(BRBN Bihar) Bihar Rajya Nigam,बिहार बीज अनुदान योजना 2023

BRBN Bihar-मित्रों नमस्कार, मित्रों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं बिहार राज्य सरकार के द्वारा राज्य के किसानों के लिए शुरू की गयी “बिहार बीज अनुदान योजना” की सम्पूर्ण जानकारी। इस योजना को BRBN Bihar के नाम से भी जाना जाता है। योजना का सम्पूर्ण कार्य संचालन बिहार सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाली संस्था बिहार राज्य निगम बीज लिमिटेड के द्वारा किया जाता है। हम आपको बता दें की बिहार सरकार ने यह योजना राज्य में कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने और फसलों की गुणवत्ता को सुधारने के लिए शुरू की है।

योजना के अंतर्गत सरकार किसानों को अच्छे किस्म के बीज उपलब्ध करवाती है। यदि आप एक किसान है और योजना का लाभ लेना चाहते हैं आपको बीज के ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए आपको बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड (BRBN) की आधिकारिक वेबसाइट brbn.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। आगे इस आर्टिकल में आप योजना से जुड़ें लाभ , विशेषताएं , आवेदन की प्रक्रिया , आवशयक दस्तावेज आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। आपसे अनुरोध है इन सभी जानकारियों के लिए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक और अंत तक जरूर पढ़ें।

बिहार बीज अनुदान योजना , ऑनलाइन बीज खरीद और लॉगिन कैसे करें
बिहार बीज अनुदान योजना , ऑनलाइन बीज खरीद और लॉगिन कैसे करें

Table of Contents

BRBN Bihar

क्रमांक संख्या BRBN योजना से संबंधित योजना के बारे में जानकारी
1 योजना का नाम बिहार बीज अनुदान योजना
2 योजना से संबंधित विभाग प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग
3 योजना किसके द्वारा शुरू की गयी बिहार राज्य सरकार के द्वारा
4 योजना की शुरुआत कब हुई नवंबर 2020
5 योजना का उद्देश्य बिहार राज्य के किसानों को किफायती दरों पर उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध करवाना। जिसके लिए सरकार बीज की खरीद पर किसानों को 50 % अनुदान प्रदान करती है
6 योजना के लाभार्थी बिहार राज्य के सभी किसान
7 बीज अनुदान योजना हेतु आधिकारिक वेबसाइट brbn.bihar.gov.in
8 योजना का हेल्पलाइन नंबर (0612) 254 7066
9 योजना से संबंधित शिकायत हेतु आधिकारिक ईमेल आईडी [email protected]
10 योजना के संपर्क हेतु कार्यालय का पता 3rd Floor, Krishi Bhawan, Agriculture Farm Campus, Mithapur, Patna 800001 (Bihar)

यह भी देखें :- Bihar Apna Khata | बिहार भूमि, भूलेख नक्शा

क्या है बिहार बीज अनुदान योजना ? (BRBN Bihar)

BRBN Bihar-बिहार राज्य सरकार ने राज्य के सभी आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को अपनी कृषि फसल की उत्पादकता बढ़ाने हेतु अच्छी और उच्च गुणवत्ता वाले बीज वितरण हेतु यह योजना शुरू की है। आप तो जानते ही हैं की हमारे देश में अधिकांश लोगों का जीवनयापन कृषि पर निर्भर करता है। यदि किसान की फसल की पैदावार अच्छी होगी तो किसान के साथ देश भी सुखी और समृद्ध होगा।

अगर हम बात करें अच्छे बीज खरीदने की तो उनके बाज़ार मूल्य इतने ज्यादा हैं की गरीब किसान कृषि के लिए बीज खरीद ही नहीं पाते। इसलिए बिहार राज्य सरकार ने बिहार बीज अनुदान योजना के तहत किसानों के द्वारा बीज खरीद पर किसानों को 50% सब्सिडी देनें का निर्णय किया है। बीज अनुदान योजना के अंतर्गत आप बीज के डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर के लाइसेंस हेतु भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

बिहार बीज अनुदान योजना के लिए आवश्यक नियम एवं शर्तें

योजना के लिये आवेदन करने से पहले आपको योजना से संबंधित सभी नियम और शर्तों के बारे में जानकारी होनी चाहिए –

  • यदि किसान बीज अनुदान योजना के तहत रबी की फसल के लिए आवेदन करना चाहता है तो किसान अधिकतम 5 एकड़ की भूमि पर कृषि के लिए बीजों का आवेदन कर सकता है। इससे अधिक भूमि वाले किसान को अनुदान योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।
  • यदि किसान BRBN Bihar के लिए आवेदन करने के बाद किसी कारणवश बीज को नहीं उठाता है तो सरकार द्वारा किसान को योजना के लाभ से वंचित किया जा सकता है।
  • किसान गर्म सीजन की फसल के लिए सिर्फ 2.5 एकड़ भूमि पर ही कृषि के बीजों हेतु आवेदन कर सकता है।
  • किसान बीज अनुदान योजना के अंतर्गत किसान को रबी की फसल की होम डिलवरी पर 2.00 रुo प्रति किलोग्राम के हिसाब से फसल का मूल्य चुकाना होगा।
  • इसी प्रकार किसान को तिलहन और दलहन की फसल की होम डिलवरी पर 5.00 रुo प्रति किलोग्राम के हिसाब से फसल का मूल्य चुकाना होगा।
  • यदि किसान गर्म सीजन की फसल की होम डिलवरी करवाते हैं तो 8 किलो ग्राम फसल की होम डिलवरी पर 100 रूपये शुल्क चुकाना होगा और यदि किसान 16 से 20 किलो ग्राम फसल की होम डिलवरी करवाता है तो किसान को फसल की होम डिलवरी पर 200 रूपये का शुल्क जमा करना होगा।
  • BRBN Bihar के अनुसार किसानों को फसल के बचे हुए पराली या अपशिष्ट पदार्थ को जलाकर समाप्त करना होगा।
  • BRBN Bihar के तहत बीज अनुदान योजना के लिए दिया जाने वाले अनुदान राशि को बीज खरीदने के अलावा किसी अन्य कार्य के लिए उपयोग करना दंडनीय अपराध माना जाएगा।

यह भी देखें :- RTPS Bihar ऑनलाइन आवेदन आय जाति प्रमाण पत्र

Bihar बीज अनुदान योजना के लिए पात्रताएं :-

यदि आप बिहार बीज अनुदान योजना के तहत अच्छे किस्म की बीज खरीद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी जा रही निम्नलिखित पात्रताओं को पूरा करना होगा जो इस प्रकार से हैं –

  • BRBN Bihar के अनुसार आवेदक किसान बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • Bihar Seed Subsidy Scheme के आवेदन के लिए आवेदन किसान का मोबाइल नंबर अपने आधार से लिंक होना परम आवश्यक है। मोबाइल नंबर को आधार से लिंक किये बिना आप आवेदन नहीं कर पाएंगे।
  • BRBN Bihar का लाभार्थी किसान बिहार कृषि विभाग के तहत कार्य करने वाले बिहार राज्य निगम लिमिटेड (BRBN) की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर होना चाहिए।

बिहार बीज अनुदान योजना के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

यहाँ हम आपको बता दें की BRBN Bihar के लिए आवेदन हेतु आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –

  • आवेदक किसान का आधार कार्ड
  • आवेदक किसान की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आवेदक किसान के बैंक पासबुक की छाया प्रति
  • आवेदक किसान का एक्टिव मोबाइल नंबर

बीज अनुदान योजना के डीलर के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज :-

  • आवेदन पत्र
  • डीलरशिप नियुक्ति हेतु आवेदन शुल्क ₹ 1500
  • ब्याज मुक्त जमानत राशि ₹ 25,000 का डिमांड ड्राफ्ट
  • आवेदक का आधार कार्ड की छाया प्रति |
  • आवेदित जिले का वैध बीज बिक्री अनुज्ञप्ति की छाया प्रति (Photo Copy)
  • बीज भण्डारण हेतु 200 क्विंटल छमता का गोदाम संबधित साक्ष्य की प्रति ।
  • (GST No.) नंबर एवं पैन नंबर
  • निम्न बिन्दुओं का शपथ पत्र:-
    • पूर्व से निगम का डीलरशीप किसी जिले या प्रखंड में नहीं है
    • निगम के निर्धारित नियम अवं शर्तो का पालन करूँगा एवं अवहेलना करने पर डीलरशीप को निलंबित / रद्द किया जा सकता है
    • बीज अनुज्ञप्ति तीन वर्ष के अंदर निलंबित / रद्द नहीं हुई है
    • प्रतिष्ठान पर कभी भी आवश्यक वस्तु अधिनियम (E.C Act.)के अंतर्गत कोई करवाई नहीं की गई है |
  • चरित्र प्रमाण – पत्र
  • Diploma in Agricultural extension services for input Dealers DAESI का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र / एक वर्ष में प्राप्त करना होगा ।

बीज अनुदान योजना के डिस्ट्रीब्यूटर के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज :-

  • आवेदन पत्र
  • प्रतिष्ठान का तीन साल का लगातार सालाना विक्री प्रतिवेदन
    • बड़े जिलों ( 15 या अधिक प्रखण्ड ) के लिए 1.5करोड़ रुपए
    • छोटे जिलों (15 कम प्रखण्ड ) के लिए 75 लाख रुपए
  • तीन साल का ऑडिटेड वैलेंस सीट की छाया प्रति
  • तीन साल का आयकर रिटर्न प्रतिवेदन की छाया प्रति
  • आवेदन शुल्क ₹ 1500
  • प्रतिभूति (जमानत ) राशि (व्याज मुक्त )
    • बड़े जिलों (15 से अधिक प्रखण्ड ) के लिए 20 लाख रूपये
    • छोटे जिलों (15 से कम प्रखण्ड)के लिए 10 लाख रूपये
  • जी एस टी (GST ) अंतर्गत पंजीकरण प्रमाण पत्र की छाया प्रति
  • पैन नं की छाया प्रति
  • आवेदन का आधार कार्ड की छायाप्रति
  • जिला कृषि पदाधिकारी या अन्य सक्षम स्तर से निर्गत बीज अनुज्ञप्ति की छाया प्रति |
  • 2000 किवंटल क्षमता का गोदाम का पूर्ण विवरण स्वयं की स्थिति में कागजात की छाया प्रति एवं भाड़ा की स्तिथि में अनुबंध कागजात की छाया प्रति
  • परिवहन संबंधित स्वामित्व प्रमाण – पत्र या अनुबंध कागजात की छाया प्रति
  • वितरक हेतु आवेदक अगर Proprietor स्वयं है , तो Proprietary का प्रमाण पत्र , Partnership है , तो Registered Partnership Deed की छाया प्रति , Company or Society की स्तिथि में सक्षम प्राधिकार से निबंधन का प्रमाण पत्र
  • 500 रुपये स्टाम्प पेपर पर निम्न बिंदु का शपथ पत्र
    • निगम के निर्धारित नियम एवं शर्तो का पालन करूँगा एवं अवहेलना करने पर डीलरशीप को निलंबित / रद्द किया जा सकता है |
    • बीज अनुज्ञप्ति तीन वर्ष के अंदर निलंबित / रद्द नहीं हुई है |
    • प्रतिष्ठान पर कभी भी आवश्यक वस्तु अधिनियम (E.C Act.)के अंतर्गत कोई करवाई नहीं की गई है |
    • मेरे द्वारा दी गयी सभी जानकारी सत्य एवं सही है |
  • पुलिस अधीक्षक स्तर निर्गत चरित्र प्रमाण – पत्र
  • Diploma in Agricultural extension services for input Dealers DAESI का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र / एक वर्ष में प्राप्त करना होगा ।
बिहार राज्य बीज निगम (BRBN) के बारे में :- (BRBN Bihar)

दोस्तों हम आपको बता दें की बिहार राज्य सरकार के कृषि विभाग ने BRBN की स्थापना कंपनी एक्ट, 1956 के अंतर्गत 18 जुलाई, 1977 को की थी। यह संस्था मुख्य रूप से राज्य के अंदर कृषि से संबंधित बीजों का संग्रहण , प्रबंधन , वितरण आदि कार्यों को करती है। बीज अनुदान योजना के अंतर्गत बीजों के वितरण का कार्य भी बिहार सरकार ने BRBN को दिया है।

BRBN ने बीज उत्पादक हेतु प्रजनक / आधार बीज हेतु राज्य में दो मुख्य केंद्र बनाये हैं जो इस प्रकार से हैं –

  1. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर, (अंतर्गत विभिन्न कृषि विज्ञानं केंद्र) ।
  1. बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर, (अंतर्गत विभिन्न कृषि विज्ञानं केंद्र) ।

BRBN के मुख्य कार्य :-

  1. राजकीय कृषि प्रक्षेत्रों से उत्पादित आधार बीज का संग्रहण।
  2. प्रगतिशील किसानों के खेतो में आधार बीज की बुआई कर उत्पादित रॉ प्रमाणित बीज उत्पादन एवं संग्रहण।
  3. रॉ प्रमाणित बीज का कुदरा, भागलपुर, बेगुसराई, हाजीपुर, एवं शेरघाटी की प्रसंस्करण ईकाई में प्रसंस्करण एवं बाद पैकिंग।
  4. विभिन्न योजनाओं में बीज का वितरण।

राज्य में BRBN के क्षेत्रीय कार्यालयों की सूची :-

क्र० संख्या क्षेत्रीय कार्यालय का नामबीज उत्पादन केंद्र
1कुदराभभुआ, मोहनियां, कुदरा (कैमूर), सासाराम, बिक्रमगंज, दिनारा एवं कोचस (रोहतास) बक्सर, आरा (भोजपुर), डेहरी, बरूण (औरंगाबाद)।
2हाजीपुरहाजीपुर (वैशाली)
3भागलपुरभागलपुर
4बेगूसरायबेगूसराय
5शेरघाटीशेरघाटी (गया)

बीज अनुदान योजना के तहत बीज खरीद के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • योजना के अंर्तगत बीज खरीद के ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आप BRBN की आधिकारिक वेबसाइट brbn.bihar.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर आपको “बीज आवेदन” का लिंक दिखेगा। आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक करें। बिहार बीज अनुदान योजना के बीज आवेदन की प्रक्रिया
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जायेगा।
  • इसके बाद अपनी किसान संख्या की जानकारी को दर्ज करें और सर्च आइकॉन के बटन पर क्लिक करें। beej anudaan yojna beej aavedan form
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी किसान से संबंधित सभी डिटेल आ जाएगी।
  • अब यदि आप योजना के लिए पात्र होंगे तो आप Action कॉलम में दिए गए “Apply” के बटन पर क्लिक कर बीज खरीद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
  • इस तरह से आप बीज अनुदान योजना के तहत बीज खरीद के लिए ऑनलइन आवेदन कर सकते हैं।

बीज अनुदान योजना के तहत डीलर के लाइसेंस के लिए आवेदन की प्रक्रिया :-

  • डीलर के लाइसेंस के आवेदन के लिए सबसे पहले आप BRBN की आधिकारिक वेबसाइट brbn.bihar.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर आपको “लाइसेंस आवेदन” का लिंक दिखेगा। आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक करें।बीज अनुदान योजना हेतु डीलर लाइसेंस के आवेदन की प्रक्रिया
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जायेगा।
  • अब इस ओपन हुए नए पेज पर डीलर के सेक्शन के तहत “I accept” के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें।
  • अब इसके बाद “Register Now” के बटन पर क्लिक करें। इस तरह से आपकी डीलर के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

बीज अनुदान योजना के तहत डिस्ट्रीब्यूटर के लाइसेंस के लिए आवेदन की प्रक्रिया :-

  • डिस्ट्रीब्यूटर के लाइसेंस के आवेदन के लिए सबसे पहले आप BRBN की आधिकारिक वेबसाइट brbn.bihar.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर आपको “लाइसेंस आवेदन” का लिंक दिखेगा। आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जायेगा।
  • अब इस ओपन हुए नए पेज पर डिस्ट्रीब्यूटर के सेक्शन के तहत “I accept” के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें।
  • अब इसके बाद “Register Now” के बटन पर क्लिक करें। इस तरह से आपकी डिस्ट्रीब्यूटर के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।
बीज अनुदान योजना के लिए लॉगिन की प्रक्रिया :-
  • लॉगिन के लिए सबसे पहले आप BRBN की आधिकारिक वेबसाइट brbn.bihar.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Official Login” का लिंक दिखेगा। आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक करें।bihar anudan yojna login process
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जायेगा। इस नए पेज पर आपको लॉगिन करने के 6 विकल्प मिलेंगे। इनमें से अपने विकल्प का चयन कीजिये। यह 6 विकल्प इस प्रकार से हैं –
    • Dealer Panel
    • Supplier Panel
    • BRBN Sale
    • D.A.O Panel
    • B.A.O Panel
    • A.C Panel
  • विकल्प का चयन करने के बाद अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड की जानकारी को लॉगिन फॉर्म में भरकर “Login” के बटन पर क्लिक करें।
    beej anudaan yojnaa login
  • इस तरह से आप BRBN पोर्टल पर सफलता पूर्वक लॉगिन हो जाएंगे।

बिहार बीज अनुदान योजना से जुड़े प्रश्न एवं उत्तर

बीज अनुदान योजना की होम डिलवरी के लिए शुल्क कितना है ?

गरमा फसल के लिए , 8 KG के लिए – 100 रूपये , 16 से 20 KG के लिए – 200 रूपये
रबी की फसल की होम डिलवरी पर 2.00 रुo प्रति KG
तिलहन एवं दलहन की फसल की होम डिलवरी पर 5.00 रुo प्रति KG

बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

बीज के ऑनलाइन की सम्पूर्ण प्रक्रिया हमने उपरोक्त आर्टिकल में बतायी है आप इसके बारे में आर्टिकल में पढ़ कर बीज खरीद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बिहार बीज अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

बिहार बीज अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट brbn.bihar.gov.in है।

बिहार बीज अनुदान योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

बिहार बीज अनुदान योजना का हेल्पलाइन नंबर (0612) 254 7066 है।

Leave a Comment

Join Telegram