बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन स्टेटस चेक करें

बिहार के कमजोर वर्ग के युवाओं की स्थिति में सुधार लाने व उन्हें उनके स्वरोजगार की स्थापना हेतु आर्थिक सहयोग देने के लिए राज्य सरकार द्वारा बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का आरम्भ किया है। इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य के उन सभी बेरोजगार युवाओं को उनके नए रोजगार या उद्योग की शुरुआत करने के लिए प्रोत्साहन देगी, जो अपने नए स्वरोजगार या उद्योग की शुरुआत करना तो चाहते हैं परन्तु इसके लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं।

ऐसे सभी युवाओं को सक्षम बनाने के लिए सरकार Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के अंतर्गत इन्हे 10 लाख रूपये तक की प्रोत्साहन राशि ऋण के तौर पर बहुत ही कम ब्याज दरों पर युवाओं को प्रदान करेगी, जिससे राज्य में औधोगिकरण को बढ़ावा मिल सकेगा और बेरोजगारी की दरें काफी हद तक कम हो सकेंगी।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2021 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन स्टेटस चेक करें
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना

राज्य के जो भी युवा बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के माध्यम से अपने रोजगार की शुरुआत करना चाहते हैं वह उद्योग विभाग, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर योजना का लाभ ले सकेंगे, इसके लिए योजना की शुरुआत 18 जून 2021 से कर दी गई है, जिसके तहत योजना में इस तारीख की शुरुआत से तीन महीने तक आवेदन स्वीकृत किये जाएँगे। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदकों को क्या लाभ प्राप्त हो सकेगा, इसके लिए आवेदन की क्या पात्रता और दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इससे जुडी सभी जानकारी के लिए आवेदक हमारे लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023

योजना का नामबिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना
शुरुआत की गईमुख्यमंत्री नितीश कुमार जी द्वारा
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
वर्ष2023
लाभार्थीराज्य के सभी कमजोर वर्ग (SC/ST/OBC) नागरिक
उद्देश्यनागरिकों को खुद के स्वरोजगार की
शुरुआत करने के लिए प्रोत्साहन देना
आधिकारिक वेबसाइटstartup.bihar.gov.in

यह भी देखें :- बिहार वोटर लिस्ट डाउनलोड मतदाता सूची

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2023

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं, की आज के समय में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को कम करने व देश के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए बहुत सी राज्य सरकार अपने राज्यों में औधोगिकरण को बढ़ावा देने की शुरुआत नई-नई योजनाओं के माध्यम से कर रही है, ऐसी ही एक योजना बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी द्वारा भी राज्य के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के नाम से शुरू की गई है।

इस योजना के अंतर्गत सरकार राज्य के एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के युवाओं व महिलाओं को उनके स्वरोगार की शुरुआत करने के लिए 10 लाख रूपये का आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी, इसके लिए सरकार द्वारा योजना के बेहतर कार्यन्वयन हेतु इसमें 120 करोड़ रूपये का आर्थिक बजट भी जारी किया गया है, जिससे युवा अपने रोजगार की स्थापना बिना किसी आर्थिक समस्या के कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा जारी युवा उद्यमी और महिला उद्यमी योजना में दी जाने वाली सहायता से नागरिकों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार इन्हे 10 लाख रूपये धनराशि प्रदान करेगी जिसमे दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का 50% ब्याज मुक्त ऋण के तौर पर और बचा हुआ 50% ऋण अनुदान/सब्सिडी के तौर पर प्रदान किया जाएगा, जिससे आवेदक बिना किसी समस्या के कम ब्याज दरों पर अपने ऋण को पूरा चुका सकेंगे।

इसके लिए आवेदक पूरे 84 क़िश्तों में लिए गए ऋण का भुगतान कर पाएँगे साथ ही योजना में आवेदकों को प्रशिक्षण एवं PMA सहायता के लिए प्रति इकाई 25000 रूपये दिए जाएँगे, इसके अलावा महिलाओं के उत्थान व सक्शक्तीकरण के लिए सरकार राज्य की ढाई हजार से भी ज्यादा महिलाओं को उनके स्वरोजगार की स्थापना हेतु प्रशिक्षण व आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभ एवं विशेषताएँ

योजना में आवेदन करने वाले लाभार्थी ही योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे, इसके लिए योजना में दिए जाने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के माध्यम से राज्य के कमजोर वर्ग (SC/ST/OBC) के नागरिकों को उनके खुद के रोजगार की स्थापना के लिए आर्थिक सहयोग सरकार द्वारा दिया जाएगा।
  • योजना के माध्यम से बिहार सरकार राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाने और नागरिकों के विकास हेतु औधोगिकरण को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करेगी।
  • Bihar Chief Minister Udyami Yojana के संचालन हेतु सरकार द्वारा इसमें 102 करोड़ रूपये का बजट जारी किया गया है।
  • राज्य के जो भी युवा योजना की पात्रताओं को पूरा करते हैं, वह अब आसानी से योजना में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
  • योजना का लाभ प्राप्त कर युवा अपने रोजगार की शुरुआत कर आत्मनिर्भर हो सकेंगे।
  • सरकर द्वारा आवेदक युवाओं व महिलाओं को योजना के माध्यम से 10 लाख रूपये का ऋण अपने स्वरोजगार को शुरू करने के लिए दिया जाएगा।
  • बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में मिलने वाले 10 लाख रूपये प्रोत्साहन राशि का (50%) 5 लाख रूपये ब्याज मुक्त ऋण और बाकी 5 लाख रूपये का अनुदान दिया जाएगा।
  • युवाओं को दिया जाने वाला 1% ब्याज दर और महिलाओं को बिना किसी ब्याज के दिया जाएगा।
  • आवेदक नागरिक लिए गए ऋण का भुगतान पूरे 84 किश्तों में कर सकेंगे।
  • राज्य में उद्योगों की स्थापना से बहुत से बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा।
  • बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में युवाओं के साथ-साथ घरेलू महिलाओं को भी अपने स्वरोगार की शुरुआत हेतु सरकार द्वारा प्रशिक्षण व आर्थिक सहयोग मिल सकेगा।
  • मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के माध्यम से रोजगार शुरू कर कमजोर वर्ग के नागरिकों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकेगी और उनके जीवन स्तर में भी सुधार आ सकेगा।

यह भी देखें :- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana की पात्रता

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन करने वाले नागरिकों को इसकी निर्धारित पात्रता को पूरा करना आवश्यक है, जिसे पूरा करने वाले नागरिक ही योजना में आवेदन कर सकेंगे, इसके लिए योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है।

  • बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन करने वाले नागरिक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति य अन्य पिछड़ा वर्ग से होने चाहिए।
  • उद्यमी योजना में केवल बिहार के स्थाई निवासी ही आवेदन करने के पात्र होंगे।
  • मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में केवल 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक ही आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदक नागरिक का बैंक में खाता होना अनिवार्य है, जो उनके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल (दसवीं), बारहवीं, पॉलिटेक्निक, ITI पास होना आवश्यक है।
  • Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के अंतर्गत आवेदक पार्टनरशिप, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी या सीमित देता भागीदारी से पंजीकृत होने आवश्यक है।
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के दस्तावेज

मुख्यमंत्री योजना में आवेदन के लिए इस्तेमाल होने वाले दस्तावेजों की जानकारी आवेदक के पास होनी आवश्यक है, जिसकी आवश्यकता उन्हें योजना में आवेदन के समय पड़ती है, इसके लिए आवेदक सभी दस्तावेजों की जानकारी पढ़कर ही योजना में आवेदन करें।

1. आवेदक का निवास प्रमाण पत्र6. कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
2. आधारकार्ड7. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
3. पहचान पत्र (पैनकार्ड, वोटरआईडी कार्ड)8. संस्था पंजीकृत प्रमाण पत्र
4. आयु प्रमाण पत्र9. बैंक अकाउंट पासबुक
5. जाति प्रमाण पत्र10. मोबाइल नंबर

योजना के अंतर्गत जारी प्रोजेक्ट्स

बिहार मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा बहुत से प्रोजेक्ट जारी किए हैं, जिनकी सूची कुछ इस प्रकार हैं।

  • बीज प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग
  • बेकरी उत्पादन (पावरोटी, बिस्कुट आदि)
  • मसाला उत्पादन
  • पापड़ एवं बड़ी उत्पादन
  • पशु आहार, मुरब्बा उत्पादन
  • जूट आधारित क्राफ्ट
  • लाह चूड़ी निर्माण
  • तेल मिल
  • दाल मिल
  • प्लास्टिक सामग्री/बॉक्स/बॉटल्स
  • मार्बल्स कोटिंग एवं पॉलिशिंग
  • सीमेंट कंट्रीट पोल
  • डीजल इंजन एवं पंप रिपेयरिंग
  • एल्युमीनियम फर्नीचर का निर्माण
  • दरवाजा एवं खिड़की इत्यादि
  • कंप्यूटर असेम्बलिंग एवं नेटवर्किंग
  • घरेलू बिजली वायरिंग
  • डेस्कटॉप पब्लिशिंग एवं स्क्रीनप्रिंटिंग

यह भी देखें :- बिहार भूमि, भूलेख नक्शा, जमाबंदी, खसरा संख्या

Mukhyamantri Udyami Yojana से जुड़े संस्थान

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से जुड़े हुए कुछ संस्थानों की सूची कुछ इस प्रकार है।

  • चन्द्रगुप्ता इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, पटना
  • बिहार स्टेट फाइनेंशियल कॉरपोरेशन
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ इंडस्ट्रीज
  • डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट पटना
  • एल.एन मिश्रा इंस्टिट्यूट पटना
  • बिहार स्टेट खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज बोर्ड
  • बिहार स्टार्टअप फण्ड ट्रस्ट
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का उद्देश्य

आज हमारे देश में बढ़ती बेरोजगारी के कारण बहुत से युवा ऐसे हैं जो रोजगार ना होने के कारण बेरोजगार हैं, उन्हें कही नौकरी नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर ना होने के कारण वह अपने स्वरोजगार की स्थापना करने में भी असमर्थ हैं, इससे उन्हें बेहद ही कठिन परिस्थितियों में अपना जीवन यापन करना पड़ता है।

जिसे देखते हुए बहुत राज्य सरकारों की तरह ही बिहार सरकार भी द्वारा अपने राज्य के कमजोर व पिछड़े वर्ग के युवाओं को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार इन्हे मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के माध्यम से राज्य के युवाओं को उनके खुद के रोजगार को शुरू करने के लिए बहुत ही कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करवा रही है।

जिससे योजना में दिए जाने वे ऋण से राज्य के युवा अपने रोजगार की शुरुआत बिना किसी आर्थिक समस्या के कर सकेंगे, इससे राज्य में बेरोजगारी की दरें कम हो सकेंगी, रोजगार के अवसर बढ़ सकेंगे साथ ही घरेलू महिलाएँ भी अपनी रुची अनुसार अपने रोजगार की शुरुआत कर आत्मनिर्भर हो सकेंगी।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना लॉगिन ऐसे करें

योजना में लॉगिन करने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।

  • र्वप्रथम आवेदक को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट udyami.bihar.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब लॉगिन फॉर्म में आपको आधार नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन कर देना होगा।
  • इस तरह आप लॉगिन कर सकेंगे।

यह भी देखें – मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जो आवेदक योजना में आवेदन करना चाहते हैं वह योजना के आवेदन की अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए वह दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आवेदक को उद्योग विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट udyami.bihar.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।बिहार-मुख्यमंत्री-उद्यमी-योजना-रजिस्ट्रेशन
  • इसके बाद अगले पेज पर आपके सामने फॉर्म खुलकर आएगा, जिसमे आपको अपना नाम, ईमेल आईडी लिंग, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, आवेदन का प्रकार आदि जानकारी दर्ज करनी होगी। मुख्यमंत्री-उद्यमी-योजना-रजिस्ट्रेशन-फॉर्म
  • अब आपको ओटीपी प्राप्त करें के विकल्प पर क्लिक करके मोबाइल पर आए ओटीपी दर्ज करके सत्यापित करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    मुख्यमंत्री-उद्यमी-योजना-पंजीकरण
  • इसके बाद आपको आपके ईमेल आईडी पर पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • अब लॉगिन करने के लिए आपको अपने आधारकार्ड नंबर और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
  • अब अगले पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त होगा, जिसमे पूछी गई सभी जानकारी आपको क्रमानुसार भरनी होगी जैसे।
    • सबसे पहले व्यक्तिगत विवरण में :- आपका नाम, लिंग, जन्म तिथि, माता- पिता का नाम, आदि दर्ज करके इसे सेव कर लेना होगा।
    • दूसरा शिक्षा विवरण :- यहाँ आपको अपनी शिक्षा विवरण जैसे आपका स्कूल बोर्ड, बोर्ड संस्था रोल नंबर, पास करना का साल, विषय आदि दर्ज करके यदि आप दक्षता प्रशिखन कोर्स का विवरण भरना चाहे तो उस पर क्लिक करके आप इसे भी भर सकते हैं।
    • तीसरा पारिवारिक आय :- अब आपको आपके व्यवसाय, मासिक आय, मुख्य परिवार व्यवसाय, परिवार की कुल आय आदि दर्ज करनी होगी।
    • चौथा :- संगठन विवरण में यदि आपने किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पार्टनरशिप फार्म का गठन किया है तो संस्था/इकाई का नाम, इकाई का प्रकार, पता आदि दर्ज करके सेव करना होगा।
    • पाँचवा :- परियोजना विवरण में आपको परियोजना का नाम, जमीन से संबंधित कौशल विवरण लिया है या नहीं आदि दर्ज करके सेव कर लेना होगा।
    • छठा :- आपको अपने वित्तयी विवरण में पूंजी निवेश विवरण, यदि दुकान किराये पर है तो किराए की रकम दर्ज करके, प्लाट और अन्य उपकरण, अन्य अचल संपत्ति का विवरण दर्ज करके अपने बैंक का विवरण दर्ज करना होगा।
    • सातवा :- अब आपको फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड कर लेना होगा।
  • इसके बाद आपको फॉर्म में दर्ज सभी जानकारी की जाँच कर लेने के बाद इसे सत्यापित करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब सभी दस्तावेजों की जाँच करके आपको डाक्यूमेंट्स सत्यापित करे पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म जमा करने के लिए डिक्लेरेशन बॉक्स में टिक करके सबमिट कर देना होगा, इस तरह आप योजना में आवेदन कर सकेंगे।

नोडल पदाधिकारी सूची ऐसे देखे

  • सबसे पहले आवेदक को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट udyami.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको नोडल पदाधिकारी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।नोडल-पदाधिकारी-सूची
  • जिसके बाद आपके सामने नोडल पदाधिकारी की सूची खुलकर आ जाएगी।

पोर्टल पर परियोजना की सूची ऐसे देखें

परियोजनाओं की सूची देखने के लिए आवेदक दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • आवेदक को सबसे पहले मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट udyami.bihar.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको परियोजना की सूची के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने अगले पेज पर परियोजनाओं की सूची खुलकर आ जाएगी

उपयोगकर्ता पुस्तिका डाउनलोड ऐसे करें

  • सबसे पहले आवेदक को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको उपयोगकर्ता पुस्तिका के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर आपके सामने उपयोगकर्ता पुस्तिका पीडीएफ खुलकर आ जाएगा।
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana का लाभ कौन-कौन से नागरिक प्राप्त कर सकेंगे ?

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana का लाभ बिहार के कमजोर वर्ग (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़े वर्ग) के नागरिक प्राप्त कर सकेंगे।

योजना में आवेदक नागरिक की शैक्षणिक योग्यता क्या निर्धारित की गई है ?

इस योजना में राज्य के कम से कम दसवीं पास से लेकर बारहवीं, पॉलिटेक्निक, ITI आदि शैक्षणिक योग्यता वाले युवा आवेदन कर सकेंगे।

सरकार द्वारा योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को नए स्वरोजगार की शुरुआत करने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करना है।

योजना के अंतर्गत आवेदक लाभार्थियों को क्या लाभ मिल सकेगा ?

योजना में आवेदन करने वाले युवक/युवतियों को सरकार द्वारा अपने स्वरोजगार की स्थापना हेतु 10 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त हो सकेगा, जिसमें उन्हें 5 लाख रूपये लाख रूपये का ब्याज मुक्त ऋण और बाकी 5 लाख रूपये का अनुदान दिया जाएगा।

आवेदक नागरिकों को अपने ऋण भुगतान कितने समय में पूरा करना होगा ?

आवेदक नागरिक अपने ऋण का भुगतान 7 वर्ष यानी पूरे 84 किश्तों में कर सकेंगे।

क्या योजना का लाभ राज्य की घरेलू महिलाएँ भी अपने रोजगार हेतु प्राप्त कर सकेंगी ?

जी हाँ, योजना के माध्यम से महिला शसक्तिकरण के लिए बिहार सरकार महिलाओं को भी अपने खुद के नए रोजगार की शुरुआत करने के लिए सहयोग देगी, जो महिलाओं को बिना किसी ब्याज दर के प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया क्या है ?

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ऊपर लेख में प्रदान करवा दी गई है, जिसे पढ़कर आप योजना में आवेदन कर सकते हैं।

योजना में आवेदन के लिए कितनी आयु के नागरिक आवेदन के पात्र होंगे ?

योजना में आवेदन के लिए 18 से 50 वर्ष आयु के युवा आवेदन कर सकेंगे।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि कब तक है ?

योजना की शुरुआत सरकार द्वारा 18 जून से कर दी गई है, जिसके तीन महीने तक आवेदन स्वीकृत किये जाएँगे, इसके लिए आवेदकों को आवेदन की अवधि पूरी होने से पहले ही आवेदन करवाना होगा।

हेल्पलाइन नंबर

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से संबंधित किसी तरह की समस्या या जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदक इसके हेल्पलाइन नंबर : 8003456214 पर सम्पर्क करके अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना जुडी सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित आपको कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment

Join Telegram