My Scheme Portal 2023 @ myscheme.gov.in सरकारी योजना लिस्ट

भारत सरकार समय-समय पर देश के नागरिको के लिए कल्याणकारी योजनाओं को शुरू करती रहती है। इन योजना को लाने का उद्देश्य लोगो का विकास एवं मदद प्रदान करना है। इन्हे जानने के लिए सरकार ने My Scheme Portal भी लॉन्च किया है। यह ऑनलाइन वेबपोर्टल किसी भी नागरिक को सरकार की योजनाओं को जानकारी लाभ लेने में मदद प्रदान करेगा।

इस प्रकार से पोर्टल के द्वारा विभिन्न सरकार स्कीमों का लाभार्थी बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया करने में आसानी होगी। एक नागरिक के लिए इस पोर्टल पर बहुत सी योजनाएँ सम्मिलित है। सबसे विशेष बात तो यह है कि आप इन योजनाओं में अपने घर से कंप्यूटर या स्मार्टफोन से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है।

My Scheme Portal 2023 @ myscheme.gov.in सरकारी योजना लिस्ट
myscheme.gov.in सरकारी योजना लिस्ट

My Scheme Portal 2023

केंद्र सरकार ने माय स्कीम पोर्टल को तैयार करवाया है। यह पोर्टल मुख्य रूप से सभी नागरिको को एक ही स्थान पर विभिन्न सरकारी लाभदायक योजनाओं के विवरण मिलेंगे। इस पोर्टल पर 13 वर्गों के अंतर्गत 203 स्कीम मौजूद है, कोई भी नागरिक प्रदर्शित की गई योजना के अनुसार आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकता है।

ये ऑनलाइन वेबपोर्टल सरकारी स्कीमों एवं सर्विसेज का एक मार्केट प्लेटफार्म है। कोई भी व्यक्ति माय स्कीम पोर्टल की मदद से किसी भी सरकारी योजना को बड़ी आसानी से जान ले सकता है और योजना में अपनी पात्रता की भी जाँच कर सकेगा। पोर्टल में यूजर की मदद के लिए एक इनोवेटिव तकनीक आधारित उपाय रखा गया है।

इस ऑनलाइन पोर्टल को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना तकनीक मंत्रालय, प्रबंधन सुधार विभाग, नागरिक शिकायत एवं केंद्र व प्रदेश सरकार के मंत्रालय एवं डिपार्टमेंट की मदद और भागीदारी से शुरू किया है।

इसे भी पढ़े : प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना

My Scheme Portal के उद्देश्य

इस पोर्टल को विकसित करने में सरकार का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिको को सरकार की विभिन्न योजनाओं की एक ही ऑनलाइन मंच पर जानकारी देना है। इस पोर्टल के लॉन्च होने से पहले तक किसी भी व्यक्ति को सरकार की योजना की जानकारी के लिए विभिन्न योजनाओं के ऑनलाइन वेबपोर्टल को ओपन करके देखना पड़ रहा था। इसके अतिरिक्त कुछ नागरिक तो विभिन्न सरकारी ऑफिसेस के चक्कर तक लगा रहे थे।

किन्तु अब यह पोर्टल सभी सरकार योजना की जानकारी एक ही स्थान पर घर बैठे ही ऑनलाइन उपलब्ध करवा देगा। देशभर के नागरिक एक ऑनलाइन मंच पर विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थी बन सकते है। पोर्टल के अंतर्गत कृषि, बैंकिंग, मेडिकल, प्रौद्योगिकी, खेल, कल्चर, स्किल, बेरोजगारी के अंतर्गत एक ही बार अपना पंजीकरण करके योजनाओं के तहत आवेदन कर सकते है। 

My Scheme Portal में पात्रताएँ

  • उम्मीदवार व्यक्ति भारत का नागरिक हो।
  • किसी भी योजना में लाभार्थी से मांगे गए सभी दस्तावेज़ उपलब्ध हो।
  • वह व्यक्ति 18 वर्ष से अधिक आयु का हो।

पोर्टल के लिए ज़रुरी प्रमाण-पत्र

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आय का प्रमाण-पत्र
  • जाति का प्रमाण-पत्र
  • शैक्षिक प्रमाण-पत्र
  • बैंक खाते के विवरण
  • ज़मीन के कागज़
  • ईमेल आईडी

My Scheme Portal की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपने माई स्कीम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट myScheme को ओपन करना है।
  • पोर्टल के होम पेज पर आपने “Find Schemes for you” विकल्पों को चुनना है।

My Scheme Portal 2023 @ myscheme.gov.in सरकारी योजना लिस्ट

  • आपको अगला वेब पेज प्राप्त होगा जिसमें आपने अपने लिंग, उम्र को दर्ज़ करना है।

My Scheme Portal 2023 @ myscheme.gov.in सरकारी योजना लिस्ट

  • इसके बाद अपने अगले विकल्प को चुनना है जिसमे आपने अपने प्रदेश एवं आवास क्षेत्र को चुनना है।
  • अगले विकल्प को चुनकर आपने श्रेणी को चुनना है।
  • अगर आप एक दिव्यांग व्यक्ति के तो आपने ‘हाँ’ एवं नहीं तो ‘ना’ विकल्प को चुनकर आगे के लिए विकल्प चुनना है।
  • विद्यार्थी वर्ग के यूजर्स ने ‘हाँ’ और न होने पर ‘न’ विकल्प को चुनना है।
  • अगले पेज में आपने अपने व्यवसाय को चुनकर अपनी सालाना आय को दर्ज़ करना होगा।
  • नए वेब पेज में आपने जिस भी योजना के अंतर्गत आवेदन करना हो उस योजना के विकल्प को चुन लेना है।
  • ‘जमा करें’ विकल्प को चुनते ही आपको स्कीम्स की लिस्ट प्राप्त हो जाएगी।
  • इन लिस्ट में से आपने अपने अनुसार स्कीम को क्लिक करना है।
  • अब आपको इस स्कीम के सभी विवरण प्राप्त होंगे।
  • इस प्रकार से आप किसी भी स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़ें :- मेरा राशन मेरा अधिकार योजना रजिस्ट्रेशन, पात्रता, जरूरी दस्तावेज

My Scheme Portal के लाभ और विशेषताएँ

  • पोर्टल को विकसित एवं लॉन्च करने का मुख्य लक्ष्य देशभर के नागरिको को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी एक ही ऑनलाइन मंच पर देना है।
  • यह पोर्टल के नागरिको को तकरीबन 203 स्कीमों की जानकारी एवं लाभ देने वाला है। इस प्रकार से लोग इन योजनाओं में बड़ी सरलता से आवेदन भी आकर सकेंगे।
  • पोर्टल पर एक ही ऑनलाइन मंच पर विभिन्न योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा मिलेगी, इस प्रकार से पोर्टल देश के लोगों को डिजिटलीकरण मिशन का भागीदारी बनाएगा।
  • देश का कोई भी नागरिक अपनी योग्यता एवं पात्रता के हिसाब से किसी भी स्कीम के अंतर्गत बड़ी आसानी से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकता है।
  • पोर्टल का इस्तेमाल करने से सभी नागरिको का समय एवं श्रम में बचत होगी।
  • अभी तक विभिन्न योजनाओं के पोर्टल पर जाकर जानकारी लेने एवं आवेदन करने से मुक्ति मिलेगी।
  • पोर्टल का इस्तेमाल लोगों को ज्यादा आत्मनिर्भर एवं दृढ़ बनाएगा।

My Scheme पोर्टल में मौजूद स्कीमों की श्रेणी

  • उपयोगिता और स्वच्छता
  • आवागमन एवं बनावट
  • खेल और संस्कृति स्कीम 
  • समाजिक कल्याण व सशक्तिकरण
  • कौशल और रोज़गार
  • विज्ञान आईटी और संचार
  • सार्वजनिक सुरक्षा, कानून और न्याय
  • आवास और आश्रय
  • व्यापार और उद्यमिता
  • बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं व बीमा
  • कृषि, ग्रामीण और पर्यावरण स्कीम आदि
My Scheme Portal के फायदे
  • देशभर के नागरिक इस पोर्टल एक लाभ बड़ी आसानी से ले सकते है।
  • यूज़र को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही ऑनलाइन मंच से मिल जाता है।
  • किसी भी योजना को लेकर नागरिक अपनी योग्यता को ऑनलाइन पोर्टल पर ही चेक कर सकते है।
  • सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया को अपने घर से ही कंप्यूटर एवं स्मार्टफोन से कर सकते है।
  • पोर्टल में नागरिको के लिए 13 वर्गों के अंतर्गत 203 स्कीम्स सम्मिलित है।

My Scheme Portal से जुड़े प्रश्न

My Scheme पोर्टल के उद्देश्य क्या है?

यह पोर्टल देश एक सभी जरूरतमंद नागरिको को उनकी जरुरत एवं योग्यता एक अनुसार सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी ऑनलाइन माध्यम से प्रदान करेगा। इसके साथ ही इन योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया भी इस पोर्टल से की जा सकेगी।

My Scheme पोर्टल पर कितनी योजनाओं का लाभ मिल रहा है?

इस ऑनलाइन पोर्टल पर 13 वर्गों के अंतर्गत 200 से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ नागरिको को मिल रहा है।

My Scheme पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

किसी भी नागरिक को पोर्टल ओपन करने के लिए वेबसाइट myscheme.gov.in पर जाना होगा।

Leave a Comment

Join Telegram