अटल भूजल योजना 2023 | विशेषताएं, उद्देश्य व कार्यान्वयन प्रक्रिया

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपाई जी के 95 वें जन्मदिवस पर अटल भूजल योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरु किया है। इस योजना से जिन राज्यों में जल का स्तर बहुत नीचे जा चुका है उनको जल की पूर्ति मिलेगी और वहाँ पानी का प्रबंध जो सकेगा। अटल भूजल योजना को जल संसाधन, नदी विकास, गंगा संरक्षण द्वारा जल संकट वाले क्षेत्र में लागू किया जाएगा।

इस योजना से किसानों को खेती करने के लिए पर्याप्त जल मिलेगा। इस योजना से 7 जल संकट वाले राज्यों में जल की पूर्ति की जाएगी। अटल भूजल योजना का संचालन हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश राज्यों में किया जाएगा क्योकि इन राज्यों में जल का बहुत अभाव है।

इस लेख में अटल भूजल योजना के लाभ, उद्देश्य, विशेषताएँ और इसकी आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

Atal Bhujal Yojana - अटल भूजल योजना 2023 | विशेषताएं, उद्देश्य व कार्यान्वयन प्रक्रिया
Atal Bhujal Yojana

अटल भूजल योजना 2023

शुरु से ही इन राज्यों में जल का स्तर नीचे ही रहा है। यह योजना 5 वर्ष के लिए है और योजना का मुख्य उद्देश्य 2021-23 से लेकर 2024-25 तक भूजल योजना को हर जगह पहुँचाना है। इस योजना के शुरू होने से 7 राज्यों के 8,353 गाँव को लाभ मिलेगा।

इस योजना के संचालन की पूरी लागत 6,000 करोड़ है जिसमें से 50% भारत सरकार और 50% विश्व बैंक का सहयोग रहेगा। योजना से जुडी सभी जानकारी जैसे विशेषताएँ, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नीचे दी गयी है। पूर्व पीएम अटलजी के नाम से अटल पेंशन योजना के अंतर्गत बुजुर्गो को 1 से 5 हजार रुपयों की पेंशन मिलेगी।

अटल भूजल योजना 2023 मुख्य बिंदु

योजना का नाम अटल भूजल योजना
लाभार्थी ऐसे राज्य जहाँ जल का स्तर बहुत कम है।
उद्देश्यघटते जल स्तर को बढ़ाना और जिन राज्यों में जल का अभाव है वहाँ जल की कमी को पूरा करना, तथा किसानों की मदद करना
आधिकारिक वेबसाइट http://jalshakti-dowr.gov.in

अटल भूजल योजना के उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य जल के अभाव को कम करना तथा जल संकट क्षेत्र में भूजल योजना से क्षेत्र के निवासियों की सहायता करना है। इस योजना से भूजल के स्तर में सुधार आएगा तथा नागरिकों को पीने के लिए साफ पानी मिलेगा। किसानों को खेती के लिए पर्याप्त मात्रा में जल मिलेगा।

इस योजना का उद्देश्य देश के 7 राज्य जहाँ जल की कमी बहुत ज्यादा है वहाँ पर सुधार करना है। अटल भूजल योजना में सरकार लोगों को जागरूक भी करेगी जिससे जनता जल का दुरप्रयोग ना करें। क्षेत्र के हर घर में जल पहुँच सकें। इस योजना का लाभ हर किसी व्यक्ति को दिया जाएगा तथा उनको जल का महत्व भी समझ आएगा।

अटल भूजल योजना विषेशताएँ एवं लाभ

  1. अटल भूजल योजना से सरकार 7 राज्यों जहाँ जल का बहुत अभाव है वहाँ जल की कमी को पूरा करेगी।
  2. केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री जी के नाम पर अटल भूजल योजना को प्रारम्भ किया है।
  3. अटल भूजल योजना का लाभ केंद्र सरकार द्वारा भारत के 7 राज्यों को मिलेगा क्योंकि यहाँ पर जल का स्तर अन्य जगह से बहुत कम है।
  4. हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक राज्यों को योजना का लाभ मिलेगा।
  5. योजना का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को साफ़ जल उपलब्ध करवाना तथा किसानो की आय को दोगुना करना है।
  6. सरकार लोगों में जागरूकता पैदा करेगी।
  7. इस योजना के संचालन के लिए 6,000 करोड़ का बजट बनाया है।
  8. भूजल प्रबंधन के लिए केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर कार्य कर रही है।
  9. केंद्रीय जल संसाधन ने इस योजना को शुरु किया है।

भूजल योजना में काम के तरीके

अटल भूजल योजना में काम 2 तरीके से होगा।

पहला – राज्यों मे भूजल प्रबंदन की व्यवस्था करना, नेटवर्क की निगरानी तथा संगठनों को तैयार करना।
दूसरा – नागरिको को जागरूक करवाना, आत्मनिर्भर बनाना, जल संरक्षण योजना आदि।

अटल भूजल योजना में जरुरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • बैंक पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

अटल भूजल योजना ऑनलाइन आवेदन

  1. सबसे पहले आपको अटल भूजल की आधिकारिक वेबसाइट http://jalshakti-dowr.gov.in पर जाए।
  2. होम पेज में “ट्रेनिंग एंड वर्कशॉप” वाले सेक्शन में जाए।अटल भूजल योजना ऑनलाइन आवेदन
  3. इसके बाद न्यू ट्रैंनिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
  4. नए पेज मे पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें।
    अटल भूजल योजना ऑनलाइन आवेदन
  5. फिर कैप्चा कोड भरकर फॉर्म “सबमिट” कर दें।
  6. इसके बाद आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जायेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करना

  • सबसे पहले आप वेबसाइट http://jalshakti-dowr.gov.in पर जाये।
  • होमपेज में अटल जल ऐप के ऑप्शन से ऐप डाउनलोड करें।
  • फिर ऐप में पूछी गयी सभी जानकारी को भरकर लॉगिन करें।

अटल भूजल योजना IMS लॉगिन करना

  1. सर्वप्रथम अटल भूजल की आधिकारिक वेबसाइट http://jalshakti-dowr.gov.in पर जाएं।
  2. होमेपेज पर IMS लॉगिन के विकल्प क्लिक करें।
  3. IMS लॉगिन का फॉर्म में लॉगिन ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा भरकर “लॉगिन” करें।
  4. ऐसे IMS लॉगिन हो जायेगा।

थर्ड लेवल, वाटर क्वालिटी या हाइड्रोलॉजिकल रिपोर्ट देखना

  • सबसे पहले अटल भूजल की आधिकारिक वेबसाइट http://jalshakti-dowr.gov.in पर जाए।
  • होमपेज पर डाटा डिस्क्लोज़र विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन में ये विकल्प वाटर लेवल, वाटर क्वालिटी, हाइड्रोलॉजिकल रिपोर्ट मिलेंगे।
  • अपनी इच्छानुसार कोई एक विकल्प चुनें एवं अपने राज्य का चयन करें।
  • अब इससे सम्बंधित सभी जानकारी दिखाई देगी।

अटल भूजल योजना के तहत जिले एवं राज्य की लिस्ट

राज्य ज़िला ब्लॉक ग्राम पंचायत
उत्तरप्रदेश 1026 550
महाराष्ट्र 13351339
मध्यप्रदेश 59678
कर्नाटक 14411,199
गुजरात6241,816
राजस्थान1722876
हरियाणा13361,895
कुल 78 1938353

अटल भूजल डैशबोर्ड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://jalshakti-dowr.gov.in पर जाए।
  • होमपेज के डैशबोर्ड के विकल्प पर क्लिक करें।
  • नए पेज में अपने राज्य का चयन करें।
  • अब आपको सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

फीडबैक देना

  • सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट http://jalshakti-dowr.gov.in पर जाए।
  • होमेपेज के ट्रेनिंग एंड वर्कशॉप के पेज पर क्लिक करके “फीडबैक” विकल्प चुने।
  • फीडबैक फॉर्म में नाम, राज्य, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि सभी जानकारी देकर “सबमिट” करें।
  • ऐसे आपका फीडबैक फॉर्म सबमिट हो जायेगा।

अटल भूजल योजना से जुड़े प्रश्न

अटल भूजल योजना क्या है ?

अटल भूजल योजना पानी की समस्या से ग्रस्त क्षेत्रों में लागू हो रही है। इस योजना में सरकार भारत के 7 राज्य जहाँ जल का अभाव है वहाँ जल की कमी को पूरा करने में उनकी सहायता करेगी।

अटल भूजल योजना किन राज्यों में लागू की गयी है ?

अटल भूजल योजना के अंतर्गत हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गुजरात तथा उत्तरप्रदेश राज्यों में शुरू की गयी है।

अटल भूजल योजना की बजट राशि क्या है ?

इस योजना की बजट राशि 6000 करोड़ है, इस योजना में 50% भारत सरकार और 50% विश्व बैंक का सहयोग है।

Leave a Comment

Join Telegram