AirtelTez Login Portal, Airtel Payment Bank Retailer Login and Airtel Mitra Login

एयरटेल टेलीकॉम ऑपरेटर के ग्राहकों को एयरटेल तेज़ AirtelTez पोर्टल की जानकारी लेना जरुरी है। एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर यूजर्स को बहुत सी सर्विसेज मिलती है। जो भी एयरटेल यूजर्स इन सेवाओं का लाभ लेना चाहते है तो वे अपना रजिस्ट्रेशन airteltez पोर्टल में कर सकते है।

इस लेख में आपको airteltez की पंजीकरण प्रक्रिया, एयरटेल मित्र लॉगिन एवं एयरटेल पेमेंट बैंक के लाभ एवं विशेषताओं की जानकारी मिलेगी।

AirtelTez Login Portal, Airtel Payment
airteltez Login Portal, Airtel Payment

एयरटेल तेज़ पोर्टल

एयरटेल मित्र बनकर अच्छे पैसे कमाने की इच्छा रखने वाले लोगो को एयरटेल बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। अच्छे नेटवर्क की 5G सेवा एवं इसके काम करने के तरीके को जान लेना चाहिए।

एयरटेल तेज़ लॉगिन पोर्टल

लेख का विषयएयरटेल तेज़ वेबपोर्टल लॉगिन और एयरटेल मित्र लॉगिन
सम्बंधित कंपनीएयरटेल टेलीकॉम
लाभार्थीएयरटेल ग्राहक
आधिकारिक वेबसाइटhttp://portal.airtelbank.com

एयरटेल तेज़ पोर्टल

एयरटेल पेमेंट बैंक के एयरटेल पोर्टल से एयरटेल मित्र बनकर अपना बिज़नेस करने के अवसर मिलता है। इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन एयरटेल बैंक के आधिकारिक पोर्टल पर करना है। ध्यान रखें कि इसके लिए एयरटेल का एक्टिव सिम होना जरुरी है तभी एयरटेल तेज़ पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

एयरटेल तेज़ पोर्टल की सेवाएँ

  • मोबाइल रिचार्ज
  • बिल का भुगतान
  • मनी ट्रांसफर
  • नकदी जमा करना
  • नकदी को निकलना
  • AEPS
  • एयरटेल पोर्टल रिटेलर लॉगिन

एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है?

यह भारतीय एयरटेल कंपनी की अपने यूजर्स को प्रदान होने वाली एक सर्विस है। यह पेमेंट बैंक की सुविधा यूजर्स को विश्वसनीय एवं प्रभावशाली नेट बैंकिंग सर्विस देती है। इससे सभी यूजर्स घर बैठे ही सभी प्रकार के ट्रांसेक्शन सुरक्षित तरीके से कर पाते है। 2017 के जनवरी महीने में एयरटेल पेमेंट बैंक की सुविधा को भारती एयरटेल निगम लिमिटेड ने शुरू किया था।

एयरटेल मित्र क्या है?

एयरटेल का हर वो यूजर एक एयरटेल मित्र हो सकता है जो किसी ग्राहक को उसकी जरुरत के हिसाब से सेवा देता है। इसमें वह सभी रिटेलर और दुकानदार आते है जिन्होंने एयरटेल पेमेंट बैंक रिटेलर के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। ये सभी ‘एयरटेल मित्र’ कहलाते है।

एयरटेल तेज़ पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना

  • सबसे पहले एयरटेल तेज़ की आधिकारिक वेबसाइट http://portal.airtelbank.com में जाए।
  • होम पेज पर लॉगिन डैशबोर्ड में “Sign Up” विकल्प चुने।
  • मिले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर दर्ज़ करके “Get OTP” बटन दबा दें।
  • मिले ओटीपी नंबर को फॉर्म में टाइप करके सत्यापित कर दें।
  • सामने अपना पासवर्ड बनाने का विकल्प मिलेगा।
  • अब “Sign Up” बटन को दबा दें।
  • ऐसे एयरटेल तेज़ पोर्टल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

एयरटेल मित्र लॉगिन करना

  • सबसे पहले एयरटेल तेज़ की आधिकारिक वेबसाइट http://portal.airtelbank.com में जाए।
  • होम पेज के लॉगिन डैशबोर्ड में मोबाइल नंबर और पॉसवर्ड दर्ज़ करके “Login” बटन दबा दें।
  • दोनों डिटेल्स सही होने पर सफलतापूर्वक पोर्टल पर लॉगिन कर लेंगे।

एयरटेल पेमेंट बैंक में रजिस्ट्रेशन करना

  • सबसे पहले एयरटेल पेमेंट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://portal.airtelbank.com में जाए।
  • होम पेज में “Register” विकल्प चुने।
  • नए पेज में मोबाइल नंबर दर्ज़ करके आईडी प्रूफ (आधार नंबर, डीएल, पैनकार्ड इत्यादि) की डिटेल्स देकर “Next” बटन दबा दें।
  • ऐसे एयरटेल पेमेंट बैंक में रजिस्टर्ड होंगे।

एयरटेल लॉगिन पेमेंट बैंक प्रक्रिया

  • सबसे पहले एयरटेल पेमेंट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://portal.airtelbank.com में जाए।
  • होम पेज पर “Login” विकल्प को चुने।
  • नए पेज में अपना मोबाइल नंबर एवं 4 अंकीय mPIN दर्ज़ करें।
  • अगले पेज में “Login Securely” बटन दबा दें।
  • इसके बाद एयरटेल पेमेंट बैंक पोर्टल में एयरटेल मित्र लॉगिन कर सकेंगे।

एयरटेल पेमेंट बैंक की मोबाइल ऐप

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
  • सर्च बॉक्स में एयरटेल पेमेंट बैंक टाइप करके “सर्च” करें।
  • स्क्रीन पर एयरटेल पेमेंट बैंक की ऐप दिखेगी।
  • ऐप के नीचे “इनस्टॉल” बटन दबाकर ऐप को डाउनलोड करें।

एयरटेल पेमेंट बैंक के लाभ

  • वर्तमान में देशभर में एयरटेल के 5 से ज्यादा पेमेंट बैंक केंद्र है जहाँ से अपना बचत खाता ओपन कर सकते है।
  • सभी एयरटेल पैमेंट बैंक यूजर्स को 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा निःशुल्क मिलेगा।
  • अगर एयरटेल पैमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन किया है तो इसकी जमा राशि पर 6 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
  • बचत खाते के साथ डेबिट कार्ड की सुविधा भी मिलेगी।
  • पेमेंट बैंक से प्रीपेड मोबाइल/ डीटीएच रिचार्ज एवं दूसरे बिल (बिजली, पानी, गैस, पोस्टपेड इत्यादि) को अदा कर सकते है।
  • किसी अन्य थर्ड पार्टी का बीमा भी एयरटेल पेमेंट बैंक से ले सकते है।
  • पोर्टल पर यूपीआई से किसी भी बैंक अकाउंट में बहुत सरलता से पैसों को भेज सकते है।
  • यात्रा पर जाने के लिए एयरटेल पेमेंट बैंक से बस, ट्रेन एवं हवाई जहाज के टिकट को ऑनलाइन खरीद सकते है।

एयरटेल तेज़ पोर्टल से जुड़े प्रश्न

एयरटेल मित्र क्या है?

जो भी व्यक्ति किसी एयरटेल यूजर्स को एयरटेल की विभिन्न सेवाएँ प्रदान करता है वो एयरटेल मित्र होता है। जिन भी रिटेल अथवा दुकानदारों ने एयरटेल पेमेंट बैंक के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वो ‘एयरटेल मित्र’ कहलायेंगे।

क्या एयरटेल तेज़ पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के लिए एयरटेल सिम की जरूरत होती है?

जी हाँ, यदि कोई ग्राहक एयरटेल तेज़ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की इच्छा रखता है तो उसके पास एयरटेल की सिम होना अति आवश्यक होगा।

एयरटेल मित्र लॉगिन के लिए एलएपीयू नंबर कैसे प्राप्त करें?

अगर एलएपीयू नंबर चाहिए तो अपने नजदीक के एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर से मिलना है। वहाँ से एक नया एयरटेल एलएपीयू (LAPU) नंबर मिलेगा।

एयरटेल रिचार्ज रिटेलर कैसे बन सकते है?

इसके लिए आपने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है अथवा स्थानीय एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर से मिलना है। इसके बाद आप एयरटेल रिचार्ज रिटेलर बन सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram