दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना की शुरूवात 25 सितम्बर 2014 को हुई थी, डीडीयू जीकेवाई ( एनआरएलएम ) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन है। DDUGKY भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की एक अनूठी प्लेसमेंट पहल है।
डीडीयू – जीकेवाई का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना तथा उनके परिवार की आय में बढोत्तरी करने में सहायता प्रदान करना है।
भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के उत्थान करने के लिए योजना को शुरू किया गया है, योजना के माध्यम से देश के गरीबी एवं आर्थिक तंगी का सामना कर रहें छात्रों को बेरोजगारी से निजात दिलवाने के लिए रोजगार प्रदान किया जाता है।
योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं की आजीविका में सुधार किया जाएगा, और गरीबी को खत्म किया जाएगा। सरकार के द्वारा डीडीयू जीकेवाई को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य भी यही है, की ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की आर्थिक और वित्तीय सहायता करना और आर्थिक स्थिति में सुधार करना है।
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना
ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा अन्तोदय दिवस पर योजना को शुरू किया गया है, योजना के अंतर्गत देश भर के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है।
डीडीयू – जीकेवाई की शुरुवात रोजगार कौशल प्रोग्राम और स्वरोजगार योजना के माध्यम के विशेष परियोजना घटक से हुई है। यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उनको एक कुशल प्रशिक्षण प्रदान करती है, और उसके साथ ही कुशल रोजगार भी देता है।
जिसके बाद युवाओं को उनकी कुशलता के अनुसार रोजगार भी प्रदान किये जाते है, योजना का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र की बेरोजगारी को जड़ से खत्म करना है।
डीडीयू – जीकेवाई का संचालन राज्य सरकार, राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान ( एनआरडी, पीआर ) जैसी तकनीकी सहायता एजेंसी एवं परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी कंपनी के द्वारा किया जा रहा है।
DDUGKY के माध्यम से देश के गरीब परिवार के 18 से 35 वर्ष की आयु के युवाओं को शिक्षित किया जाता है। बेरोजगार युवाओं को प्रोग्राम के तहत स्किल इंडिया अभियान, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्मार्ट सिटी तथा स्टार्ट – अप इंडिया एवं स्टैंड अप इंडिया आदि कार्यक्रमों का हिस्सा बनाया जाता है।
देश के 18 वर्ष से 34 वर्ष आयु तक के युवा जो 69% ग्रामीण क्षेत्रों में रहते है। जिसकी वजह से देश में गरीबी और भूखमरी जन्म लेती है, तथा बेरोजगार युवाओं की संख्या बढ़ जाती है, उनको चयनित किया जाता है।
DDU – GKY मुख्य बिंदु
योजना | पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना |
सम्बंधित मंत्रालय | ग्रामीण विकास मंत्रालय |
लाभार्थी | भारत के 18 वर्ष से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा |
योजना का शुभारम्भ | 25 सितम्बर 2014 |
योजना का स्टेटस | अभी जारी है |
आधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना उद्देश्य
डीडीयू – जीकेवाई का मुख्य उद्देश्य है, देश में बेरोजगारी को खत्म करना और नए नए रोजगार को बढ़ाना देना जिससे कोई भी युवा बेरोजगारी का सामना न करें तथा अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकें।
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना महत्वपूर्ण तथ्य
- DDU – GKY के तहत प्रशिक्षण का कार्यक्रम 18 दिसंबर 2020 को शुरू किया गया था, इसकी शुरुवात तकक्षिला के धौंला से हुई थी।
- प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को अनेको प्रकार की स्किल्स सिखाई जाती है।
- दीन दयाल उपाध्याय में मिलने वाली ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को बैग और ड्रेस निशुल्क प्रोवाइड करवायी जाती है।
- योजना के माध्यम से युवाओं को प्लेसमेंट के जरिए प्रशिक्षण दिया जाता है, दिए जाने वाले इस प्रशिक्षण की एक निर्धारित अवधि होती है, जिसके बाद युवाओं को जॉब पर भेजा जाता है।
- इस कौशल प्रोग्राम में युवाओं को अलग अलग ट्रेड का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
- इस प्लेसमेंट कोर्स के दौरान छात्रों को हॉस्टल की सुविधा भी प्रदान की जाती है, यह सुविधा बिल्कुल निशुल्क होती है।
- इसके साथ ही छात्रों के लिए भोजन की व्यवस्था भी अच्छी की जाती है, एवं छात्रों के स्वास्थय का ध्यान भी अच्छे से रखा जाता है।
- जम्मू कश्मीर में इस योजना को हिमायत के नाम से भी शुरू किया गया है।
- इस योजना को पुरे भारत वर्ष में संचालित किया गया है।
- डीडीयू योजना को अलग अलग राज्यों में अलग अलग नाम से सुचारु रूप से संचालित किया गया है, जैसे – फोकल स्किल, रौशनी आदि।
- युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान टेबलेट चलाना, अंग्रेजी बोलना आदि का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
- योजना के तहत सम्पूर्ण भारत वर्ष में लगभग 1703658 लाख छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, और इसमें से लगभग 344147 लाख बच्चों की प्लेसमेंट की जा चुकी है।
- छात्रों की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद छात्रों को 6 महीने तक भारत सरकार की तरफ से 1000 हज़ार रूपये की वित्तीय राशि भी प्रदान की जाती है।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय के लाभ
- बेरोजगार युवाओं को उचित प्रशिक्षण प्राप्त होता है, और उसके बाद युवा अपनी कौशल को और निखार कर आगे बढ़ते है।
- कम पढ़े लिखे होने की वजह से बेरोजगारी का सामना कर रहें युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।
- गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है।
- ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की आजीविका में सुधार किया जाता है।
- देश की अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा, और रोजगार के नए नए अवसर उत्पन्न होंगे।
- योजना का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार करना तथा उनको आगे बढ़ने का मौका देना है, जिससे वो अपने हुनर को देश दुनिया तक पहुंचा सकें। ‘
- छोटे छोटे नगरों का विकास होगा और गरीबी पर नियंत्रण किया जाएगा।
- छात्रों का प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद प्रमाण पत्र / सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है, जो पुरे देश भर में मान्य होता है।
- योजना का लाभ सिर्फ गरीब और जरूरतमंद युवाओ को ही दिया जाता है।
- कार्यक्रम के दौरान लगभग 200 से अधिक स्किल्स प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है, जिसके तहत सभी युवा अपनी रूचि के अनुकूल प्रशिक्षण में भाग लेते है।
DDUGKY रजिस्ट्रेशन हेतु पात्रता
- योजना में आवेदन 18 वर्ष से 35 वर्ष की आयु के युवा ही आवेदन कर सकते है।
- बेरोजगार युवा ही आवेदन कर सकते है।
- डीडीयू जीकेवाई में आवेदन पुरे भारत के लोग कर सकते है, परन्तु जिस समय उनके राज्य में कोई योजना संचालित होगा तभी युवा आवेदन कर सकते है।
- योजना में आवेदन लड़की, लड़का सभी कर सकते है।
- युवा ग्रामीण क्षेत्र का होना चाहिए।
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनाआवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
योजना में आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होती है, उन सभी दस्तावेजो की सूची यहाँ पर नीचे दी गयी है।
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- राशन कार्ड
- 3 पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- ग्रामीण क्षेत्र का प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना ऑनलाइन पंजीकरण
- डीडीयू – जिकेवाई में रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब नए पेज में रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा, यह फॉर्म 5 चरणों में भरा जाएगा।
- candidate को सबसे पहले नेक्स्ट के विकल्प पर क्लिक करना है, और DDU – GKY को सेलेक्ट करना है।
- अब कैंडिडेट के सामने नया पेज ओपन होगा, इस पेज में ग्राहक को अपना जिला, तहसील और मोबाइल नंबर दर्ज करना है, और सेव नेक्स्ट करके आगे बढ़ना है।
- अब इच्छुक युवा को अपने जिले, राज्य से सम्बंधित जानकारी दर्ज करनी है, और सेव एंड प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद नेक्स्ट पेज में कैंडिडेट को अपनी फुल पर्सनल इन्फॉर्मेंशन दर्ज करनी है, जैसे – एजुकेशन, वर्किंग एक्सपीरियंस आदि, उसके बाद सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक करें।
- तत्पश्चात कैंडिडेट को अपने रोजगार से सम्बंधित जानकारी को दर्ज करना है, अपनी इच्छुक ट्रेड, सेक्टर आदि इनफार्मेशन दर्ज करनी है, और सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक करना है।
- अंत में कैंडिडेट को फाइनल सबमिट पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार से डीडीयू – जीकेवाई प्रोग्राम के लिए कैंडिडेट खुद को पंजीकृत कर सकते है।
पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया
- पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें और अपना यूजर टाइप सेलेक्ट करें।
- अब अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और कैप्चा दर्ज करें अंत में sign in के विकल्प पर क्लिक करें।
- इस प्रकार से कैंडिडेट ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते है।
डीडीयू एप्लीकेशन स्टेटस देखने की प्रक्रिया
- अपने एप्लीकेशन की स्थिति देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर APPLICATION STATUS के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार से कैंडिडेट अपने आवेदन की स्थिति भी चेक कर सकते है।
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना ट्रेनिंग सेंटर देखने की प्रक्रिया
- ट्रेनिंग सेण्टर की लिस्ट देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर TRAINING CENTER LIST पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने 2 ऑप्शन आएंगे ट्रेड वाइज या लोकेशन वाइज।
- कैंडिडेट अपनी जरूरत के अनुसार अपने लिए ट्रेनिंग सेण्टर को सेलेक्ट कर सकता है।
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना से सम्बंधित प्रश्न / उत्तर
डीडीयू की स्थापना कब हुई थी ?
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना की शुरुवात 25 सितम्बर 2014 को हुई थी।
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना से सम्बंधित मंत्रालय कौन है ?
डीडीयू से सम्बंधित मंत्रालय ग्रामीण विकास मंत्रालय है।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय क्या है ?
डीडीयू जीकेवाई ( एनआरएलएम ) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन है।
ग्रामीण कौशल भारत विकास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक क्या है ?
ग्रामीण कौशल भारत विकास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट – kaushalbharat.gov.in