यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन (UP Free Laptop) लाभार्थी सूची

यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2023– उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार ही सरकारी योजनाओं की शुरुआत की गई है। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार ने फ्री लैपटॉप योजना की शुरुआत की है। इस स्कीम के अंतर्गत 12वीं पास छात्र/छात्राओं को मुफ्त लैपटॉप प्रदान किया जायेगा UP Free Laptop Scheme 2023 के तहत राज्य के 25 लाख उम्मीदवार छात्र/छात्राओं को लाभान्वित किया जाएगा। इच्छुक एवं उम्मीदवार छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है। इस लेख में हम आपको यूपी फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, लाभार्थी सूची कैसे देखें और इससे जुडी अनेक जानकारी आपको उपलब्ध कराएँगे। UP Free Laptop Yojana से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा अंत तक पढ़िए।

यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन (UP Free Laptop) लाभार्थी सूची
यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन (UP Free Laptop) लाभार्थी सूची

Table of Contents

यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2023 क्या है ?

UP Free Laptop Yojana 2023 के अंतर्गत यूपी सरकार द्वारा लगभग 25 लाख छात्र/छात्रों को मुफ्त लैपटॉप वितरित किये जायेंगे। इस स्कीम का उद्देश्य 10वीं और 12वीं कक्षा पास करने वाले छात्र/छात्रों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने और शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए सभी उम्मीदवार छात्रों को इस योजना की पात्रता को पूरा करना होगा। जो उम्मीदवार UP Free Laptop Scheme की पात्रता को पूरा करेंगे वे ऑनलाइन फॉर्म भरकर Free Laptop Yojana हेतु आवेदन कर सकते है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य सरकार की ओर से राज्य के 1 करोड़ छात्र/छात्रों को स्मार्टफोन/टैबलेट/लैपटॉप निःशुल्क प्रदान किये जायेंगे। इस योजना के अन्तर्हत स्नातक, परास्नातक, तकनीकी और डिप्लोमा प्राप्त छात्रों को लाभ प्रदान किया जाएगा।

फ्री लैपटॉप योजना यूपी हाइलाइट्स

अब हम आपको नीचे एक सारणी दे रहे है जिसके माध्यम से हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है यह सारणी हमने आपको आपकी सुविधा के लिए दिया है जिससे आप इस सारणी को आसानी से पढ़ सके।

आर्टिकल का नाम यूपी फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन आवेदन
साल 2023
राज्य का नाम उत्तर प्रदेश
उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना
लाभार्थी राज्य के सभी युवा छात्र
लाभार्थी सूची देखने का माध्यम ऑनलाइन
आधिकारिक पोर्टल डीजी शक्ति पोर्टल

upcmo.up.nic.in

यूपी भूलेख खसरा खतौनी नकल जमाबंदी

उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवश्यक पात्रता

आवेदक छात्रों को उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना 2023 का आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक पात्रता को पूरा करना होगा। इन सभी पात्रता को पूरा करने पर ही छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते है। UP Free Laptop Yojana 2023 की पात्रता निम्न प्रकार है –

  • आवेदक छात्र उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • छात्र 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • पॉलिटेक्निक और आईटीआई के छात्र भी आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • आवेदक 12वीं कक्षा में 65% अंकों से पास होना चाहिए।

आवेदन करने के लिए इन सभी पात्रताओं का होना आवश्यक है अगर आपके पास ये सभी पात्रता है तो आप भी उत्तरप्रदर्श फ्री लेपटॉप योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

फ्री लैपटॉप योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज :-

आवेदक छात्रों की यूपी फ्री लैपटॉप योजना का आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी। इन दस्तावेजों के विषय में हम आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से बताने जा रहें है। UP Free Laptop Yojana के दस्तावेज निम्न प्रकार है –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर

आवेदन करने के लिए इन सभी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

UP Free Laptop योजना में मिलने वाले स्पेसिफिकेशनस

योजना के अंतर्गत जिस लैपटॉप राज्य सरकार के द्वारा किया जाएगा उन लैप टॉप के स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है –

  • ऑपरेटिंग सिस्टम (ओ एस) :- माइक्रोसॉफ्ट की विंडोज 10 इंस्टॉल रहेगी।
  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर :- MS office लैपटॉप में पहले से डला रहेगा।
  • लैपटॉप की रैम :- 4 GB
  • स्टोरेज :- 1 TB
  • डिस्प्ले स्क्रीन का साइज :- 14 इंच
  • स्क्रीन ब्राइटनेस :- 220 NITS
  • लैपटॉप का वजन :- लगभग 1.5 KG
  • बैटरी पावर बैकअप :- लैपटॉप एक बार फुल चार्ज होने पर 10 घंटे तक का पावर बैकअप देने में सक्षम है।
  • स्क्रीन रेजोलुशन :- 1920 X 1080
  • स्क्रीन टाइप :- LED
  • लैपटॉप चार्ज़र :- पावर एडाप्टर

यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

वे उम्मीदवार छत्र जिन्होंने Uttar Pradesh Free Laptop Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करके फॉर्म भरा है वे हमारे द्वारा बतायी गयी प्रक्रिया को अपना कर सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते है। यूपी फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? जानिए नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से –

  • फ्री लैपटॉप योजना का आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • होम पेज पर आपको फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवेदन लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा।
  • आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी सूचनाएँ ध्यान पूर्वक और सही-सही दर्ज करनी होंगी।
  • उसके बाद आपको इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
  • लास्ट में आपको Submit के बटन पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट कर देना है।
  • आपकी यूपी फ्री लैपटॉप योजना आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

इस प्रकार आप वेबसाइट के माध्यम से आप यूपी फ्री लैपटॉप योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

नोट : – कृपया ध्यान दें हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब किसी भी छात्र को इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन की आवश्यकता नहीं होगी। इस में ये भी बताया गया है की सभी पात्र लाभार्थियों का डेटा / जानकारी स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थानों द्वारा भेजी जाएगी। जिसके आधार पर लाभार्थियों का चयन होगा और उन्हें फ्री लैपटॉप उपलब्ध कराये जाएंगे।

UP मुफ्त लैपटॉप योजना के आवेदन हेतु District Wise सूची और उनके लिंक्स :-

क्रम संख्या जिले का नाम लिंक्स
1 आगरायहां क्लिक करें
2अलीगढ़यहां क्लिक करें
3अंबेडकर नगरयहां क्लिक करें
4अमेठीयहां क्लिक करें
5अमरोहायहां क्लिक करें
6औरैया यहां क्लिक करें
7आजमगढ़ यहां क्लिक करें
8बागपत यहां क्लिक करें
9बहराइच यहां क्लिक करें
10बलिया यहां क्लिक करें
11बलरामपुर यहां क्लिक करें
12बांदा यहां क्लिक करें
13बाराबंकी यहां क्लिक करें
14बरेली यहां क्लिक करें
15बस्ती यहां क्लिक करें
16भदौही यहां क्लिक करें
17बिजनौर यहां क्लिक करें
18बदायूं यहां क्लिक करें
19बुलंदशहर यहां क्लिक करें
20चंदौली यहां क्लिक करें
21चित्रकूट यहां क्लिक करें
22देवरिया यहां क्लिक करें
23एटा यहां क्लिक करें
24इटावा यहां क्लिक करें
25फ़ैजाबाद यहां क्लिक करें
26फर्रुखाबाद यहां क्लिक करें
27फतेहपुर यहां क्लिक करें
28फिरोजाबाद यहां क्लिक करें
29गौतम बुद्ध नगर यहां क्लिक करें
30गाजियाबाद यहां क्लिक करें
31गाजीपुर यहां क्लिक करें
32गोंडा यहां क्लिक करें
33गोरखपुर यहां क्लिक करें
34हमीरपुर यहां क्लिक करें
35हापुड़ यहां क्लिक करें
36हरदोई यहां क्लिक करें
37हाथरस यहां क्लिक करें
38जलाऊं यहां क्लिक करें
39जौनपुर यहां क्लिक करें
40झाँसी यहां क्लिक करें
41कन्नौज यहां क्लिक करें
42कानपूर देहात यहां क्लिक करें
43कानपूर नगर यहां क्लिक करें
44काशीराम नगर यहां क्लिक करें
45कौशाम्बी यहां क्लिक करें
46कुशी नगर यहां क्लिक करें
47लखीमपुर खीरी यहां क्लिक करें
48ललित पुर यहां क्लिक करें
49लखनऊ यहां क्लिक करें
50महारजगंज यहां क्लिक करें
51महोबा यहां क्लिक करें
52मणिपुरी यहां क्लिक करें
53मथुरा यहां क्लिक करें
54मउ यहां क्लिक करें
55मेरठ यहां क्लिक करें
56मिर्ज़ापुर यहां क्लिक करें
57मुरादाबादयहां क्लिक करें
58मुजफ्फरनगर यहां क्लिक करें
59पीलीभीत यहां क्लिक करें
60प्रतापगढ़ यहां क्लिक करें
61प्रयागराज यहां क्लिक करें
62रायबरेली यहां क्लिक करें
63रामपुर यहां क्लिक करें
64सहारनपुर यहां क्लिक करें
65संभल यहां क्लिक करें
66संत करीब नगर यहां क्लिक करें
67शाहजहाँपुर यहां क्लिक करें
68शामली यहां क्लिक करें
69श्रावस्ती यहां क्लिक करें
70सिद्धार्थ नगर यहां क्लिक करें
71सीतापुर यहां क्लिक करें
72सोनभद्र यहां क्लिक करें
73सुल्तानपुर यहां क्लिक करें
74उन्नाव यहां क्लिक करें
75वाराणसी यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना हेतु डीजी शक्ति पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें ?

जिन भी छात्रों को योजना के तहत लैपटॉप या टेबलेट प्राप्त हुआ है वह डीजी शक्ति पोर्टल पर लॉगिन कर अपने लैपटॉप के बारे में डिटेल्स और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं लॉगिन की प्रक्रिया इस प्रकार से है –

  • डीजी पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको डीजी शक्ति की आधिकारिक वेबसाइट digishakti.up.gov.in पर जाएँ ;
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर लॉगिन सेक्शन के तहत आपको चार विकल्प मिलेंगे “आई आई डी, यूपीडेस्को, विभाग, जिला, यू बी एस सी, संस्थान” इनमें से अपने अनुसार किसी एक विकल्प क्लिक करें।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप साइन इन पेज पर पहुँच जाएंगे।
  • अब पेज पर आपको सबसे पहले यूजर टाइप के दिए गए विकल्पों में से अपना सही विकल्प चुनना होगा। यदि आप एक स्टूडेंट हैं तो “College/Institution/University Campus/Training Center/District Industrial Commissioner” के विकल्प का चयन करना होगा। उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना लॉगिन
  • इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड की जानकारी को दर्ज करें।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड डालकर “Sign In” के बटन पर क्लिक करें। इस तरह से आप पोर्टल पर सफलता पूर्वक लॉगिन हो जायेंगे।

डीजी शक्ति पोर्टल पर टैबलेट / मोबाइल सर्विस सेंटर देखने की प्रक्रिया

पोर्टल पर टैबलेट / लैपटॉप सर्विस सेंटर को देखने की निम्नलिखित प्रक्रिया इस प्रकार से है –

  • सबसे पहले आप डीजी शक्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट digishakti.up.gov.in पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद साइट पर दिए गए लिंक टैबलेट / मोबाइल सर्विस सेंटर के बटन पर क्लिक करें। digishakti service center suchee
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपसे टैबलेट या मोबाइल की कम्पनी के बारे में पूछा जाएगा। यहाँ आपको तीन विकल्प मिलेंगे “सैमसंग, एसर, लावा” इन तीनों में अपने टैबलेट की कंपनी के नाम पर क्लिक करें। Up Laptop yojana company service
  • कम्पनी के नाम के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामनें कम्पनी के राज्यभर में जितने भी सर्विस सेंटर हैं उनकी सूची आ जायेगी। इस प्रकार आप टैबलेट / मोबाइल / लैपटॉप सर्विस सेंटर की जानकारी डीजी शक्ति पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन लाभार्थी सूची कैसे देखें ?

आप की जानकारी के लिए बता दें की यूपी मुख्यमंत्री द्वारा जल्द ही एक नया पोर्टल शुरू किया जाएगा। जिसका नाम “डीजी शक्ति पोर्टल” होगा। इसी पोर्टल पर सभी लाभार्थियों की सूची जारी की जाएगी और फिर लैपटॉप का वितरण किया जाएगा।

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको उत्तर फ्री लैपटॉप योजना लाभार्थी सूची देखने की प्रोसेस कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। आप नीचे दी गयी प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से लाभार्थी लिस्ट चेक कर सकते है। ये प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  • UP Free Laptop List चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको यूपी फ्री लैपटॉप योजना लाभार्थी सूची का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आप पूछी गई जानकारी दर्ज करें।
  • इस प्रकार आप वेबसाइट के माध्यम से आप लाभार्थी सूची ऑनलाइन चैक कर सकते है।

UP Free Laptop Yojana से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना क्या है ?

इस योजना को यूपी राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत छात्र/छात्रों को फ्री लैपटॉप प्रदान किया जायेगा। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत लगभग 25 लाख छात्र/छात्राओं को फ्री लैपटॉप प्रदान करने की घोषणा की गई है।

यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

आपको उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना का आवेदन करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा।

उत्तर प्रदेश लैपटॉप योजना उत्तर प्रदेश से जुडी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट अभी तक जारी नहीं की गयी है। इसकी वेबसाइट जारी होते ही हमारे इस लेख के अपडेट के माध्यम से आपको सूचित कर दिया जायेगा।

फ्री लैपटॉप योजना का आवेदन करने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी ?

यूपी फ्री लैपटॉप योजना का फॉर्म भरने के लिए छात्र/छात्रों को कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी जैसे कि-

  • आवेदक का आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, मोबाइल नंबर, आदि।
  • UP Free Laptop Yojana के लिए 12वीं कक्षा में कितने प्रतिशत अंक होने चाहिए ?

    यूपी फ्री लैपटॉप योजना का आवेदन करने के लिए आपके 12वीं कक्षा में न्यूनतम 65% अंक होने चाहिए।

    हेल्पलाइन नंबर

    इस लेख में हमने आपसे यूपी फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन आवेदन और लाभार्थी सूची से जुडी जानकारी साझा की है। अगर आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है जिससे आपको जानकारी मिल सके आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर अवश्य दिए जायेंगे। उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी और आपके लिए लाबप्रद साबित होगी।

    योजना हेतु कंपनियों के हेल्पलाइन नंबरस :-

    क्रमांक कम्पनी का नाम टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर
    1 Samsung 1800407267864
    180057267864
    2 Acer 18002582022
    3 Lava 1800-103-6844
    1860-500-5001

    1 thought on “यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन (UP Free Laptop) लाभार्थी सूची”

    Leave a Comment

    Join Telegram