Hrithik Roshan की फिल्म :- जैसा की आप सभी जानते है की ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. लेकिन पांच बड़े खाड़ी देशों ने ऋतिक रोशन और दीपिका की इस फिल्म ‘फाइटर’ पर बैन लगा दिया है। हालांकि अभी तक बैन की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन एक बड़ी फिल्म के लिए ये बैन कमाई पर बड़ा असर डालने वाला है।
शाहरुख खान के साथ ‘पठान’ जैसी बड़ी ब्लॉकबस्टर देने वाले सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म ‘फाइटर’ रिलीज के लिए तैयार है. इस बार सिद्दार्थ आनंद ने के हीरो के लिए ऋतिक रोशन को चुना हैं और उनके साथ लीडिंग रोल में दीपिका पादुकोड़ ही नजर आ रही हैं। यह फिल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली थी। परन्तु इसके रिलीज़ होने से पहले ही इस फिल्म के लिए कई बुरी खबरे सामने आ रही है।
ऋतिक रोशन की इस फिल्म ‘फाइटर’ को पांच बड़े खाड़ी देशों में बैन कर दिया है यानि के यह फिल्म वहां पर रिलीज नहीं हो पाएगी। इसे बैन का कारण अभी सामने नहीं आया है और बाकी डिटेल्स का भी इंतजार किया जा रहा है।
खाड़ी देशों ने बैन की ‘फाइटर’
फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट गिरीश जोहर ने सोशल मीडिया के जरिये जानकारी देते हुए यह बताया कि पांच बड़े खाड़ी देशों ने ऋतिक की फिल्म को बैन कर दिया है। लेकिन सिर्फ UAE में ही ऋतिक की फिल्म ‘फाइटर’ रिलीज हो पाएगी, यूनाइटेड अरब एमिरेट्स के सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को PG15 रेटिंग के साथ पास किया है।
बता दें, खाड़ी सहयोग परिषद यानी GCC (Gulf Cooperation Council) में बहुत से देश आते है जिनमे निम्न देश शामिल है :- बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) शामिल हैं। इनमें से केवल UAE ने ही इस फिल्म को रिलीज़ करने का फैसला किया है परन्तु बाकी सभी देशों ने ‘फाइटर’ पर बैन लगा दिया है। परन्तु अभी तक इस बैन के पीछे की वजह सामने नहीं आई है.
गिरीश जौहर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘एक सेटबैक है, ‘फाइटर’ को मिडल ईस्ट क्षेत्रों ने थिएट्रिकल रिलीज के लिए ऑफिशियली बैन कर दिया है. सिर्फ UAE ही PG 15 रेटिंग के साथ इसे रिलीज करेगा.’
बैन से फिल्म की कमाई को होगा नुक्सान
आप सभी को यह बतादे की भारतीय फिल्मों के ओवरसीज कलेक्शन में खाड़ी देशों का अच्छा खासा शेयर रहता है, मिडल ईस्ट के ये देश इंडियन फिल्मों के लिए काफी लाभदायक साबित होते आए हैं। ऐसे में ‘फाइटर’ जैसी ग्रैंड फिल्म के लिए एक बड़ी मार्किट का कम होना, जिससे पूरा असर इस फिल्म की कमाई पर तो होगा ही. रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है की, ‘फाइटर’ का बजट 250 करोड़ रुपये के करीब बताया गया है. ऐसे में फिल्म कुछ बड़े मार्केट्स में कमाई रुकना ‘फाइटर’ पर असर तो डालेगा.
ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ वायुसेना के फाइटर पायलट्स की कहानी है, जो पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के एक ठिकाने को खत्म करने के मिशन पर हैं. इस फिल्म की कहानी बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बेस्ड है. इस फिल्म में आपको कई बड़े अभिनेता और अभिनेत्री देखने को मिलेंगे जैसे की – ऋतिक और दीपिका के साथ फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख और अक्षय ओबेरॉय भी हैं।
- मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना 2023: आवेदन फॉर्म, लाभ, पात्रता व दस्तावेज
- UP Bijli Bill 2023: उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें, UPPCL Online Payment
- उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना रजिस्ट्रेशन 2023 | Uttar Pradesh Samuhik Vivah Yojana PDF Form
- यूपी किसान कल्याण मिशन 2023: कृषि मेला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लाभ व पात्रता – Uttar Pradesh Kisan Kalyan Mission
- एंटी भू माफिया पोर्टल यूपी: UP Anti Bhu Mafia शिकायत पंजीकरण, स्थिति देखें