सभी के जीवन में आधार एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है चूंकि इससे सरकार की बहुत सी सुविधाएँ मिलती हैं। आप बिजली का नया कनेक्शन, गैस कनेक्शन, बैंक में खाता, अपने मोबाइल फोन के लिए नया सिम, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन, इनकम टैक्स रिटर्न इत्यादि को अदा कर सकते है। आधार कार्ड छोटे बच्चे से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक सब को बनवाना अनिवार्य है। भारत की आधार कार्ड सेवा दुनिया का एक बहुत बड़ा बायोमेट्रिक सिस्टम है। यह एक 12 अंकों का विशिष्ट पहचान पत्र होता है। आधार बनवाने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रहती है। देश में आधार कार्ड का अलग डिपार्टमेंट UIDAI है जिसके पास सभी आधार धारकों का डेटा संगृहीत है।
क्या है आधार कार्ड
आधार कार्ड नागरिकों का केंद्र सरकार द्वारा जारी एक विशिष्ट पहचान संख्या है। जिसमें 12 अंकों की एक यूनिक पहचान संख्या होती है। यह पहचान संख्या (UID) आपके युनीक डाटा के रूप में आधार कार्ड के डेटा सेंटर में दर्ज रहती है। इसमें आपकी सभी सूचनाएं जैसे नाम, जन्मतिथि, पता, बायोमेट्रिक हाथ के निशान, आँखों के रेटिना आदि निहित रहती हैं। केंद्र सरकार के अनुसार अभी तक देश के 125.3 करोड़ लोग अपना आधार कार्ड बनवा चुके हैं।
केंद्र सरकार ने नागरिकों के आधार कार्ड बनवाने के लिए अब तक लगभग ₹11,366 करोड़ खर्च किए हैं। यूआइडीऐआई (UIDAI) का कहना है कि आधार कार्ड से संबंधित सारा डाटा बेंगलूर और मानसेर के डेटा सेंटर के 7,000 सर्वरों में सेव करके रखा गया है।
यह भी देखें: आधार कार्ड से नागरिक अपने बैंक खाते की राशि को भी चेक कर सकते है।
1 | आर्टिकल का नाम | आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन |
3 | संचालक | केंद्र सरकार |
4 | संबंधित विभाग | भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण |
5 | लाभार्थी | भारत के नागरिक |
6 | आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
7 | माय-आधार(my Aadhaar) की ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
आधार कार्ड के लाभ :
- यह पहचान संख्या प्रत्येक नागरिक की यूनिक संख्या है। इससे डुप्लीकेट एवं नकली पहचान और धोखे बाजी में कुछ हद तक रोक लगी है।
- सभी सरकारी व गैर-सरकारी सुविधाओं/ सेवाओं/ योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।
- नागरिक पहचान सत्यापन आसान रहता है।
- आधार नागरिकों के बीच जाति, पंथ, धर्म एवं भौगोलिक क्षेत्र का भेदभाव नहीं करता है।
- आधार के होने से किसी देश की यात्रा करने के लिए या देश के बाहर नौकरी करने हेतु पासपोर्ट आसानी से बनवा सकते हैं।
आधार कार्ड कहाँ-कहाँ उपयोग होगा
- बच्चों को स्कूल में एडमिशन दिलाने में आधार अनिवार्य है।
- जन्म प्रमाण पत्र बनाने में
- पासपोर्ट जारी करवाने में
- प्रतियोगी परीक्षाओं में
- जीवन प्रमाण पत्र बनाने में
- यदि जन-धन खाता खुलवाना में
- LPG सिलेंडर पर सब्सिडी लेने में
- नया LPG गैस कनेक्शन लेने में
- कोई नया बैंक खाता खोलने में
- पेंशन स्कीम के तहत पेंशन पाने में
- इनकम टैक्स रिटर्न में
- ट्रेन यात्रा में छूट पाने व टिकट बुकिंग में
- हवाई जहाज से यात्रा करने में
- संपत्ति की खरीद/ बिक्री में
- विवाह पंजीकरण में
- अपने दस्तावेज डिजिटल लॉकर में सुरक्षित रखने में
- विद्यार्थियों को स्कालरशिप प्रोग्राम के तहत छात्रवृति प्राप्त करने में
- जाति/ निवास/ आय आदि दस्तावेज बनवाने में
- मोबाईल फोन के लिए सिम कार्ड लेने में।
आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
- राशन कार्ड या फिर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) फोटो कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी किया गया फोटो पहचान प्रमाण पत्र
- नरेगा रोज़गार कार्ड (यदि लागू हो)
आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना
- Step 1:- सबसे पहले आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट http://uidai.gov.in पर जाना है।
- Step 2:- इसके बाद होम पेज पर “My Aadhaar” मेनू के अंदर “Book an Appointment” लिंक पर क्लिक करना है।
- Step 3:- एक फॉर्म ओपन होगा यहाँ अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र को चुनकर “Proceed to Book Appointment” के बटन पर क्लिक करें।
- Step 4:- बटन पर क्लिक करने के बाद आपने अपनी अपॉइन्ट्मन्ट डिटेल्स भरकर तथा टाइम स्लॉट बुक करने के बाद “सबमिट” के बटन पर क्लिक कीजिए ।
- Step 5:- इसके बाद अपनी “अपॉइन्ट्मन्ट स्लिप” का प्रिन्ट निकालकर आधार सेवा केंद्र से अपना नया आधार कार्ड बनवा या अपडेट कर सकते हैं।
आधार कार्ड का ऑफलाइन आवेदन करना
इसके लिए अपने नजदीकी कॉमन सर्विस केंद्र / साइबर इंटरनेट दुकान/ बैंक/ पोस्ट ऑफिस में जाकर आधार के लिए अपॉइन्ट्मन्ट बुक करनी होगी। एक बार अपॉइन्ट्मन्ट बुक होने के बाद आपको एक तय डेट व टाइम मिलेगा। आप तय डेट व टाइम पर जाकर ऑफलाइन माध्यम से अपना आधार बनवा सकते हैं।
आधार डाउनलोड करना
- Step 1:- सबसे पहले आपको UIDAI की online सर्विस की वेबसाइट http://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा ।
- Step 2:- वेबसाइट के इसके होम पेज पर “Download Aadhaar ” का लिंक क्लिक करें ।
- Step 3:- नया पेज ओपन होगा यहाँ “Aadhaar Number, Enrollment ID (EID), Virtual ID (VID)” तीनों में से किसी एक का चुनाव करें।
- Step 4 :- अब जरूरी डिटेल्स भरकर “Send OTP” बटन पर क्लिक करें और OTP दर्ज करने के बाद आप अपना ई-आधार को एक PDF फाइल के रूप में डाउनलोड कर पाएंगे ।
- Step 5 :- डाउनलोड की गई फाइल पासवॉर्ड से लॉक की होगी, इसको ओपन करने के लिए आपको अपने नाम के फर्स्ट चार लेटर्स और डेट ऑफ बर्थ का साल इंटर करके आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
m-Aadhaar ऐप
भारत केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने UIDAI के साथ “m-Aadhaar” ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप से आप आधार अपडेट, नए आधार के लिए Appointment बुकिंग, डाउनलोड ई-आधार जैसी सुविधाओं पा सकते हैं । यह ऐप अंग्रेजी के साथ-साथ 12 भारतीय भाषाओं (हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में उपलब्ध है। ऐप को गूगल प्ले स्टोर व UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं ।
App डाउनलोड करने का गूगल प्ले स्टोर लिंक :- यहाँ क्लिक करें
UIDAI वेबसाइट से m Aadhaar एप डाउनलोड करने का लिंक :- यहाँ क्लिक करें
आधार कार्ड से जुड़े प्रश्न (FAQs)
आधार कार्ड क्या है?
आधार कार्ड देश के नागरिक का पहचान पत्र या आई डी प्रूफ है जिसमें उसकी 12 अंकों की अद्वितीय पहचान संख्या दर्ज रहती है।
क्या नया आधार कार्ड बनवाने के लिए कोई शुल्क देना होगा?
नया आधार कार्ड बनाने की सर्विस निःशुल्क (फ्री) है और कोई भी कोई पैसा नहीं देना है।
बिना आधार के बैंक में क्या जन-धन खाता खुलेगा?
नहीं, जन-धन खाता खोलने के लिए आपके पास आधार होना जरूरी है क्योंकि बैंक में पहचान सत्यापित करने के लिए आपके आधार कार्ड की मांग होगी।
Virtual ID नंबर क्या होता है?
यह नंबर एक अस्थायी (Temporary) नंबर या आईडी है जो 16 अंकों (Digits) का होता है। यह संख्या आधार सिस्टम के द्वारा रैंडम तरीके से जेनरेट की जाती है। यदि कहीं पर आपसे आधार संख्या मांगी गई है तो आप इस Virtual ID का उपयोग कर सकते हैं।
ई-आधार क्या है ?
ई-आधार आधार की एक पासवर्ड से सुरक्षित की गई इलेक्ट्रॉनिक कॉपी है। आप अपना ई-आधार यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
आधार का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
आधार की जानकारी के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1947 है ।