उत्तर प्रदेश के जो नागरिक सरकारी नौकरी करने जा रहे है या फिर आधार केंद्र खोलने की तैयारी में है। उन्हें यूपी पुलिस चरित्र प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होगी। यह प्रमाण-पत्र दर्शाता है कि उस व्यक्ति का चरित्र कैसा है या फिर इस पर कोई पुलिस FIR दर्ज़ नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार भी पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण-पत्र (UP Police Verification Certificate) को बनाना जरूरी है।
यूपी पुलिस चरित्र प्रमाण-पत्र पर लिखा होता है कि उस व्यक्ति का चरित्र ऐसा है और इस पर कोई क्रिमिनल केस दर्ज़ नहीं है। किसी प्रकार का केस होने पर पुलिस की ओर से यूपी पुलिस चरित्र प्रमाण-पत्र को जारी नहीं करते है। इस लेख के माध्यम से आपको यूपी पुलिस चरित्र प्रमाण-पत्र के ऑनलाइन आवेदन एवं डाउनलोड की जानकारी दी जा रही है।
UP Police Verification Certificate क्या है?
उत्तर प्रदेश के नागरिक अपने चरित्र प्रमाण-पत्र के लिए ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन कर सकते है। एक बार ऑनलाइन आवदेन करने के बाद आवेदक के विषय में डिटेल्स का सत्यापन होगा। इसमें ये सभी वेरिफाई करेंगे – व्यक्ति के ऊपर मर्डर, लूटपाट, रेप इत्यादि जैसे आपराधिक मामले तो नहीं है। ये सभी विवरण सत्यापित होने के बाद आवेदक को पुलिस विभाग से ‘यूपी पुलिस चरित्र प्रमाण-पत्र’ मिलेगा।
इस प्रमाण-पत्र से यह प्रमाणित होगा इस व्यक्ति पर किस भी प्रकार के आपराधिक मामले तो नहीं चल रहे है। इस पुलिस चरित्र प्रमाण-पत्र की मदद से वह व्यक्ति सरकारी नौकरी आवेदन, निजी कंपनी नौकरी आवेदन या फिर किसी ऐसी जगह पर प्रस्तुत कर सकते है जहाँ इसकी जरूरत आ रही है।
यह भी देखे: यूपी पुलिस पोर्टल पर FIR का Status कैसे चेक करें Online जानें
लेख का विषय | यूपी पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट |
सम्बंधित विभाग | उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग |
उद्देश्य | चरित्र का प्रमाण-पत्र देना |
लाभार्थी | प्रदेश के नागरिक |
माध्यम | ऑनलाइन/ ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | uppolice.gov.in |
यूपी पुलिस चरित्र प्रमाण-पत्र के लाभ
- सरकारी नौकरी में यूपी पुलिस चरित्र प्रमाण-पत्र की जरुरत होती है।
- सर्विस सेंटर में आधार कार्ड बनाने के कार्य को शुरू करने में पुलिस चरित्र प्रमाण-पत्र की जरुरत होती है।
- बैंक मित्र के आवेदन में भी पुलिस चरित्र प्रमाण-पत्र की जरुरत होगी।
- बहुत सी निजी कम्पनियों में नौकरी करने वाले अभ्यर्थियों से भी पुलिस चरित्र प्रमाण-पत्र माँगा जाता है।
- किसी बैंक में अधिकारी के रूप में कार्य करने में चरित्र प्रमाण-पत्र देना होगा।
- फिनो पेमेंट बैंक सर्विस प्राप्त करने में भी पुलिस चरित्र प्रमाण-पत्र की जरुरत होगी।
- आईसीआईसीआई बैंक मित्र के रूप में कार्य करने के लिए भी पुलिस चरित्र प्रमाण-पत्र की जरूरत होगी।
- यह प्रमाण-पत्र लाभार्थी के सन्दर्भ में यह जानकारी स्पष्ट कर देता है कि उक्त के ऊपर किसी प्रकार का आपराधिक मामला नहीं दर्ज़ है और ना ही चरित्र में कोई कमी है।
यूपी पुलिस चरित्र प्रमाण-पत्र में जरुरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पंजीकृत मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड
- भामाशाह कार्ड
- जन्म प्रमाण-पत्र
- निवास प्रमाण-पत्र
- बैंक खाता पासबुक
यूपी पुलिस चरित्र प्रमाण-पत्र ऑनलाइन आवेदन
यूपी पुलिस ने Character Verification Certificate को बनवाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल एवं ऑफलाइन माध्यम की सुविधा रखी है। इसी प्रकार से देश के अलग-अलग राज्य चरित्र प्रमाण-पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन की सुविधा दे रहे है। पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है –
- सबसे पहले आपने यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppolice.gov.in पर जाए।
- होम पेज पर Citizen Services सेक्शन में “Character Verification” विकल्प को चुने।
- आपको नए पेज में CCTNS सिटिज़न पोर्टल प्राप्त होगा।
- नए पेज में अपना यूजरनेम, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज़ करके “Login” बटन दबाए।
- पोर्टल को पहली बार इस्तेमाल करने पर “नया उपयोगकर्ता बनाये” विकल्प चुने।
- पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए आपको पहला नाम, मध्य नाम, अंतिम नाम, लिंग, ईमेल आईडी, लॉगिन आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, कन्फर्म पासवर्ड इत्यादि डिटेल्स दर्ज़ करके “Submit” बटन दबाना है।
- पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद आपने लॉगिन सेक्शन में आईडी से लॉगिन करना है।
- अब “जनहित गारण्टी अधिनियम” विकल्प चुने।
- आवदेन फॉर्म पाने के लिए “चरित्र प्रमाण-पत्र अनुरोध जोड़े” विकल्प को चुने।
- नए पेज में आपको “पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण-पत्र आवेदन फॉर्म” मिलेगा।
- फॉर्म में माँगी गई जानकारियों जैसे – नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, लिंग इत्यादि को सही प्रकार से दर्ज़ करें।
- फिर माँगे गए दस्तावेज़ अपलोड करके फॉर्म “Submit” कर दे।
- फिर आवेदन फॉर्म के शुल्क को अदा करें।
- ये सब होने के बाद आपके आवदेन फॉर्म का सत्यापन होगा और इस प्रक्रिया में 10 से 15 दिन लग सकते है।
यूपी पुलिस चरित्र प्रमाण-पत्र ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले अपने जिले के एसपी कार्यालय अथवा जिलाधिकारी ऑफिस में जाए।
- यहाँ पुलिस चरित्र प्रमाण-पत्र का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
- आवेदन फॉर्म की सभी डिटेल्स को सही प्रकार से दर्ज़ करके जरुरी प्रमाण-पत्र फॉर्म के साथ संलग्न करें।
- ऐसे तैयार आवेदन फॉर्म को कार्यालय में जमा कर दे।
- फिर एक समयसीमा के बाद आपका पुलिस सत्यापन पूरा हो जायेगा।
- अब आपने अपने प्रमाण-पत्र को एसपी कार्यालय से प्राप्त करना है।
यूपी पुलिस चरित्र प्रमाण-पत्र ऑनलाइन सत्यापन
- सबसे पहले यूपी पुलिस के आधिकारिक पोर्टल को ओपन करें।
- होम पेज में सिटिज़न सर्विस सेक्शन में “कैरेक्टर वेरिफिकेशन” विकल्प चुने।
- फिर नए पेज के लॉगिन सेक्शन में “प्रमाण-पत्र सत्यापन” विकल्प को चुने।
- नए पेज में अपने सिटिज़न सर्विस वेरिफिकेशन के लिए Service Request Type और Complaint Service Request No को टाइप करके “Search” विकल्प चुने।
- इसके बाद आपसे सम्बंधित चरित्र प्रमाण-पत्र की सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
यूपी पुलिस चरित्र प्रमाण-पत्र डाउनलोड करना
- सबसे पहले यूपी पुलिस की ऑनलाइन वेरिफिकेशन आवेदन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- होम पेज पर “पुलिस वेरिफिकेशन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन आवेदन” लिंक को चुने।
- अपने मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी से लॉगिन प्रक्रिया को पूर्ण करें।
- आपको अपना पुलिस चरित्र प्रमाण-पत्र पोर्टल पर दिखेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।
यूपी पुलिस चरित्र प्रमाण-पत्र में क्या लिखा होगा
किसी भी व्यक्ति के पुलिस चरित्र प्रमाण-पत्र में उससे सम्बंधित सभी जानकारी दर्ज़ होती है। इसमें व्यक्ति का नाम एवं उसके पिता का नाम एवं पूर्ण पता भी लिखा रहता है। साथ ही इसमें यह भी प्रदर्शित होता है कि इस व्यक्ति पर कोई आपराधिक मामला दर्ज़ नहीं है। इस प्रकार के सम्पूर्ण विवरण पुलिस चरित्र प्रमाण-पत्र में दर्ज़ होते है।
यूपी पुलिस संपर्क जानकारी
इस कार्य में किसी प्रकार की परेशानी होने अथवा किसी जानकारी के लिए आप इसका समाधान पुलिस की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है –
- सबसे पहले यूपी पुलिस के आधिकारिक पोर्टल को ओपन करें।
- होम पेज की मेनू में “Contact Us” विकल्प को चुने।
- नए पेज में आपको विभिन्न पुलिस अधिकारीयों की लिस्ट मिलेगी।
- इन नंबर्स पर संपर्क करके आप अपना प्रश्न पूछ सकते है।
यूपी पुलिस मोबाइल ऐप
- सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाए।
- प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में “UPCOP Mobile App” टाइप करने सर्च करें।
- आपको सर्च रिसल्ट में पुलिस के ऐप प्राप्त होंगे।
- मिले ऐप के नीचे “Install” बटन को दबाकर ऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है।
- ऐप के डाउनलोड होने के बाद आपको जरुरी डिटेल्स ऐप पर देखने को मिलेगी।
यूपी पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट से जुड़े प्रश्न एवं उत्तर
यूपी चरित्र प्रमाण-पत्र के लिए कैसे आवेदन कर सकते है?
चरित्र प्रमाण-पत्र के आवेदन करने के लिए पुलिस की ओर से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया रखी गयी है।
पुलिस वेरिफिकेशन सेर्टिफिकेट बनाने में कितना शुल्क देना होगा?
प्रदेश के किसी भी नागरिक को पुलिस वेरिफिकेशन सेर्टिफिकेट के लिए 50 रुपए शुल्क देना है।
पुलिस चरित्र प्रमाण-पत्र की जरुरत क्यों होती है?
किसी भी नागरिक के विभिन्न कार्यो में इस प्रमाण-पत्र को प्रस्तुत करने की जरुरत होती है। जैसे कि विदेश यात्रा में जाने पर, किराए के मकान लेने में, पासपोर्ट आवेदन में, सरकार एवं निजी नौकरियों में, बैंक मित्र एवं आधार केंद्र खोलने में इत्यादि।
पुलिस चरित्र प्रमाण-पत्र में क्या जानकारी होती है?
इस प्रमाण-पत्र में व्यक्ति के चरित्र से जुडी जानकारी होती है। यदि व्यक्ति पर कोई आपराधिक केस दर्ज़ है तो यह प्रमाण-पत्र जारी नहीं होता है।