RC का पूरा नाम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट है, किसी भी छोटी या बड़ी गाडी के रजिस्ट्रेशन को RC कहाँ जाता है, जिस व्यक्ति की गाडी होती है, आरसी भी उसी व्यक्ति के नाम पर होती है।
गाडी के विषय में जानकारी लेने या आरसी स्टेटस के बारे में पता करने के लिए लोगो को आरटीओ कार्यालय में जाना पड़ता था, ज्यादा काम होने की वजह से या किसी कारणवश लोगों को समय से इन्फॉर्मेशन नहीं मिल पाती थी।
जिससे लोग परेशान हो जाते थे, अब लोगो को परेशान होने की जरूरत नहीं है, अगर आप भी सुविधाजनक साधन चाहते है, या नयी आपने नयी गाडी खरीदी है, और अपनी नयी गाडी का रजिस्ट्रेशन करा लिया है, तो आप घर बैठे-बैठे आरसी स्टेटस चेक (RC Status) कर सकते है।
RC Status – रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
आरसी के माध्यम से हमें बहुत सारी जानकारी मिलती है, जैसे गाडी के मालिक का नाम, गाडी का कलर, गाडी का मॉडल, वैलेडिटी अनेक प्रकार की जानकारी के बारे में पता चलता है।
अगर व्यक्ति के पास अपनी आरसी न हो तो हर चीज़ का पता लगाना मुश्किल होता है, आरसी बुक के माध्यम से गाडी के लोन का भी पता चलता है।
जब पुलिस वाले किसी भी व्यक्ति की गाडी रोकते है, तो सबसे पहले आरसी मांगते है, आरसी न हो तो व्यक्ति का चालान काटा जाता है।
गाडी खो जाए या किसी का एक्सीडेंट हो जाये उस स्थिति में आरसी का होना अनिवार्य होता है, आरसी के माध्यम से सभी चीज़ आसानी -पूर्वक पता चलती है।
एप्लीकेशन के माध्यम से RC Status चेक
- आरसी स्टेटस चैक करने के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर एम परिवहन एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।
- अब अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा।
- आपकी स्क्रीन पर आरसी का ऑप्शन आयेगा, उस पर जाकर आरसी नंबर को भरे।
- अब आप सर्च के विकल्प पर क्लिक करें
- अब अपने मोबाइल में RC Status से सम्बंधित सभी जानकारी आ जाएगी।
ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से RC Status चेक करना
- आरसी स्टेटस चेक करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट http://parivahan.gov.in में जाना होगा
- अब होम पेज पर ऑनलाइन सर्विस का विकल्प आयेगा, आप वहां पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने विकल रजिस्ट्रेशन स्टेटस का ऑप्शन आयेगा।
- अपना गाडी नंबर दर्ज करें, और सर्च के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब कैप्चा कोड को भरें।
- आरएसी स्टेटस से रिलेटेड सारी जानकारी उम्मीदवार को प्राप्त हो जायेगी।
- इस प्रकार ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आरसी स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया पूरी होती है।
गाड़ी नंबर की मदद से गाडी के मालिक का पता
- ऑफिसियल वेबसाइट में parivahan.gov.in जाएं।
- अब व्हीकल रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन आएगा, ऑप्शन पर क्लिक करें
- अपना स्टेट सेलेक्ट करें।
- उसके बाद आप रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और आरटीओ सेलेक्ट करें।
- अब प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करें
- आपकी स्क्रीन पर आपको सारी जानकारी मिल जायेगी।
एप्लीकेशन एम परिवहन की सुविधाएं
- पेमेंट की रिसिप्ट से रिलेटेड इन्फॉर्मेशन।
- चालान से रिलेटेड इन्फॉर्मेशन
- एमर्जेन्सी सर्विसेस से रिलेटेड इन्फॉर्मेशन
- पॉल्यूशन सेंटर की इन्फॉर्मेशन
- आरटीओ से रिलेटेड इन्फॉर्मेशन
- डेट ऑफ़ बर्थ की मदद से लाइसेंस की डिटेल जान सकते है।
- एम परिवहन एप्लीकेशन रोड टेक्स सर्विसेस की इन्फॉर्मेशन
- लाइसेंस बनाने के लिए मॉक टेस्ट की सुविधा
एम परिवहन क्या है ?
एम परिवहन एप्लीकेशन है, जो कि जनता को ऑनलाइन सुविधा प्रदान कराता है।
आरसी का क्या अर्थ होता है ?
गाडी के रजिस्ट्रेशन को आरसी कहा जाता है।
एम् परिवहन में गाडी के ऑनर का पता कैसे सकते है ?
गाडी नंबर की मदद से ऑनर का पता कर सकते है।
किन -किन माध्यमों से आरसी स्टेटस को चेक कर सकते है ?
एम् परिवहन एप्लीकेशन,ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आरसी स्टेटस को चैक कर सकते है।