मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा यूपी राज्य के 1 करोड़ युवा उम्मीदवारों को मोबाइल या टैबलेट का तोहफ़ा दिया जाएगा। हाल ही में सरकार द्वारा UP Free Smartphone Yojana के प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी गयी है। अक्टूबर माह में राज्य सरकार 1 करोड़ युवाओं को मुफ्त स्मार्टफोन देगी।
फ्री स्मार्टफोन योजना के लिए सरकार द्वारा 3 हजार करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया गया है। हमारे देश में केंद्र सरकार के डिजिटल इण्डिया मिशन को और अधिक बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकारें भी अपना प्रयास दिखा रही है।
देश में विभिन्न प्रदेशों में सबसे आगे यूपी की सरकार है, जिन्होंने एक बड़ी नौजवानों की आबादी को निःशुल्क स्मार्टफोन देने की योजना बनाई है। इस लेख के माध्यम से आपको यूपी सरकार की स्मार्टफोन योजना की जानकारी देने का प्रयास हो रहा है।
UP Free Smartphone Yojana – योगी सरकार
मंत्रिपरिषद की बैठक में कहा गया है कि- कोविड के चलते प्रत्येक शिक्षण संस्थान को मात्र ऑनलाइन माध्यम से ही संचालित रखा गया है। इसी के चलते छात्र-छात्रों में डिजिटल उपकरण के आभाव को महसूस किया गया है। इसी कारण प्रदेश सरकार ने राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के युवा अभ्यार्थियों के लिए मुफ्त स्मार्टफोन योजना के तहत स्मार्टफोन देने की घोषणा की गयी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि- आजकल की पढ़ाई कोरोना काल के चलते ऑनलाइन माध्यम से ही संचालित की जा रही है। जिसके लिए सभी युवा अभ्यर्थियों को स्मार्ट फोन की आवश्यकता है और साथ ही युवाओं को सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ने की भी आवश्यकता है। इसलिए योगी सरकार ने युवाओं को स्मार्ट मोबाइल फोन वितरित करने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा UP Free Smartphone Yojana के लिए 3000 करोड़ रूपये का बजट रखा गया है। उत्तर प्रदेश फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत 66 लाख 70 हजार 327 लाभार्थियों को फ्री स्मार्टफोन मुहैया करायें जायेंगे।
यह भी पढ़ें :- यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2023
कैसे मिलेगा फ्री स्मार्टफोन
राज्य के सभी युवा अभ्यर्थी जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें है या ग्रेजुएशन, पोस्टग्रेडुएशन, पैरा मेडिकल, बीटेक, और कौशल विकास का प्रशिक्षण ले रहें उन युवा छात्रों को UP Free Smartphone Yojana का लाभ दिया जाएगा। यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना का लाभ अभ्यर्थियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से ज़िला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनायी जाएगी। यह कमेटी केवल 6 सदस्यों की होगी। कमेटी के द्वारा शिक्षण संस्थाओं का चयन करके उनके आधार पर लाभार्थियों की लिस्ट तैयार की जाएगी।
- उम्मीदवारों को फ्री स्मार्टफोन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा।
- स्मार्टफोन के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी किसी भी कोचिंग संस्थान से ऑनलाइन जुडकर घर बैठे अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते है।
- इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश राज्य के अभ्यर्थियों को ही दिया जाएगा।
- फ्री स्मार्टफोन के लिए उम्मीदवारों का किसी भी स्नातक के प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया गया होना चाहिए।
यूपी फ्री स्मर्टफ़ोन योजना से जुड़े प्रश्न
यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना को क्यों शुरू किया गया है?
प्रदेश के वंचित समुदाय के परिवार के विद्यार्थियों को मदद करने के लिए फ्री स्मार्टफोन योजना शुरू हुई है। इस प्रकार से बच्चों को अपनी पढ़ाई में ऑनलाइन कंटेंट पढ़ने की सुविधा रहेगी।
यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना में कितने पैसे देने है?
योजना के लाभार्थी बनने के लिए किसी भी पात्र विद्यार्थी से शुल्क नहीं लिया जायेगा।
यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना में कितने रुपए का स्मार्टफोन मिल सकता है?
निशुल्क स्मार्टफ़ोन योजना में 10 से 12 हजार रुपए तक की कीमत स्मार्टफोन मिल सकता है।