आम नागरिकों को बेहतर सुविधा देने के लिए यूपी सरकार ने ई-डिस्ट्रिक पोर्टल लॉन्च किया गया है। पोर्टल की वेबसाइट से जनता को विभिन्न सुविधाएँ मिलेगी जैसे – हैसियत सर्टिफिकेट, अधिवास प्रमाण पत्र, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि। साथ ही आवेदक ऑनलाइन ही अपने आवेदन का स्टेटस भी चेक कर सकेंगे।
इस लेख में ई डिस्ट्रिक्ट यूपी पोर्टल, इसके लाभ, मिलने वाली सुविधाएं है और रजिस्ट्रेशन में जरुरी डॉक्युमेंट्स इत्यादि विषयों पर विस्तृत जानकारी मिलेगी।
यूपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल
यूपी के नागरिक पोर्टल विभिन्न कामो के लिए घर बैठें-बैठे ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते है जिससे समय और पैसो की बचत भी होगी। पोर्टल पर सभी आवेदनों में पहचान प्रमाण की जरूरत होगी जिसके लिए आप यूपी राशन कार्ड के पोर्टल से आवेदन कर सकते है।
ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल डिटेल्स डिटेल्स
लेख का विषय | ई डिस्ट्रिक्ट यूपी |
प्रारम्भ | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
उद्देश्य | सुविधाए उपलब्ध कराना |
लाभ के इच्छुक | यूपी के नागरिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | edistrict.up.gov.in |
उत्तर प्रदेश ई डिस्ट्रिक पोर्टल के उद्देश्य
लोगो को जरुरी डॉक्युमेंट्स बनाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। ई डिस्ट्रिक वेबसाइट को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश की जनता को वेबसाइट के माध्यम से अनेक प्रकार की सुविधाएँ मिले। साथ ही वेबसाइट से जनता घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।
यू०पी० ई डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट के लाभ
- पोर्टल से जनता को अनेक प्रकार की सुविधा मिलेगी।
- कार्यो के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगा।
- सर्टिफिकेट वेबसाइट के माध्यम से बनवा सकते है।
- आवेदन करने के पश्चात आवेदन की स्थिति भी चेक कर सकते है।
- जनता के पैसो और समय की भी बचत होगी।
- पोर्टल में सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन भी किया जा सकता है।
- इस वेबसाइट में शिकायत, पेन्शन प्रमाण पत्र, जन वितरण प्रणाली संबंधी सेवाओं को जोड़ा गया है।
ई डिस्ट्रिक वेबसाइट में उपलब्ध ऑनलाइन सेवाएँ
- उत्तर प्रदेश जनहित गारण्टी अधिनियम की ऑनलाइन सर्विस
- ई-डिस्ट्रिक्ट शासनादेश / विभागीय आदेश
- ग्राम निर्देशिका/ तहसील
- सी०एस०सी० 3.0 खोलने की नियमावली / निर्देश
- मण्डल आयुक्त / जिला अधिकारी लिस्ट
- उत्तर प्रदेश सूचना आयोग
- उत्तरप्रदेश जनहित गारण्टी अधिनियम की ऑनलाइन सेवाएँ
- सेवायोजना विभाग, उत्तर प्रदेश
- ऑनलाइन सूचना का अधिकार
अधिकृत केंद्र पर उपलब्ध सेवाएँ
- मेडिकल डिपार्टमेंट
- राजस्व विभाग
- एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट
- दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग
- सोसियल वेलफेयर डिपार्टमेंट
- होम डिपार्टमेंट
- पंचायत राज विभाग
- महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग
निवास प्रमाण पत्र में जरुरी प्रमाण-पत्र
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- वोटर पहचान पत्र की फोटोकॉपी
- राशन कार्ड का फोटोकॉपी
- बिजली का बिल
- पासपोर्ट साइज फोटो
- एजुकेशन सर्टिफिकेट (अगर आप शिक्षा प्राप्त कर रहे है)
कास्ट सर्टिफिकेट में जरुरी प्रमाण-पत्र
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- पार्षद /वार्डेन /ग्राम प्रधान का कास्ट के बावत सर्टिफिकेट।
- राशनकार्ड की फोटोकॉपी/ बिजली का बिल या किसी भी एड्रेस का सर्टिफिकेट।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
आवश्यक नोट – वेबसाइट के होम पेज पर “3 ऑप्शन” होंगे और “सिटीजन लॉगिन” में जाकर किसी भी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते है।
ई-डिस्ट्रिक लॉगिन करना
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल साइट edistrict.up.gov.in में जाए।
- होम पेज पर “ई डिस्ट्रिक” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जिस डिपार्टमेंट से लॉगिन करना चाहते है उस लॉगिन टाइप को चुने।
- स्क्रीन पर डिपार्टमेंट की लिस्ट होगी।
- डिस्ट्रिक डीएसपी एडमिन, स्टेट एडमिन, सीएससी एड़ीस्ट्रिक्ट यूजर, अप्रूवल अथॉरिटी, वेरिफाई अथॉरिटी विकल्प आयेगा उसमे से एक डिपार्टमेंट सेलेक्ट करें।
- सब एसएसपी यूजरनेम, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड डालकर “सबमिट” ऑप्शन क्लिक करें।
- ई-डिस्ट्रिक में आईडी लॉगिन हो जायेगा।
स्वप्रमाणित घोषणा पत्र डाउनलोड करना
- सबसे पहले ई डिस्ट्रिक की ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.up.gov.in में जाए।
- होम पेज पर “सेवाएँ” ऑप्शन क्लिक करें।
- अब वहाँ पर “डाउनलोड” ऑप्शन क्लिक करें।
- “स्वप्रमाणित घोषणा पत्र” ऑप्शन के ठीक सामने पीडीएफ ऑप्शन मिलेगा।
- पीडीएफ पर क्लिक करने पर पीडीएफ पेज खुलेगा।
- अब स्वप्रमाणित घोषणा पत्र डाउनलोड भी कर सकते है।
ई डिस्ट्रिक पोर्टल में सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन करना
- सबसे पहले आपको ई डिस्ट्रिक की ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.up.gov.in में जाए।
- होम पेज में “प्रमाणपत्र का सत्यापन” ऑप्शन क्लिक करें।
- नए पेज में “एप्लीकेशन नम्बर एन्ड सर्टिफिकेट आईडी” दर्ज करके “सर्च” ऑप्शन क्लिक करें।
- अब आप सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन चेक कर सकते है।
ई डिस्ट्रिक वेबसाइट में एप्लीकेशन स्टेटस चेक करना
- सबसे पहले आपको ई डिस्ट्रिक की ऑफिसियल साइट edistrict.up.gov.in में जाना होगा।
- होम पेज में “आवेदन की स्थिति” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब “एप्लीकेशन नंबर” ऑप्शन से एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके “सर्च” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ऐसे आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है।
उत्तर प्रदेश वेबसाइट पर एसएसडीजी लॉगिन करना
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.up.gov.in में जाए।
- होम पेज पर “एसएसडीजी” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब लॉगिन डिटेल दर्ज करें।
- लॉगिन टाइप चुनकर यूजर नेम/ पासवर्ड दर्ज करके “सबमिट” ऑप्शन क्लिक करें।
- ऐसे एसडीजी लॉगिन कर सकते है।
जीएवी रजिस्ट्रेशन करना
- सबसे पहले ई डिस्ट्रिक की ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.up.gov.in में जाए।
- होम पेज में “जीएवी रजिस्ट्रेशन” ऑप्शन क्लिक करें।
- नए पेज में मोबाइल नंबर दर्ज करके “जनरेट ओटीपी” विकल्प क्लिक करें।
- मिले फार्म में सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरकर “Submit” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- आपकी जीएवी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होती है।
जीएवी पर लॉगिन करना
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.up.gov.in में जाए।
- होम पेज पर “जीएवीई रजिस्ट्रेशन” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब “लॉगिन” ऑप्शन क्लिक करें।
- नए पेज में पूछी गई जानकारी जैसे – पेन नंबर, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “लॉगिन” ऑप्शन क्लिक करें।
- जीएवी लॉगिन हो जायेगा।
वेबसाइट के माध्यम से सीएससी सेंटर चेक करना
- सबसे पहले ई डिस्ट्रिक की ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.up.gov.in में जाए।
- होम पेज में “सेवा केंद्र” ऑप्शन क्लिक करें।
- “पिनकोड और क्षेत्र” ऑप्शन पर क्लिक करके उस “क्षेत्र के पिनकोड” को दर्ज करें।
- उसे क्षेत्र के डिस्ट्रिक, डी.एस.पी, तहसील, ब्लॉक आदि को चुनकर “Show” ऑप्शन क्लिक करें।
- उस क्षेत्र के सभी सीएससी सेंटर की सारी जानकारी स्क्रीन होगी।
ई डिस्ट्रिक से जुड़े प्रश्न
ई डिस्ट्रिक क्या है ?
ई डिस्ट्रिक उत्तर प्रदेश की वेबसाइट से जनता को अनेक प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती है।
ई डिस्ट्रिक यूपी से सर्टिफिकेट बनवाने में किसकी जरुरत है ?
वेबसाइट के माध्यम से सर्टिफिकेट बनवाने के लिए लॉगिन डिटेल्स की आवश्यकता है।
ई डिस्ट्रिक वेबसाइट से सर्टिफिकेट बनवाने में कितने दिन लगेंगे?
ई डिस्ट्रिक वेबसाइट से सर्टिफिकेट बनवाने के 2 या 3 दिन का समय लगता है।
उत्तर प्रदेश ई डिस्ट्रिक वेबसाइट का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
उत्तर प्रदेश ई डिस्ट्रिक वेबसाइट का हेल्पलाइन नंबर 0522-2304706 है। मेल आईडी – [email protected] पर सम्पर्क कर सकते है।