नरेगा झारखण्ड 2024 | Jharkhand NREGA Job Card List

झारखण्ड में आर्थिक रूप से पिछड़े नागरिको को महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारण्टी अधिनियम के अंतर्गत नरेगा जॉब कार्ड दिए जाते है। इससे भारी संख्या में लोगो को मनरेगा स्कीम का लाभ मिल रहा है। ग्रामीण विकास मंत्रालय नरेगा पोर्टल पर राज्य के राँची, गढ़वा एवं अन्य जनपदो की नरेगा जॉब कार्ड सूची जारी करता है।

झारखण्ड के नरेगा जॉब कार्डधारी व्यक्ति अपने नाम को नरेगा जॉब कार्ड की सूची में ऑनलाइन चेक कर सकते है। सरकार द्वारा पोर्टल पर नरेगा जॉब कार्ड की अन्य जरुरी डिटेल्स भी शेयर की गई है। पोर्टल पर दिए जाने वाले कामो के भी डिटेल्स दिए गए है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट झारखण्ड

केंद्र सरकार का ग्रामीण विकास मंत्रालय देशभर में ग्राम पंचायत के द्वारा नरेगा योजना को कार्यान्वित करता है। स्कीम में ग्रामीण इलाको को अकुशल नागरिको को सर्वाधिक रोज़गार के अवसर मिले है। जो भी नागरिक नरेगा जॉब कार्ड का आवेदन कर देता है तो वह कार्ड मिलने के बाद लाभार्थी लिस्ट में नाम आने पर रोज़गार पा सकता है। नागरिक को जॉब कार्ड से एक वर्ष में 100 दिनों के निश्चित रोज़गार की गारंटी मिलेगी।

नरेगा स्कीम के जॉब कार्ड वितरित होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे पलायन भी रुकेंगे। साथ ही ग्रामीणों को जीवन यापन के कामो की खोज में अपने गाँवों से दूर नहीं जाना पड़ेगा। किन्तु नरेगा स्कीम के सभी लाभ लेने और नियमित आय करने के लिए सभी को जॉब कार्ड का आवेदन करके लिस्ट में नाम देखना जरुरी है। जॉब कार्ड मिलने के बाद श्रमिक ऑनलाइन ही काम की पेमेंट भी चेक कर सकते है।

झारखण्ड नरेगा जॉब कार्ड 2024

लेख का विषयनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट झारखण्ड
सम्बंधित मंत्रालयग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
उद्देश्य100 दिन का रोज़गार देना
लाभार्थीदेश के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटhttp://nrega.nic.in

नरेगा जॉब कार्ड के उद्देश्य

  • जॉब कार्ड से रोज़गार की गारंटी मिलने से आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण भारत को सामाजिक सुरक्षा मिलेगी।
  • निश्चित समय के लिए कार्य मिल जाने से ग्रामीणों के आय स्त्रोत, स्थाई संपत्ति बनाने, जीवन सुरक्षा बढ़ोत्तरी इत्यादि के मौके पैदा होंगे।
  • गाँवों में नरेगा काम द्वारा प्राकृतिक संसाधन आधार को दोबारा जीवित किया जा सकेगा।
  • योजना से स्थाई एवं उत्पादक ग्रामीण परिसंपत्ति का आधार बनाने में मदद होगी।
  • देश के वंचित वर्ग – महिलाऐं, एससी/ एसटी वर्ग को शक्ति मिलेगी।
  • सरकार अपने लक्ष्य जैसे गरीबी उन्मूलन से विकेन्द्रीकृत एवं भागीदारी स्कीम को मजबूती देकर आजीविका पहल करेगी।
  • नरेगा पंचायती राज संस्था को शक्ति दे रही है और अंतिम छोर तक लोकतंत्र मजबूर हो रहा है।

नरेगा झारखण्ड जॉब कार्ड के लाभ

  • ग्रामीण क्षेत्र में जॉब कार्ड पाने वाले नागरिक बेरोज़गार नहीं रहेंगे।
  • कार्ड धारक परिवार को एक साल में 100 दिन रोज़गार का लाभ मिलेगा।
  • लाभार्थी श्रमिक को सरकार द्वारा तय एक निश्चित मजदूरी मिलेगी।
  • सरकार नरेगा में मिलने वाली मजदूरी को समय-समय पर बढ़ाएगी।
  • श्रमिक को उसकी ग्राम पंचायत में ही काम मिलेगा।
  • ग्रामीण को काम के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा।
  • ग्रामीण गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और नागरिक आत्मनिर्भर बनेगे।
  • सभी आवेदक नरेगा स्कीम के आधिकारिक पोर्टल पर लाभार्थी लिस्ट में नाम देख सकते है।

पोर्टल पर झारखंड के इन जिलों की जॉब कार्ड लिस्ट होगी

राँची (Ranchi)खुटी (Khunti)
धनबाद (Dhanbad)हजारीबाग (Hazaribagh)
लातेहार (Latehar)सिमडेगा (Simdega)
गढवा (Garhwa)चतरा (Chatra)
पलामू (Palamu)बोकारो (Bokaro)
कोडरमा (Koderma)गिरीडीह (Giridih)
देवघर (Deoghar)गुमला (Gumla)
जामताड़ा (Jamtara)लोहरदग्गा (Lohardaga)
पाकुड़ (Pakur)रामगढ़ (Ramgarh)
पश्चिमी सिंहभूम (East Singhbhum)साहिबगंज (Sahebganj)
सराइकेला खरसावाँ (Saraikela Kharsawan)दुमका (Dumka)
पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum)गोड्डा (Godda)

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट झारखण्ड को ऑनलाइन देखना

  • सबसे पहले नरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://nregastrep.nic.in/ पर जाए।
  • होम पेज में जेनेरेट रिपोर्ट के सामने “Job Card” विकल्प को चुने। Choosing job card option
  • नए पेज में देश के सभी राज्यों की एक लिस्ट मिलेगी।
  • इन नामो में से “झारखण्ड” राज्य के नाम पर क्लिक करें। Choosing jharkhand state name
  • अगले पेज में वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत को चुनकर “Proceed” बटन दबा दें। Selecting financial year and other details
  • नए पेज में जॉब कार्ड की रिपोर्ट चेक करने के विभिन्न विकल्प मिलेंगे इनमे से “Job Card/ Employment Registratoin” विकल्प को चुने।
  • विकल्प चुनते ही स्क्रीन पर चुनी गयी ग्राम पंचायत की “नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट” प्राप्त होगी। Job card list
  • मिली जॉब कार्ड लिस्ट के सभी लाभार्थियों में से अपना नाम चेक करना है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट झारखण्ड देखने का आसान तरीका

  • सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • होम पेज पर “Job Card List” विकल्प को चुने।
  • फिर “Jharkhand” स्टेट के नाम को चुने।
  • अगले पेज में वित्तीय वर्ष, डिस्ट्रिक, ब्लॉक, पंचायत के नामो को चुनकर “Process” बटन दबाए।
  • नए पेज में “Job Card/ Employment Registrater” विकल्प चुने।
  • स्क्रीन पर नरेगा जॉब कार्ड प्रदर्शित होगी।

नरेगा जॉब कार्ड मोबाइल ऐप इनस्टॉल करना

  • सबसे पहले एंड्रॉइड फ़ोन में प्ले स्टोर में जाए।
  • प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में जाकर “Narega Service-Job Card” की-वर्ड सर्च करें।
  • स्क्रीन पर नरेगा का एप्लीकशन दिखेगा।
  • ऐप के नीचे दिख रहे “Install” बटन को क्लिक करें।
  • फोन में ऐप के इनस्टॉल होने के बाद ओपन कर लें।

नरेगा जॉब कार्ड के लिए फीडबैक देना

  • सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • होम पेज में ट्रांसपरेंसी एन्ड अकौन्टन्सी विकल्प में “Feedback on Janmanrega App” विकल्प मिलेगा।
  • यहाँ मांगी जा रही डिटेल्स दर्ज़ करे।
  • फिर अपना फीडबैक दे सकते है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट झारखण्ड देखने से जुड़े प्रश्न

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट झारखण्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

सभी उम्मीदवार आवेदक को नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेबसाइट nrega.nic.in पर जाना है।

झारखंड ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कद लिस्ट कैसे चेक करें?

जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए नरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘जॉब कार्ड’ विकल्प चुने। अगले पेज में जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत को चुनकर जॉब कार्ड लिस्ट मिलेगी।

नरेगा एवं मनरेगा स्कीम में क्या अंतर है?

दरअसल नरेगा एवं मनरेगा एक ही स्कीम के दो नाम है। 2005 नरेगा योजना का नाम राष्ट्रीय ग्रामीण अधिनियम संसोधन के बाद स्कीम का नाम मनरेगा कर दिया गया।

नरेगा स्कीम में हेल्पलाइन नम्बर क्या है?

यदि किसी नागरिक को नरेगा स्कीम अथवा जॉब कार्ड को लेकर कोई समस्या हो तो वह नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नम्बर 1800111555/ 9454464999 पर कॉल कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram