मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीकरण प्रक्रिया – Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा की गयी है। इस योजना में राज्य के नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा जैसी सेवाएं मिलती है। योजना में प्रदेश के उन सभी गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के है।

जो बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ लेने में असमर्थ है ऐसे परिवारों को राजस्थान सरकार से 5 लाख रूपए तक की स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान की जाएगी।

इस लेख से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में ऑनलाइन आवेदन से संबंधित सभी जानकारी साझा करेंगे।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीकरण प्रक्रिया - Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana
Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana

Table of Contents

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान क्या है?

सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में राज्य के गरीब नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएँ का लाभ मिलता है। आज के समय में अगर कोई भी व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो वह एक उच्च वर्ग की स्वास्थ्य सुविधाओं को नहीं ले पाएगा। इस कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में नागरिक बिना किसी आर्थिक परेशानी के अपनी बीमारी का इलाज करवा सकते है एवं अपने लिए समय-समय से दवाइयों को ले सकेंगे। योजना में नागरिकों को कैशलेश 5 लाख रूपए तक की स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हाईलाइट्स

लेख का विषयराजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
लाभार्थीराजस्थान राज्य के सभी गरीब नागरिक जो
आर्थिक जनगणना की सूची में शामिल है।
उद्देश्यगरीब श्रेणी के नागरिकों को 5 लाख रूपए तक की कैशलेश सुविधा प्रदान करना
लाभनागरिको को 5 लाख रूपए की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा
आधिकारिक वेबसाइट लिंक www.rajasthan.gov.in
chiranjeevi.rajasthan.gov.in

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023

योजना में राज्य निवासियों को लाभ पहुँचाने के लिए राजस्थान सरकार ने योजना के कार्यान्वयन के लिए 35 करोड़ रूपए का बजट तय किया गया है। इस बजट से नागरिकों को अब अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलेगी। राज्य के उन सभी नागरिकों को इस योजना में रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं है जो सामाजिक सुरक्षा आर्थिक जनगणना 2011 खाद्य सुरक्षा अधिनियम में शामिल है।

इस पात्रता सूची में शामिल सभी नागरिकों का बीमा प्रीमियम राजस्थान सरकार वहन करेगी। राज्य में मौजूद संविधा कर्मियों एवं लघु सीमान्त किसानों को योजना का लाभ पाने हेतु मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान का पंजीकरण करवाने की आवश्यकता है। रजिस्ट्रेशन के पश्चात नागरिक सभी सेवाओं का लाभ पाने में सक्षम होंगे।

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के उद्देश्य

राज्य के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान करना। योजना में राज्य के कृषक समूह, संविदा कर्मियों और राज्य में मौजूद वह सभी नागरिक जो किसी सरकारी पेंशन योजना का लाभ नहीं ले रहें है और 2011 के माध्यम से सामाजिक आर्थिक जनगणना की सूची में रजिस्टर्ड लाभार्थी नागरिकों को शामिल किया गया है।

अब आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के लोगो को योजना में उच्च आय वर्ग की स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान होगी। जो लोग अपनी बीमारी का इलाज करवाने में असमर्थ है उन सभी नागरिकों का इलाज योजना में 5 लाख रूपए तक निःशुल्क होगा। राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अब राज्यवासी अस्पतालों से अपनी बीमारी के इलाज एवं दवाइयों को समय से लेने में सहायक होंगे।

इलाज राशि का भुगतान अस्पतालों को राज्य सरकार से वहन किया जायेगा। राजस्थान के नागरिक ऑनलाइन पोर्टल पर जन आधार कार्ड का पंजीकरण कर सकते है।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना नई अपडेट

विभाग का नामयोजना का नाम
उच्च शिक्षा विभाग कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना
वन विभाग घर-घर औषधि योजना
ऊर्जा विभाग मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना
कौशल रोजगार एवं उद्यिमता विभाग मुख्यमंत्री युवा संबल योजना
स्वायत्त शासन विभाग इंदिरा रसोई योजना
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना कोविड-19 समाधान

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में राज्य सरकार से अगर कोई लाभार्थी परिवार कोरोना महामारी से संक्रमित होता है तो वह भी योजना में अस्पतालों से संक्रमण का उपचार करवाने का पात्र है। पहले राजस्थान सरकार से कोरोना महामारी के उपचार हेतु योजना में दो पैकेजेस शामिल थे लेकिन अब राज्य सरकार ने इन पैकेजेस की संख्या को 3 किया है।

  • कोविड-19 के लिए पहले प्रतिदिन पैकेज की दर 2 हजार रूपए से 4 हजार रूपए तय की गयी थी। लेकिन राज्य सरकार ने 3 पैकेज शामिल करने के बाद पैकेज की दर 5 हजार से लेकर 9 हजार 9 सौ रूपए प्रतिदिन का चार्ज किया गया है।
  • पैकेजेस की दर सभी NABH, नॉन NABH हॉस्पिटल में भिन्न-भिन्न रूप में निर्धारित की गयी है।
  • योजना में पैकेज में नर्सिंग चार्जेस मॉनिटरिंग, निर्धारित उपचार, बेड, भोजन, फिजियोथेरेपी शुल्क, पीपीई किट, पैथोलॉजी बायोमेट्रिक, डॉक्यूमेंटेशन दवाई आदि चार्जेस शामिल किये गए है।
  • नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करने के लिए राजस्थान सरकार समय-समय पर बदलाव करती है जिसकी सभी जानकारी लाभार्थियों के लिए पोर्टल में अपडेट की जाती है।

स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीकरण में जरुरी दस्तावेज

स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान के लिए पंजीकरण करने के लिए नागरिक के पास जन आधार कार्ड एवं आधार कार्ड नंबर होना आवश्यक है। इसके पश्चात अगर नागरिक के पास जन आधार कार्ड रसीद पंजीयन नंबर मौजूद है तो इसके आधार पर भी वह आसानी से पंजीकरण की प्रक्रिया कर सकते है।

कैशलेश स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पाने के लिए नागरिकों को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही उन्हें योजना में सम्मिलित सभी पैकेजेस का लाभ मिलेगा। जिन लोगो के जन आधार कार्ड नहीं है उन्हें सबसे पहले जन आधार कार्ड का आवेदन करना है।

हेल्थ इन्स्योरेन्स स्कीम से नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए राज्य सरकार से राज्य के विभिन्न जिला स्तरों में शिविर केन्द्रो को स्थापित किया गया है। इन केंद्रों से नागरिक पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रीमियम राशि

योजना में शामिल सभी पात्र लाभार्थी नागरिकों को प्रतिवर्ष 850 रूपए का प्रीमियम जमा करना होगा। प्रीमियम जमा करने के आधार पर ही नागरिकों को योजना में 5 लाख रूपए की कैशलेश स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। योजना में राज्य वासियों का साधारण बीमारी के लिए 50 हजार रूपए एवं किसी गंभीर बीमारी के लिए पीड़ित व्यक्ति का 4.50 लाख रूपए तक की बीमा राशि को कवर करने में सहायक होगी।

आमजन नागरिकों तक एक अच्छी स्वास्थ्य सुविधा पहुँचाने के लिए यह योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। लाभार्थी परिवारों को इस योजना में 5 लाख रूपए तक का इलाज एक पॉलिसी वर्ष में मिलेगा। योजना में कई प्रकार की बिमारियों का इलाज करवा सकते है। राज्य सरकार से योजना में 1,576 प्रकार के पैकेजेस उपलब्ध होंगे।

राज्य में शिविर पंजीकरण स्थान ग्राम पंचायत स्तर पर

राजस्थान राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन शिविरों का आयोजन विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जायेगा। सभी क्षेत्रों में होने वाले शिविर आयोजन की सूची कुछ इस प्रकार निम्नवत है।

क्रमांकस्थान का नाम क्रमांकस्थान का नाम क्रमांकस्थान का नाम
1चंदलाई 22घास42कुण्डेर
2हरचंदेडा, 23देवपुरा 43खोहल्या
3भरनी,24मण्डावर44मलिकपुर
4ताखोली24काबरा45मोरला
5दाखियां25बमोर46रामसागर
6डारडाहिन्द26छान47धुंआकला
7मेहन्दवास27सांखला48चांदसिंहपुरा
8बरोनी28पालडा49लावा
9 हथोना29अरनियाकेदार50सुरेली
10पराना30सोरन51बनेठा
11अरनियामाल31देवली-भांची52रूपपुरा
12लवादर 32खणदेवत53रूपवास
13 सोनवा33डागरथल54कचरावता
14 बनस्थली34सीदडा55बोसरिया
15बिडोली35पलेई56बीलासपुर
16सीन्दरा36रजवास57फुलेता
17चौगाई37पहाडी58मोहम्मदगढ
18पीपलू38खण्डवा59श्योराजपुरा
19नानेर39नटवाडा60सूथडा
20जवाली40ढिकोलिया61ककोड
21डोडवाडी 41रानीपुरा62गोठडा
चिरंजीवी हेल्थ स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकृत लाभार्थी आँकड़ें
Farmers (Small and Marginal)1,45,8607
Contract workers (all departments ,boards , corporations , government companies)66,995
National Food Security Act (NFSA)1,04,89,833
Eligible families of Socio Economic Census (SECC 2011)1,199
Inspector and helpless family covid-19 ex-gratia2,98,739
All families except free category ₹ 850 per family per year7,42,466

स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभ लेना

  • सबसे पहले पात्र परिवार की जाँच जन आधार कार्ड एवं आधार कार्ड संख्या और पॉलिसी दस्तावेजों से जाँच होगी।
  • सॉफ्टवेयर में जन-आधार कार्ड का नम्बर अथवा पंजीयन नंबर दर्ज करने पर परिवार की श्रेणी कंप्यूटर में प्रदर्शित होगी। नम्बर डालने पर परिवार की श्रेणी एवं सदस्यों के डिटेल्स सॉफ्टवेयर में प्रदर्शित होगा। सभी डिटेल्स प्रदर्शित होने के बाद ही बायोमैट्रिक वेरफिकेशन कर मरीज को उपचार हेतु चुना जायेगा। उपचार के समय में हॉस्पिटल में एडमिट एवं डिस्चार्ज के समय में मरीज की वैब कैमरा से लाइव फोटो ली जाएगी।
  • परिवार की श्रेणी का चयन योजना के सॉफ्टवेयर के आधार पर होगा जिसमें नागरिक स्वास्थ्य सेवाओं को ले पाएंगे।
  • मरीज का इलाज करने के लिए उपलब्ध पैकेज के अनुसार ही उपचार शुरू होगा।
  • परिवार के उस सदस्य को भी योजना में शामिल किया गया है जो 1 वर्ष का है एवं उसका नाम जन आधार कार्ड डिटेल्स में शामिल नहीं है।
  • 5 वर्ष के बच्चे का इलाज परिवार पहचान-पत्र में जुड़े किसी अन्य सदस्य के बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन से बच्चे का टी आईडी जनरेट की जाएगी जिससे वह उपचार की सुविधा पाने में सक्षम हो सकते है।

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का बजट

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को जारी करते हुए पात्र लाभार्थी नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए 35 करोड़ रूपए का बजट दिया है। मुख्यमंत्री जी के द्वारा 21 फ़रवरी 2022 को योजना के बजट की घोषणा की गयी है।

इस योजना में आम जन नागरिकों को इलाज के खर्च से निजात मिलेगी। अब एक ही परिवार के सभी सदस्य योजना में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पाकर 5 लाख रूपए का कैशलेश उपचार करवा सकते है। योजना में प्रत्येक वर्ष नागरिकों को 5 लाख रूपए की सुविधा मिलेगी।

मुख्यमंत्री जी ने बजट घोषणा करते समय राज्यवासियों को लाभान्वित करने के लिए 25 जिला मुख्यालय पर नर्सिंग कॉलेज खोलने का विचार भी किया है। इसके साथ ही संभागीय मुख्यालयों में सार्वजनिक स्वास्थ्य विश्वविद्यालय भी बनायें बनेंगे।

निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ प्राप्त करने वाले परिवार

  • कृषक (लघु और सीमांत)
  • सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC 2011) के पात्र परिवार
  • संविदाकर्मी (समस्त विभागों, बोर्ड, निगम ,सरकारी कम्पनी)
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA)
  • निराश्रित एवं असहाय परिवार – Covid-19 Ex-Gratia
  • नि:शुल्क श्रेणी के अलावा सभी परिवार को 850 रूपए प्रति परिवार प्रति वर्ष प्रीमियम भरना होगा।

राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ

  • एक वर्ष के अंतराल में नागरिकों को 5 लाख रूपए तक इलाज लेने की कैशलेश सुविधा प्रदान की गयी है।
  • योजना में राज्य के कृषक समूह एवं संविदा कर्मियों एवं 2011 की आर्थिक जनगणना में शामिल गरीब नागरिकों को लाभान्वित किया जायेगा।
  • अगर कोई व्यक्ति कोविड 19 के समय से वायरस से संक्रमित होता है तो वह अस्पतालों में योजना से स्वास्थ्य सेवाओं को पाने में सहायक हो सकते है।
  • साधारण बीमारी के लिए 50 हजार रूपए का एवं किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों के इलाज हेतु 4.5 लाख रूपए का बीमा कवर प्राप्त होगा।
  • राज्य के वह सभी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के गरीब परिवार योजना के तहत लाभान्वित होंगे। जिनके पास इलाज कराने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है।
  • योजना में नागरिक सही समय पर बिमारियों का इलाज करके स्वास्थ्य होंगे।
  • गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों की मृत्यु दर में योजना से कमी आएगी।

स्वास्थ्य बीमा योजना के डिटेल्स

  • राजस्थान राज्य में 1 मई 2021 से राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत हुई है। योजना का आरम्भ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने किया गया है।
  • राज्य के उन लोगो को योजना में रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है जिनका नाम 2011 की सामाजिक आर्थिक जनगणना सूची में शामिल किया गया है।
  • योजना के कार्यान्वयन के लिए 35 करोड़ रूपए का बजट तय किया गया है।
  • स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता कृषक नागरिकों को, संविदा कर्मियों एवं असहाय निराश्रित परिवार के नागरिकों को है।
  • आधार कार्ड, जन आधार कार्ड के तहत नागरिक योजना में रजिस्टर्ड हो सकते है।
  • जिन परिवारों का नाम आर्थिक जनगणना में नहीं है उन्हें योजना में प्रतिवर्ष 850 रूपए का प्रीमियम जमा करना होगा।
  • राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभार्थी नागरिक को अस्पताल में भर्ती के 5 दिन पहले एवं 15 दिन बाद तक का उपचार का खर्च भी दिया जायेगा।
  • योजना में इलाज करवाने हेतु परिवार के सभी आयु वर्ग के नागरिक शामिल है।
  • 1,576 पैकेजेस के साथ कोरोना महामारी के संक्रमण के इलाज को भी योजना में शामिल किया गया है।

चिरंजीवी योजना आवेदन हेतु दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के लिए पात्रताएँ

  • योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए नागरिक राज्य का मूल निवासी हो।
  • कृषक नागरिक, संविदा कर्मी और आर्थिक जनगणना की सूची में शामिल नागरिक, निराश्रित और असहाय नागरिक एवं अन्य गरीब नागरिकों को योजना में आवेदन करने का पात्र माना गया है।
  • जो नागरिक निःशुल्क श्रेणी में शामिल नहीं है उन्हें प्रत्येक वर्ष योजना में 850 रूपए का प्रीमियम देना होगा।
  • योजना में नागरिक उन्ही अस्पतालों से स्वास्थ्य सेवाऐं पा सकते है जो योजना के अंतर्गत सूची में है।
  • अगर लाभार्थी नागरिक से बीमा योजना कवर राशि से अधिक का इलाज करवाता है तो अतिरिक्त राशि को लाभार्थी नागरिक के द्वारा देय होगा।

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन करना

  • सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट http://chiranjeevi.rajasthan.gov.in में जाए। राजस्थान-चिरंजीवी-स्वास्थ्य-बीमा-योजना
  • होम पेज में “Online Registration” ऑप्शन पर क्लिक करें। मुख्यमंत्री-चिरंजीवी-स्वास्थ्य-बीमा-योजना-ऑनलाइन-आवेदन
  • अगले पेज में ABMGRSBY पोर्टल पर लॉग-इन करने के दिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर “Redirect To Sso” ऑप्शन क्लिक करें।
  • इसके पश्चात नेक्स्ट पेज में एसएसओ पोर्टल खुलेगा।
  • पोर्टल में अपनी लॉगिन आईडी दर्ज करें।
  • अगर आवेदक नागरिक पोर्टल में पंजीकृत नहीं है तो वह “Registration” ऑप्शन क्लिक कर सभी जानकारी को भरें।
  • पोर्टल में रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने के पश्चात लॉगिन आईडी दर्ज करें।
  • इसके पश्चात आवेदक नागरिक को “Registred For Chiranjeev Yojana” विकल्प क्लिक करें।
  • नए पेज में आवेदक को अपनी कैटेगिरी के अनुसार “free और paid” को चुनकर सब-कैटेगिरी चुननी है।
  • फिर जन आधार आईडी नंबर को दिए गए बॉक्स में दर्ज करके “सर्च बेनेफिशर” ऑप्शन क्लिक करें।
  • स्क्रीन में परिवार के सभी सदस्यों की सूची होगी। सूची में परिवार के किसी एक सदस्य को डिजिटल हस्ताक्षर करने होंगे।
  • मोबाइल नंबर में मिले ओटीपी का सत्यापन करें।
  • अगले पेज में आवेदक नागरिक अपनी श्रेणी के अनुसार अपने सभी डिटेल्स दर्ज करें।
  • डिटेल्स दर्ज करने के बाद नागरिक अपनी पॉलिसी दस्तावेजों को प्रिंट कर पाएंगे।
  • ऐसे योजना में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऑफलाइन आवेदन करना

  • ऑफलाइन आवेदन के लिए ब्लॉक स्तर या फिर पंचायत स्तर में योजनाबद्ध रजिस्ट्रेशन शिविर में जाएँ।
  • शिविर केंद्र से रजिस्ट्रेशन करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करें।
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी डिटेल्स जैसे आवेदक का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, जन आधार नंबर आदि भरें।
  • फॉर्म के साथ माँगे गए सभी दस्तावेजों एवं पासपोर्ट साइज फोटो को फॉर्म के साथ अटैच करें।
  • इसके पश्चात फॉर्म को शिविर केंद्र में जमा कराएं।
  • अब केंद्र के माध्यम से नागरिक को रजिस्ट्रेशन करने का रेफ्रेंस नंबर मिलेगा।
  • रेफ्रेंस नंबर मिलने के बाद आवेदक एप्लीकेशन स्टेटस की जाँच कर सकते है।
  • ऐसे योजना में ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजना

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://chiranjeevi.rajasthan.gov.in में जाए।
  • होम पेज में “रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजे” विकल्प में अपना जन आधार नंबर दर्ज़ करके “सर्च” बटन क्लिक करें।
  • चिरंजीवी-स्वास्थ्य-बीमा-योजना
  • अब अगले पेज में रजिस्ट्रेशन की स्थिति डिटेल्स आवेदक की स्क्रीन में दिखाई देगा।
  • ऐसे रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजने की प्रोसेस पूरी हो जाती है।

इम्पैनल हॉस्पिटल लिस्ट चेक करना

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेब्सीटेस http://health.rajasthan.gov.in में जाए।
  • होम पेज में “Click Here for Hospitals List” ऑप्शन क्लिक करें।
  • अगले पेज में “MM-CSBY Empanelled Hospital List” आएगी।
  • इस सूची में से नागरिक 1. MM-CSBY Empanelled GOR Hospital List, 2.MM-CSBY Empanelled Private Hospital List 3.MM-CSBY Empanelled GOI Hospital List देख सकते है।
  • इन सभी लिस्टों के सामने नागरिक पीडीएफ में क्लिक करें।
  • पीडीएफ खुलने के बाद अपनी सुविधा के लिए इसे डाउनलोड भी कर सकते है।

स्वास्थ्य बीमा योजना पैकेज लिस्ट देखना

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://chiranjeevi.rajasthan.gov.in में जाए।
  • होम पेज में “Click Here For Package List” विकल्प क्लिक करें।
  • अब आवेदक नागरिक को कम्प्यूटर स्क्रीन में सभी ऑप्शन दिखेंगे।
  • Packages including procedures, rates and minimum documents protocols and other details for new phase of AB-MGRSBY
  • AB-MGRSBY 4 additional packages
  • Implant package code with base package code and name
  • Implants details
  • नागरिक को अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प को चुनना है।
  • इसके पश्चात पैकेज लिस्ट उम्मीदवार की स्क्रीन में खुलकर आएगी।
  • आवेदक इस पैकेज लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते है।
  • इस प्रकार योजना की पैकेज लिस्ट देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

बायोमेट्रिक गाइडलाइन डाउनलोड करना

  • सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट http://chiranjeevi.rajasthan.gov.in में जाए।
  • होम पेज में “click here” ऑप्शन क्लिक करें।
  • अगले पेज में “Download For BioMetrics Guidelines” ऑप्शन चुने। बायोमैट्रिक-गाइड-लाइन-डाउनलोड
  • अब आवेदक के कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन में “BioMetrics Guidelines” पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी।
  • बायोमैट्रिक गाइड लाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

कोविड 19 उपचार हेतु राज्य के अस्पताल में बेड की उपलब्धता देखना

  • सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल की वेबसाइट http://chiranjeevi.rajasthan.gov.in में जाए।
  • होम पेज में “STATE COVID-19 HOSPITAL BED STATUS” लिंक क्लिक करें। Covid-19-उपचार-हेतु-राज्य-के-अस्पताल
  • अगले पेज में राज्य के सभी जिलेवार कोविड अस्पतालों में बेड की डिटेल्स दिखेगी।
  • नागरिक अपनी जिले के आधार पर सभी डिटेल्स सूची में से पा सकते है।

निजी हॉस्पिटल नोडल लिस्ट

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://chiranjeevi.rajasthan.gov.in में जाए।
  • होम पेज में “प्राइवेट अस्पताल नोडल अधिकारी सूची” लिंक को चुने। Private hospital nodal officer List
  • स्क्रीन में सभी Private hospital nodal officer List की पीडीएफ खुलेगी।
  • इस पीड़ीएफ लिस्ट में नागरिक के सभी डिटेल्स देख सकते है।

पॉलिसी वर्ष से सम्बंधित जानकारियाँ

  • स्वास्थ्य बीमा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट में जाए।
  • होम पेज में योजना डिटेल्स सेक्शन में “पॉलिसी वर्ष” ऑप्शन क्लिक करें।
  • स्क्रीन में पॉलिसी वर्ष से संबंधित सभी डिटेल्स होगी।
  • ऐसे नागरिक योजना में मौजूद पॉलिसी वर्ष की सभी डिटेल्स पा सकते है।

स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी

  • सबसे पहले चिरंजीवी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://chiranjeevi.rajasthan.gov.in में जाए।
  • होम पेज में योजना डिटेल्स में क्लिक करके “योजना के लाभार्थी” ऑप्शन चुने।
Beneficiaries-of-the-Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana
  • लिंक क्लिक करते ही स्क्रीन में योजना के लाभार्थियों के डिटेल्स दिखेंगे।
  • इस तरह से ऑनलाइन योजना के लाभार्थियों की डिटेल्स देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

कांटेक्ट डिटेल्स चेक करना

  • सबसे पहले चिरंजीवी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://chiranjeevi.rajasthan.gov.in में जाए।
  • होम पेज में “सम्पर्क करें” ऑप्शन क्लिक करें। contact-details
  • अब सम्पर्क करने की सभी जानकारी आवेदक की स्क्रीन में खुलेगी।
  • योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए नागरिक नम्बरों के आधार पर अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते है।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े प्रश्न

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को राज्य में कब शुरू हुई है?

राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना को 1 मई 2021 से शुरू किया गया है। सभी पात्र लाभार्थी नागरिक योजना में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले कर सकते है।

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 850 रूपए का प्रीमियम शुल्क भरने के लिए कौन से नागरिक पात्र है ?

राज्य के ऐसे परिवार जो सरकारी कर्मचारी एवं पेंशनर नहीं एवं जिन्हे किसी प्रकार की कोई मेडिकल सुविधाएँ प्राप्त नहीं होती है। ऐसे परिवारों को योजना के तहत 850 रूपए का प्रीमियम प्रतिवर्ष जमा करना होगा।

नागरिक सीएम चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से कितने पैकेजेस का लाभ पा सकते है ?

राजस्थान के नागरिको को एक बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध करने के लिए योजना में 1,576 पैकेजेस को शामिल किया गया है।

क्या अन्य कम्पनियो से स्वास्थ्य बीमा लेने वाले नागरिक इस योजना में बीमा योजना का लाभ ले सकते है ?

हाँ, नागरिकों को योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसके तहत उन्हें सभी स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान की जाएगी।

क्या इलाज पर हुए व्यय की राशि लाभार्थी से वसूली जाएगी?

जी नहीं, यह सुविधा योजना के तहत बिलकुल मुफ्त प्रदान की जा रही है। इसके लिए नागरिकों से किसी भी प्रकार की कोई धनराशि नहीं वसूली जाएगी।

Leave a Comment

Join Telegram