दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, Tirth Yatra Yojana

सरकार की ओर से देश के वरिष्ठ नागरिको के लिए एक लाभकारी योजना को शुरू हुई है जिसका नाम दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पहले समय में भी सरकार वृद्ध लोगो को आत्मनिर्भर करने के लिए बहुत सी योजनाएँ कार्यान्वित कर चुकी है। हमारे देश धर्म एवं तीर्थ स्थलों को बहुत सम्मान दिया गया है। किन्तु दिल्ली के कुछ वृद्ध जन पैसो की तंगी की वजह से तीर्थो की यात्रा नहीं कर पा रहे है। सरकार इस प्रकार के नागरिको को निःशुल्क यात्रा करवाने की शुरुआत कर दी है। योजना का शुभारम्भ साल 2019 में अमृतसर के लिए रेल को भेजकर किया गया था। जो भी व्यक्ति अपनी तीर्थ यात्रा का जोखिम नहीं ले पा रखा हो वह इस लेख में दी जा रही सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Mukhymantri Tirth Yatra Yojana दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना दिल्ली
योजना का नामदिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना
उद्देश्यवृद्धों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा करवाना
लाभार्थीदिल्ली के वरिष्ठ नागरिक
माध्यमऑनलाइन
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटedistrict.delhigovt.nic.in

Table of Contents

दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना

इस योजना के माध्यम से सरकार प्रदेश के उन नागरिको को यात्रा का अवसर प्रदान करेगी जोकि अपने यात्रा के खर्च को उठा पाने में मुश्किल महसूस कर रहे है। इस योजना में पंजीकरण करने के लिए कोई ऑफलाइन प्रक्रिया नहीं रखी गयी है। सभी उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर ही ऑनलाइन माध्यम से करना अनिवार्य होगा। सरकार योजना के लाभार्थी का यात्रा, खाना, रहना इत्यादि का खर्चा वहन करने वाली है। ये सभी सुविधाएँ सरकार की ओर से एकदम निःशुल्क मिलेगी। यह योजना 12 जुलाई 2019 के दिन राज्य के मुख्यमंत्री ने शुरू की थी। तीर्थ यात्रा योजना में अधिकतर रेले रामेश्वर के लिए भेजी गयी है और अभी तक इन यात्राओं में महिला यात्रियों की संख्या 68 प्रतिशत से अधिक देखी गयी है।

जगन्नाथ पुरी की भी यात्रा होगी

दिल्ली की प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की गयी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में प्रदेश के वृद्ध आयु के लोगो को पवित्र तीर्थ स्थानों की निःशुल्क यात्रा करवाई जा रही है। इस योजना में दिल्ली सरकार ने प्रसिद्ध जगन्नाथ पुरी के लिए यात्रा के लिए भी अनुमति प्रदान कर दी है। प्रदेश के सभी वरिष्ठ नागरिको को दिल्ली सरकार अपने खर्चे पर तीर्थ यात्रा करवा रही है। वैसे बीते 2 सालों में कोरोना महामारी के कारण से रथ यात्रा को आयोजित नहीं किया गया था।

वृद्ध आश्रम के नागरिक भी यात्रा करेंगे

दिल्ली सरकार में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने यह बताया है कि प्रदेश के वृद्ध आश्रम में निवास करने वाले वृद्ध नागरिको को भी सीएम तीर्थ यात्रा योजना में लाभार्थी बनाकर तीर्थ दर्शन का अवसर दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने पूर्वी दिल्ली के चौथे वृद्ध आश्रम बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर वरिष्ठ नागरिक गृह के उद्घाटन कार्यक्रम में यह जानकारी की है। इन वृद्ध आश्रमों के वरिष्ठ नागरिको को भी योजना के माध्यम से द्वारका, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृन्दावन, अयोध्या, अजमेर दरगाह इत्यादि पवित्र स्थलों पर भेजा जायेगा। साथ ही दिल्ली सरकार ने यह भी जानकारी दी है कि प्रदेश में अभी केवल 4 वृद्ध आश्रम है किन्तु शीघ्र ही पाँचवा भी बनवा दिया जायेगा।

दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की योग्यताएँ

जोकि वृद्धजन निःशुल्क तीर्थ यात्रा एक लाभ लेना चाहते है उनको सरकार द्वारा निर्धारिक योग्यताओ को पूर्ण करना होगा, ये योग्यताएँ इस प्रकार से है –

  • उम्मीदवार व्यक्ति दिल्ली प्रदेश का स्थाई निवासी हो और उसका जन्म दिल्ली में ही हुआ हो।
  • इस योजना में केवल वृद्ध जन ही लाभार्थी हो सकते है।
  • आवेदक वृद्ध नागरिक की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से ज्यादा न हो।
  • आवेदक वृद्ध व्यक्ति की उम्र 60 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • सरकारी नौकरी कर चुके वरिष्ठ नागरिक इस योजना में अयोग्य होंगे।

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में आवश्यक प्रमाण-पत्र

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो
  • उम्मीदवार व्यक्ति का दिल्ली राज्य स्थाई प्रमाण-पत्र
  • वृद्ध का स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र (प्रमाण-पत्र से राज्य सरकार को जानकारी होगी कि व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक है या नहीं)

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में ऑनलाइन आवेदन

सभी वृद्ध उम्मीदवारों को तीर्थ यात्रा योजना के लाभार्थी बनकर तीर्थ यात्रा करने के लिए सरकार द्वारा बनाये गए ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है –

  • सबसे पहले आपने योजना के आधिकारिक पोर्टल की वेबसाइट http://edistrict.delhigovt.nic.in पर जाना है।
  • पोर्टल के होम पेज की मेनू में “New User” विकल्प को चुनना है।choosing new user option
  • अन्य पेज में आपको एक पंजीकरण फॉर्म मिलेगा जिसमे आपने माँगी जा जानकारियों को सही प्रकार से दर्ज़ करना है।
    filling registration form
  • फॉर्म को भर लेने के बाद आपने सभी जरुरी प्रमाण-पत्रों को भी अपलोड करके अपना आवेदन “Submit” करना है।
  • अब आपको एक “पंजीकरण संख्या” प्राप्त होगी।
  • आपने इस पंजीकरण संख्या को आगे के कार्यों के लिए नोट करके रख लेना है।

आवेदन स्थिति को जाँचना

  • सबसे पहले आपने तीर्थ यात्रा योजना दिल्ली के आधिकारिक पोर्टल को ओपन करना है।
  • पोर्टल के होम पेज पर आपने सेवाओं के अनुभाग में “अपने एप्लीकेशन को ट्रैक करें” विकल्प को चुनना है।
  • इसके बाद आपने “राजस्व विभाग” को चुनना है।
  • यहाँ पर “मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना” को चुनने के बाद आपने “आवेदन संख्या एवं अपना नाम” देना है।
  • अब प्रदर्शित हो रहे सुरक्षा कोड को टाइप करने के बाद “Search” बटन को दबाना है।
  • अगले ही पेज पर आपको अपने आवेदन की स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी।

यह भी पढ़ें :- Delhi Voter List 2023

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के मुख्य बिन्दु

  • यह योजना प्रदेश के अध्यापको को भी लाभ देगी।
  • लाभार्थी व्यक्ति को 3 दिन एवं 2 रातों के समय में तीर्थ स्थल के भ्रमण करवाए जायेंगे।
  • योजना में लाभार्थी वृद्ध नागरिको को मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा और इस यात्रा पर होने वाले खर्च को दिल्ली सरकार वहन करेगी।
  • तीर्थ यात्रा योजना में लाभार्थी बने व्यक्ति को सरकार 1 लाख रुपए का बीमा भी देगी।
  • किसी वृद्ध व्यक्ति की मदद के लिए उनके परिवार का एक सदस्य (जिसकी आयु 18 साल से ज्यादा हो) भी योजना का लाभार्थी बन सकेगा। दिल्ली सरकार इस व्यक्ति के यात्रा का खर्च स्वयं वहन करेगी।
  • सरकार ने इस तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष 77,000 से ज्यादा वृद्ध लोगो को लाभार्थी बनाना है।

अप्रैल 2023 में रेलों का कार्यक्रम

सीएम तीर्थ यात्रा योजना में अप्रैल 2023 में 6 रेलों को भेजने की योजना है और ये सभी रेले 14 से 29 अप्रैल के बीच भेजी जानी है। योजना में अभी तक 52 रेलगाड़ियाँ तीर्थ स्थलों तक जा चुकी है। अप्रैल में इस लम्बे कार्यक्रम के अंतर्गत 6 और भी रेले भेजने की योजना है। सबसे पहले इस महीने में रेल 14 अप्रैल में सफदरगंज रेल लाइन स्टेशन से रामेश्वर को जाएगी। इसके बाद रेल 17 अप्रैल में द्वारिकाधीश के लिए जाएगी और 20 अप्रैल में शिरडी की यात्रा पर जाएगी। 24 अप्रैल में रेल रामेश्वर और 26 अप्रैल में द्वारकाधीश जाने के बाद 29 अप्रैल में तिरुपति बालाजी के लिए जाएगी।

इस लम्बे समय की तीर्थ यात्रा में 52 हजार यात्रियों को योजना का फायदा होगा।

मई 2023 में तीर्थ यात्रा की ट्रेन जाएगी

इस योजना के लाभार्थी की एक रेलगाड़ी 8 मई 2023 के दिन रामेश्वर के लिए जा रही है। इसी योजना के अंतर्गत 3 और यात्री ट्रेने भी जाने वाली है। इस योजना में अभी तक 58 ट्रेनों से लाभार्थियो को भेजा जा चुका है। इन ट्रेनों के माध्यम से अभी तक 58 हजार वृद्ध लाभार्थी यात्री तीर्थ यात्रा संपन्न कर चुके है। इन ट्रेनों की संख्या को चालू महीने की समाप्ति से पहले 61 कर दी जाएगी। 8 मई को रामेश्वर की यात्रा के बाद रेल सफदरगंज रेल मार्ग स्टेशन से 18 मई में द्वारका (गुजरात) एवं 28 मई के दिन जगन्नाथपुरी की यात्रा पर निकलेगी। ये सभी विवरण दिल्ली सरकार के तीर्थ यात्रा विकास समिति के चेयरमैन कमल बंसल ने दी है।

तीर्थ यात्रा योजना के स्थान

  • दिल्ली-मथुरा-वृंदावन-आगरा-फतेहपुर सीकरी-दिल्ली
  • दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ-दिल्ली
  • दिल्ली-अजमेर-पुष्कर-दिल्ली
  • दिल्ली-अमृतसर- बाघा बॉर्डर-आनंदपुर साहिब-दिल्ली
  • दिल्ली-वैष्णो देवी-जम्मू-दिल्ली

योजना में शिकायत (Grievance) दर्ज़ करना

  • सबसे पहले आपने e-District, दिल्ली की अधिकारिन वेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.in को ओपन कर है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपने “Register Grievance” विकल्प को चुनना है।
  • एक नए पेज में आपको ग्रीवांस का फॉर्म प्राप्त होगा।
  • आपने फॉर्म में सभी विवरण जैसे अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल इत्यादि के विवरण देकर “Submit” बटन दबाना है।
  • अब आपका ग्रीवांस दर्ज़ हो जायेगा।

शिकायत की स्थिति ट्रैकिंग प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपने e-District, दिल्ली की अधिकारिन वेबसाइट को ओपन कर है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपने “Track Grievance” विकल्प को चुनना है।
  • नए पेज में आपने Grievance, मोबाइल नंबर एवं कॅप्टचा कोड को दर्ज़ करके “Search” बटन दबाना है।
  • इसके बाद आप अपनी ग्रीवांस की स्थिति को ट्रैक कर सकेंगे।

दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना से जुड़े प्रश्न

दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना क्या है?

इस योजना के अंतर्गत दिल्ली राज्य के स्थाई निवासी वरिष्ठ नागरिको को विभिन्न प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों पर निशुल्क यात्रा करवाई जाएगी।

दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में कितनी धनराशि जमा करनी है?

लाभार्थी की यात्रा का खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी और लाभार्थी को कोई पैसे नहीं देने है।

तीर्थ यात्रा योजना में कितने यात्रियों को यात्रा करवाई जाएगी?

एक वर्ष में 77 हजार यात्रियों को यात्रा का अवसर मिलेगा।

दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में हेल्पलाइन नंबर क्या है?

योजना के सम्बन्ध में किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर
011-23935730,
011-23935731,
011-23935732,
011-23935733,
011-23935734 पर संपर्क करना है।
इसके अतिरिक्त शिकायत को edistrictgrievance@gmail.com पर दर्ज़ कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram