है।
  • इस तरह से आवेदक की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

एमपी जन कल्याण संबल योजना में रजिस्ट्रेशन की स्थिति चेक करना

  • सबसे पहले MP जन कल्याण सम्बल योजना की आधिकारिक वेबसाइट sambal.mp.gov.in में जाए।
  • होम पेज के पंजीयन सेक्शन में “पंजीयन की स्थिति जाँचे” लिंक को क्लिक करें।
  • नए पेज में “9 अंको की समग्र आईडी संख्या” दर्ज करके कैप्चा कोड टाइप करके “सदस्य की जानकारी देखे” ऑप्शन को क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन की स्थिति के सभी डिटेल्स स्क्रीन में दिखाई देंगे।

नया सवेरा कार्ड बनवाना

  • आवेदक को CSC, कियोस्क सेंटर में अपने सभी दस्तावेजों एवं जन संबल कार्ड को लेकर जाना है।
  • कियोस्क संचालक को जन संबल कार्ड और अन्य सभी आवश्यक दस्तावेज प्रदान करें।
  • कियोस्क संचालक से आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर के आधार पर आवेदक की डिटेल्स की जाँच होगी।
  • जाँच सफल होने पर आवेदक नागरिक को नया सवेरा कार्ड हेतु आवेदन का पात्र माना जायेगा।
  • ऐसे नया सवेरा कार्ड बनाने हेतु आवेदक CSC या कियोस्क सेंटर से कार्ड बना सकते है।

पोर्टल पर अपना लॉगिन यूजर नेम प्राप्त करना

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sambal.mp.gov.in पर जाएँ।
  • होम पेज में प्रोएक्टिव गवर्नेंस सेक्शन में “Login User Name पता करे” विकल्प को क्लिक करें।
  • नए पेज में “जिला और स्थानीय निकाय” को सेलेक्ट करके कैप्चा कोड दर्ज करके “रिपोर्ट देखें” ऑप्शन क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन में यूजर नेम के सभी डिटेल्स दिखेंगे।
  • ऐसे पोर्टल में यूजर नेम देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

पोर्टल पर लॉगिन यूजर डिटेल्स पाना

  • नागरिक लॉगिन यूजर डिटेल्स देखने के लिए sambal.mp.gov.in की वेबसाइट में जाएँ।
  • होम पेज में प्रोएक्टिव गवर्नेंस सेक्शन में “पोर्टल पर लॉगिन यूजर की जानकारी देखे” विकल्प में क्लिक करें।
  • नए पेज में यूजर नेम की जानकारी देखने के लिए बॉक्स में यूजर नेम दर्ज करके कैप्चा कोड भरकर “Get User List” ऑप्शन क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन में पोर्टल में उपलब्ध “यूजर नेम की लिस्ट” खुलकर आएगी।
  • इस तरह से आप पोर्टल में लॉगिन यूजर की जानकारी पा सकते है।

जन कल्याण संबल योजना से जुड़े प्रश्न

मुख्यमंत्री जन कल्याण सम्बल योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

मुख्यमंत्री जन कल्याण सम्बल योजना की आधिकारिक वेबसाइट sambal.mp.gov.in है।

जन कल्याण संबल योजना में कितनी योजनाएँ शामिल है?

एमपी राज्य सरकार ने असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले श्रमिक नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए 10 से अधिक योजनाओं को जन कल्याण संबल योजना के तहत शामिल किया गया है।

मध्य प्रदेश जन कल्याण संबल योजना से प्रसूति सहायता में कितनी राशि महिलाओं को मिलेगी?

प्रसूति सहायता हेतु महिलाओं को एमपी मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना से 14,000 रूपए की राशि मिलेगी।

एमपी जन संबल योजना से नागरिकों को नि:शुल्क विद्युत कनैक्शन मिलेगा?

हाँ, एमपी सरकार के द्वारा नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए बिजली योजना को भी शामिल किया गया है जिसमें नि:शुल्क विद्युत कनैक्शन का लाभ भी मिलेगा।

Leave a Comment

Join Telegram