Sewayojan : [sewayojan.up.nic.in] उत्तर प्रदेश रोजगार मेला | Rojgar mela

उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को प्रदेश में आयोजित रोजगार मेला की जानकारी लेनी चाहिए। यूपी सरकार के रोजगार संगम सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र की नौकरी का आवेदन कर सकते हैं। राज्य सरकार प्रत्येक जिलों में समय-समय पर रोजगार मेले आयोजित करती है।

उत्तर प्रदेश में शिक्षित बेरोज़गार युवको को निजी एवं सरकारी क्षेत्रों में नौकरी के अवसर देने के लिए सरकार ने सेवायोजन पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद सभी युवक रोज़गार मेलो में हिस्सा लेकर नौकरी पा सकते है। अभी तक राज्य के बहुत सारे बेरोजगार युवा इन रोजगार मेलों से नौकरी व रोजगार पा चुके हैं।

इस लेख में रोजगार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन, रोजगार मेला, कैंपस प्लेसमेंट, कॉउंसलिंग सेमीनार / वर्कशॉप आदि की जानकारी मिलेगी।

UP Sewayojan Rojgar Mela - उत्तर प्रदेश रोजगार मेला
UP Sewayojan Rojgar Mela

Table of Contents

उत्तर प्रदेश का रोजगार संगम सेवायोजन पोर्टल

केंद्र सरकार में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईडी मंत्रालय (MeitY) के आधीन एनआईसी ने उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन रोजगार विभाग के साथ मिलकर इस “रोज़गार संगम” पोर्टल विकसित किया है। संगम पोर्टल रोजगार विभाग में रजिस्टर्ड प्रशिक्षक और नौकरी चाहने वाले उम्मीदवारों को एक डिजिटल मंच देता है।

इससे उम्मीदवार अपनी योग्यतानुसार सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी खोज सकते है। रोजगार पोर्टल से नौकरी चाहने वालों युवाओं को पर्याप्त करियर मार्गदर्शन भी मिलता है। यूपी सरकार ने कंप्यूटर स्किल देने के लिए फ्री ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स की शुरुआत की है।

भारतीय संसद अधिसूचना रोजगार अधिनियम 1959 के अंतर्गत बनाए गए उत्तर प्रदेश प्रशिक्षण एवं रोजगार विभाग की 90 शाखाएँ पूरे उत्तर प्रदेश राज्य में कार्यरत हैं। वर्तमान में राज्य के अंदर 18 क्षेत्रीय कार्यालय, 57 जिला रोजगार कार्यालय और 13 विश्वविद्यालय कार्यालय युवाओं को प्रशिक्षण एवं नौकरी दे रहे हैं।

उत्तर प्रदेश सेवायोजन पोर्टल

लेख का विषयरोजगार संगम
सम्बंधित विभागउत्तर प्रदेश रोजगार एवं सेवायोजन विभाग
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवा
उद्देश्यराज्य के बेरोजगार युवाओं को ट्रैनिंग व रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना तथा उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना
रोजगार एवं सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाईट sewayojan.up.nic.in

यूपी सेवायोजन रोजगार पोर्टल के लाभ

  1. बेरोजगारों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी।
  2. उम्मीदवार घर बैठे ऑनलाइन प्रदेश के अंदर चल रहे रोजगार मेलों की जानकारी पा सकते हैं।
  3. श्रेणी, स्थान, विभाग और वेतन के आधार पर नौकरी सर्च करने की सुविधा होगी।
  4. ऑनलाइन रिटर्न फाइल की सुविधा मिलेगी।
  5. ईमेल/ एसएमएस से जॉब नोटिफ़िकेशन की सुविधा मिलेगी।
  6. पोर्टल पर राज्य सरकार और प्राइवेट दोनों प्रकार की नौकरी के आवेदन की सुविधा मिलेगी।

उत्तर प्रदेश रोजगार विभाग द्वारा संचालित रोजगार कार्यक्रम :

1. करियर परामर्श (Counselling)/ मार्गदर्शन (Guidance) कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश रोजगार विभाग बेरोजगार युवाओं के बेहतर करियर के लिए समय-समय काउंसलिंग और कॅरियर गाइडेंस प्रदान करता है। सेवानियोजन कॅरियर मार्गदर्शन शिविरों का आयोजन करके नौकरी चाहने वाले युवाओं को उनकी योग्यतानुसार उचित प्रशिक्षण देता है। हर साल रोजगार विभाग द्वारा आयोजित करियर परामर्श शिविर कार्यक्रमों की सूची इस प्रकार से है –

क्रमांककाउंसलिंग कार्यक्रमों के नामकार्यक्रम के आयोजन का समय
1 अवसर दिवस रोजगार विभाग के द्वारा प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में आयोजित किया जाता है।
2 समाधान अवसर प्रत्येक वर्ष 15 अप्रैल से 31 जुलाई तक
3 अपना व्यवसाय चुनिये पखवाड़ा प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त से 31 अगस्त तक
4 काउंसलिंग सेमीनार / वर्कशॉपस प्रत्येक वर्ष सितम्बर से दिसम्बर तक

2. कोचिंग और गाइडेंस सेंटर

उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST)/ अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और समाज के गरीब व वंचित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए निः शुल्क कोचिंग सेंटर का संचालन भी प्रदेश का रोजगार विभाग करता है। वर्तमान में राज्य के 52 जिलों में इन कोचिंग और गाइडेंस सेंटर का संचालन रोजगार विभाग कर रहा है।

3. मॉडल करियर सेंटर

उत्तर प्रदेश रोजगार विभाग द्वारा आयोजित मॉडल करियर सेंटर राज्यभर के विभिन्न संस्थानों में पढ़ाई कर रहे छात्र/ छात्राओं को करियर से जुडी आवश्यक जानकारी, लाइब्रेरी सुविधा इत्यादि देता है।

4. रोजगार मार्केट इनफार्मेशन

पोर्टल पर पंजीकृत बेरोजगार युवा राज्य के विभिन्न क्षेत्रों की नौकरी रिक्तियों की डिटेल्स मिलती है। रिक्तियों का पूरा डाटा प्रत्येक जिले में आने वाले सभी सार्वजनिक क्षेत्र (PSU) के प्रतिष्ठानों और केवल उन निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों से एकत्र किया जाता है।

5. रोजगार मेले (JOB Fairs)

  • पंजीकृत उम्मीदवारों के कैंपस प्लेसमेंट के लिए विभाग द्वारा रोजगार मेला आयोजित होता है।
  • कैंपस प्लेसमेंट के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को पोर्टल पर पंजीकृत करना होता है।
  • फिर शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को आयोजित रोजगार मेले के इंटरव्यू के स्थान व समय की सूचना ईमेल/ एसएमएस से मिलेगी।
  • उम्मीदवारों को रोजगार मेले में आकर इंटरव्यू देना है।
  • मेलों में आई हुई बहुत सी प्राइवेट कम्पनियाँ योग्य उम्मीदवार को नौकरी देती है।
  • रोजगार मेले की सभी जानकारी पोर्टल पर पा सकते हैं।

यूपी रोजगार विभाग में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश रोजगार विभाग के रोजगार संगम की आधिकारिक वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाए।
  • होम पेज पर “New Account” विकल्प पर क्लिक करें।
  • मिले फॉर्म में सभी जानकारी जैसे – नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, यूजरनेम, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड भरकर “Submit” बटन क्लिक करें।
  • ऐसे रोजगार विभाग के संगम पोर्टल पर पंजीकृत हो सकेंगे।

यूपी सेवायोजन पोर्टल पर रोजगार मेले की जानकारी लेना

  • सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश रोजगार संगम सेवायोजन के ऑफिसियल वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाएँ।
  • होम पेज पर दिए “Rojgar Mela” लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन फॉर्म में अपना यूजर नेम, पासवर्ड तथा कैपचा कोड डालकर “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • एक बार पोर्टल पर लॉगिन होकर प्रदेशों में चल रहे रोजगार मेलों की लिस्ट और अन्य जानकारियाँ पा सकेंगे।

उत्तर प्रदेश में चल रहे रोजगार मेलों की सूची देखने के लिए :- यहाँ क्लिक करें

रोजगार मेलों में नौकरी की रिक्तियां देखने के लिए :- यहाँ क्लिक करें

रोजगार मेलों में शामिल होने के लिए पात्रताएँ व शर्तें

  1. उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी हो।
  2. आधार कार्ड हो।
  3. कम से कम कक्षा 10वीं या इससे अधिक स्नातक/ परास्नातक उत्तीर्ण हो।
  4. अपना एक ऐक्टिव मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी हो ताकि रोजगार विभाग द्वारा एसएमएस /ईमेल से रोजगार मेले व अन्य रोजगार संबंधी सूचनाएँ मिल सके।

रोजगार पंजीकरण के लिए जरुरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  3. मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी
  4. उत्तर प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र
  5. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  6. चरित्र प्रमाण पत्र
  7. फोटो पहचान पत्र
  8. सेवायोजन शपथ-पत्र

यूपी सेवायोजन पोर्टल पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करना

यदि उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से सेवायोजन कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो वह अपने जिले के सेवायोजन कार्यालय में जाना हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए चरित्र प्रमाण पत्र व आवेदन पत्र आप सेवायोजन की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं –

सेवायोजन ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए चरित्र प्रमाण पत्र , आवेदन पत्र और शपथ पत्र को डाउनलोड करने का लिंक :- यहाँ क्लिक करें

यूपी सेवायोजन पर नौकरी सर्च करना

  • सबसे पहले यूपी स्वनियोजन की आधिकारिक वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाए।
  • होम पेज पर “Private/Government Jobs” लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज में अपनी इच्छानुसार “आउट्सोर्स, सरकारी, प्राइवेट, रोजगार मेला नौकरियाँ ” इन सभी में से एक को चुने।
  • उदाहरण के लिए अगर आपने “प्राइवेट नौकरी “का विकल्प चुना तो आपसे श्रेणी, विभाग, सैलरी इत्यादि डिटेल्स मांगी जाएगी।
  • ये सभी डिटेल्स भरकर “सर्च” बटन क्लिक करें।
  • इसके बाद राज्य के सभी प्राइवेट क्षेत्रों में मौजूद नौकरियों की लिस्ट आपके सामने होगी।
यूपी सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध रोजगार संबंधित डेटा
क्रमांकरोजगार से संबंधित सांख्यिकी (Statistics)
1 सक्रिय जॉब खोजी41,14,980
2 सक्रीय नियोक्ता20,742
3 उपलब्ध रिक्तियाँ112

यूपी सेवायोजन का संदेश ऐप

संदेश एक केंद्र सरकार के एनआईसी विभाग द्वारा विकसित किया गया इंसटेंट मेसेजिंग प्लेटफॉर्म है। ऐप से आप भारत सरकार के सभी सरकारी संगठनों से त्वरित संदेश संचार की सुविधा में चैट कर सकते हैं। केंद्र व राज्य सरकार की ई-सेवा की जानकारी अपने मोबाइल पर पा सकते हैं। संदेश ऐप से किया गया यूजर और संगठन के बीच संचार व चैट एनक्रीपटेड होती है।

ऐप पर एनआईसी ईमेल, डिजिलॉकर और ई-ऑफिस जैसी सुविधाएँ मिलती हैं। सेवायोजन से संबंधित मैसेज आप संदेश ऐप पर पढ़ सकते हैं। ऐप आईओएस और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध हैं।

आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए एप को डाउनलोड करने का लिंक : यहाँ क्लिक करें

एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए एप को डाउनलोड करने का लिंक : यहाँ क्लिक करें

यूपी सेवानियोजन पोर्टल से जुड़े प्रश्न

क्या यूपी सेवानियोजन पोर्टल में ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क देना होगा ?

नहीं, आवेदक से सेवायोजन पर पंजीकरण के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

CNV ऐक्ट क्या है ?

CNV रिक्तियों की अनिवार्य अधिसूचना अधिनियम 1959 भारतीय संसद द्वारा पारित अधिनियमित एक कानून है। इस कानून के तहत अंतर्गत रोजगार कार्यालयों को राज्य में उपलब्ध रिक्तियों व उनसे संबंधित शर्तों को और बेरोजगारों का डाटा तैयार करना इन सभी कार्यों की सूचना को नियमित रूप से राज्य सरकारों को सूचित करना होगा,

सेवायोजन में रोजगार मेले की जानकारी कैसे प्राप्त करें ?

यूपी सेवायोजन पोर्टल पर लॉगिन करके आप प्रदेश के सभी रोजगार मेलों की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

यूपी सेवायोजन से संपर्क के हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

सेवायोजन से संपर्क हेतु हेल्पलाइन नंबर 155330, 18001805307, 0522-2638995, 91-7839454211 है। साथ ही आप [email protected] पर ईमेल भी कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram