Mera Ration Card App – जनता को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी न हो इसके लिए केंद्र सरकार ने 12 मार्च 2021 के दिन मेरा राशन ऐप लांच किया है। इस ऐप से नागरिक राशन कार्ड से जुडी सभी जानकारी ले सकते है।
देश के नागरिको के लिए राशन कार्ड एक लाभकारी सरकारी दस्तावेज़ है जोकि कम दर पर राशन के साथ अन्य कार्यों में भी काम आता है। सरकार ने नागरिको की मदद के लिए मेरा राशन मोबाइल ऐप तैयार किया है। अब ऐप की मदद से लाभार्थी राशन कार्ड से जुडी सभी जानकारी ऑनलाइन मोबाइल पर घर से ही ले सकते है।
इस लेख में मेरा राशन ऐप की सुविधाएँ, मिलने वाले लाभ, राशन कार्ड स्टेटस चेक करना और मेरा राशन एप्लीकेशन डाउनलोड करने इत्यादि सभी जानकारी दी जा रही है।
मेरा राशन कार्ड ऐप 2023
लेख का विषय | मेरा राशन कार्ड ऐप |
लॉन्च | 12 मार्च, 2021 |
प्रारम्भ की गयी | केंद्र सरकार के द्वारा |
उद्देश्य | राशनकार्ड धारको को ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराना |
आधिकारिक वेबसाइट | http://nfsa.gov.in |
मेरा राशन कार्ड ऐप ऑनलाइन डाउनलोड करना
- सबसे पहले गूगल पर प्ले स्टोर सर्च ओपन करें।
- इसके सर्च बार में “मेरा राशन ऐप” लिखकर सर्च करें।
- नए पेज में ऐप के विकल्प मिलेंगे।
- यहाँ “इंस्टाल” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- मेरा राशन कार्ड एप्लीकेशन इनस्टॉल हो जायेगा।
मेरा राशन एप्लीकेशन से रजिस्ट्रेशन करना
- सबसे पहले मोबाइल एप्लीकेशन ओपन करें।
- स्क्रीन पर “रजिस्ट्रेशन” का ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपना “राशन कार्ड नम्बर” दर्ज करके “सब्मिट” ऑप्शन क्लिक करें।
- स्क्रीन में सभी जानकारी ओपन हो जायेगी।
- माइग्रेट डिटेल्स में जाकर कुछ जानकारी दर्ज करके “सब्मिट” ऑप्शन क्लिक करना है।
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होती है।
राशन कार्ड का लाभ मिल रहा है या नहीं चेक करना
- ऐप ओपन करके “नो यूअर एंटालमेंट” पर क्लिक करें।
- जिस व्यक्ति की डिटेल चेक करनी है उसका “आधार कार्ड नम्बर” दर्ज करे।
- यदि कम्प्लीट राशन कार्ड पर देखना चाहते है तो राशन कार्ड नम्बर दर्ज करके “सब्मिट” ऑप्शन क्लिक करने पर सभी डिटेल्स आ जायेगी।
राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक होने की जाँच करना
- सबसे पहले माई राशन कार्ड एप्लीकेशन को ओपन करें।
- स्क्रीन पर “आधार कार्ड सीडिंग” ऑप्शन क्लिक करें।
- स्क्रीन पर पूरी जानकारी आएगी कार्डधारक के नाम के ठीक सामने आधार Seeding Yes और No के ऑप्शन आते है।
- नाम के आगे अगर Yes होगा तो राशनकार्ड से आधारकार्ड लिंक होगा और No हो तो राशनकार्ड से आधार कार्ड लिंक नहीं है।
नियर बाई राशन कार्ड शॉप की जानकारी चेक करना
- एप्लीकेशन को ओपन करें।
- ऐप के होम पेज में “Near By Ration Card Shop” ऑप्शन चुने।
- डीलर्स से रिलेटेड सभी जानकारी आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जायेगी।
मेरा राशन कार्ड ऐप लॉन्च करने के उद्देश्य
हमारे समाज में बहुत से निर्धन परिवार राशन कार्ड धारक है। राशन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज़ है चूँकि इससे जनता को कम कीमत पर राशन उपलब्ध होता है। जनता को समय-समय पर राशन कार्ड जानकारी पाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। जनता की परेशानियों को मध्य नजर रखते हुए केंद्र सरकार ने मेरा राशन ऐप लांच किया है।
केंद्र सरकार का मेरा राशन ऐप को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य राशन कार्ड धारको को राशन कार्ड से संबंधी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराना है। इससे जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
राशन कार्ड मोबाइल एप्लीकेशन के लाभ
- भारत के सभी राशन कार्ड धारक नागरिक मेरा राशन कार्ड ऐप का लाभ ले सकते है।
- राशनकार्ड धारको को जानकारी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
- मोबाइल ऐप से राशन कार्ड से जुडी अनेक प्रकार की सुविधा मिलेगी।
- घर बैठे-बैठे राशन कार्ड से जुडी सभी जानकारी ऑनलाइन मिल सकेगी।
- जनता के समय पैसे दोनों की बचत होगी।
- मेरा राशन कार्ड ऐप में बहुत सर्विसेस को जोड़ा गया है।
- मेरा राशन कार्ड ऐप से दूसरे राज्य में भी राशन ले सकते है।
मेरा राशन कार्ड ऐप से जुड़े प्रश्न
मेरा राशन कार्ड ऐप क्या है ?
मेरा राशन कार्ड एक एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से जनता को राशन कार्ड से सम्बन्धित जानकारी मिलती है।
मेरा राशन कार्ड एप्लीकेशन को लॉन्च करने के उदेश्य क्या है ?
इस एप्लीकेशन को लांच करने का उद्देश्य सभी राशनकार्ड धारको को ऑनलाइन सुविधा देना है।
मेरा राशन कार्ड ऐप का लाभ कीन्हे मिलेगा ?
भारत के सभी राशन कार्ड धारक नागरिको को इस एप्लीकेशन का लाभ मिलेगा।
मेरा राशन कार्ड एप्लीकेशन में कौन-कौन सी सुविधाएँ है?
रजिस्ट्रेशन नो यूअर एंटालमेंट ,नियर राशन शॉप माई ट्रांजेक्शन एलिजबिलिटी क्राइटेरिया आधार सीडिंग फीडबैक ओएनो आरसी स्टेट सुविधा एप्लीकेशन पर उपलब्ध है।
मेरा राशन कार्ड ऐप का हेल्पलाइन नम्बर क्या है?
मेरा राशन कार्ड ऐप से जुडी जानकारी पाने के लिए हेल्पलाइन नम्बर/ टोल फ्री नम्बर 14445 पर सम्पर्क कर सकते है।
Mera rashan kard onlain to hogaya he hame Rashan NAHI dete kahte he ke rashan Kotha Chalu nahi huwa Mera Naam shaikh javid shaikh Mukhtar he Mera nambar he 9922799766