यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 रिजल्ट, मेरिट लिस्ट। UP Bal Vikas Anganwadi Bharti Merit List

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती – आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायक कार्यकर्ता के 53,000 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। यह आवेदन मार्च के महीने से आरम्भ कर दिए गए थे। आवेदन करने वाले बहुत से उम्मीदवार रिजल्ट के जारी होने का बड़ी ही उत्सुकता से इंतज़ार कर रहें हैं। विभाग जल्द ही परिणाम जारी करेगा, इसके बाद जारी सूची को आवेदक ICDS की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। इस लेख के माध्यम से आंगनवाड़ी भर्ती के आवेदक इसकी मेरिट सूची के जारी होने व यूपी आंगनबाड़ी भर्ती रिजल्ट देखने की प्रक्रिया जान सकते हैं।

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती रिजल्ट, मेरिट लिस्ट। UP Bal Vikas Anganwadi Bharti Merit List
यूपी आंगनवाड़ी भर्ती रिजल्ट, मेरिट लिस्ट। UP Bal Vikas Anganwadi Bharti Merit List

उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती मेरिट लिस्ट

इसमें आंगनवाड़ी, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायक कार्यकर्ता के चयन में कोई परीक्षा नहीं होगी। इसकी मेरिट सूची को आवेदकों द्वारा उनके शैक्षणिक योग्यता (10वीं, 12वीं और स्नातक) में मिले अंकों से तैयार किया जाएगा। यहाँ अधिक अंक पाकर उत्तीर्ण होने वाले आवेदकों को वरीयता मिलेगी और इसे श्रेणीवार एवं जिलेवार जल्द ही जारी किया जाएगा।

महिला एवं बाल विकास द्वारा पोर्टल पर जारी मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवार जिलेवार जारी सूची में अपना नाम देख सकेंगे। राज्य के जिन भी उम्मीदवारों के नाम सूची में दर्ज होंगे उन्हें ही भर्ती के लिए आगे की प्रक्रिया में भेजा जाएगा। यूपी आंगनवाड़ी भर्ती में आवेदकों के नाम, माता-पिता के नाम, जिले का नाम, कुल प्राप्त अंक, जन्मतिथि, आवेदन संख्या, कुल प्रतिशत की पूरी जानकारी दी गई होगी।

यूपी आंगनबाड़ी भर्ती डिटेल्स

आर्टिकलयूपी आंगनबाड़ी भर्ती रिजल्ट, मेरिट लिस्ट
संबंधित विभाबाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार
पद का नामआंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायक कार्यकर्ता
श्रेणीराज्य सरकार भर्ती
रिक्त पद53,000 पद
लिस्ट देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटbalvikasup.gov.in

यूपी आंगनबाड़ी भर्ती रिजल्ट / मेरिट लिस्ट का बनना

  • आंगनवाड़ी मेरिट सूची यूपी विभाग द्वारा आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की जाएगी।
  • सूची में एक ही श्रेणी के एक से अधिक उम्मीदवारों के 10 वीं, 12 वीं और ग्रेजुएशन में प्राप्त किए गए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत को 10 से विभाजित कर उसके परिणाम को अंतिम अंक मानकर सूची को तैयार किया जाएगा।
  • मेरिट बनाने के दौरान राज्य के गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली महिलाओं को वरीयता दी जाएगी।
  • यदि एक से अधिक आवेदकों के अंक एक समान आते है, तो इस स्थिति में अधिक आयु वाले आवेदक को वरीयता दी जाएगी।
  • इसके अलावा यदि एक से अधिक आवेदक के अंक और आयु एक समान हो तो इसमें वरीयता अधिक शैक्षिक योग्यता वाले आवेदक को प्रदान की जाती है।

यूपी आंगनबाड़ी भर्ती संबंधित पीडीएफ़ फाइल

भर्ती आवेदन फॉर्म को भरने के संबंध में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की वेबसाइट से पीडीएफ़ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं। जिससे आंगनवाड़ी के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरने में मदद मिलेगी, यूपी सरकार ने बेरोज़गारी भत्ते से राज्य के शिक्षित बेरोज़गारो को मदद देने का फैसला किया है।

पीडीएफ़ फाइल का लिंक : यहाँ क्लिक करें

आंगनवाड़ी भर्ती रिजल्ट 2024

सरकार द्वारा विभाग को मेरिट लिस्ट जल्द जारी करने व भर्ती प्रक्रिया को 15 सितम्बर तक पूरा करने के निर्देश दे दिये गये है। जिसके बाद विभाग जल्द ही इसकी मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर देगा। मेरिट लिस्ट के जारी होने तक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ, हमारी वेबसाइट से भी जुड़े रह सकते हैं। भर्ती के रिजल्ट जारी होते ही मेरिट लिस्ट का लिंक इसे लेख से प्राप्त कर सकेंगे।

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 कटऑफ जिलावार सूची

आगराहमीरपुरसिद्धार्थ नगरफिरोजाबाद
हाथरससुल्तानपुरीगोंडाशामली
अलीगढ़हापुड़सीतापुरशाहजहांपुर
कासगंजमैनपुरीमहाराजगंजललितपुर
बागपतबस्तीबाराबंकीलखीमपुर
कौशाम्बीमथुरामहोबाबलिया
कानपुर देहातबदायूंमुजफ्फरनगरइटावा
औरैयामिर्जापुरचित्रकूटलखनऊ
आजमगढ़बरेलीबांदाबलरामपुर
कन्नौजोमौबुलंदशहरदेवरिया
अमरोहाबिजनौरमुरादाबादएटा [इटाह]
कानपुर नगरमेरठचंदौलीरायबरेली
अंबेडकर नगरसंभलफैजाबाद (अयोध्या)गाजीपुर
झांसीफतेहपुरसहारनपुरपीलीभीत
अमेठीसंत कबीर नगरफर्रुखाबादप्रतापगढ़
जालौनउन्नावगोरखपुरगौतमबुद्ध नगर
इलाहाबादहरदोईसोनभद्रगाजियाबाद
जौनपुरवाराणसीरामपुरश्रावस्ती
बहराइचभदोही

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती कार्यालय का पता

Bal Vikas Seva Evam Pushtahar Vibhag
3rd Floor, Indira Bhawan, Ashok Marg,
Lucknow-226001

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती रिजल्ट/ मेरिट लिस्ट से जुड़े प्रश्न

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती रिजल्ट के लिए इस वर्ष कितने पदों के लिए भर्ती जारी की गई ?

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए इस वर्ष आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायक कार्यकर्ता के 53,000 पदों पर भर्ती जारी हुई हैं।

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती रिजल्ट/ मेरिट सूची के योग्यता मापदंड क्या है?

राज्य के आवेदकों की मेरिट सूची श्रेणीवार व जिलेवार, निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के परीक्षा अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

क्या यूपी आंगनवाड़ी भर्ती में कोई चयन परीक्षा आयोजित होगी?

जी नहीं, आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदकों की किसी तरह की परीक्षा आयोजित नहीं होगी।

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती में हेल्पलाइन नंबर क्या है?

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती रिजल्ट देखने की समस्या या जानकारी पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5500 पर संपर्क कर करना है।

5 thoughts on “यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 रिजल्ट, मेरिट लिस्ट। UP Bal Vikas Anganwadi Bharti Merit List”

Leave a Comment

Join Telegram