Bihar Chhatravas Anudan Yojana 2023 बिहार छात्रावास अनुदान योजना

किसी भी समाज में विकास कार्यों में शिक्षा मौलिक भूमिका निभाती है। एक शिक्षित व्यक्ति ही सभ्य एवं विकसित समाज की नींव होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार बिहार छात्रावास अनुदान योजना को शुरू कर रही है। इसके माध्यम से प्रदेश के युवकों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

यह योजना बिहार राज्य के पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के छात्रों को निःशुल्क आवास एवं अनुदान देगी। इस योजना को लाने का मूल कारण प्रदेश में अशिक्षित दर में कमी लाना है। ऐसे भविष्य में बिहार राज्य एक शिक्षित प्रदेश के रूप में विकसित होगा।

इस लेख के अंतर्गत आपको बिहार छात्रावास अनुदान योजना, इसकी पात्रताएँ एवं जरुरी प्रमाण पत्रों की भी जानकारी मिलेगी।

Bihar Chhatravas Anudan Yojana Details - बिहार छात्रावास अनुदान योजना
Bihar Chhatravas Anudan Yojana Details

बिहार छात्रावास अनुदान योजना

बिहार राज्य का पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग इन वर्गों से सम्बंधित छात्र-छात्राओं के लिए बिहार छात्रावास अनुदान योजना को संचालित करता है। यह योजना लाभार्थी छात्रों को निःशुल्क छात्रावास की सुविधा देती है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक लाभार्थी छात्र को 1,000 रुपए प्रतिमाह और 15 किलो खाद्यान भी निःशुल्क दिया जाता है। छात्र-छात्राओं को ये सभी सुविधाएँ सभी जनपदों के जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में मिलेगी।

बिहार छात्रावास अनुदान योजना डिटेल्स

योजना का नामबिहार छात्रावास अनुदान योजना
सम्बंधित विभागपिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
उद्देश्यनिःशुल्क छात्रावास, 1 हज़ार रुपए छात्रवृत्ति एवं 15 किलो खदान
माध्यमऑफलाइन
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटekalyan.bih.nic.in

बिहार छात्रावास अनुदान योजना के उद्देश्य

योजना का पहला उद्देश्य बिहार राज्य के पिछड़े एवं आरी पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को निशुल्क छात्रावास की सुविधा देना है। साथ ही वह अपनी आर्थिक तंगी से शिक्षा को बीच में नहीं छोड़ेंगे और शिक्षा को निरंतर प्राप्त करते रहेंगे। ये बच्चे आगे की उच्च शिक्षा पाकर भविष्य में अच्छी नौकरी कर सकेंगे। यह योजना छात्रों के माध्यम से देश का भविष्य सुनिश्चित करेगी। छात्रों को अपना पिछड़ा जाति प्रमाण-पत्र बनाने की जानकारी होनी जरुरी है।

बिहार छात्रावास योजना के लिए पात्रताएँ

  • आवेदक छात्र बिहार राज्य का स्थाई निवासी हो।
  • सिर्फ पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राएँ ही योजना के लाभार्थी होंगे।
  • छात्र किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा हो।
  • छात्र को उसी जिले के लिए आवेदन करना है जिसका वह निवासी हो।

आवश्यक प्रमाण पत्र

  • छात्र का आधार कार्ड
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • छात्रावास में रैगिंग ना करने का शपथ-पत्र
  • अपने संस्थान में नामांकन की रशीद
  • बैंक खाते का विवरण
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटोजBihar Chhatravas Anudan Yojana - application criteria

बिहार छात्रावास अनुदान योजना की आवेदन प्रक्रिया

  • बिहार छात्रावास अनुदान योजना के अंतर्गत लाभार्थी बनने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
  • सबसे पहले छात्र को उसके जनपद के छात्रवासों में पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों की रिक्त सीटों के होने अथवा न होने की जानकारी कर लें।
  • यदि कोई सीट रिक्त मिलती है तो आपको अपने जिले के विकास आयुक्त जिला, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं छात्रावास अधीक्षक के पास जाना होगा।
  • वहाँ जाकर आवेदन करने से आपको योजना का लाभार्थी बनाया जायेगा।Bihar Chhatravas Anudan Yojana - application form

बिहार छात्रावास अनुदान योजना के जिलों की लिस्ट

अररियासहरसानालंदा
गयापूर्वी चंपारणऔरंगाबाद
जमुईरोहतासमुंगेर
बेगुसरायअरवलगोपालगंज
मधुबनीकटिहारभागलपुर
मधेपुराभोजपुरमुजफ्फरपुर
पूर्णियाबक्सर
सुपौलकिशनगंज

बिहार छात्रावास अनुदान योजना से जुड़े प्रश्न

बिहार छात्रावास योजना में आवेदन कैसे करें?

कोई भी छात्र योजना का लाभार्थी बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकेगा। इसके लिए सम्बंधित कार्यालय में जाकर आवेदन पत्र भरकर सभी प्रमाण पत्र संलग्न करके जमा कर दें।

क्या सभी कक्षा के छात्र बिहार छात्रावास योजना के लाभार्थी होंगे?

बिहार राज्य के विद्यालयों में 11वीं कक्षा में अध्ययन करने वाले छात्र ही आवेदन कर सकते है।

बिहार छात्रावास योजना का उद्देश्य क्या है?

सरकार प्रदेश के वंचित वर्ग के छात्रों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है जिससे प्रदेश की अशिक्षित दर को कम किया जा सके।

Leave a Comment

Join Telegram