Haryana eKarma: ई-कर्मा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया देखें

हरियाणा की सरकार अपने प्रदेश के नागरिकों को लाभ और सुविधा देने के लिए समय-समय पर कल्याणकारी योजनाएँ लाती रहती है। इसी क्रम में हरियाणा सरकार ने ई कर्मा योजना को शुरू किया है। e Karma योजना के माध्यम से प्रदेश के छात्रों को अपनी पढ़ाई के साथ कमाई का भी अवसर देने के लिए फ्रीलांसिंग की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षित छात्र भविष्य में अपना स्टार्टअप शुरू करके सफल हो सकते है। ई-कर्मा योजना का सञ्चालन करने वाली संस्था ऐपवर्क आईटी सोल्युशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा करनाल, हिसार, पंचकूला, गुरुग्राम एवं फरीदाबाद इत्यादि शहरों के केंद्रों में प्रशिक्षण दिया जाना है। आपको इस लेख के अंर्तगत इस योजना के उद्देश्य, लाभ, पात्रताएँ, विशेषताएं, जरुरी प्रमाण-पत्र एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देने का प्रयास होगा।

इस योजना को तैयार करने का मुख्य लक्ष्य प्रदेश में उद्यमिता एवं स्वतंत्रता को बढ़ाना है। प्रदेश के 21 कॉलजों में 2 हजार प्रशिक्षुओं के साथ कार्यक्रम को शुरू किया गया है। इस प्रकार से प्रशिक्षण प्रोग्राम के लिए प्रदेश सरकार इंफ्रास्टक्टर भी प्रदान कर रही है। प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी हार्डवेयर एवं इंटरनेट उपलब्धता के अनुसार 21 कॉलजों को शॉर्टलिस्ट करके स्वीकृति दे दी है।

eKarma : ई-कर्मा योजना, Haryana e Karma registration, ekarmaindia.com
eKarma : ई-कर्मा योजना
योजना का नामहरियाणा ई-कर्मा योजना
सम्बंधित विभागउच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा
उद्देश्यफ्रीलांस प्रशिक्षण देना
लाभार्थीहरियाणा के छात्र
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटekarmaindia.com

ई-कर्मा योजना 2023

हरियाणा प्रदेश के विद्यार्थियों को अच्छे भविष्य के लिए फ्रीलांसिंग से सम्बंधित प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से ई कर्मा योजना को लॉन्च किया गया है। इस काम के लिए गवर्नमेंट कॉलेजों में अच्छे सेंटर्स को भी बनाया गया है। इस प्रकार से ये फ्रीलांसिंग योजना उद्यमिता रोजगार इत्यादि को बढ़ावा देती है। इन प्रशिक्षण केंद्रों को एमवर्क आईटी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा संचालित किया जा रहा है। ये संस्था कॉलेज के विद्यार्थियों को इंटरनेट आधारित फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म से जुडी ट्रेनिंग भी देगी। इस प्रोग्राम में फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म जैसे upworks.com, guru.com एवं freelancer.com इत्यादि प्रसिद्ध फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म सम्मिलित है। एमवर्क संस्था इस योजना के माध्यम से 3000 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने वाली है। यह प्रशिक्षण कॉलेज में मौजूद सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दिया जायेगा।

ई-कर्मा योजना उद्देश्य

इस योजना को लॉन्च करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य कॉलेज के छात्रों को प्रशिक्षित करके रोजगार के अवसर प्रदान करना है। योजना में छात्रों को अपना काम शुरू करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण छात्र को पढ़ाई के अतिरिक्त कार्य करने की प्रयोगात्मक कुशलता भी प्रदान करेगा। जो भी छात्र अपने खराब हालातों के कारण कोई पेशेवर कोर्स नहीं कर पा रहे है उनको निशुल्क प्रशिक्षण का अवसर प्रदेश सरकार प्रदान करेगी। इस प्रकार से योजना से जुड़े विद्यार्थी अपनी शिक्षा का भी खर्च स्वयं ही वहन कर सकेंगे। इस प्रकार की योजना से प्रदेश में बढ़ रही बेरोज़गारी दर में भी गिरावट होगी। भविष्य में इस योजना से निकलने वाले युवा अपना खुद का स्टार्टअप भी स्थापित करते देखे जायेंगे।

ई-कर्मा योजना में पात्रताएँ

  • कॉलेज/ ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई छोड़ने वाले छात्र आवेदन कर सकते है।
  • उम्मीदवार हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी हो।
  • विद्यार्थी की उम्र 18 से 30 वर्ष के मध्य हो।
  • सिर्फ कॉलेज एवं शैक्षिक संस्था के छात्र ही आवेदन कर सकते है।
  • महिला उम्मीदवार को योजना में वरीयता मिलेगी।

ई-कर्मा योजना में प्रमाण-पत्र

अन्य सरकारी योजनाओं की तरह ही ई कर्मा प्रशिक्षण योजना में सभी पात्रताएँ पूर्ण करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान कुछ जरूरी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने होंगे। ये सभी प्रमाण-पत्र निम्न प्रकार से है –

  • आधार कार्ड
  • शैक्षिक प्रमाण-पत्र
  • आयु प्रमाण-पत्र
  • आवासीय प्रमाण-पत्र
  • मोबाइल नंबर

ई-कर्मा योजना में कोर्स लिस्ट

पीएचपीडिजिटल मार्केटिंग
वर्डप्रेसफूल स्टैक
जूमलाडाटा माइनिंग
एंड्रॉयडलावावेल
रिएक्ट नेटिवमगेंटो
ग्राफ़िक डिज़ाइन

ई-कर्मा योजना की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपने ई-कर्मा योजना के आधिकारिक पोर्टल http://ekarmaindia.com को ओपन करना है।
  • पोर्टल के होम पेज पर आपने “Join E Karma” विकल्प को चुनना है। haryana e karma registration details - choosing join ekarma option
  • आपको नए वेब पेज में आवेदन पत्र प्राप्त होगा। haryana e karma registration details - filling student registration form
  • इस आवेदन फोर्म में मांगी जाने वाली सभी जानकारियों को दर्ज़ करके
  • जानकारी दर्ज़ करने के बाद आपने योजना से जुड़े दिशा-निर्देशों को पढ़कर टिक मार्क करके “Submit” बटन को दबाना है। haryana e karma registration details - submitting the application form
  • इन सभी चरणों के बाद आपका हरियाणा ई-कर्मा योजना में पंजीकरण पूर्ण हो जायेगा।

ई-कर्मा योजना पोर्टल की लॉगिन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपने ई-कर्मा योजना के आधिकारिक पोर्टल को ओपन करना है।
  • पोर्टल के होम पेज पर आपने “लॉगिन” विकल्प को चुनना है।
  • इसके बाद नए वेब पेज में आपने अपना यूजर नेम एवं पासवर्ड दर्ज़ करना है।
  • ये जानकारी दर्ज़ करने के बाद आपने “Login” बटन को दबा देना है।

यह भी पढ़ें :- Saral Haryana Apply Online/Register for Saral ID | सरल हरियाणा पोर्टल

कोर्स की आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपने ई कर्मा हरियाणा के आधिकारिक पोर्टल को ओपन करना है।
  • पोर्टल के होम पेज पर आपने “Courses” विकल्प को चुनना है।
  • आपको नए वेब पेज में विभिन्न कोर्सों की लिस्ट प्राप्त होगी।
  • दिख रहे कोर्सों में से आपने अपने पसंद के कोर्स के नीचे “Apply Now” बटन को दबाना है।
  • आपको एक “नामांकन फॉर्म” में मांगी जाने वाली जानकारियों को दर्ज़ करना है।
  • अब आप “सब्मिट” बटन को दबाने के बाद अपने पसंदीदा कोर्स के लिए आवेदन कर सकेंगे।

ई-कर्मा योजना में प्रशिक्षण टाइमपीरियड

प्रशिक्षण योजना में लाभार्थी को 4 से 6 महीने का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण में विशेष रूप से संचार कौशल, बिडिंग स्किल एवं टेक्निकल स्किल का प्रशिक्षण दिया जायेगा। ये प्रशिक्षण हरियाणा प्रदेश के स्थाई निवासी कॉलेज छात्रों को मिलने वाला है।

ई-कर्मा योजना में प्रशिक्षण केंद्र

  • पंचकूला – एकर्मा प्रशिक्षण केंद्र, राजकीय पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, सेक्टर-1, पंचकूला।
  • करनाल – एकरमा प्रशिक्षण केंद्र, पं. चिरंजी लाल शर्मा सरकार, पी.जी. कॉलेज, अर्बन एस्टेट, सेक्टर 14, करनाल, हरियाणा 132001
  • हिसार – एकरमा प्रशिक्षण केंद्र, राजकीय पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, राजगढ़ रोड, बी एंड आर कॉलोनी, हिसार, हरियाणा 125001
  • फरीदाबाद – एकरमा प्रशिक्षण केंद्र, पं. जवाहर लाल नेहरू गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 16ए, फरीदाबाद, हरियाणा 121002
  • गुरुग्राम – ईकर्मा ट्रेनिंग सेंटर, द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज (D.S.D), सुभाष नगर, सेक्टर 12, गुरुग्राम, हरियाणा 122001

प्रशिक्षण सेण्टर की जानकारी लेना

जिन भी उम्मीदवार छात्रों ने पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर लिया है उनको पोर्टल पर जाकर अपने ट्रेनिंग सेंटर की जानकारी लेनी होगी। पोर्टल पर ट्रेनिंग सेंटर की जानकारी लेने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है –

  • सबसे पहले आपने योजना के पोर्टल को ओपन करना है।
  • पोर्टल के होम पेज पर आपको मुख्य मेनू में “Training Centre” विकल्प को चुनना है।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर योजना के ट्रेनिंग सेंटर्स की सूची प्रदर्शित हो जाएगी

ई-कर्मा योजना में लाभ और विशेषताएँ

  • प्रदेश के कॉलेज विद्यार्थियों को फ्रीलांसिंग से सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • इस योजना से प्रदेश की बेरोज़गारी दर में कमी आएगी और छात्र भविष्य में आत्मनिर्भर बनेंगे।
  • प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग की ओर से प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र भी दिया जायेगा।
  • सभी प्रशिक्षित छात्र फ्रीलांसिंग के पोर्टल पर अपना प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद कार्य करके पैसे कमा सकेंगे।
  • यह प्रशिक्षण छात्रों को ग्लोबल फ्री लान्सिंग मार्केट का प्रशिक्षण प्रदान करवाती है।
  • फ्री लान्सिंग करने के लिए छात्रों को पोर्टल पर खाता बनाना, बिडिंग एवं आर्डर लेने की जानकारी मिलेगी।
  • यह प्रशिक्षण 4 से 6 माह तक दिया जायेगा।
  • छात्रों को प्रशिक्षण देने की सुविधा उनके कॉलेजों में सेण्टर ऑफ एक्ससिलाँसी के माध्यम से मिलेगी।
  • ये सेंटर हिसार, पंचकूला, फरीदाबाद, गुरुग्राम एवं करनाल के कॉलेजो में स्थापित होंगे।
  • योजना में प्रशिक्षण का कार्य Appwark.IT Solution Pvt Ltd देने वाला है।
  • ई कर्मा योजना में हरियाणा के 3 हजार उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • प्रशिक्षित छात्र विभिन्न फ्रीलान्सिंग प्लेटफार्म में अपना खाता बनाकर अपने कौशल के अनुसार ऑनलाइन कार्य कर सकेंगे।
  • भारत सरकार के बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना को ध्यान में रखते हुए छात्राओं को वरीयता दी जाएगी।

ई-कर्मा योजना से जुड़े प्रश्न

ई-कर्मा योजना हरियाणा क्या है?

यह योजना हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के कॉलेज विद्यार्थियों को 4 से 6 माह का प्रशिक्षण देकर ऑनलाइन फ्रीलान्सिंग पोर्टल पर कार्य करने का कौशल प्रदान करती है। योजना से प्रशिक्षित छात्र विभिन्न ऑनलाइन फ्रीलांसिंग पोर्टल पर अपना स्वयं का कार्य कर सकेंगे।

ई-कर्मा योजना में क्या-क्या लाभ है?

योजना में हरियाणा प्रदेश के छात्रों को 4 से 6 महीने के कम समय में ही ऑनलाइन फ्रीलांसिंग कार्य का कौशल दिया जाता है। प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले छात्रों को एक प्रमाण-पत्र भी दिया जायेगा। इस योजना में महिला उम्मीदवार को वरीयता देकर बेटी बचाव नारे को शामिल किया गया है।

ई-कर्मा योजना के उद्देश्य एवं फीस क्या है?

यह हरियाणा सरकार की एक कौशल आधारित प्रशिक्षण योजना है जो प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग की पहल से छात्रों को दी जा रही है। इस योजना को ऑनलाइन फ्रीलांसिंग पोर्टल पर कौशल के अनुसार कार्य करने के लिए तैयार किया गया है जिसके लिए प्रशिक्षु को किसी प्रकार की फीस नहीं देनी है।

ई-कर्मा योजना से जुडी शंका एवं समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

यदि किसी विद्यार्थी को योजना से जुडी किस प्रकार की समस्या एवं शंका का समाधान चाहिए तो वह हेल्पलाइन नंबर 8283806888 पर अपनी बात रख सकता है। इसके अतिरिक्त लाभार्थी छात्र [email protected] पर भी ईमेल भेजकर अपनी बात रख सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram