iHRMS Punjab login on hrms.punjab.gov.in

iHRMS Punjab: भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के तहत पंजाब सरकार के वित्त विभाग (Financial Department) ने पंजाब राज्य में काम करने वाले सभी विभागों के सरकारी कर्मचारियों के लिए लॉन्च किया गया है। पोर्टल का उपयोग करके सरकारी वेतनभोगी कर्मचारी अपनी सैलरी स्लिप (Monthly/Yearly), पेंशन(Pension), अवकाश (Leave), वेतन(Salary) में होने वाले भत्तों की कटौती आदि की जानकारी अपने मोबाईल/कंप्यूटर पर ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं ।

यदि आप पोर्टल में उपलब्ध सभी सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आर्टिकल में दी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े। iHRMS Punjab login एवं पंजीकरण आदि से संबंधित सभी जानकारी यहाँ विस्तार रूप से दी गयी है।

iHRMS Punjab login on hrms.punjab.gov.in
iHRMS Punjab login on hrms.punjab.gov.in

Table of Contents

पंजाब iHRMS वेब पोर्टल क्या है ? (iHRMS Punjab)

iHRMS Punjab राज्य में राज्य के सरकारी क्षेत्र में कार्य करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए एक ऑनलाइन सेवा है। (iHRMS-Integrated Human Resource Management System) पोर्टल को पंजाब सरकार के वित्त विभाग और केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के आधीन NIC (National Informatics Centre) के साथ मिलकर विकसित किया है। iHRMS के ऑफिसियल पोर्टल या वेबसाईट पर कर्मचारी अपने कर्मचारी रिकॉर्ड, वेतन, जीपीएफ, जीआईएस, छुट्टी, आय कर की जानकारी, पोस्टिंग , पदोन्नति (Promotion), Annual Confidential Progress इत्यादि सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

आईएचआरएमएस पंजाब न केवल सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की आवश्यकताओं को पूरा करता है बल्कि राज्य के विभिन्न सरकारी सार्वजनिक उपक्रमों, बोर्डों और निगमों के साथ मिलकर विभागों से संबंधित सूचनाओं को इक्कठा कर सभी चीजों का डेटाबेस तैयार और मैनेज करता है।

iHRMS Punjab

क्रम संख्याiHRMS पोर्टल से संबंधितपोर्टल की जानकारी
1iHRMS पोर्टल की शुरुआत कब हुईजुलाई 2019
2iHRMS को किसके द्वारा लॉन्च किया गयापंजाब राज्य सरकार के द्वारा
3iHRMS ऑनलाइन सेवा से लाभ पाने वाले लाभार्थीराज्य के सरकारी क्षेत्र में कार्य करने वाले वेतनभोगी कर्मचारी
4iHRMS की ऑफिसियल वेबसाईटClick Here
5iHRMS की ऑफिसियल ई – मेल आईडी[email protected]
6हेल्प डेस्क फोन नंबर
(सुबह 9 से शाम 5 बजे तक )
9888616600
7986863721
8427300935
9592480156
7iHRMS के ऑफिस का पताDepartment Of Finance
Government of Punjab
Room No.8
Punjab Civil Secratariate
Chandigarh – 161 001

Vit Te Yojna Bhawan, Sector 33 Chandigarh Chandigarh, India
8iHRMS का ऑफिसियल यूट्यूब चैनलClick here
9iHRMS का फेसबुक पेजClick here

पंजाब राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये

ihrms punjab की विशेषताएँ

iHRMS पोर्टल की कुछ विशेषताएँ इस प्रकार निम्नलिखित हैं –

  1. आईएचआरएमएस पंजाब पर विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए एक ही लॉगिनआईडी और पासवर्ड।
  2. राज्य के प्रत्येक कर्मचारी को एक यूनिक आईडी दी जाती है जो कर्मचारी के सेवा के दौरान और सेवानिवृत हो जाने के बाद एक समान रहती है।
  3. सरकारी नियमों का प्रत्येक विभाग के लिए एक समान कार्यान्वयन और मानकीकरण।
  4. कर्मचारी की गतिविधियों का विश्लेषण कर रिपोर्ट उपलब्ध करवाना।
  5. कर्मचारियों को उनके गतिविधियों की सूचना एसएमएस या नोटिफ़िकेशन के माध्यम से त्वरित प्रदान प्रदान करना।
  6. iHRMS Punjab का कर्मचारियों के लिए यूजर फ़्रेंडली ग्राफिकल इंटरफेस और डैशबोर्ड जिस पर कर्मचारी अपना डेटा के बारे में आसानी से समझ सकते हैं।

ihrms punjab का उद्देश्य

iHRMS पोर्टल को बनाने के पीछे पंजाब सरकार का क्या उद्देश्य रहा है जो इस प्रकार निम्नलिखित है –

  1. सरकारी विभागों में स्टाफ नियुक्तिकरण, वित्तीय योजनाओं के लिए एक डिजिटल वेब प्लेटफॉर्म।
  2. iHRMS Punjab के माध्यम से सरकारी विभाग कर्मचारियों से संबंधित वेतन तैयार करना, जीपीएफ का प्रबंधन,जीआईएस, छुट्टी, एसीआर, एपीआर आदि के लिए कर्मचारी एक ही आवेदन कर सकता है।
  3. कर्मचारी को विभिन्न सेवाओं के लिए विभिन्न आवेदन और विभाग कार्यालयों के चक्कर से छुटकारा ।
  4. आईएचआरएमएस पंजाब पर कर्मचारी अपने कार्यक्षेत्र विभाग में अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और अवकाश संबंधित सम्पूर्ण जानकारी पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकता है।
  5. कर्मचारी को ऑनलाइन और मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से स्वयं-सेवाएं (self-service) उपलब्ध करवाना।

iHRMS Punjab पर उपलब्ध सेवाएँ

पंजाब के आईएचआरएमएस पंजाब पर विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ मिलता है। यहाँ पर हमने iHRMS पर कर्मचारियों को मिलने वाली ऑनलाइन सेवाओं की सूची को नीचे बताया है –

  1. ई – सैलरी (Deptt. / Boards /Corporations etc.)
  2. सर्विस बुक
  3. पेरोल
  4. लोन व एडवांस
  5. ऐन्यूअल प्रॉपर्टी रिटर्न
  6. ऐन्यूअल कॉन्फिडेंटियल रेपोर्ट्स
  7. डिपार्ट्मेंट नोटिफ़िकेशन
  8. जीआईएस
  9. ऐरियर मैनेजमेंट डिटेल्स
  10. मोबाईल एप
  11. एमआईएस रिपोर्ट
  12. एलटीसी और ईएल
  13. जीपीएफ मैनेजमेंट
  14. पेंशन मैनेजमेंट
  15. टूरस
  16. अटेंडेन्स मैनेजमेंट

पंजाब दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना

iHRMS पोर्टल से iHRMS कोड प्राप्त करने की प्रक्रिया

यदि आप एक सरकारी कर्मचारी हैं और iHRMS Punjab पर लॉगिन कर अपनी डिटेल्स देखना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास पोर्टल के द्वारा दिया गया HRMS कोड होना चाहिए तभी आप iHRMS की ऑफिसियल वेबसाईट पर लॉगिन कर पाएंगे iHRMS कोड कैसे प्राप्त किया जाता है इसकी प्रक्रिया के बारे में हमने आपको नीचे बताया है –

  • Step 1:- सबसे पहले आप iHRMS के ऑफिसियल वेब पोर्टल hrms.punjab.gov.in पर जाईए । पोर्टल के होम पेज पर आपको “Get iHRMS code” का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें । iHRMS portal get ihrms code link
  • Step 2:- इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का फॉर्म ओपन होगा फॉर्म को भरें और “Employee Code” के बटन पर क्लिक करें । आपका iHRMS कोड आपके मोबाईल नंबर पर एसएमएस के द्वारा भेज दिया जाएगा । कोड उस नंबर पर आएगा जो आपने फॉर्म भरते समय दिया होगा । iHRMS portal employee code online get process

iHRMS Punjab login on hrms.punjab.gov.in

iHRMS पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया को हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है –

  • Step 1:- सबसे पहले आप iHRMS के ऑफिसियल वेब पोर्टल hrms.punjab.gov.in पर जाईए । पोर्टल के होम पेज पर आपको “Login” का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें ।iHRMS portal login online process
  • Step 2:- इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा। फॉर्म में आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा और उसके बाद कैपचा कोड भरकर “Login” के बटन पर क्लिक करना होगा । ध्यान रखें की आपका iHRMS कोड ही आपकी यूजर आईडी है । इस तरह से आप iHRMS पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे ।
    iHRMS portal login fill the details

iHRMS से सैलरी स्लिप (वेतन पर्ची) कैसे निकालें :

iHRMS से वेतन पर्ची (Salary Slip) निकालने की ऑनलाइन प्रक्रिया को हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है –

  • Step 1:- सबसे पहले आप iHRMS के ऑफिसियल वेब पोर्टल hrms.punjab.gov.in पर जाईए । पोर्टल पर अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कीजिए। लॉगिन होने के बाद आपको “My Services” के अंदर “My PayRoll Services” का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें । iHRMS portal payslip download
  • Step 2:- लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया मेनू ओपन होगा यहाँ आपको “Pay Slip” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें। iHRMS portal payslip link click
  • Step 3:- इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा। यहाँ आप जिस महीने की सैलरी देखना चाहते हैं उस महीने और साल को डालकर “View Report” के बटन पर क्लिक करें । आपकी महीने की सैलरी स्लिप एक पीडीएफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगी । ठीक इसी तरह से आप अपनी वार्षिक सैलरी भी देख सकते हैं ।
    iHRMS portal payslip view report download pdf file
hrms punjab पोर्टल पर Password रिसेट कैसे करें :

यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो आप iHRMS पोर्टल पर “Forgot Password” की सुविधा के तहत अपना Password रिसेट कर सकते हैं इसकी प्रक्रिया निम्नलिखित इस प्रकार से है –

  • Step 1:– सबसे पहले आप iHRMS के ऑफिसियल वेब पोर्टल hrms.punjab.gov.in पर जाईए । पोर्टल के होम पेज पर आपको “Login” का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें ।लिंक पर क्लिक करने के एक नया फॉर्म ओपन होगा।नए फॉर्म पर आपको “Forgot Password” का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें । iHRMS portal forgot password boutton
  • Step 2:- इसके बाद आपके स्क्रीन पर इस तरह का पेज ओपन होगा यहाँ अपने डिपार्ट्मेंट और iHRMS कोड को भरें।
    iHRMS portal forgot password fill details
  • Step 3:- इसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर एक सिक्युरिटी कोड (OTP) आएगा । OTP को डालकर “Enter Security Code “ के बटन पर क्लिक करें । इसके बाद आप “New Password ” और “Confirm Password “ में अपना नया पासवर्ड डालकर “Update ” के बटन पर क्लिक करें । इस तरह से आप अपना पासवर्ड रिसेट कर पाएंगे ।
    iHRMS portal reset password update

iHRMS पोर्टल से income टैक्स शीट कैसे निकालें

iHRMS पोर्टल से income tax sheet निकालने की प्रक्रिया निम्नलिखित इस प्रकार से है –

  • Step 1: – सबसे पहले आप iHRMS के ऑफिसियल वेब पोर्टल hrms.punjab.gov.in पर जाईए ।
  • पोर्टल पर अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कीजिए।
  • लॉगिन होने के बाद आपको “My Services” के अंदर “Income tax calculation sheet tentative” का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें ।iHRMS portal income tax caculation sheet process
  • Step 2 :- इसके बाद आपके income टैक्स शीट की डीटेल आपके स्क्रीन पर इस तरह से आ जाएगी जिसे आप पीडीएफ़ फाइल में डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिन्ट कर सकते हैं । iHRMS portal income tax caculation sheet download pdf file

iHRMS से सर्विस बुक कैसे डाउनलोड करें :

अपनी सर्विस डीटेल देखने के लिए आप पोर्टल से सर्विस बुक डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है –

  • Step 1:- सबसे पहले पोर्टल पर अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कीजिए। लॉगिन होने के बाद “My Service” सेक्शन के अंदर “My Profile” के लिंक पर क्लिक करें । iHRMS portal my profile link
  • Step 2:- इसके बाद आपके सामने इस तरह का इंटरफेस ओपन होकर आ जाएगा यहाँ पर “View Service Book” के लिंक पर क्लिक करें । इसके बाद आपकी सर्विस बुक पीडीएफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगी । iHRMS service book download in pdf file

iHRMS Mobile App क्या है ?

  • पंजाब वित्त विभाग तथा केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना मंत्रालय के द्वारा विकसित यह iHRMS Punjab मोबाईल एप एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है ।
  • इस एप से कर्मचारी वेतन पर्ची, टीडीएस कटौती, वार्षिक वेतन वर्तमान और अनुमानित विवरण, जीपीएफ,जीओएफ लेजर, जीपीएफ स्टेटमेंट, जीआईएस स्टेटमेंट,लीव के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना, लीव स्टेटस, लीव लेजर,रिपोर्टिंग अधिकारी विवरण, फोन और ईमेल निर्देशिका,जन्मदिन, आधिकारिक अवकाश इत्यादि सेवाओं का लाभ घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपने स्मार्टफोन पर ले सकता है।
  • इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। iHRMS mobile app on google play store

App डाउनलोड करने का लिंक : कृपया यहाँ क्लिक करें

iHRMS पोर्टल से जुड़े प्रश्न व उनके उत्तर

iHRMS Punjab पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट क्या है?

Integrated Human Resource Management System की ऑफिसियल वेबसाईट hrms.punjab.gov.in है ।

iHRMS Punjab में सैलरी स्लिप डाउनलोड कैसे करते हैं?

पंजाब ihrms से सैलरी स्लिप डाउनलोड करने के लिया आपको पोर्टल पर रजिस्टर कर लॉगिन आईडी व पासवर्ड बनाना होगा। इसके बाद आप पोर्टल पर लॉगिन कर पे स्लिप के लिंक पर क्लिक कर अपनी पे स्लिप को पीडीएफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड कर पाएंगे । पूरी प्रक्रिया ऊपर दी है आप पढ़ सकते हैं।

क्या ihrms पोर्टल सिर्फ पंजाब राज्य के कर्मचारियों के लिए है ?

जी हाँ यह पोर्टल सिर्फ पंजाब राज्य के कर्मचारियों के लिए है यदि आप किसी दूसरे राज्य के निवासी है तो आप ई-HRMS की ऑफिसियल वेबसाईट ehrms.nic.in पर जाकर अपनी एम्प्लोयी संबंधी डीटेल देख सकते हैं ।

ihrms पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

ihrms पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर की लिस्ट निम्नलिखित है –
9888616600
7986863721
8427300935
9592480156

ihrms पोर्टल से इनकम टैक्स शीट कैसे निकालें?

इनकम टैक्स शीट निकालने की पूरी प्रक्रिया ऊपर आर्टिकल में दी है आप पढ़ सकते हैं।

ihrms पोर्टल पर प्रॉपर्टी रिटर्न कैसे देखें ?

प्रॉपर्टी रिटर्न देखने के लिए आपको सबसे पहले ihrms की वेबसाईट पर जाना होगा ।
वेबसाईट पर आपको View Property Return का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें ।
इसके नए पेज पर आपको अपनी APR डिटेल्स भरनी होंगी। तथा इसके बाद “View APR details” के बटन पर क्लिक करें । आपको आपकी प्रॉपर्टी रिटर्न की डीटेल दिख जाएगी ।

iHRMS Mobile App को कैसे डाउनलोड करें?

iHRMS Mobile App डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा इसके बाद प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में ihrms मोबाईल एप सर्च करना होगा। एप सर्च हो जाने पर इंस्टाल के बटन पर क्लिक कर आप एप को डाउनलोड कर पाएंगे।

ihrms पोर्टल से service book कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ?

ihrms पंजाब के पोर्टल पर लॉगिन कर my services मीनू के अंदर my profile के लिंक पर क्लिक करें । इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा नए पेज आपको “view service बुक ” का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें । आपकी service बुक पीडीएफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगी । पूरी प्रक्रिया को आप ऊपर दिए गए हमारे आर्टिकल से पढ़ सकते हैं ।

पासवर्ड भूलने पर पासवर्ड को रिसेट कैसे करे ?

ihrms पोर्टल का पासवर्ड भूलने पर पासवर्ड रिसेट कर नया पासवर्ड बना सकते हैं । रिसेट पासवर्ड करने की पूरी हमने उपरोक्त आर्टिकल में बताई है। प्रक्रिया को पढ़ कर आप अपने ihrms लॉगिन account का पासवर्ड रिसेट कर पाएंगे ।

iHRMS Punjab फुल फॉर्म क्या है ?

Integrated Human Resource Management System iHRMS Punjab फुल फॉर्म है।

हमें उम्मींद है की हमारे इस आर्टिकल ने iHRMS पोर्टल के बारे में आपके सभी शंकाएँ दूर कर दी होंगी। यदि फिर भी आपकी कोई समस्या या प्रश्न है तो आप कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हमारा यह आर्टिकल पढ़ने के आपका धन्यवाद ।

Leave a Comment

Join Telegram