रेलवे भर्ती की तैयारी कैसे करें – रेलवे विभाग दुनिया भर का सबसे बड़ा सरकारी संस्थान है, और भारतीय रेलवे विभाग हर वर्ष देश के युवाओं के लिए लाखों जॉब नियुक्त करता है जो छात्रों को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर जॉब देता है। रेलवे का इस्तेमाल दुनिया भर में यात्रा करने के लिए किया जाता है तथा रेलवे एक सुगम साधन है। यात्रा के लिए, रेलवे संस्थान भारत देश के कोने -कोने तक फैला हुआ है। यह हमारे देश की अर्थव्यवस्था का भी एक हिस्सा है रेलवे विभाग में नौकरी पाने के लिए अलग -अलग पदों पर अलग -अलग भर्ती नियुक्त की जाती है।
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे की रेलवे भर्ती के लिए तैयारी कैसे करें, Railway job में किन किन पदों पर जॉब आती है। Railway Department में कितने प्रकार की जॉब्स होती है, रेलवे में नौकरी के लिए क्या करना पड़ता है। साथ ही रेलवे के पेपर में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है।
रेलवे में किन किन पदों पर भर्ती नियुक्त की जाती है
रेलवे विभाग में हर साल लाखों संख्या में भर्ती आती है। यह भर्ती ग्रुप अनुसार निकलती है। जहाँ 10th पास से लेकर ग्रेजुएशन पास तथा मेडिकल और इंजीनियरिंग वाले छात्र भी आवेदन करते है। रेलवे की भर्ती 4 ग्रुप में निकलती है- ग्रुप A, ग्रुप B, ग्रुप C, ग्रुप D रेलवे की नौकरी इन चारों ग्रुप में विभाजित होती है। तथा चारों ग्रुप की भर्तियां RRB के द्वारा नियुक्त की जाती है तथा रेलवे नौकरी के अपडेट भी RRB की ऑफिसियल वेबसाइट पर ही मिलते है।
Group A में किन- किन पदों पर भर्ती आयोजित की जाती है
GROUP ‘A’ को तीन भागो में विभाजित किया गया है।
1. चिकित्सक – Medical
2. तकनीकी – Engineering
3. प्रशासनिक – Civil
ग्रुप A के एग्जाम UPSC कंडक्ट करवाती है। ग्रुप A में अलग -अलग पद पर भर्ती होती है यदि आप प्रशासनिक भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपकी ग्रेजुएशन होना जरुरी है जो किसी भी विषय से हो सकती है और आपको सिविल सर्विस की परीक्षा देनी होती है।
यदि आप तकनीकी पोस्ट के लिए आवेदन करते है तो आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए और आपको इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा देना होगा। और यदि आप चिकित्सक विभाग के लिए अप्लाई करते है तो आपके पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए क्योकि आपको मेडिकल सर्विस एग्जाम देना चाहिए। यह भर्ती रेलवे के डॉक्टर के लिए की जाती है।
सिविल सर्विस एग्जाम (Civil Service Exam)
यदि आप सिविल सर्विस एग्जाम में आवेदन करते है, तो निम्न पोस्ट पर चयन होता है।
1. IRTS – Indian Railway Traffic Service
2. IRAS – Indian Railway Account Service
3. IRPS – Indian Railway Personnel Service
4. RPF GRADE A – Railway Protection Force
इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम (engineering service exam)
जब आप इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम देते है तो निम्न पोस्ट पर भर्ती की जाती है।
1. IRSE – Indian Railway Service of Engineers
2. IRSSE – Indian Railway Service of Signal Engineers
3. IRSME – Indian Railway Service of Mechanical Service
4. IRSEE – Indian Railway Service of Electrical Service
5. IRSS – Indian Railway Store Service
चिकित्सक विभाग (medical department)
यदि आप चिकित्सक विभाग में अप्प्लाई करते है तो सिर्फ एक ही पोस्ट होती है जिसमे आपकी भर्ती होती है
1. IRMS – Indian Railway Medical Service
ग्रुप A की भर्ती UPSC कंडक्ट करवाती है तो इसका पेपर थोड़ा कठिन आता है। group A की पोस्ट में आपको प्रोमोशन भी मिलता है और ग्रुप A में सैलरी भी काफी अच्छी मिलती है लगभग 70 हज़ार से 90 हज़ार तक मासिक वेतन मिलता है और अच्छी सुविधा भी दी जाती है।
Group ‘C’ में किन पदों पर भर्ती आयोजित की जाती है
रेलवे ग्रुप C में दो तरह से भर्ती होती है – टेक्निकल और नॉन टेक्नीकल।
- TECHNICAL – टेक्निकल पोस्ट में मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, सिविल इंजीनियर, टेलीकॉम आदि विभिन्न पोस्ट पर इंजीनियर की नियुक्ति की जाती है।
- NON-TECHNICAL – नॉन टेक्निकल पोस्ट में टिकट कलेक्टर, गुड्स गार्ड, असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक अपरेंटिस, क्लर्क, स्टेनोग्राफर, कमर्शियल अपरेंटिस तथा लोको पायलट आदि पदों पर नियुक्ति की जाती है।
ग्रुप C में आवेदन करने के लिए 12th पास से लेकर ग्रेजुएशन पास कोई भी व्यक्ति अप्लाई कर सकता है। उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और यह एग्जाम RRB (RAILWAY RECRUITMENT BOARD) NTPC के द्वारा कंडक्ट करवाए जाते है।
- SELECTION PROCEDURE – ग्रुप C की भर्ती के लिए CBT (COMPUTER BASED TEST) एग्जाम होता है। इस एग्जाम में MCQ QUESTIONS आते है यह पेपर 90 मिनट का होता है और इस पेपर में 100 प्रश्न आते है तथा एग्जाम भी 100 मार्क्स का ही होता है जिसमे से प्रत्येक प्रश्न 1,1 नंबर का होता है। WRITTEN एग्जाम के बाद इंटरव्यू PROCEDURE होता है उसके बाद डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन तथा ट्रेनिंग भी होती है क्योंकि कुछ पोस्ट पर पहले ट्रेनिंग दी जाती है। इस प्रकार से ग्रुप C में चार चरणों में सिलेक्शन होता है।
AIMS Portal, Download Pay Slip – रेलवे सैलरी स्लिप
GROUP ‘D’ मे किन पदों पर भर्ती आयोजित की जाती है
रेलवे भर्ती ग्रुप D में निम्न पदों पार भर्ती होती है।
1. Gangman
2. Pointman
3. Trackman
4. Keyman
5. Gateman
6. Shunter
7. Pointer
8. welder
9. fitter
ग्रुप D की पोस्ट में आवेदन करने के लिए 10th पास तथा ITI पास व्यक्ति ही अप्लाई कर सकता है।
SELECTION PROCEDURE – ग्रुप D की भर्ती की प्रक्रिया 2 चरणों में पूरी होती है। पहला है CBT एग्जाम जिसमे MATHS, रीजनिंग, साइंस, GK आदि विषय से प्रश्न आते है तथा दूसरा PET यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट होता है।
GROUP B में किन किन पदों पर भर्ती आयोजित होती है
GROUP B की भर्ती के लिए किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है क्योकि इस भर्ती में ग्रुप C से प्रोमोशन किये जाते है इसी वजह से इसमें कोई चयन प्रक्रिया नहीं होती है।
रेलवे भर्ती (RRB) सिलेबस – अवलोकन
संगठन (ORGANIZATION) | RRB (RAILWAY RECRUITMENT BOARD) |
विषय (SYLLABUS) | GK, MATHS, REASONING, SCIENCE तथा ENGLISH |
परीक्षा का तरीका (MODE OF EXAM) | ऑनलाइन CBT एग्जाम (COMPUTER BASED TEST) |
परीक्षा की अवधि (DURATION) | 90 मिनट और PWD वालो के लिए 120 मिनट |
परीक्षा में प्रश्नो की संख्या (TOTAL NUMBER OF QUESTION) | 100 और प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का |
परीक्षा में चयन की प्रक्रिया (SELECTION PROCESS) | 1. COMPUTER BASED TEST 2. PHYSICAL EFFICIENCY TEST 3. DOCUMENT VERIFICATION |
इसे भी पढ़े : भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन लिस्ट
How to prepare for Railway Job
रेलवे के परीक्षाओं में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को कठिन परिश्रम करना होगा क्योकि प्रतियोगिता इतना अधिक बढ़ा गया है की नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो गया है आपको अच्छे से मेहनत करनी होगी और आपको हर विषय को अच्छे से जानना होगा।
रेलवे की भर्ती में ग्रुप C और D की परीक्षा 100 अंक की होती है तथा प्रश्नों की संख्या भी 100 होती है और प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होता है तथा कुल 90 मिनट का समय दिया जाता है। जिसमे से 25 नंबर की साइंस, 25 नंबर की MATHS और जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग 30 नंबर तथा करंट अफेयर्स 20 नंबर की होती है। तथा नेगेटिव मार्किंग भी की जाती है जिसमें से 3 गलत जवाब पर 1 अंक काट लिया जाता है।
- उम्मीदवार को रेलवे भर्ती की तैयारी के लिए हर विषय के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।
- रेलवे के पेपर देने के लिए आपको उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- रेलवे के पेपर के लिए कम से कम 4 से 5 घंटे पढ़ाई करनी होगी और पुराने पेपर हल करने चाहिए जिससे आप अपने ज्ञान का पता कर सकें।
- रेलवे की जॉब में फिजिकली और मेंटली PREPARE होना चाहिए।
- रेलवे में फिजिकल भी होता है तो आपको अपना फिजिकल सही रखना है रनिंग करनी चाहिए।
- उम्मीदवार को पढ़ना नही छोड़ना है क्योकि अगर बीच में पढ़ाई को रोक देते है तो फिर भूल जाते है जिसकी वजह से पेपर देते समय उम्मीदवार बहुत घबरा जाता है।
- RRB की किताबों को पढ़ सकते है।
- रोज़ कर्रेंटस अफेयर्स तथा जनरल नॉलेज पढ़नी चाहिए जिससे आपको पुरानी तथा नयी घटनाओं की जानकारी मिल सकें।
- रेलवे के पेपर में किस तरह से प्रश्न आते है, आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए।
- रेलवे के पेपर के लिए आपको कंप्यूटर चलाने आना चाहिए क्योकि रेलवे के पेपर कम्प्यूटर के आधार पर होते है।
इसे भी जानें : ITI Karne ke baad konsi job kare ?
रेलवे भर्ती ग्रुप C और D की तैयारी कैसे करें ?
रेलवे ग्रुप D के पेपर में गणित के सेक्शन में बहुत आसान प्रश्न पूछे जाते है जो बिलकुल सामान्य से आते है तो आपको बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है आपको अपना बेसिक क्लियर करना है और NCERT की किताब से कोशिश करनी है। साथ ही पुराने पेपर से कोशिश करें तथा मोक टेस्ट भी दें और आपको विषयों का पता होना जरूरी है।
रेलवे ग्रुप C के पेपर में मैथ्स का सेक्शन ग्रुप D से थोड़ा हार्ड आता है इसलिए आपको इसमें थोड़ा अधिक अभ्यास करने की आवश्यकता है आपको अपने फॉर्मूले तथा कांसेप्ट को पुरी तरह से क्लियर रखना है। आपको सामान्य जानकारी भी रखनी है आपको गणित के साथ – साथ बाकी के विषयों पर भी फोकस करना है और सब विषय के बारे में अच्छे से जानना है।
आपको पुराने पेपर हल करने है आप जितने अधिक पुराने पेपर हल करेंगे आपकी जानकारी उतनी ही बढ़ेगी। पुराने पेपर आप इंटेरनेट की सहायता से निकल सकते है नहीं तो बाजार में आपको पुराने पेपर मिल जाएँगे इसके अलावा आप बाजार से सैंपल पेपर की बुक ले सकते है जिससे आप अभ्यास कर सकते है।
अपने आप अपने लिए डेमो पेपर या मॉक पेपर तैयार करें या अपने किसी भाई बहिन से करवाए फिर उसकी प्रैक्टिस करें और चेक करें की आपके कितने प्रश्न सही है और कितने गलत ऐसा करने से एक तो आपको परीक्षा की नॉलेज हो जाएगी और और आप परीक्षा देने के लिए अच्छे से तैयार हो जाओगे।
रेलवे भर्ती की परीक्षा के लिए आप RRB की बुक्स से पढ़ाई कर सकते है इस बुक से आपको काफी सहायता मिलेगी आप 8TH कक्षा से लेकर 12TH कक्षा की मैथ्स तथा साइंस की बुक का अध्यन कर सकते है इससे आपको अधिक सहायता मिलेगी।
रेलवे भर्ती की तैयारी कैसे करें
रेलवे भर्ती की तैयारी हेतु आपको अपना टाइम टेबल बनाना होगा आपको यह सुनिश्चित करना होगा की आप प्रतिदिन कितने घंटे पढाई कर सकते है और आप यह देखें की आपको किस विषय में अधिक कठिनाई आ रही है और फिर आप उस विषय में अधिक अभ्यास करें इससे आपके DOUGHTS दूर हो जायेंगे और आप उस विषय को भी अच्छे समझ पाओगे। आप अपने खुद के नोट्स बनाये और उनसे पढ़ाई करें इससे आपको अधिक सहायता मिलेगी और लिखने से आपको याद भी रहेगा आप जितने सैंपल पेपर कलेक्टे सबके नोट्स बनाओ तथा इंटरनेट की सहायता से भी थोड़े नोट्स बनाओ।
टाइम मैनेजमेंट पर अधिक ध्यान दें क्योकि परीक्षा के दौरान सिमित समय दिया जाएगा जिस वजह से आपको थोड़ी परेशानी होगी आप सैंपल पेपर सोल्वे करते समय अपने टाइम पर ध्यान दे इससे आप टाइम मैनेज करना सिख जाओगे। रेलवे की परीक्षा में कोई भी प्रश्न गलत न करें ऐसा करने पर आपको नेगटिव मार्किंग की जाती है यदि आपको कोई प्रश्न नहीं आता तो आप उसको छोड़ दें और आगे बढे क्योकि परीक्षा में बहुत कम समय मिलता है वैसे तो अधिक प्रयास यह करें की आप सभी प्रश्न कर लें क्यूंकि इस परीक्षा में एक एक अंक बहुत मेहनत से आता है।
रेलवे के एग्जाम के लिए आप से कम 2 अख़बार पढ़ें क्योकि रेलवे के पेपर में करंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज से सम्बंधित अधिक प्रश्न आते है करंट अफेयर्स में मौजूदा समय में घटित हुई घटनाओं के बारे में पूछा जाता है और जनरल नॉलेज में GK से सम्बंधित इसलिए आपको रोज़ अख़बार पढ़ना चाहिए जिससे आपको वर्तमान में घटित देश भर की घटनाओं का पता चल सकें। अपने माइंड को फ्रेश रखिये क्योकि तनाव में कोई भी काम सही से नहीं होता है और रेलवे की परीक्षा में माइंड को फ्रेश रखना जरुरी है। क्योकि यह एक कॉम्पिटेटिव एग्जाम है और इस एग्जाम में कम्पटीशन भी अधिक बढ़ गया है।
परीक्षा के पैटर्न पर ध्यान दें क्यूंकि परीक्षा में 4 सब्जेक्ट्स से ही प्रश्न आते है जिसमे MCQ पे आधारित प्रश्न आते है आपको बहुत सूझ बुझ के साथ प्रश्न के उत्तर का जवाब देना है।
How to prepare for Railway Job
रेलवे भर्ती की तैयारी कैसे करें -REASONING पर अधिक ध्यान दें। पेपर को हल करते समय अधिक समय REASONING में ही लगता है और उम्मीदवार अपना अधिक समय रीज़निंग पर ही गवा देता है वो और सेक्शंस पर ध्यान नहीं देता है तो इसलिए आप रीजनिंग की अधिक तैयारी करें जिससे आपके रीजनिंग के सभी कॉन्सेप्ट्स क्लियर हो REASONING की प्रैक्टिस के लिए आप रीजनिंग की बुक ख़रीद लें तथा पहले इसके कॉन्सेप्ट्स को क्लियर कर लें।
परीक्षा में पास होने के लिए आपको अधिक से अधिक अंक लाने होंगे। क्योकि अंत में आपको मेरिट के बेस पर ही सेलेक्ट किया जायेगा इसलिए आप अपनी पूरी मेहनत करें और अच्छे से प्रयास करें और आप सभी विषयों का रोज़ अध्ययन भी करें क्योकि सभी विषय को पढ़ना जरुरी है। और पेपर आने से कुछ टाइम पहले आप और अच्छे से पढ़ाई करें तथा जितने ज्यादा हो सकें उतने प्रीवियस पेपर सोल्वे करें इससे आपकी प्रैक्टिस और अधिक बढ़ेगी।
आधिकारिक वेबसाइट –Indian Railway (indianrailways.gov.in)
रेलवे भर्ती की तैयारी कैसे करें से सम्बंधित प्रश्न / उत्तर
रेलवे में कौन कौन से पदों पर भर्ती होती है ?
रेलवे में 4 पदों पर भर्ती होती है।
GROUP ‘A ‘
GROUP ‘B’
GROUP ‘C’
GROUP ‘D’
चारों पदों में अलग -अलग भर्ती नियुक्त की जाती है।
रेलवे भर्ती के लिए MATHS की कौन सी बुक पढ़ें ?
रेलवे भर्ती के लिए MATHS की प्रैक्टिस NCERT और RS AGGARWAL की बुक से करें।
रेलवे GROUP A में किन पदों पर भर्ती नियुक्त होती है ?
रेलवे ग्रुप A में तीन पदों पर भर्ती नियुक्त की जाती है।
1. प्रशासनिक विभाग
2. चिकित्सा विभाग
3. इंजीनियर विभाग
रेलवे के एग्जाम के लिए कितना समय दिया जाता है ?
रेलवे के एग्जाम के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है और PWD के लोगों को 120 मिनट का समय दिया है।