बिहार छत पर बागवानी योजना: ऑनलाइन आवेदन करें, पाएं 25000 रुपये की सब्सिडी

बिहार राज्य में रहने वाले नागरिक अब अपने घर के छत पर ही फलों, फूलों और सब्जियों की बागवानी का उत्पादन कर सकते है। जिसके लिए उन्हें 25000 रुपये तक की सब्सिडी बिहार छत पर बागवानी योजना के द्वारा मिलेगी। यह योजना अभी बिहार राज्य की राजधानी पटना जिले के सदर, दानापुर, फुलवारी और समपत्चक प्रखंडों जैसे सभी जिलों के शहरी इलाकों के नागरिकों के लिए शुरू की गई है।

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana बिहार छत बागवानी योजना
बिहार छत बागवानी योजना

यदि बिहार राज्य के शहरी क्षेत्र के नागरिक इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं। तो उसके लिए उनके पास अपना 300 वर्ग फुट का छत होना चाहिए। अगर आपके पास इतनी फुट तक की छत हैं, तो आप बिहार छत पर बागवानी योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसकी पूरी जानकारी आपको हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल के लेख के माध्यम से मिल जाएगी।

बिहार छत पर बागवानी योजना

बिहार राज्य में छत पर बागवानी योजना बिहार कृषि विभाग के निर्देशक कार्यालय के द्वारा सन 2019 में शुरू की गयी थी। राज्य सरकार अपने राज्य के शहरी इलाकों में रहने वाले नागरिकों को भी कृषि बागवानी करने के प्रति जागरूक करना चाहती है। इसलिए सरकार उन्हें अपने घरों के छतों पर ही बागवानी करने के लिए सब्सिडी राशि दे रही है।

जिसकी मदद से वह अपने घरों के छत पर ही कई तरह के फल, सब्जी का उत्पादन कर सकते हैं जिससे आपको बाजार से सब्जी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी घरों के छतों में ही आप ताजा सब्जी- जैसे बैंगन टमाटर गोभी मिर्च गाजर मूली पत्तेदार गोभी का उपजाऊ कर पाएंगे।

योजना का नामबिहार छत पर बागवानी योजना
राज्य बिहार
सब्सिडी राशि 25000 रुपये
वर्ष 2023
लाभार्थी राज्य के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइट CLICK HARE
योजना शुरू की गई बिहार राज्य सरकार द्वारा
विभाग बिहार कृषि विभाग
आवेदन मोड़ ऑनलाइन

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana का उद्देश्य

बिहार छत पर बागवानी योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी छतों पर बागवानी उपजाव करवाना है। क्योंकि शहरी क्षेत्र में अक्सर हर जगहों में जमीन महंगी होती है। जिस वजह से लोगों को शहरों में खेतों पर सब्जी, फल, फूलों का उत्पादन करना मुश्किल होता है। इसलिए बिहार सरकार ने अपने राज्य के शहरी नागरिकों के लिए छत पर बागवानी योजना बनाई है। जिसके तहत राज्य के नागरिक अपने छत पर भी बागवानी उत्पादन करके सब्सिडी राशि का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार छत पर बागवानी योजना लाभ और विशेषताएं

  • बिहार राज्य की राजधानी पटना जिले के शहरी इलाके के नागरिकों के लिए छत पर बागवानी योजना शुरू की गई है।
  • इस योजना के अन्तर्गत राज्य के उन नागरिकों को 25000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी जो अपने 300 फुट के छत पर अलग-अलग तरह की सब्जी, फल और फूलों की बागवानी करेंगे।
  • बिहार छत पर बागवानी योजना का लाभ पटना के सदर, दानापुर, फुलवारी और संपतचक प्रखंड जैसे जिले के शहरी इलाके में रहने वाले लोगों को दिया जाएगा।
  • बिहार सरकार योजना के माध्यम से नागरिकों को छत पर बागवानी करने के लिए मदद के तौर पर 25000 रुपये तक की सब्सिडी राशि देगी।
  • योजना के दौरान मिलने वाली सब्सिडी राशि सीधे लाभार्थी नागरिक के बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर होगी।
  • योजना में आवेदन करने के लिए बिहार राज्य की 30% महिलाओं को चुना जाएगा, इसके अलावा अनुसूचित जाति के वर्ग के नागरिकों को 16% और अनुसूचित जनजाति के 1% तक का सलेक्शन होगा।
  • बिहार राज्य में इस योजना की शुरुआत से कृषि को भी ओर अधिक बढ़ावा मिलेगा।

Chhat Par Bagwani Yojana के लिए पात्रता

  • योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला नागरिक बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन नागरिक के पास अपने घर की कम से कम 300 फुट तक की छत हो।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को भी प्राथमिकता दी गई है।
  • बिहार छत पर बागवानी योजना में लाभ के पात्र वह नागरिक है। जिनका फ्लैट अपने नाम की जमीन पर है।

योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ जरुरी डॉक्युमेंट्स

बिहार राज्य के जो उम्मीदवार नागरिक बिहार छत पर बागवानी योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए उनके पास नीचे दिए कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स होने चाहिए-

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. बिजली बिल
  3. माकन के छत की की फोटो
  4. ईमेल आईडी
  5. पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  6. फोन नंबर
  7. स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  8. पहचान पत्र
  9. बैंक अकाउंट नंबर जो आधार के लिंक हो
  10. जाति प्रमाण पत्र

बिहार छत पर बागवानी योजना में ऑनलाइन करने की आवेदन प्रक्रिया

  • बिहार राज्य के नागरिक सबसे पहले छत पर बागवानी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर जाने के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको सबसे ऊपर में scheme के ऑप्शन पर क्लिक कर करना है।
  • अब आपके सामने अलग-अलग सेक्शन में कई योजनाओं के नाम दिखाई देंगे जैसा की आप नीचे इमेज में भी देख सकते हैं उनमें से आपको छत पर बागवानी योजना के नीचे आवेदन करें पर क्लिक कर देना है। बिहार छत पर बागवानी योजना में ऑनलाइन
  • इतना करने के बाद आपको एक नया पेज में योजना से जुड़े कुछ निर्देश पढ़कर नीचे चेक बॉक्स पर टिक करके “Agree and continue” के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • जैसा आप क्लिक करेंगे आपके सामने बिहार छत पर बागवानी योजना का आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा, जिसे पूरा पढ़कर आपको उसमें मांगी गई सभी डिटेल्स को भरना है। बिहार छत पर बागवानी योजना से लाभ क्या है?
  • उसके बाद आपको सबसे लास्ट में “पंजीकृत करें” के विकल्प पर क्लिक कर क्लिक करना है।

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana में ऑनलाइन पंजीकृत ऐसे करें

  • नागरिकों को योजना में ऑनलाइन पंजीकृत करने के लिए योजना की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज में LOGIN का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • लॉगिन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको अपना यूजर टाइप सलेक्ट करें फिर नीचे यूजर आईडी, और पासवर्ड और कैप्चा कोड भर के लास्ट में Login के विकल्प कर क्लिक कर देना है।बिहार छत पर बागवानी योजनाMedha Chhatravriti Yojana kya hain
  • इस तरह के प्रोसेस को पूरा फॉलो करके बिहार राज्य योजना में आसानी से ऑनलाइन लॉगिन कर सकते हैं।

बिहार छत पर बागवानी योजना को कितने जिलों में लागू किया गया है?

बिहार सरकार ने छत पर बागवानी योजना को अभी राज्य के सिर्फ 5 जिलों में लागू किया है।

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana के तहत कितनी सब्सिडी राशि मिलती है?

बिहार छत पर बागवानी योजना के माध्यम से नागरिकों को 25 हजार रूपए तक की सब्सिडी राशि दी जाएगी।

घर की छत पर बागवानी कैसे करें?

घर की छत पर पौधे लगाने के लिए गमले तैयार करें उन गमलों में अच्छी क्वालिटी के बीज बोये और खास तौर पर इस बात का विशेष ध्यान रखे कि गमलों को पानी और सूर्य की किरणे मिलती रहे।

छत पर कौन सी सब्जियां उगाई जा सकती हैं?

बिहार राज्य के नागरिक अपनी छत पर पर मिर्च ,गाजर, मूली, पालक, भिंडी ,कद्दू  और लोकि आदि जैसी सभी सब्जियां उगा सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram