छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व एप्लीकेशन स्टेटस

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना को राज्य सरकार ने प्रदेश के किसानो के लिए शुरू किया है। योजना के अंतर्गत प्रदेश के लोगों को खेतो की सिंचाई करने के लिए पानी की आवश्यकता होती है। जिसके लिए सोलर ऊर्जा का उपयोग किया जाएगा, और यह किसानो के लिए बहुत लाभदायक रहेगा।

सौर ऊर्जा का प्रयोग करके पानी की खपत को पूरा किया जाएगा, और किसानो की आय पर इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा। योजना को शुरू करने का मुख्य कारण है, खेतों की सिंचाई के लिए किफायती दर पर किसान को सिचाई पंप उपलब्ध करवाना।

सोलर पंप लगाकर किसानों की सिंचाई की समस्या का समाधान किया जाएगा। क्यूंकि बहुत सी जगह ऐसी होती है, जहाँ बिजली की पूर्ति नहीं होती है, और अगर होती भी है, तो किसान आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से बिजली का साधन नहीं ले पाता है।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व एप्लीकेशन स्टेटस
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना : Chattisgarh Saur Sujla Yojana

इन्ही सब बातों को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने प्रदेश के लोगों के लिए हित के लिए योजना को शुरू किया है। योजना की सभी जानकारी को जानने के लिए हमारे लेख को अंत तक पढ़ें।

देश के किसानो के लिए भारत सरकार अनेको योजनाएं लागू करती रहती है, जिससे किसानो की आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा सकें, और आय के स्त्रोत में बढ़ोतरी की जा सकें।

इसी प्रकार की एक योजना छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने राज्य के किसानों के लिए शुरू की है, Chhattisgarh FGR पोर्टल Complaint Registration इस पोर्टल के मदद से राज्य के किसानों को बीमा सम्बंधित होने वाली परेशानियों का समाधान किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना

सुजला योजना के अंतर्गत किसानों की भूमि पर सोलर पंप लगाए जाएंगे और बिजली की पूर्ति की जाएगी। तथा योजना के शुरू होने से किसानों को सक्षम बनाया जाएगा, और राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा।

योजना के तहत किसानों के लिए 3hp और 5hp क्षमता वाले सोलर सिंचाई पंप लगाए जायेंगे, जिनकी कीमत 3.5 लाख रूपये से 4.5 लाख रूपये तक होगी।

आने वाले 2 सालों में 51000 हज़ार किसानो को योजना से लाभान्वित किया जाएगा। योजना का कार्य राज्य के ऊर्जा विभाग के अधीन अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी के द्वारा किया जा रहा है।

  • वित्तीय वर्षों में प्रदेश में लगभग 1 लाख से ज्यादा सोलर पंप राज्य में वितिरत किये गए थे। राज्य के लाभार्थियों का चयन कृषि विभाग के द्वारा किया जाएगा।
  • योजना के तहत किसानो के खेत में बोरवेल या सोलर पंप लगाकर किसानो की वित्तीय सहायता की जाएगी।

योजना के अंतर्गत किसानो को सोलर पंप लगाने के बाद 5 वर्ष की गारंटी भी दी जाएगी, और अगर पंप टूट फुट गया या चोरी हो गया तो उसके लिए भी सरकार के द्वारा किसानो को 5 वर्ष का बिमा दिया जाएगा। दिए गए निर्धारित समय तक कंपनी सोलर पंप की देख रेख करेगी।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना मुख्य बिंदु

योजना का नामछत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना
शुभारम्भछत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा
लाभार्थीराज्य के किसान
उद्देश्यग्रामीण क्षेत्र के किसानों को बढ़ावा देना
लाभकृषि सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा पंप प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
आवेदन पत्रयहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटChattisgarh Saur Sujla Scheme

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना उद्देश्य

योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है, किसानो को कम दर पर सोलर पंप उपलब्ध करवाना। जिससे उनको खेतों की सिंचाई करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़ें।

सिचाई पंप से खेतों की सिंचाई करने पर किसानों को ज्यादा दिक्कत भी नहीं होगी, और क्षेत्र के पिछड़े इलाको का विकास होगा। तथा किसान आत्मनिर्भर बनेगा और किसान की आय में वृद्धि भी होगी।

किसानो को सुविधा देने के लिए राज्य सरकार 3hp और 5hp सोलर पंप स्थापित करेगी, जिससे छत्तीसगढ़ राज्य में गेहू की फसल में भी बढ़ोतरी होगी।

योजना के अंतर्गत किये जाने वाले अंशदान की राशि

योजना का लाभ लेने के लिए चयनित किसानो को अंशदान करना होगा, जिसके लिए सरकार के द्वारा निर्धारित राशि तय की गयी है।

  • 2 HP सोलर पंप : किसानो को इन सिचाई पंप को खेत में लगवाने के लिए 1800 रूपये प्रोसेसिंग फीस जमा करनी होगी। और सरकार के द्वारा सभी वर्ग के लिए यह फीस एक समान्य रखी गयी है। खेत में पंप स्थापित करने के लिए अंशदान राशि भी जमा करनी होगी, आने वाले खर्चे की नीचे सारणी दी गयी है।
वर्ग अंशदान की राशि प्रोसेसिंग शुल्क
अनुसूचित जाति, जनजाति50001800
अति पिछड़ा वर्ग90001800
समान्य वर्ग160001800
  • 3 HP सोलर पंप : इसके लिए भी सरकार के द्वारा निर्धारित राशि रखी गयी है। सभी वर्ग के लोगों को 3000 हज़ार रूपये प्रोसेसिंग भुगतान करना होगा, और इसके साथ ही में निर्धारित अंशदान राशि का भी भुगतान करना होगा।
वर्ग अंशदान की राशिप्रोसेसिंग शुल्क
अनुसूचित जाति, जनजाति7000 3000
अति पिछड़ा वर्ग120003000
सामान्य वर्ग180003000
  • 5 HP सोलर पंप : यह वाले सोलर पंप लगवाने के लिए सरकार के द्वारा सभी वर्ग के किसानो के लिए 4800 रूपये प्रोसेसिंग शुल्क निर्धारित किया गया है। राशि का वर्णन निम्न है।
वर्ग अंशदान की राशि प्रोसेसिंग शुल्क
अनुसूचित जाति, जनजाति100004800
अति पिछड़ा वर्ग150004800
सामान्य वर्ग200004800

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना क्रियान्वयन क्रिया

प्रदेश में योजना का संचालन अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के द्वारा किया जा रहा है, और योजना में लाभार्थियों का चयन कृषि विभाग के द्वारा किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना पात्रता

  • लाभार्थी छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • किसान के पास स्वयं की भूमि होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता किसान श्रेणी का होना चाहिए।
  • किसान दूरस्थ और वनांचल क्षेत्र का हो सकता है।
  • लाभार्थी के पास सिंचाई का कुआँ, बोरवेल, तालाब, नदी आदि होना आवश्यक है।
  • किसान छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा निर्धारित की गयी योग्यताओं को पूरा करता हो।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • भूमि का खसरा / रकबा
  • कार्यस्थल का सत्यापित नक्शा
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइ पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर SSY APPLY के विकल्प पर क्लिक करें। छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व एप्लीकेशन स्टेटस
  • उसके बाद नए पेज पर scheme का चयन करें।
  • ड्राप डाउन मेन्यू में सौर सुजला का चयन करें।
  • चयन करते ही Chattisgarh Saur Sujla Yojana का आवेदन पत्र खुल जाएगा।छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व एप्लीकेशन स्टेटस
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करें। जैसे – व्यक्तिगत जानकारी, बैंक नंबर, ब्लॉक, खंड इत्यादि।
  • अंत में फॉर्म भरने के बाद रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार से आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

नोट – योजना के अंतर्गत किसानो को सोलर पंप आवेदन करने के बाद ही दिए जाएंगे। योजना में लाभार्थियों का चयन कृषि विभाग के द्वारा किया जाएगा।

और आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जानकारी CREDA ( Chattisgarh State Renewal Energy develompment Agency ) के द्वारा सत्यापित की जाएगी। इसके बाद ही आवेदक को योजना का लाभ देने के लिए चयनित किया जाएगा।

Chattisgarh Saur Sujla Yojana ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए कृषि विभाग में जाएं और आवेदन पत्र प्राप्त करें।
  • यह आवेदन पत्र ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है, और प्रिंट निकलवाया जा सकता है।
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकरी को दर्ज करें, और साथ में मांगे गए दस्तावेज संलग्न करें।
  • फॉर्म को कृषि कार्यालय में जाकर अधिकारी के पास जमा कर दें।
  • इस प्रकार से Chattisgarh Saur Sujla Yojana में ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।
आवेदन पत्र >>>यहाँ से डाउनलोड करें

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना से सम्बंधित प्रश्न / उत्तर

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना से क्या लाभ है?

सुजला योजना के अंतर्गत प्रदेश के गरीब किसानों को कम दर पर सोलर पंप उपलब्ध करवाए जाएंगे।

सुजला योजना में कौन आवेदन कर सकता है।

योजना में छत्तीसगढ़ राज्य के स्थायी निवासी और किसान श्रेणी के लोग ही आवेदन कर सकते है।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना में आवेदन का क्या मोड है?

योजना में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रकार से आवेदन किया जा सकता है।

सुजला योजना को किसके लिए शुरू किया गया है ?

सौर सुजला योजना को किसानो के लिए शुरू किया गया है, जिससे उनको अधिक दिक्कत का सामना न करना पड़ें। और किसानो की आय में भी वृद्धि की जा सकें।

Leave a Comment

Join Telegram