MP Sambal Card Download 2023 [PDF] संबल योजना कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

MP Sambal Card Download :- मध्य प्रदेश सरकार समय-समय पर प्रदेश के जरुरतमंद नागरिको के लिए लाभकारी योजनाओं को शुरू करती रही है। इसी प्रकार से प्रदेश एक करोड़ों असंगठित क्षेत्र के कामगारों की सामाजिक सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार ने MP Sambal Card को जारी करने वाली एमपी सम्बल योजना को शुरू किया है। संबल योजना पोर्टल के शुरू होने के बाद से ही प्रदेश के बहुत से असंगठित कामगार नागरिको ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को नियमों के अनुसार पूर्ण कर दिया है। इस प्रकार से ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन करने वाले सभी श्रमिक घर से ही ऑनलाइन संबल योजना पोर्टल से अपना सम्बल कार्ड डाउनलोड (MP Sambal Card Download) कर सकते है। इस लेख के अंतर्गत आपको अपना सम्बल कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी देने का प्रयास हो रहा है।

MP Sambal Card Download - संबल योजना कार्ड कैसे डाउनलोड
MP Sambal Card Download – संबल योजना पोर्टल

संबल योजना कार्ड

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्रीमान शिवराज चौहान ने जनकल्याणकारी सम्बल योजना को शुरू कर दिया है। यह योजना शहरी एवं ग्रामीण असंगठित कामगार नागरिको को बहुत सी सरकारी स्कीमों से जोड़कर लाभान्वित करती है। इनमे से कुछ निम्न है –

  • श्रमिक के बच्चों की अच्छी शिक्षा में मदद
  • दुर्घटना में घायल नागरिको को मेडिकल बीमा देना
  • निर्धरित सीमा तक बिजली बिल माफ़ी देना
  • उन्नत कृषि यंत्र प्रदान करना
  • अंत्येष्टि में मदद देना
  • निशुल्क मेडिकल ऐड देना

MP Sambal Card Download 2023

लेख का विषयसंबल कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया
सम्बंधित विभागश्रम विभाग, मध्य प्रदेश
उद्देश्यलाभार्थी श्रमिकों को लाभन्वित करना
लाभार्थीमध्य प्रदेश के असंगठित श्रमिक
माध्यमऑनलाइन
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttp://sambal.mp.gov.in

संबल योजना कार्ड की लाभकारी योजनाएँ

  • प्रसव पूर्व जाँच (एएनसी) प्रोत्साहन राशि स्कीम
  • प्रसव के बाद 16 हजार रुपए श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता स्कीम
  • खेलकूद प्रोत्साहन स्कीम
  • अंत्येष्टि मदद स्कीम
  • विद्यालयी शिक्षा प्रोत्साहन स्कीम
  • सुपर 5000 स्कीम
  • अनुग्रह सहायता (सामान्य मृत्यु और दुर्घटना मृत्यु) स्कीम
  • अनुग्रह मदद (स्थाई विकलांगता और आंशिक स्थाई विकलांगता) स्कीम
  • सम्बल परिवार को ‘आयुष्मान भारत स्कीम’ में लाभ
  • सीएम अन्नपूर्णा (PDS) स्कीम में पारिवारिक लाभ

संबल योजना कार्ड पात्र नागरिक

प्रदेश एक ग्रामीण एवं शहरी असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है। कुछ काम के अनुसार श्रमिक श्रेणियों को नीचे बताया गया है –

  • छोटे-सीमान्त कृषक
  • मछुआरे
  • पशुपालक
  • अपना व्यवसाय करने वाले
  • बंधुआ श्रमिक
  • प्रवासी कामगार
  • बोझ उठाने वाले
  • जानवर गाडी कामगार
  • घरेलु नौकर
  • नाईगिरी करने वाले
  • सब्जी विक्रेता

संबल कार्ड डाउनलोड की ऑनलाइन प्रक्रिया – MP Sambal Card Download

एमपी सम्बल योजना में आवेदन करने वाले सभी श्रमिकों को नीचे बताये गए चरणों में अपना श्रमिक संबल कार्ड डाउनलोड करना है –

  • सबसे पहले आपने सम्बल योजना कार्ड के लिए श्रम विभाग के आधिकारिक पोर्टल sambal.mp.gov.in को ओपन करना है।
  • पोर्टल के होम पेज पर ऊपर की ओर ‘हितग्राही विवरण’ विकल्प को चुनना है।
  • इस विकल्प को चुनने के बाद आपको एक “पॉप-अप” सन्देश प्राप्त होगा।
  • आपने अपने सम्बल योजना रजिस्ट्रेशन नंबर अथवा समग्र सदस्य आईडी नंबर (9 अंकों वाला) को दर्ज़ करना है।
  • ये विवरण दर्ज़ करने के बाद आपने “डैशबोर्ड विवरण देखे” विकल्प को चुनना है।
  • आपको स्क्रीन पर डैशबोर्ड में सम्बल आईडी के सभी विवरण दिखेंगे।
  • इसमें आप अपना नाम और श्रमिक पंजीकरण विवरण देख सकेंगे।
  • इन सभी विवरणों के नीचे आपको “प्रिंट” विकल्प को चुनकर सम्बल योजना कार्ड डाउनलोड कर लेना है।
  • ये सभी आसान से स्टेप्स फॉलो करके कोई भी श्रमिक घर से ही अपना संबल कार्ड डाउनलोड कर सकता है।

यह भी पढ़ें :- एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन

संबल योजना की विशेष बातें

  • योजना के उद्देश्य – योजना को एक बार फिर से जारी करने में प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य श्रमिक वर्ग के नागरिको को गरीबी से ऊपर आने में मदद पहुँचाना है। इस प्रकार से भविष्य में वे अपना जीवन अच्छे से निर्वाह कर सकेंगे।
  • समाज में स्थान देना – यह देखा गया है कि समाज में असंगठित कामगारों को उचित स्थान नहीं मिलता है। इसी कारण से सरकार इस योजना में लाभार्थी बनाकर उनकी स्थिति को अच्छी करने का कार्य करेगी।
  • कार्ड से लाभ – इस योजना में लाभार्थियों को सबसे पहले एक सम्बल कार्ड प्रदान करके भविष्य में विभिन्न सुविधा एवं योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। इस प्रकार से किसी भी व्यक्ति का हिस्सा बचा नहीं रहेगा।
  • विस्तृत लाभार्थी संख्या – इस समय तक योजना में करीबन 6 से 8 लाख श्रमिकों को लाभार्थी बनाया गया है।

संबल योजना पोर्टल से जुड़े प्रश्न

क्या श्रमिक के नाम से संबल योजना कार्ड डाउनलोड कर सकते है?

नहीं, आपको श्रमिक कार्ड को डाउनलोड करने के लिए ‘सम्बल अथवा समग्र आईडी’ की जानकारी देनी है।

एक सम्बल कार्ड को बनाने में कितना समय लग जाता है?

आपके सम्बल कार्ड पंजीकरण के 2 से 3 सप्ताह के बाद सम्बल कार्ड बन जाता है और इस कार्ड को योजना के पोर्टल से डाउनलोड कर सकते है।

सम्बल कार्ड सत्यापन न होने पर क्या करें?

अगर किसी श्रमिक लाभार्थी का सम्बल कार्ड आवेदन के बाद अधिकारीयों से सतयापित नहीं हुआ है तो थोड़े समय के इंतजार के बाद कार्ड सत्यापित हो जायेगा।

संबल योजना कार्ड डाउनलोड के लिए पोर्टल क्या है?

मध्य प्रदेश के श्रमिक लाभार्थी के लिए संबल कार्ड डाउनलोड करने के पोर्टल का पता https://sambal.mp.gov.in/ है।

Leave a Comment

Join Telegram