मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना से राज्य के सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सहायता देने के लिए भत्ता मिलेगा। प्रतिमाह युवाओं को योजना में 1,500 रूपए की राशि मिलेगी। इस योजना सहायता राशि पाने के लिए युवाओं को एमपी बेरोज़गारी भत्ता हेतु पंजीकरण करना होगा।
इसके बाद युवाओं को मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ते का लाभ मिलेगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए राज्य सरकार ने पोर्टल लॉन्च किया गया है। इसकी मदद से युवा वर्ग के नागरिक ऑनलाइन घर बैठे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कर सकते है।
इस लेख में मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करेंगे।
मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता क्या है?
एमपी बेरोजगारी भत्ता से उन युवाओं को लाभान्वित किया जायेगा जिनकी शिक्षा पूर्ण हो गयी है लेकिन उनके पास किसी भी प्रकार का कोई रोजगार उपलब्ध नहीं है। ऐसे बेरोजगार युवाओं को मदद प्रदान करने के लिए एमपी सरकार ने यह योजना शुरू की है।
बेरोज़गारी भत्ते से युवाओं को सहायता तब तक मिलेगी जब तक उन्हें कोई रोजगार नहीं मिलता है। योजना में मिलने वाली धनराशि से युवा नागरिक अपने लिए रोजगार के साधन ढूंढ़ने में सक्षम होंगे। साथ ही वे अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को स्वयं पूरा कर पाएंगे।
बेरोजगारी आज के समय में सबसे बड़ी समस्या हो गयी है। जिसके कारण युवाओं को अपने जीवन कई परेशानियों से गुजरना पड़ता है। युवाओं की समस्याओं को कम करने हेतु मध्य प्रदेश सरकार द्वारा यह योजना लागू की गयी है। मध्य प्रदेश सरकार कम दरों पर राशन का लाभ मध्यप्रदेश राशन कार्ड के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से दे रही है।
एमपी बेरोज़गारी भत्ता योजना हाईलाइट
लेख का विषय | मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता |
लाभार्थी | राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा |
उद्देश्य | बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता देना |
भत्ता राशि | 1,500 रूपए प्रतिमाह |
माध्यम | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | mprojgar.gov.in |
मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना में मिलने वाली सहायता राशि
राज्य के युवाओं को लाभान्वित करने के लिए एमपी सरकार के द्वारा मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2023 के माध्यम से पंद्रह सौ रूपए की राशि प्रदान की जाती है। सरकार के द्वारा बेरोजगार युवाओं को आर्थिक समस्याओं से गुजरते देख बेरोजगारी भत्ते की राशि में बढ़ोत्तरी करने का विचार विमर्श किया गया है।
पहले की अपेक्षा युवाओं को मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता के तहत 35 सौ रूपए का भत्ता देने का निर्णय राज्य सरकार के द्वारा किया गया है। सरकार के द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए यह भी कहा गया है की उन्हें रोजगार हेतु भी योजना के अंतर्गत सुविधाएँ प्रदान की जाएगी।
एमपी बेरोजगारी भत्ता योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य है राज्य के उन सभी युवा वर्ग के नागरिकों को आर्थिक मदद प्रदान करना जो शिक्षित होने के बावजूद भी बेरोजगार है। बेरोजगारी आज के समय में युवा पीढ़ी के लिए सबसे बड़ी समस्या है। जिसमे न तो वह अपने इच्छाओं की पूर्ति स्वयं कर पाते है। और न ही घर परिवार की मदद कर सकते है।
इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि के माध्यम से युवा वर्ग के नागरिक अपने लिए रोजगार ढूढ़ने में सहायक होंगे। बेरोजगारी भत्ते के माध्यम से युवाओं को रोजगार प्रदान करने में भी मदद की जाएगी जिससे राज्य की बेरोजगारी दर को कम करने में सहायता मिलेगी।
एमपी बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभ
- राज्य के सभी बेरोजगार शिक्षित युवा नागरिकों को योजना का लाभ मिलेगा।
- सभी पात्र लाभार्थी युवा नागरिकों को योजना से 1,500 रूपए की राशि मिलेगी।
- ज्यादा शिक्षित नहीं होने पर 1,000 रूपए तक की सहायता राशि मिलेगी।
- 21 से 35 वर्ष मध्य आयु के युवा नागरिक योजना के अंतर्गत लाभ पा सकते है।
- राज्य के विकलांग युवाओं को योजना से 2 साल की अवधि के लिए 1,500 रूपए की सहायता राशि मिलेगी।
- राज्य में बेरोजगारी की समस्या कम होगी।
- आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवा नागरिकों को मदद मिलेगी।
- नागरिकों को घर बैठे सुविधा देने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को ऑनलाइन करना है।
एमपी बेरोजगारी भत्ता योजना में पात्रता एवं मानदंड
- आवेदन करने के लिए नागरिक राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 21 से 35 वर्ष के मध्य हो।
- आवेदक की शैक्षिक योग्यता कम से कम बारहवीं हो।
- बेरोजगार नागरिक ही योजना में आवेदन के पात्र होंगे।
- नागरिक के परिवार की सालाना आय 3 लाख रूपए से कम हो।
बेरोजगारी भत्ता में जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वार्षिक आय प्रमाण पत्र
- आवासीय प्रमाण पत्र
- रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र
- बर्थ सर्टिफिकेट
- शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक विवरण
- विकलांगता पहचान पत्र (if applicable)
मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन करना
- सबसे पहले डायरेक्टर ऑफ़ एम्प्लॉयमेंट, एमपी की आधिकारिक वेबसाइट mprojgar.gov.in में जाए।
- होम पेज में Job Seeker New to this Portal REGISTER NOW ऑप्शन में क्लिक करें।
- अब अगले पेज में “रजिस्ट्रेशन” फॉर्म मिलेगा।
- इस फॉर्म में जरुरी डिटेल्स जैसे आवेदक का नाम, पिता का नाम, लिंग, जिला, तहसील, गाँव का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, आधार संख्या, उपयोगकर्त्ता का नाम, पासवर्ड इत्यादि भरें।
- सभी आवश्यक जानकारी और कैप्चा कोड भरकर “Proceed” बटन क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने के बाद आवेदक का रजिस्ट्रेशन सफल हो जायेगा।
एमपी बेरोजगारी भत्ता योजना से जुड़े कुछ प्रश्न
एमपी बेरोजगारी भत्ता योजना में कौन आवेदन कर सकते है ?
मध्य प्रदेश राज्य के वह नागरिक बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन कर सकते है जिनकी पढाई पूरी होने के बाद भी उनके पास रोजगार की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
एमपी बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन के लिए कौन से दस्तावेज होने चाहिए ?
आवेदक नागरिक के पास मुख्य रूप से आवेदन करने के लिए रोजगार कार्यालय पंजीकरण नंबर, आधार कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों का होना आवश्यक है।
क्या विकलांग नागरिकों को भी योजना का लाभ मिलेगा?
हाँ, राज्य में मौजूद सभी बेरोजगार विकलांग जन नागरिक भी योजना के माध्यम से भत्ते का लाभ प्राप्त कर सकते है।
सर मेरा नाम चंद्रभान सिंह आदिवासी है मैं आठवीं 10वीं और 12वीं पास हूं लेकिन मुझे इस योजना का पता नहीं था क्या सच में बेरोजगार युवाओं को सहायता राशि प्रदान की जाएगी