E Samaj Kalyan Gujarat: Online Registration & Login, Application Status

गुजरात राज्य के अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं वित्तीय रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने ई-समाज कल्याण पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल से प्रदेश के इन नागरिको को बहुत-सी सुविधाएँ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों नहीं जाना पडेगा।

इन सेवाओं से इन समुदायों के नागरिको का आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण सुनिश्चित हो सकेगा। ये पोर्टल गुजरात के नागरिको के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।

इस लेख के माध्यम से ई-सामाज कल्याण गुजरात पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, जरुरी पात्रताएँ, लॉगिन प्रक्रिया और एप्लीकेशन स्टेटस देखना इत्यादि की जानकारी दी जा रही है।

e samaj kalyan gujarat online registration and login application status
e samaj kalyan gujarat online registration and login application status

Table of Contents

ई समाज कल्याण गुजरात

गुजरात की सरकार ने ई समाज कल्याण पोर्टल को प्रदेश के उन सभी नागरिको को सहायता दी है जो बुक्ड रैंक, एडवांसमेन्ट स्टेशन सामाजिक और मौद्रिक रूप से विपरीत हालत में है। अपने कामों के लिए इन समुदाय के लोगो को किसी भी सरकारी कार्यालयों में बार-बार जाने की जरुरत नहीं रहेगी।

ये लोग अपने स्मार्टफोन अथवा कंप्यूटर से घर में ही पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ ले सकते है। ये पोर्टल विशेष रूप समाज में व्यवधानों वाले वर्ग के लोगों के लिए बनाया गया है। इससे इन लोगों की आर्थिक उन्नति होगी और ये अपने जीवन को नियंत्रित करने में सफल होंगे।

ई समाज कल्याण गुजरात ऑनलाइन

योजना का नामई समाज कल्याण गुजरात
सम्बंधित विभागसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
लाभार्थीप्रदेश के आरक्षित नागरिक
उद्देश्यग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों का विकास करना
माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://esamajkalyan.gujarat.gov.in

ई समाज कल्याण गुजरात के उद्देश्य

पोर्टल का मुख्य उद्देश्य देश एवं महानगर के जिलों में आर्थिक परिवर्तन को करना है। जिससे सभी राज्य के रहने वाले मुक्त हो सकें। इस पोर्टल के द्वारा गुजरात के नागरिक बिना अपना घर छोड़े सरकार के विभिन्न प्रोग्राम का लाभ ले सकेंगे। इससे उनके बहुमूल्य पैसे एवं समय की बचत होगी।

ई समाज कल्याण गुजरात पोर्टल के लाभार्थी

  • अनुसूचित जाति/ जनजाति के नागरिक
  • अल्पसंख्यक नागरिक
  • वित्तीय रूप से पिछड़े नागरिक
  • अनाथ एवं बेसहारा नागरिक
  • आश्रयविहीन नागरिक
  • भिखारी एवं बूढ़े नागरिक
  • शारीरिक एवं मानसिक विकलांग व्यक्ति

ई समाज कल्याण गुजरात पोर्टल के रजिस्ट्रेशन में जरुरी प्रमाण-पत्र

बीपीएल प्रमाण-पत्रमतदाता पहचान कार्ड
जाति प्रमाण-पत्रपासपोर्ट साइज फोटो
बैंक पासबुकविकलांग प्रमाण-पत्र
आधार कार्डअधिवास प्रमाण-पत्र
कॉलेज पहचान प्रमाण-पत्रमोबाइल नंबर
शैक्षिक प्रमाण-पत्रईमेल आईडी
आवासीय प्रमाण-पत्र

ई समाज कल्याण गुजरात पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना

यदि आप ई समाज कल्याण गुजरात में दी जा रही किसी योजना की जरुरी योग्यता एवं प्रमाण-पत्र रखते है तो आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया के अनुसार अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा –

पोर्टल को ओपन करना

सबसे पहले ई समाज कल्याण के आधिकारिक पोर्टल https://esamajkalyan.gujarat.gov.in/ पर जाए।

रजिस्ट्रेशन विकल्प चुनना

e samaj kalyan gujarat online registration and login application status - choosing register option

पोर्टल के होम पेज पर “Register” विकल्प को चुने।

जरुरी जानकारी दर्ज़ करना

e samaj kalyan gujarat online registration and login application status - filling details in registration form

अपने से सम्बंधित कुछ जानकारियों जैसे – नाम, जन्मतिथि, आधार संख्या, ईमेल, मोबाइल नंबर, केटेगरी, अपना फोटो इत्यादि को दर्ज़ करें।

OTP सत्यापन करना

ये जानकारी दर्ज़ करने के बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर मिले OTP को सत्यापन करें।

फॉर्म सब्मिट करना

ये सभी डिटेल्स देने के “सब्मिट” बटन क्लिक कर देना है।

ई समाज कल्याण गुजरात पोर्टल में लॉगिन करना

  • सबसे पहले आपने ई-समाज कल्याण गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट में जाए।
  • होम पेज में “सिटीजन लॉगिन” सेक्शन में जाए।
  • मेनू में यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज़ करके “लॉगिन” बटन दबाए।
  • ऐसे पोर्टल पर लॉगिन हो जायेंगे।

ई समाज कल्याण कर्मचारी लॉगिन

  • सबसे पहले कर्मचारी को ई समाज कल्याण गुजरात के आधिकारिक वेबसाइट में जाए।
  • होम पेज में “कर्मचारी लॉगिन” लिंक को चुने।
  • मिले लॉगिन फॉर्म में मांगे जाने वाले डिटेल्स जैसे – आईडी एवं पासवर्ड को दर्ज़ करें।
  • आप सफलतापूर्वक लॉगिन हो जायेंगे।

ई समाज कल्याण गुजरात ट्रैक स्थिति देखना

  • सबसे पहले समाज कल्याण गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट में जाए।
  • होम पेज में “अपने आवेदन की स्थिति” विकल्प को चुने।
  • मांगे जा रहे डिटेल्स दर्ज़ करें।
  • आवेदन नंबर एवं जन्मतिथि दर्ज़ करके “शो” बटन दबाए।
  • स्क्रीन पर आपने आवेदन की स्थिति प्राप्त होगी।

ई समाज कल्याण गुजरात NGO रजिस्ट्रेशन करना

  • सबसे पहले आप समाज कल्याण गुजरात पोर्टल ओपन करें।
  • होम पेज पर “न्यू एनजीओ रजिस्ट्रेशन” विकल्प को चुने।
  • मिले फॉर्म में इंटरबेसिक जानकारी जैसे संघठन एक नाम और प्रकार, स्थापना तिथि, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज़ करें।
  • फिर “पंजीकरण” विकल्प चुने और मोबाइल नंबर मिले OTP को सत्यापित करें।
  • इस प्रकार से रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जायेगा।

पोर्टल पर हेल्पलाइन नंबर की जानकारी लेना

यदि कोई गुजरात का नागरिक इस पोर्टल से किसी प्रकार की समस्या का समाधान चाहता है तो उसे पोर्टल की मेनू में “Contact Us” विकल्प को चुनना है। इसके बाद अपने जिले के संपर्क नंबर पर कॉल करनी है। आपको इस विकल्प में गुजरात राज्य के सभी जिलों के पोर्टल हेल्पलाइन नंबर मिल जायेंगे।

ई समाज कल्याण गुजरात पोर्टल से जुड़े प्रश्न

ई-समाज कल्याण गुजरात पोर्टल क्या है?

गुजरात सरकार ने प्रदेश के विभिन्न वंचित समुदाय के लोगों को विभिन्न सहायता देने के लिए सरकारी पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्टल पर लॉगिन होने के बाद ये लोग इन सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते है।

क्या सभी नागरिक ई-समाज कल्याण पोर्टल से लाभ ले सकते है?

नहीं, इस यह पोर्टल प्रदेश के कुछ खास वर्ग के लोगों के लिए बनाया गया है।

ई समाज कल्याण पोर्टल के लाभार्थी कौन है?

इस पोर्टल का लाभ गुजरात राज्य के अल्पसंख्यक, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े, शारीरिक एवं मानसिक विकलांग नागरिको को मिलेगा।

ई समाज कल्याण पोर्टल, गुजरात को कौन कार्यान्वित करता है?

इस पोर्टल को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, गुजरात कार्यान्वित करता है।

Leave a Comment

Join Telegram