(AVVNL Bill) Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd Bill Status Check,Bill Payment

राजस्थान राज्य में बिजली वितरित की 3 कम्पनी है इनमे पहली कम्पनी है – अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL), दूसरी है जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) और तीसरी जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL) है।

एवीवीएनएल विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्तओं को सुविधा के लिए ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट की व्यवस्था दे रही है। अपने ऑनलाइन बिजली बिल को देखने के साथ ही लोग किये पेमेंट का स्टेटस भी चेक कर सकते है। इस लेख में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिजली का बिल या स्टेटस चेक करना, बिजली का बिल पेमेंट ऑनलाइन करना आदि के बारे में बताएंगें।

(AVVNL Bill) Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd Bill Status Check,Bill Payment
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिल स्टेटस चेक, बिल भुगतान

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड क्या है ?

AVVNL राजस्थान राज्य में बिजली आपूर्ति करने वाली एक कंपनी है। कंपनी की स्थापना 1956 में की गयी जिसके के माध्यम से बिजली का वितरण होता है। राजस्थान में एवीवीएनएल के अलावा दो प्रमुख कंपनी है जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड है। केंद्र सरकार भी ऊर्जा जरूरतों को पूर्ण करने के लिए फ्री सोलर पैनल योजना का लाभ दे रही है।

ये सभी कम्पनियाँ बिजली के वितरण से बिजली का चार्ज लेती है जिसे नागरिक समय से देते है। इस प्रोसेस को इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट भी कहते है। आप ऑनलाइन बिजली के बिल को देख और पेमेट भी कर सकते है।

Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd Bill Status Check, Bill Payment 2024

लेख का विषयAVVNL Bill
विभाग अजमेर विद्युत नगर लिमिटेड
पेमेंट चैक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन
स्टेटस चेकिंगऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in

AVVNL के लाभ

  • इस कम्पनी के माध्यम से बिजली वितरित करवाई जाती है।
  • आप AVVNL Bill की पेमेंट और स्टेटस चेक ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है।
  • ऑनलाइन सेवाओं के बाद आपको विभाग में जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • समय की बचत होगी साथ ही साथ पैसो की भी बचत होगी।

एनर्जी पोर्टल से भरत बिल पे करना

  • सबसे पहले भरत बिल पेमेंट करने के लिए ऑफिसियल साइट https://energy.rajasthan.gov.in/home में जाए।
  • होम पेज पर “पे थ्रू भारत बिल पे” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नए पेज में पे थ्रू भारत बिल पे के नीचे “क्लिक हेयर” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब बैंक सेलेक्ट करके स्क्रीन पर “पे” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब “बिल पेमेंट” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • बिजली बिलर सेलेक्ट करें अब आप कस्टमर की जानकारी दर्ज करें।
  • वेरिफिकेशन करके पेमेंट करें।
  • आपकी भरत बिल पेमेंट करने की प्रकिया पूरी होती है।

एवीवीएन बिल डेस्क के माध्यम से बिजली का पेमेंट करना

  • बिलडेस्क से बिल पेमेंट करने के लिए आप यहाँ क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर “बिल टाइप बिल पेमेंट” ऑप्शन सेलेक्ट करें। bill desk Bijli ke bill ka payment keise kren
  • आपको कें नम्बर ईमेल आईडी दर्ज करकर “सब्मिट” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • बिजली बिल की जानकारी आयेगी आपको “पे” ऑप्शन क्लिक करना है।
  • आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या अन्य से पेमेंट कर सकते है।

जन सूचना से बिजली बिल चेक करना

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल साइट में जाना होगा।
  • होम पेज में “योजनाओ की जानकारी” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहाँ योजनाओ को ढूंढे लिखा होगा आपको सर्च बार में “एवीवीएनएल” लिखकर सर्च क्लिक करना है।
  • आपको नेक्स्ट पेज पर क्लिक करना है।
  • आपको स्क्रीन पर “अपने बिजली बिल की जानकारी जाने – एवीवीएनएल” ऑप्शन पर क्लिक करना है। AVVNL BIJLI KA BILL KEISE DEKHE
  • नए पेज मे आपको के नम्बर दर्ज करना होगा, आपको बिजली कनेक्शन नम्बर दर्ज करना होगा।
  • अब “सर्च” ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • आपकी स्क्रीन पर डिटेल्स होगी।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में यूजर रजिस्ट्रेशन कैसे करना

  • यूजर रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले यहाँ क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा जिसमे कुछ जानकारी दर्ज करनी है।
  • यूजर रजिस्ट्रेशन पर्सनल इन्फॉर्मेशन आदि डिटेल्स दर्ज करके “सब्मिट” ऑप्शन क्लिक करें। user Rajistration keise kren
  • आपकी यूजर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होती है।
मोबाइल एप्लीकेशन इनस्टॉल करना
  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाए।
  • सर्च बॉक्स में “ऊर्जा सारथी” लिखकर सर्च करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन आ जायेगी।
  • ऐप में “इनस्टॉल” ऑप्शन पर क्लिक करें। URJA SARTHI APP KEISE INSTALL KAREN
  • आपकी ऐप डाउनलोड हो जायेगी।

अजमेर विद्युत वितरण प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े सम्बंधित प्रश्न एवं उत्तर

एवीवीएन का पूरा नाम क्या है ?

एवीवीएन का पूरा नाम अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड है।

राजस्थान की जनता को पोर्टल से क्या-क्या लाभ मिलेगा ?

राजस्थान की जनता को पोर्टल से बिल पेमेंट, बिल पेमेंट स्टेटस आसानी से चैक कर सकते है।

अजमेर विद्युत वितरण लिमिटेड का मोबाइल ऐप भी है ?

जी हाँ, इसके मोबाइल ऐप से भी बिल पेमेंट और पेमेंट स्टेटस इत्यादि की सुविधा है।

राजस्थान में बिजली वितरित कंपनी कौन कौन सी है ?

अजमेर विद्युत वितरण नगर लिमिटेड, जयपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड और जोधपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड है।

एवीवीएलएन का हेल्पलाइन नम्बर क्या है ?

किसी समस्या के समाधान के लिए एवीवीएलएन का हेल्पलाइन नम्बर 0145-2671860 है। उपभोक्ता ईमेल आईडी [email protected] पर ईमेल भी कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram