दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, Tirth Yatra Yojana

दिल्ली सरकार ने देश के वरिष्ठ नागरिको के लिए एक लाभकारी दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू की है। हमारे देश में धर्म एवं तीर्थ स्थलों को बहुत सम्मान है। किन्तु दिल्ली के कुछ वृद्ध जन पैसो की तंगी की वजह से तीर्थो की यात्रा नहीं कर पा रहे है। सरकार इस प्रकार के नागरिको को निःशुल्क यात्रा करवाने की शुरुआत कर दी है।

योजना का शुभारम्भ साल 2019 में अमृतसर के लिए रेल भेजकर किया गया था। जो भी व्यक्ति अपनी तीर्थ यात्रा नहीं कर पा रहे हो वे इस लेख में दी जा रही सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Mukhymantri Tirth Yatra Yojana दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना दिल्ली

Table of Contents

दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना

इस योजना से सरकार प्रदेश के उन नागरिको को यात्रा का अवसर प्रदान करेगी जोकि अपने यात्रा के खर्च को उठाने में मुश्किल महसूस कर रहे है। इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए कोई ऑफलाइन प्रक्रिया नहीं है। सभी उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर ही ऑनलाइन करना अनिवार्य होगा।

सरकार लाभार्थी की यात्रा, खाना, रहना इत्यादि का खर्चा वहन करने वाली है। ये सभी सुविधाएँ सरकार की ओर से एकदम निःशुल्क मिलेगी। तीर्थ यात्रा योजना में अधिकतर रेले रामेश्वर के लिए भेजी गयी है और अभी तक इन यात्राओं में महिला यात्रियों की संख्या 68 प्रतिशत से अधिक देखी गयी है।

दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना हाईलाइट

योजना का नामदिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना
उद्देश्यवृद्धों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा करवाना
लाभार्थीदिल्ली के वरिष्ठ नागरिक
माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटedistrict.delhigovt.nic.in

जगन्नाथ पुरी की भी यात्रा होगी

दिल्ली की प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की गयी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में प्रदेश के वृद्ध आयु के लोगो को पवित्र तीर्थ स्थानों की निःशुल्क यात्रा करवाई जा रही है। इस योजना में दिल्ली सरकार ने प्रसिद्ध जगन्नाथ पुरी के लिए यात्रा के लिए भी अनुमति प्रदान कर दी है।

प्रदेश के सभी वरिष्ठ नागरिको को दिल्ली सरकार अपने खर्चे पर तीर्थ यात्रा करवा रही है। वैसे बीते 2 सालों में कोरोना महामारी के कारण से तीर्थ यात्रा को आयोजित नहीं किया गया था।

वृद्धाश्रम के नागरिक भी यात्रा करेंगे

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने यह बताया है कि प्रदेश के वृद्ध आश्रम में निवास करने वाले वृद्ध नागरिको को भी सीएम तीर्थ यात्रा योजना में लाभार्थी बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने पूर्वी दिल्ली के चौथे वृद्ध आश्रम बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर वरिष्ठ नागरिक गृह के उद्घाटन कार्यक्रम में यह जानकारी की है।

इन वृद्ध आश्रमों के वरिष्ठ नागरिको को भी योजना से द्वारका, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृन्दावन, अयोध्या, अजमेर दरगाह इत्यादि पवित्र स्थलों पर भेजा जायेगा। दिल्ली सरकार ने यह भी जानकारी दी है कि प्रदेश में अभी केवल 4 वृद्ध आश्रम है किन्तु शीघ्र ही पाँचवा भी बनवाया जायेगा।

दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की योग्यताएँ

  • उम्मीदवार दिल्ली का स्थाई निवासी हो और उसका जन्म दिल्ली में ही हुआ हो।
  • इस योजना में केवल वृद्ध जन ही लाभार्थी हो सकते है।
  • आवेदक वृद्ध की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से ज्यादा न हो।
  • वृद्ध व्यक्ति की उम्र 60 साल से ज्यादा हो।
  • सरकारी नौकरी कर चुके वरिष्ठ नागरिक इस योजना में अयोग्य होंगे।

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में जरुरी प्रमाण-पत्र

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो
  • उम्मीदवार व्यक्ति का दिल्ली राज्य स्थाई प्रमाण-पत्र
  • वृद्ध का स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र (प्रमाण-पत्र से राज्य सरकार को जानकारी होगी कि व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक है या नहीं)

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में ऑनलाइन आवेदन करना

  • सबसे पहले आपने योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://edistrict.delhigovt.nic.in पर जाए।
  • होम पेज में “New User” विकल्प को चुने।choosing new user option
  • मिले रजिस्ट्रेशन फॉर्म में माँगी गई जानकारियों को दर्ज़ करें।
    filling registration form
  • फिर सभी जरुरी प्रमाण-पत्रों को भी अपलोड करके अपना आवेदन “Submit” करें।
  • अब आपको एक “रजिस्ट्रेशन नम्बर” प्राप्त होगा।
  • इस रजिस्ट्रेशन नम्बर को आगे के कामो के लिए नोट कर लें।

आवेदन स्थिति को चेक करना

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिकवेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.in पर जाए।
  • होम पेज पर आपने सेवाओं के अनुभाग में “अपने एप्लीकेशन को ट्रैक करें” विकल्प चुने।
  • इसके बाद “राजस्व विभाग” को चुने।
  • इसमें “मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना” को चुनकर “आवेदन संख्या एवं अपना नाम” दे दें।
  • कैप्चा कोड को टाइप करके “Search” बटन दबा दें।
  • अगले पेज में आवेदन स्थिति दिखेगी।

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के मुख्य बिन्दु

  • यह योजना प्रदेश के अध्यापको को भी लाभ देगी।
  • लाभार्थी व्यक्ति को 3 दिन एवं 2 रातों के समय में तीर्थ स्थल के भ्रमण करवाए जायेंगे।
  • लाभार्थी वृद्ध नागरिको को मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा और इस यात्रा पर होने वाले खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी।
  • योजना में लाभार्थी बने व्यक्ति को सरकार 1 लाख रुपए का बीमा भी देगी।
  • किसी वृद्ध व्यक्ति की मदद के लिए उनके परिवार का एक सदस्य (जिसकी आयु 18 साल से ज्यादा हो) भी योजना का लाभार्थी बन सकेगा। दिल्ली सरकार इस व्यक्ति के यात्रा का खर्च स्वयं वहन करेगी।
  • सरकार ने इस तीर्थ यात्रा योजना में प्रत्येक वर्ष 77,000 से ज्यादा वृद्ध लोगो को लाभार्थी बनाना है।

मई 2023 में तीर्थ यात्रा की ट्रेनों के विवरण

इस योजना के लाभार्थियों की एक रेलगाड़ी 8 मई 2023 के दिन रामेश्वर के लिए गई। इसी योजना में 3 और यात्री ट्रेने भी भेजी गई। इस योजना में अभी तक 58 ट्रेनों से लाभार्थियो को भेजा जा चुका है। इन ट्रेनों से अभी तक 58 हजार वृद्ध लाभार्थी यात्री तीर्थ यात्रा संपन्न कर चुके है।

8 मई को रामेश्वर की यात्रा के बाद रेल सफदरगंज रेल मार्ग स्टेशन से 18 मई में द्वारका (गुजरात) एवं 28 मई के दिन जगन्नाथपुरी की यात्रा पर निकली। ये सभी डिटेल्स दिल्ली सरकार के तीर्थ यात्रा विकास समिति के चेयरमैन कमल बंसल ने दी है। देश के नागरिक पैनकार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।

तीर्थ यात्रा योजना के स्थान

  • दिल्ली-मथुरा-वृंदावन-आगरा-फतेहपुर सीकरी-दिल्ली
  • दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ-दिल्ली
  • दिल्ली-अजमेर-पुष्कर-दिल्ली
  • दिल्ली-अमृतसर- बाघा बॉर्डर-आनंदपुर साहिब-दिल्ली
  • दिल्ली-वैष्णो देवी-जम्मू-दिल्ली

योजना में शिकायत (Grievance) दर्ज़ करना

  • सबसे पहले आपने e-District, दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.in में जाए।
  • होम पेज में “Register Grievance” विकल्प चुने।
  • मिले ग्रीवांस फॉर्म में डिटेल्स जैसे अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल इत्यादि देकर “Submit” बटन दबाए।
  • अब आपका ग्रीवांस दर्ज़ हो जायेगा।

शिकायत स्टेटस ट्रैकिंग करना

  • सबसे पहले आपने e-District, दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.in में जाए।
  • होम पेज में “Track Grievance” विकल्प चुने।
  • नए पेज में ग्रीवांस, मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड दर्ज़ करके “Search” बटन दबाए।
  • फिर अपनी ग्रीवांस की स्थिति को ट्रैक कर सकेंगे।

दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना से जुड़े प्रश्न

दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना क्या है?

इस योजना के अंतर्गत दिल्ली राज्य के स्थाई निवासी वरिष्ठ नागरिको को विभिन्न प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों पर निःशुल्क यात्रा करवाई जाएगी।

दिल्ली तीर्थ यात्रा योजना में कितनी धनराशि जमा करनी है?

लाभार्थी की यात्रा का खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी और लाभार्थी को कोई पैसे नहीं देने है।

तीर्थ यात्रा योजना में कितने यात्रियों को यात्रा करवाई जाएगी?

एक वर्ष में 77 हजार यात्रियों को यात्रा का अवसर मिलेगा।

दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में हेल्पलाइन नंबर क्या है?

योजना के सम्बन्ध में किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-23935730, 011-23935731, 011-23935732, 011-23935733, 011-23935734 पर संपर्क करना है।
इसके अतिरिक्त ईमेल आईडी [email protected] पर भी ईमेल भेज सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram