एमपी दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना: 10 रुपए में भरपेट खाना खाएं

गरीब नागरिकों को सहायता प्रदान करने के लिए कई तरह की योजनाओं को संचालित किया जाता है। इन्हीं में से एक योजना एमपी दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना भी है। इसके अंतर्गत राज्य के उन सभी नागरिकों को 10 रुपये मे भरपेट खाना खिलाया जाएगा जो मजदूरी आदि का कार्य करते है।

योजना के अंतर्गत वह सभी जरुरतमन्द नागरिक उचित मूल्य दर से भरपेट भोजन प्राप्त कर सकते है जो ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की ओर रोजगार की तलाश मे आए है। दिन भर मजदूरी का कार्य करके व्यक्ति को अक्सर खाने की समस्याओं से जूझना पड़ता है। ऐसे मे उन्हें खाने से संबंधी किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए Deen Dayal Antyodaya Rasoi Yojana को शुरू किया गया है। ताकि कोई भी व्यक्ति आर्थिक तंगी के कारण भूखा ना रहे।

एमपी दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना: 10 रुपए में भरपेट खाना खाएं
एमपी दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना: 10 रुपए में भरपेट खाना खाएं

तो आइए जानते है मध्य प्रदेश दीनदायल अंत्योदय रसोई योजना से संबंधी जानकारी को विस्तार जानकारी को की आखिर कार पात्र नागरिक किस समय योजना के अंतर्गत 10 रुपये की दर से भोजन प्राप्त कर सकते है। योजना से संबंधी सभी आवश्यक जानकारी आर्टिकल मे साझा की गई है।

एमपी दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना

एमपी दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा शुरू की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों मे श्रम कार्यों हेतु जो नागरिक आते है उन्हे भोजन की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करवाने हेतु यह योजना विशेष रूप से सहायता प्रदान करेगी।

इस योजना के जरिये राज्य के उन गरीब मजदूरी को खाना मिलेगा जो दिन भर काम तो करते है, लेकिन श्याम को उनके पास भरपेट खाना खाने के लिए की कोई सुविधा नहीं होती है, जिस कारण उन्हें भूखा रहना पड़ता है। राज्य के इन जैसे सभी गरीब लोगों को भर पेट खाना मिल सके, इसके लिए राज्य में कई रसोई केंद्र स्थापित किये गए है जिनके अंतर्गत नागरिकों को भोजन की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाती है।

राज्य में कई रिक्शा चलाने वाले नागरिक और कुछ मजदूरी करने वाली महिलाएं होती है, जिन्हे अपने घर परिवार को चलाने के लिए शहरों में जाकर काम करना पड़ता है। ,लेकिन शहरी इलाकों में महंगाई होने के कारण वह लोग कही पर भी खाना नहीं खा पाते है इसलिए राज्य उन्हें योजना के माध्यम मात्र 10 रुपए में भरपेट खाना खिलाना चाहती है।

मध्यप्रदेश सरकार ने दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के तहत अब तक राज्य में  153 रसोई केंद्र स्थापित कर दिए है, जहाँ पर गरीब नागरिकों को दाल चावल,सब्जी रोटी, आचार और चटनी जैसी सभी चीजे सिर्फ दस रूपए में मिलेगी।

योजना का नाम एमपी दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना
Madhya Pradesh Deen Dayal Antyodaya Rasoi Yojana
राज्यमध्यप्रदेश
वर्ष2023
लाभ10 रुपए में भरपेट खाना
योजना लॉन्च की गई मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा
लाभार्थीराज्य के सभी गरीब नागरिक
आवेदन मोड़ऑफलाइन/ऑनलाइन
उद्देश्यगरीब वर्ग के नागरिकों को सबसे सस्ते दामों में स्वादिष्ट भोजन दिलवाना

यह भी पढ़े -: मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना

MP Deendayal Antyodaya Rasoi Yojana का उद्देश्य

दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना को शुरू करने का एकमात्र उद्देश्य गरीब जरुरतमंद नागरिकों को भरपेट भोजन करवाना है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार अपने राज्य के उस हर गरीब नागरिक को भोजन उपलब्ध करवाना चाहती है जो महंगाई होने के कारण भरपेट खाना तक नहीं खा सकता है।

एमपी सरकार अपने राज्य के गरीब नागरिकों को सबसे सस्ते दामों पर पौष्टिक आहार युक्त भोजन उपलब्ध कराना चाहती है ताकि राज्य का कोई भी नागरिक गरीबी के कारण कुपोषण का शिकार ना हो।

दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना की शुरुआत से मध्यप्रदेश राज्य के बेहद गरीब नागरिक भी कम दामों में पौष्टिक,आहार युक्त भोजन को प्राप्त कर सकते है।
  • एमपी राज्य के 52 जिलों में रसोई घर बनाए जा रहे है जिसके माध्यम से सभी गरीब लोगों को दाल, चावल, सब्जी, अचार, रोटी और चटनी जैसे सभी आइटम सिर्फ 10 में दिए जाएंगे।
  • मध्यप्रदेश सरकार दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के दौरान अब तक राज्यों में 152 रसोई केंद्र खोले जा चुके है।
  • इस योजना की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा की गयी है।
  • अब राज्य के गरीब शहरी और ग्रामीण परिवारों को भरपेट भोजन के लिए इधर,उधर नहीं भटकना पड़ेगा बल्कि उन्हें अपने ही जिलों स्तरों में सबसे सस्ते दामों पर दो वक्त की रोटी का लाभ मिलेगा।
  • मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के सभी गरीब नागरिकों को दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना से जुड़ी जानकारी देने के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च किया गया है।
  • MP दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना को चलाने का कार्य नगरीय विकास एवं आवास विभाग मध्य प्रदेश सरकार कर रही है , जिसके तहत राज्य के 2 करोड़ लोगों से भी अधिक नागरिकों को लाभ दिया गया है।

Deen Dayal Antyodaya Rasoi Yojana के लिए पात्रता

योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अब तक कोई भी पात्रता नहीं रखी गई है। इस योजना से राज्य के सभी जरुरतमंद नागरिकों को भरपेट भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा, चाहे वह सड़को में रिक्शा चलाने वाले नागरिक हो या मजदूरी करने वाली महिलाएं सभी को सिर्फ सस्ते दामों में भोजन मिलेगा। जिसके लिए किसी भी प्रकार की योग्यता होना जरुरी नहीं है।

योजना से जुड़े कुछ जरुरी डॉक्युमेंट्स

  1. स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  2. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  3. आधार कार्ड
  4. मोबाईल नंबर
  5. ईमेल आइडी 
  6. पहचान प्रमाण
  7. बैंक पासबुक

मध्य प्रदेश दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना में आवेदन कैसे करें?

मध्यप्रदेश राज्य के किसी भी नागरिक को योजना में कोई भी आवेदन करने की जरुरत नहीं है, बल्कि राज्य के जरूरतमंद नागरिक को राज्य के जिलों में स्थापित किए गए रसोई केंद्र में जाना है। जहाँ पर आपको सिर्फ अपना आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा। इसके माध्यम से मात्र  10 रुपए में रोटी सब्जी दाल चावल जैसे स्वादिष्ट भोजन मिल जाएगा।

एमपी दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना से जुड़े प्रश्न एवं उनके उत्तर

एमपी दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के अंतर्गत अब तक कितने रसोई केंद्र खोले गए है?

मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा अब तक राज्य के 152 रसोई केंद्र खोले जा चुके है, और इसके अलावा अभी 52 जिलों में रसोई घर बनाए जा रहे है।

MP Deendayal Antyodaya Rasoi योजना क्या है?

एमपी दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के तहत गरीब नागरिक को सबसे कम दामों में पौष्टिक स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करवाया जाता है।

दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना में भरपेट खाना कितने रूपए में दिया जाता है?

मध्यप्रदेश राज्य में रहने वाले सभी गरीब नागरिकों को भरपेट स्वादिष्ट खाना सिर्फ 10 आधार कार्ड दिखाकर दिया जाता है।

Deendayal Antyodaya Rasoi योजना के पोर्टल पर कैसे जाएं?

मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है, जिस पर जाने के लिए आप rasoi.mp.gov.in पर विजिट करें।

Leave a Comment

Join Telegram