उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यूपी अभ्युदय योजना शुरू की हैं। योजना में छात्रों को निःशुल्क कोचिंग देने का प्रावधान हैं। अभ्युदय कोचिंग में कोर्स को ऐसे निर्मित किया गया हैं कि प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षार्थी को सहायता और मार्गदर्शन मिल सकेगा।
2021 में जब योजना का आरम्भ किया गया तो आश्चर्यजनक रूप से पहले दिन ही 97 हज़ार उम्मीदवारों ने पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवाया। राज्य के 57 ज़िलों में अभ्युदय योजना की शुरुआत की जायगी, जिससे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए अन्य कोचिंग संस्थानों में भटकना नहीं पड़ेगा। उनको अत्यधिक महंगे कोचिंग संस्थानों से मुक्ति मिलेगी।
यूपी अभ्युदय योजना
अभ्युदय योजना के प्रथम चरण के परिणाम अत्यधिक सफल रहे। इनसे प्रभावित होकर सरकार और छात्र दोनों दूसरे चरण की तैयारी कर रहे हैं। इसी उद्देश्य के लिए यूपी के अधिकरियों ने कुछ समय पूर्व ही इच्छुक विधार्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया। यूपी में वंचित समाज के छात्र यूपी छात्रवृति में ऑनलाइन आवेदन करके स्टेटस देख सकते है।
यूपी अभ्युदय योजना के लिए पात्रताएँ
- आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ स्कूल/ कॉलेज से न्यूनतम इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हो।
- योजना में स्नातक और परा-स्नातक भी आवेदन कर सकते हैं।
यूपी अभ्युदय योजना के परिणाम ने विवरण
- आवेदक का नाम
- पंजीकरण संख्या
- परीक्षा का नाम
- विभाजन
- ज़िले का नाम
- पता
- प्राप्त अंक
- टिप्पणियां
यूपी अभ्युदय योजना प्रवेश परीक्षा का परिणाम चेक करना
- सर्वप्रथम यूपी अभ्युदय योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://abhyuday.up.gov.in/ में जाए।
- होमपेज में ऊपर दायीं ओर “सत्र 2023 की UPSC/ UPPSC साक्षात कक्षाओं की प्रवेश परीक्षा के लिंक के लिए लॉगिन करें” लिंक को क्लिक करें।
- स्क्रीन पर अभ्युदय योजना का लॉगिन पेज मिलेगा।
- लॉगिन मेनू में ईमेल और पासवर्ड/ मोबाइल नंबर डालकर “Login” बटन दबाए।
- पोर्टल पर लॉगिन होकर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट प्रवेश परीक्षा के पोर्टल के डैशबोर्ड पर देख सकेगा।
- इन सभी बिन्दुओ के द्वारा उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
यूपी अभ्युदय योजना परिणाम की मेरिट सूची देखना
- सर्वप्रथम यूपी अभ्युदय योजना की आधिकारिक साइट http://abhyuday.up.gov.in/ में जाए।
- होमपेज में ऊपर दायीं ओर “सत्र 2023 की UPSC/ UPPSC साक्षात कक्षाओं की प्रवेश परीक्षा के लिंक के लिए लॉगिन करें” लिंक को क्लिक करें।
- लिंक को क्लिक करने पर आपको यूजर लॉगिन मेनू मिलेगी।
- यूजर अपने डैशबोर्ड से सम्बंधित प्रवेश परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची पीडीएफ रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण होने के बाद क्या करें?
- प्रवेश परीक्षा के प्राधिकरण परिणाम आने के 2 से 3 दिनों के भीतर अधिकारियो से संपर्क करें।
- आवेदक को आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए सम्बंधित कार्यालय में रिपोर्ट करने के लिए कहा जायगा।
- इसके बाद बताए गए कार्यालय जाकर अपने प्रमाण पत्र सत्यापित करें।
- योजना के अंतर्गत निःशुल्क कोचिंग में सम्मिलित होने के लिए सभी सम्बंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे।
- प्रमाण पत्र सत्यापन के बाद ही अंतिम रूप से छात्रों को चयनित किया जायगा।
- यदि सत्यापन प्रक्रिया में कोई त्रुटि या अनियमितता पायी जाती हैं तो आवेदक की उम्मीदवारी तत्काल निरस्त होगी।
यूपी अभ्युदय योजना की विशेषताएँ
- ई-लर्निंग प्लेटफार्म – राज्य स्तर पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित पाठक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए एक ई-लर्निंग पोर्टल की व्यवस्था करना हैं।
- राज्य सरकार में कार्यरत अधिकारियों द्वारा निःशुल्क मार्गदर्शन एवं शिक्षण की व्यवस्था करना हैं।
- वर्चुअल कक्षा – राज्य स्तर के मार्गदर्शन एवं विषय से सम्बंधित वर्चुअल कक्षा का आयोजन ई-लर्निंग प्लेटफार्म से करना।
- गाइडेंस एवं संदेह निवारण – प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर गाइडेंस एवं संदेह निवारण के लिए राज्य सरकार के अधिकारियो द्वारा वर्चुअल एवं कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा हैं।
- विषय वस्तु विशेषज्ञ – मंडलीय मुख्यालय पर विषय वस्तु विशेषज्ञों द्वारा वर्चुअल एवं साक्षात् कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा हैं।
- कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी – लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाएं, यूपी लोक सेवा आयोग/ अधीनस्थ सेवा चयन आयोग/ अन्य भर्ती बोर्ड/ संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षाएँ आदि, एनटीए आयोजित जेईई (मेंस) एवं नीट की परीक्षाएँ, एनडीए, सीडीएस, अन्य सैन्य सेवाएँ, अर्धसैनिक/ केंद्रीय पुलिस बल की भर्ती परीक्षा, पीओ, एसएससी, बीएड, टीईटी तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ, यूपीएससी, यूपी लोक सेवा आयोग।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से जुड़े प्रश्न
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना क्या हैं?
प्रदेश में ग्रामीण एवं कम आय वाले परिवारों के बच्चो, प्रतिभावान, मेधावी एवं लगनशील युवाओ को प्रतियोगी परीक्षाओं के मार्गदर्शन एवं तैयारी के लिए प्रशिक्षण केन्द्रो पर तैयारी करवाई जाती हैं। इससे लाखों युवा पूर्ण विश्वास व तैयारी के साथ इन प्रतियोगी परीक्षा में भाग ले सकें।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना कब से कार्यान्वित हैं?
योजना वर्ष 2021 में वसंत पंचमी के दिन मुख़्यमंत्री द्वारा एक निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र को सम्बंधित मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में संचालित किया गया। जिसको अगले चरण में प्रत्येक जनपद में भी स्थापित करना हैं।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में कोई शुल्क देना हैं?
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना सरकार द्वारा निःशुल्क चलाई जाती हैं।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?
अन्य समस्या के लिए दूरभाष नंबर प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग हैं। जिसको अभ्युदय साइट के “आवश्यक सुचना” सेक्शन में जाकर देखा सकते हैं। इसका लिंक यह हैं – http://www.abhyuday.up.gov.in/hi_notification.php ।