यूपी राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें | UP Ration Card List 2023 ऑनलाइन @fcs.up.gov.in

उत्तर प्रदेश सरकार के धीन कार्यरत खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के द्वारा जारी राशन कार्ड लिस्ट जारी होती है। राशन कार्ड हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। राशन कार्ड की सहायता से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से मुफ़्त या सस्ती दर पर राशन ले सकते हैं। पते के प्रमाण हेतु राशन कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। राशन कार्ड की सहायता अपना आधार कार्ड बनवा सकते है।

कोरोना काल के दो वर्षों में केंद्र सरकार ने 80 करोड़ लोगों को मुफ़्त राशन दिया। यह सब राशन कार्ड की खाद्य वितरण प्रणाली की वजह से संभव हुआ। राशन कार्ड पर मिलने वाले राशन ने लोगों को गरीबी, भुखमरी और कुपोषण से बचाया है। यूपी राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते है।

इस लेख राशन कार्ड की लिस्ट को ऑनलाइन चेक करने की जानकारी दी जा रही है। उत्तर प्रदेश के नागरिक राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कर सकते है।

UP Ration Card List - यूपी राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन देखना
UP Ration Card List

Table of Contents

यूपी राशन कार्ड सूची

उत्तर प्रदेश सरकार ने खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर राशन कार्ड धारकों की पात्रता सूची को अपलोड किया है। जिससे राशन कार्ड की दुकान, राशन कार्ड पर मिलने वाले राशन और राशन कार्ड पर परिवार के सदस्यों के नाम आदि की डिटेल्स ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

यूपी राशन कार्ड सूची हाईलाइट

लेख का विषययूपी राशन कार्ड सूची 2023
उत्तर प्रदेश FCS सिस्टम का पूरा नाम अंग्रेजी में :- Food and Civil Supplies
हिन्दी में :- खाद्य और नागरिक आपूर्ति
FCS पोर्टल से संबंधित विभाग उत्तर प्रदेश सरकार का खाद्य एवं रसद विभाग
FCS पोर्टल के लाभार्थी उत्तर प्रदेश राज्य के राशन कार्ड धारक
FCS पोर्टल का उद्देश्य सरकार द्वारा सस्ती दरों पर दिए जाने वाले राशन को ऑनलाइन और पारदर्शी सिस्टम के तहत राज्य की गरीब व पात्र जनता तक पहुंचाना
उत्तर प्रदेश की खाद्य एवं रसद वितरण प्रणाली के FCS की आधिकारिक वेबसाईट fcs.up.gov.in

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड से संबंधित आँकड़े :-

क्रम संख्या खाद्य एवं आपूर्ति से संबंधित सूचनाएँ संबंधित आँकड़े
1उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा जारी राशन कार्ड 3.62 करोड़
2राज्य के राशन कार्ड के लाभार्थियों की सूची 14.96 करोड़
3राज्य में आधार कार्ड से लिंक राशन कार्ड की संख्या 14.88 करोड़
4 राज्य में आवंटित राशन की उचित दर दुकानों के सापेक्ष कार्यरत, निलम्बित, निरस्त एवं सम्बद्धीकरण दुकानों की संख्या79,479

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट देखना

जिन उत्तर प्रदेश के नागरिको का राशन कार्ड बना हुआ है वे राशन कार्ड की लिस्ट चेक कर सकते है। उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग के तहत विकसित FCS के आधिकारिक पोर्टल से निम्न प्रकार से चेक कर सकते है –

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग के सप्लाई मैनेजमेंट सिस्टम FCS के आधिकारिक पोर्टल fcs.up.gov.in पर जाए।
  • होम पेज में “राशन कार्ड की पात्रता सूची” लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) की पात्रता सूची से संबंधित सभी जानकारियाँ मिलेगी।
  • पेज में जिलेवार और श्रेणीवार राशन कार्ड धारकों की संख्या पता चलेगी।
क्रम संख्या राशन कार्ड सूची संबंधित संख्या
1उत्तर प्रदेश राज्य के कुल पात्र गृहस्थी राशन कार्डों की संख्या 3,20,62,127
2उत्तर प्रदेश राज्य के कुल पात्र गृहस्थी राशन कार्ड के लाभार्थियों की संख्या13,64,39,779
3उत्तर प्रदेश राज्य के कुल अन्त्योदय राशन कार्डों की संख्या40,92,069
4उत्तर प्रदेश राज्य के कुल अन्त्योदय राशन कार्ड के लाभार्थियों की संख्या1,31,62,604

राशन कार्ड की पात्रता सूची में लाभार्थी से जुडी जानकारी देखना

  • सर्वप्रथम आप FCS के आधिकारिक पोर्टल fcs.up.gov.in पर जाए।
  • होम पेज में “राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें” लिंक पर क्लिक करें।UP Ration Card List - rasion card patrta list option
  • नए पेज में दो विकल्प दिखाई देंगे “राशन कार्ड संख्या से” और “राशन कार्ड अन्य विवरण से”, इन दोनों में से किसी एक विकल्प का चयन करें।
  • यदि आप “राशन कार्ड संख्या से” विकल्प का चयन करते हैं तो एक नया पेज खुलता है। नए पेज पर राशन कार्ड की डीटेल देखने के लिए अपने 12 अंकों के राशन कार्ड नंबर तथा कैप्चा कोड डालकर “खोजें” बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर राशन कार्ड की डीटेल आ जाएगी। ऐसे अपने राशन कार्ड की डीटेल ऑनलाइन माध्यम से चेक कर पाएंगे।
  • यदि आप “राशन कार्ड अन्य विवरण से” को चुनते है तो नए पेज में अपने जिले, क्षेत्र, विकास खंड, राशन कार्ड के मुखिया का नाम और कार्ड के प्रकार से जुडी डिटेल्स और कैप्चा कोड डालकर “खोजें” बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर राशन कार्ड की डीटेल आ जाएगी। इस तरह से आप राशन कार्ड की पात्रता सूची में अपने राशन कार्ड की डीटेल ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।

FCS पोर्टल की मोबाइल ऐप को कैसे डाउनलोड करना

उत्तर प्रदेश के आयुक्त खाद्य आपूर्ति विभाग ने राज्य के नागरिकों की सुविधा के लिए FCS की कुछ मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है। इनसे नागरिक कहीं भी और कभी भी अपने राशन कार्ड से संबंधित सूचनाएँ स्मार्टफोन पर पा सकते हैं।

FCS द्वारा लॉन्च सभी ऐप को एफसीएस की आधिकारिक वेबसाइट और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। एफसीआई की सभी ऐप एंड्राइड मोबाइल प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करती हैं। नीचे ऐप के नाम और डाउनलोड लिंक्स दे रहे हैं –

क्रमांकऐप का नाम डाउनलोड लिंक्स
1Aapurti मोबाईल एप यहाँ क्लिक करें
2डिस्पैच मोबाईल एप यहाँ क्लिक करें
3Godown रीसीव मोबाईल एप यहाँ क्लिक करें
4Godown to FPS Lifting यहाँ क्लिक करें
5FPS रीसीव मोबाईल एपयहाँ क्लिक करें
6पैडी प्रचेस मोबाईल एप यहाँ क्लिक करें
7Single Stage मोबाईल एप यहाँ क्लिक करें

FCS पोर्टल पर शिकायत की वर्तमान स्थिति देखना

  • सर्वप्रथम FCS के आधिकारिक पोर्टल fcs.up.gov.in पर जाए।
  • होम पेज में “ऑनलाइन शिकायत करें” लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज में “शिकायत की वर्तमान स्थिति देखें” लिंक पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर शिकायत संख्या को भरें और “प्रदर्शित करें” बटन पर क्लिक करें।
  • दर्ज शिकायत से संबंधित सभी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड से जुड़े प्रश्न

नए राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म कहाँ से डाउनलोड करें ?

खाद्य विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in में “डाउनलोड फॉर्म” विकल्प से राशन कार्ड आवेदन फॉर्म (नगरीय/ ग्रामीण क्षेत्र हेतु) के लिंक पर क्लिक करना है। फॉर्म पीडीएफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड होगा।

नगरीय/ ग्रामीण क्षेत्रों में उचित दर दुकान आवंटन के लिए आवेदन करने पर कितना शुल्क देना होगा ?

आवेदन निःशुल्क है दुकान आवंटन के लिए कोई शुल्क जमा नहीं देना है परंतु आवेदक के बैंक खाते में कम से कम ₹40,000/- बैलेंस धनराशि होनी चाहिए।

राशन कार्ड के आवेदन में कितने दिनों बाद कार्ड आ जाएगा ?

नए राशन कार्ड या पहले से बने राशन कार्ड में किसी संसोधन के लिए आवेदन करने पर कार्ड आपके पास 30 दिनों के भीतर बनकर आ जाएगा।

यूपी राशन कार्ड के आवेदन हेतु कौन – कौन लोग पात्र हैं ?

1. ऐसे लोग जो कुष्ठरोग/ एड्स से पीड़ीत हैं
2. अनाथ बच्चे
3. परीत्यक्त महिलायें
4. कचरा ढोने वाले / स्वसछता कर्मी/ कामगार
5. भीख मांग कर गुजारा करने वाले
6. घरेलू काम काज करने वाले
7. फेरी लगाने वाले
8. भूमिहीन मजदूर इत्यादि।

उत्तर प्रदेश खाद्य आयुक्त आपूर्ति विभाग का हेल्पनंबर क्या है ?

यूपी खाद्य आयुक्त आपूर्ति विभाग का हेल्पनंबर 1967/14445 है। और विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-1800-150 पर कॉल करके भी सहायता ले सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram