महाराष्ट्र सरकार ने बेरोजगार युवा नागरिकों के लिए महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारम्भ किया है। राज्य के उन युवाओं को योजना का लाभ मिलेगा जो शिक्षित होते हुए बेरोजगारी की समस्या का सामना कर रहें है। महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता योजना में लाभार्थियों को प्रति माह 5000 रूपये प्रदान किये जाएंगे।
महाराष्ट्र बेरोज़गार भत्ता योजना में राज्य के निवासी ही आवेदन कर सकेंगे। सरकार नेयह योजना मुख्य रूप से वंचित वर्ग के नागरिको को मदद देने के लिए शुरू किया है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते है।
महाराष्ट्र बेरोज़गार योजना में ऑनलाइन आवेदन करना, जरुरी दस्तावेजों, पात्रताएँ आदि को विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे।
बेरोजगारी भत्ता महाराष्ट्र आवेदन
राज्य के ऐसे युवा नागरिक जो शिक्षित (12वीं/ ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट) भी है लेकिन उनके पास कोई नौकरी नहीं है और वह पूर्णतः बेरोजगार है। उनके लिए महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की है। योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 5000 रुपये का भत्ते के रूप में दिए जायेंगे जिससे बेरोजगार युवा अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सके।
बेरोजगारी भत्ता महाराष्ट्र के तहत बेरोजगार नागरिकों/ लाभार्थियों को भत्ता तब तक दिया जाएगा जब तक कि उन्हें किसी प्रकार का कोई रोजगार नहीं मिल जाता। योजना का लाभ उठाने के लिए बेरोजगार युवाओं को आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। महाराष्ट्र सरकार युवाओं को 100 दिन रोज़गार के लिए महाराष्ट्र रोज़गार हमी स्कीम का लाभ दे रही है।
बेरोजगारी भत्ता महाराष्ट्र आवेदन डिटेल्स
योजना का नाम | बेरोजगारी भत्ता महाराष्ट्र आवेदन |
उद्देश्य | आर्थिक सहायता हेतु भत्ता प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार नागरिक |
देय बेरोजगारी भत्ता राशि | 5,000 रूपये प्रतिमाह |
आधिकारिक वेबसाइट | rojgar.mahaswayam.gov.in |
बेरोजगारी भत्ता के उद्देश्य
सरकार द्वारा महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू किये जाने का मुख्य उद्देश्य राज्य के उन बेरोजगार लोगो को योजना के तहत हर महीने 5000 रूपये भत्ता प्रदान करके उनकी आर्थिक मदद करना है।
बेरोजगारी भत्ता तब तक प्रदान किया जाएगा जब तक उन्हें किसी प्रकार का कोई रोजगार नहीं मिल जाता है। योजना के मुख्य उद्देश्य बेरोजगार नागरिको को आर्थिक सहायता और आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सहायता प्रदान करना है।
महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता योजना में जरुरी पात्रताएँ
- आवेदनकर्ता मूल रूप से महाराष्ट्र राज्य का निवासी हो।
- 12वीं/ ग्रेजुएशन उत्तीर्ण बेरोजगार युवा योजना में पात्र होंगे।
- आवेदनकर्ता की उम्र 21 साल से अधिक हो।
- किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में अकाउंट हो।
- पारिवारिक आय 3 लाख रूपये से अधिक नहीं हो।
- आवेदक अन्य किसी योजना के तहत छात्रवृत्ति या भत्ता न पा रहा हो।
- आवेदनकर्ता किसी भी प्रकार के सरकारी कार्यो में कार्यरत न हो।
- जिन आवेदकों का आय का कोई साधन नहीं है वे योजना का आवेदन कर सकते है।
बेरोजगारी भत्ता महाराष्ट्र रजिस्ट्रेशन हेतु प्रमुख दस्तावेज
- आधार कार्ड
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र (experience certificate)
- ईमेल
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड
- आईडी प्रूफ
- कौशल प्रमाण पत्र
- पूरा पता
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rojgar.mahaswayam.gov.in पर क्लिक जाए।
- होम पेज की मेन्यू में “Employment” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर Jobseeker Login के डैशबोर्ड में “Register” बटन क्लिक करें।
- स्क्रीन में रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जरुरी डिटेल्स भरें जो आधार कार्ड में दर्ज है जैसे- फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, मिडिल नेम, जन्मतिथि, जेंडर, आधार आईडी और मोबाइल नंबर आदि।
- फिर फॉर्म में दिए कैप्चा कोड बॉक्स में भरकर “Next” बटन क्लिक करें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को सत्यापित करके “submit” बटन क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
पोर्टल में लॉगिन करना
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rojgar.mahaswayam.gov.in पर जाएँ।
- होम पेज की मेन्यू में “Employment”ऑप्शन क्लिक करें।
- डैशबोर्ड में “Jobseeker Login” में आधार आईडी/ रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड भरकर “Login” बटन क्लिक करें।
- ऐसे लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
शिकायत दर्ज़ करना
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rojgar.mahaswayam.gov.in पर जाए।
- होम पेज में “GRIEVANCE” विकल्प क्लिक करें।
- शिकायत फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे – व्यक्तिगत जानकारी, शिकायत व अन्य जानकारी भरें।
- फिर कैप्चा कोड भरकर “सबमिट” बटन क्लिक करें।
बेरोजगारी भत्ता महाराष्ट्र से जुड़े प्रश्न
बेरोजगारी भत्ता योजना महाराष्ट्र की वेबसाइट क्या है ?
महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.mahaswayam.gov.in है। इस वेबसाइट से योजना का रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है ?
इस योजना में महाराष्ट्र राज्य के उन लोगो को योजना का का लाभ मिलेगा जो शिक्षित होते हुए भी बेरोजगार है।
महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन शुल्क क्या है?
इस योजना में आवेदन करने के लिए किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
बेरोजगारी भत्ता योजना महाराष्ट्र में समस्या होने पर 022-22625651/ 53 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।