Wine Beer : शराब की एक्सपायरी डेट होती है या नहीं, यह एक आम सवाल है। आइए जानते हैं कि शराब से जुड़े तथ्यों में कितनी सच्चाई है।
जैसा की आप सभी जानते है की जब भी आप शराब खरीदते हैं तो क्या आपने कभी उसकी एक्सपायरी डेट देखी है?अधिकतर लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते है। बल्कि कई लोगो का यह भी मन्ना है की शराब जितनी पुरानी होती है, उतनी ही अच्छी होती है. तो क्या इस अर्थ यह है कि शराब की एक्सपायरी डेट होती ही नहीं है, चलिए आज हम सभी ये ही जानने की कोशिश करते हैं कि शराब की एक्सपीरी डेट होती है या नहीं, अगर नहीं होती है तो जानिए आखिर उसको कब तक पिया या फिर रखा जा सकता है।
जानिए कौनसी शराब होती है जिनकी एक्सपायरी डेट नहीं होती है :- आप सभी को यह बतादे की जो एल्कोहोल स्प्रिट कैटेगरी में होती है, उस अल्कोहल की एक्सपायरी डेट नहीं होती है। स्प्रिट कैटेगरी में कई शराब आती है जैसे की – रम, जिन, वोडका, ब्रांडी, टकिला आदि जैसी शराब होती है। इसका अर्थ यह है की इन शराब की एक्सपायरी डेट नहीं होती है इनको कभी भी पिया जा सकता है।
लेकिन आप सभी के मन में यह प्रश्न भी आ रहा होगा की अगर बोतल खुल जाए तो क्या होता है? अगर आपने बोतल खोल ली है तो भी आप इसका कई सालों तक इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन, इसकी क्वालिटी में अंतर हो जाता है।
- पैरामेडिकल क्या है 2023 और पैरामेडिकल कोर्स कैसे करे?
- बेरोजगारी पर निबंध (Unemployment Essay in Hindi)
- Bharat Ke Shiksha Mantri Kaun Hai वर्तमान में भारत के शिक्षा मंत्री कौन हैं ?
- RTPS Bihar Online जाति,आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2023 | डाउनलोड प्रमाण पत्र
- बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन कैसे निकालें – Bhulagan Bihar