स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप – Swami Vivekananda MCM Scholarship Apply Online

पश्चिम बंगाल देश में शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उन्नति करने वाले राज्यों में से एक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप की शुरुआत की है। राज्य के नागरिकों में काफी आर्थिक भिन्नताएँ देखी जा रही है। ऐसे पैसे की कमी के कारण बहुत से प्रतिभावान छात्र कुछ अच्छा करने से वंचित रह जाते है।

कुछ बच्चे तो आर्थिक तंगी के कारण अपनी जरुरी शिक्षा को भी पूर्ण नहीं कर पाते है। निर्धन परिवार के बच्चों के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकारे बहुत सी छात्रवृति योजनाओं से मदद करती है। पश्चिम बंगाल सरकार स्वामी विवेकानंद छात्रवृति योजना का लाभ दे रही है। छात्रवृति योजना में चुने गए निर्धन छात्र बड़ी आसानी से अपनी शिक्षा पूर्ण कर सकते है।

इस लेख के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना में जरुरी प्रमाण-पत्र, योग्यता एवं ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।

swami vivekananda mcm scholarship - स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप
swami vivekananda mcm scholarship

Table of Contents

विवेकानंद छात्रवृति योजना

वर्तमान सरकार ने विवेकानंद छात्रवृति योजना की पात्रता नियम में कुछ परिवर्तन किये है। नए नियम के अंतर्गत प्रदेश के सभी छात्र जिन्होंने प्रदेश बोर्ड से परिक्षा में 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये है वे छात्रवृति में आवेदन करके लाभार्थी बन सकते है। इस संशोधन से पहले तक सिर्फ 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र ही छात्रवृति के लाभार्थी बन सकते थे।

स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप हाईलाइट

छात्रवृति का नामस्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप
सम्बंधित विभागस्वामी विवेकानन्द छात्रवृति ट्रस्ट, पश्चिम बंगाल
लाभार्थीप्रदेश के विद्यार्थी
उद्देश्यनिर्धन छात्रों को छात्रवृति देना
माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://svmcm.wbhed.gov.in

स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप के उद्देश्य

  • प्रदेश के निर्धन वर्ग के छात्रों को वित्तीय सहायता देकर शिक्षित करना।
  • छात्रवृति से प्रदेश के विद्यार्थियों को नौकरी देने के साथ प्रदेश की साक्षरता दर में भी वृद्धि करनी है।
  • प्रदेश के सभी निर्धन परिवार के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।
  • प्रदेश की मुख्यमंत्री ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक और मदरसा बोर्ड के कम से कम 1700 छात्रों को वर्चुअली सम्मान देने का कार्य किया और लैपटॉप भी प्रदान किये।
  • छात्रों को अध्ययन में रूचि वृद्धि के लिए बंगाली साहित्य के प्रसिद्ध लेखकों की पुस्तके भी दी।

स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप में लाभार्थी बनने की प्रोसेस

सबसे पहले तो छात्रवृति के लिए तय की गयी पात्रताओं को पूर्ण करना होगा। सभी जरुरी पात्रताएँ पूर्ण करने के बाद आपको आवेदन में माँगे जा रहे सभी जरुरी प्रमाण-पत्र तैयार करने है। इसके बाद आपने छात्रवृति के लिए आवेदन करना है। इस आवेदन पत्र को चुनाव कमेटी के द्वारा एक सिलेक्शन प्रोसेस से गुजारा जायेगा।

यदि आवेदक के द्वारा दी गयी सभी डिटेल्स सही पाई जाती है उसे स्कॉलरशिप स्कीम में लाभार्थी बना दया जायेगा। पश्चिम बंगाल के नागरिक राशन कार्ड में अपने नाम की लिस्ट को ऑनलाइन चेक कर सकते है।

स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप के लिए जरुरी योग्यताएँ

  • वह छात्र पश्चिम बंगाल का निवासी हो।
  • विधार्थी के परिवार की सलाना आय 2 लाख 50 हजार से ज्यादा नहीं हो।
  • उम्मीदवार छात्र पश्चिम बंगाल के किसी भी स्कूल या कॉलेज से कक्षा 9 से 12 या फिर डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन में अध्ययन करता हो।
  • विद्यार्थी को अपनी पिछली क्लास में 60 से ज्यादा अंक जरूर मिले हो।
  • आवेदक छात्र के पास सभी जरुरी प्रमाण-पत्र हो।

स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप में जरुरी प्रमाण-पत्र

  • पते का प्रमाण-पत्र
  • राशन कार्ड अथवा वोटर आईडी
  • उच्च माध्यमिक शिक्षा का रिपोर्ट कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक के पहले पेज की कॉपी
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो
  • पारिवारिक वार्षिक आय प्रमाण-पत्र
  • मूल निवास प्रमाण-पत्र

स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप में ऑनलाइन आवेदन करना

  • सबसे पहले छात्रवृति की आधिकारिक वेबसाइट http://svmcm.wbhed.gov.in पर जाए।
  • होम पेज में “Registration” विकल्प को चुनना है। swami vivekananda mcm scholarship - choosing registration optoin
  • रजिस्ट्रेशन के सभी निर्देश को पढ़कर टिक करके “Proceed for Registration” बटन को दबाए। swami vivekananda mcm scholarship - choosing proceed button
  • इसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार “Apply for fresh Applicant” बटन दबाए।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगे जा रहे सभी डिटेल्स को सही प्रकार से दर्ज़ कर दें।
  • रजिस्ट्रेशन कर लेने वाले उम्मीदवार को एक 15 अंको की आवेदक आईडी मिलती है।
  • होम पेज में आकर आवेदक आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • प्रदर्शित हो रहे कैप्चा कोड को भर दें।
  • बाकी के बचे हुए आवेदन पत्र को सही प्रकार से भर लें।
  • फोटो एवं सिग्नेचर की स्कैन कॉपी “अपलोड” कर दें।
  • फोटो एवं सिग्नेचर की फाइल को जेपीजेई फॉर्म में हो और इनके साइज अधिकतम क्रमश 10 kb और 20 kb हो।
  • ऐसे आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद “सब्मिट एप्लीकेशन” बटन दबाना है।

स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप की चयन प्रक्रिया

  • सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन के अनुसार छटनी की प्रक्रिया होगी।
  • फिर शुरू में मिले अंकों एवं आवेदक के आय मापदण्ड के अनुसार बड़े से छोटे क्रम में वर्गीकृत करते है।
  • इसी के क्रम के अनुसार श्रेष्ठता सूची तैयार होगी।
  • विधार्थियों की श्रेष्ठता सूची उनके प्रमाण-पत्रों के आधार पर तैयार होगी।
  • चुने गए छात्रों के बैंक खातों में छात्रवृति पहुँचा दी जाएगी।

स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप में संशोधित योग्यता अंक

कक्षास्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति पात्रताएँ (आवेदकों के लिए)प्रतिशत
उच्चतर माध्यमिक स्तरविद्यार्थी माध्यमिक परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण हो75%
डिप्लोमा छात्रप्रथम वर्ष के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए माध्यमिक कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण हो अथवा डिप्लोमा एक दूसरे साल में पास हो 75%
स्नातक से नीचेउच्च माध्यमिक स्तर की परीक्षा या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए75% (पांच में से सर्वश्रेष्ठ)
स्नातकोत्तरस्नातक स्तर पर विषयों में सम्मानजनक अंक53%, 55%
कन्याश्री आवेदक (K-3 घटक)विज्ञान, कला और वाणिज्य में पीजी करने के लिए स्वीकृत k-2 आईडी, आवेदक की एक वैध रसीद जरुरी है45%
एम.फिल/नेट शोध छात्रप्रदेश के सहायता प्राप्त संस्थान में कार्यक्रम एम.फिल या पीएच.डी. के लिए आवेदन किया जा सकता हैलागू नहीं

स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप नवीनीकरण में जरुरी प्रमाण-पत्र

  • पिछली कक्षा की मार्कशीट
  • अगली कक्षा में प्रवेश लेने की रसीद
  • पहली जमा की हुई छात्रवृति की राशि को दिखाने वाले बैंक खाता पासबुक का पेज एवं पासबुक।

स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप नवीनीकरण प्रक्रिया

यदि कोई छात्रवृति लाभार्थी छात्र अपनी स्कॉलरशिप के नवीनीकरण के लिए आवेदन करना चाहता है। तो उसे अगले उच्च वर्ग में पदोन्नत होने की तिथि से एक माह के अंदर ही प्राधिकरण को अपना आवेदन देना है। नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले स्वामी विवेकानंद छात्रवृति की आधिकारिक वेबसाइट http://svmcm.wbhed.gov.in पर जाए।
  • होम पेज में ‘नवीनीकरण आवेदन’ बटन को दबाए।
  • छात्रवृति की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन प्रक्रिया पूर्ण करें।
  • नए पेज पर जरुरी जानकारी दर्ज़ करके सभी जरुरी प्रमाण-पत्र अपलोड करें।
  • आवेदन पत्र को वेबसाइट पर “अपलोड” कर दें।

सभी आवेदन छात्र ध्यान रखें कि उनको पहले ही प्रयास में अपनी सभी परीक्षाएँ उत्तीर्ण करनी है।

स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप की धनराशि

योजना के अंतर्गत लाभार्थी छात्रों को उनकी अलग-अलग कक्षाओं के अनुसार छात्रवृति दी जाएगी –

वर्गपाठ्यक्रम का स्तरछात्रवृत्ति राशि (प्रति माह)
विद्यालयी शिक्षा निदेशालय (DSE)उच्च माध्यमिक1,000 रुपए
मदरसा शिक्षा निदेशालय (DME)उच्च मदरसा1,000 रुपए
सार्वजनिक निर्देश निदेशालय (DPI)कला में ग्रेजुएशन, कॉमर्स में ग्रेजुएशन, विज्ञान में ग्रेजुएशन अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में ग्रेजुएशन, कला में पोस्ट-ग्रेजुएशन,विज्ञान में पोस्ट-ग्रेजुएशन अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में पोस्ट-ग्रेजुएशन गैर-नेट एमफिल/पीएच.डी.1000 रुपए, 1000 रुपए, 1500 रुपए, 1500 रुपए, 2000 रुपए, 2000 रुपए, 2500 रुपए, 2500 रुपए, 5000 – 8000 रुपये
कॉलेज या विश्वविद्यालय स्तर पर तकनीकी शिक्षाइंजीनियरिंग या अन्य व्यावसायिक कोर्सों में ग्रेजुएशन अथवा पोस्ट ग्रेजुएशन5,000 रुपए
तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालयकनिष्ठ1,500 रुपए
चिकित्सा शिक्षा निदेशालयमेडिकल स्ट्रीम / डिप्लोमा कोर्सों में ग्रेजुएशन5,000 रुपए या क्रमशः 1,500 रुपए

स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप नवीनीकरण में अकादमिक बिंदु

  • उच्च माध्यमिक कक्षा से ग्रेजुएशन लेवल तक कम से कम 60 प्रतिशत अंक मिले हो।
  • पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर कम से कम 50 प्रतिशत अंक मिले हो।

स्कॉलरशिप पोर्टल की लॉगिन प्रक्रिया

  • स्वामी विवेकानन्द छात्रवृति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट svmcm.wbhed.gov.in पर जाए।
  • होम पेज में “लॉगिन” विकल्प चुने।
  • लॉगिन बॉक्स में अपनी आवेदक आईडी एवं पासवर्ड को दर्ज़ करें।
  • सभी विवरण दर्ज़ करके “Submit” बटन दबाए।
  • पोर्टल पर प्रोफाइल लॉग-इन हो जाएगी।

पोर्टल के जरुरी डाउनलोड विकल्प का इस्तेमाल

  • सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद छात्रवृति की आधिकारिक वेबसाइट svmcm.wbhed.gov.in पर जाए।
  • वेबसाइट के होम पेज पर “डाउनलोड” विकल्प चुने।
  • नए पेज में आय प्रमाण-पत्र, उपयोगकर्ता पुस्तिका एवं गैर-नेट के लिए उपयोगकर्ता पुस्तिका के विकल्प आएंगे।
  • अपनी जरुरत के अनुसार विकल्प को चुने।
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक pdf फाइल खुलेगी।
  • दिख रही पीडीएफ फाइल पर “डाउनलोड” बटन क्लिक करें।
  • पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी।

स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप के लाभ एवं विशेषताएँ

  • छात्रवृति योजना पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा कार्यान्वित होगी।
  • लाभार्थी छात्र को पढ़ाई जारी रखने के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • समाज में कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को योजना का लाभ मिलेगा।
  • योजना में कक्षा 9 से 12, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र लाभार्थी होंगे।
  • योजना के लाभार्थी छात्रों को अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा सुनिश्चित होगी।
  • राज्य के निर्धन छात्रों की पढ़ाई का बोझ परिवार पर कम हो जायेगा।
  • आने वाले समय में राज्य की साक्षरता में भी सुधार आएगा।
  • राज्य के छात्रों को अच्छे रोज़गार के सृजन में सहायता मिलेगी।

स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप से जुड़े प्रश्न

स्वामी विवेकानन्द छात्रवृति क्या है?

पश्चिम बंगाल राज्य की सरकार द्वारा प्रदेश के निर्धन परिवार के विद्यार्थियों को पढ़ाई में सहायता देने के लिए छात्रवृति दी जाती है। योजना की योग्यता रखने वाले विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करते है।

स्वामी विवेकानन्द छात्रवृति में कैसे आवेदन करें?

योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रमाण-पत्रों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

स्वामी विवेकानन्द छात्रवृति में हेल्पलाइन नंबर क्या है?

छात्रवृति योजना में कोई समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 1800-102-8014 पर कॉल कर सकते है। चाहे तो ईमेल आईडी [email protected] पर ईमेल भेज सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram