SSC CGL Recruitment 2023 एसएससी सीजीएल भर्ती 2023 का 7500 पदो पर नया नोटिफिकेशन जारी

एसएससी परीक्षा की तैयार कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी सूचना आ रही है चूँकि कर्मचारी चयन विभाग ने SSC CGL Recruitment 2023 की भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस नोटिस में ग्रुप बी एवं सी की पोस्टों को सम्मिलित किया गया है। इन पदों में सहायक इंस्पेक्टर के पद भी है। सभी इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे।

SSC CGL Recruitment 2023
SSC CGL Recruitment 2023

एसएससी सीजीएल भर्ती 2023

देश के कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CGL 2023 का Notification जारी करके 7,500 से अधिक अस्थाई पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना सार्वजानिक की है। एसएससी के अंतर्गत ग्रुप B एवं C के पदों की रिक्तियों पर आवेदन करना है। एसएससी सीजीएल की पोस्ट वैकेंसी आयोग के द्वारा चुने उम्मीदवारों की संख्या तय करने में सहायता करती है।

SSC CGL Recruitment 2023

लेख का विषयएसएससी सीजीएल भर्ती 2023
सम्बंधित विभागकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नामस्नातक स्तर के विभिन्न पद
कुल रिक्तियाँ7500 से अधिक
माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://ssc.nic.in

SSC CGL 2023: कुल रिक्तियाँ

वर्ग का नामरिक्तियों की संख्या
अनारक्षित वर्ग3008
अनुसूचित जाति1192
अनुसूचित जनजाति704
अन्य पिछड़ा वर्ग1832
आर्थिक रूप से कमजोर (EWS)885
कुल योग7621

SSC CGL 2023: शैक्षिक योग्यताएँ

  • सहायक ऑडिट अधिकारी – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री अथवा वांछनीय योग्यता: CA/CS/MBA / लागत और प्रबंधन लेखाकार / वाणिज्य में परास्नातक / व्यवसाय अध्ययन में परास्नातक।
  • संकलक के पद – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री, अर्थशास्त्र या सांख्यिकी या गणित सहित अनिवार्य अथवा वैकल्पिक विषय।
  • स्टैटिक्स निरीक्षक ग्रेड-2 पद – कक्षा 12 में गणित विषय के साथ कम से कम 60 प्रतिशत अंक और किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री अथवा डिग्री स्तर पर एक विषय के रूप में सांख्यिकी के साथ किसी भी विषय में स्नातक डिग्री।
  • अन्य पद – किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज, विश्वविद्यालय या समकक्ष से किसी भी विषय में स्नातक की उपाधि।

SSC CGL 2023: आयु सीमा

  • 18 से 32 वर्ष की आयु के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है।
  • आरक्षित वर्ग को ऊपर आयु सीमा में छूट मिलेगी।

SSC CGL 2023 में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

SSC CGL के लिए तय की गयी सभी प्रकार की योग्यताएँ एवं प्रमाण पत्र रखने वाले उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है, जोकि निम्न प्रकार से है –

  • सबसे पहले आपने SSC की आधिकारिक वेबसाइट http://ssc.nic.in को ओपन करना है।
  • उम्मीदवार अपने ‘OneTime Registration’ के लिए वेबसाइट के होम पेज पर “Login” सेक्शन में जाकर “Registration Now” विकल्प को चुनेंगे। choosing register now option
  • इसके बाद SSC CGL 2023 के लिए आवेदन फॉर्म के पार्ट-2 को पूर्ण करने के लिए अपनी पंजीकृत आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन हो जाए। filling registration form
  • अब “Apply Online” विकल्प को चुनकर अपना आवेदन पत्र भरना शुरू कर दें।
  • आवेदक ने ऑनलाइन आवेदन पत्र में मांगे गए सभी विवरण को सही प्रकार से भरना है।
  • विज्ञप्ति के अनुसार आवेदक को फॉर्म में अपने प्रमाण पत्र, फोटो एवं हस्ताक्षर भी अपलोड करने है।
  • इसके बाद अपने आवेदन फॉर्म की सभी जानकारियों की जाँच कर लें।
  • अब आपने अपनी श्रेणी के आधार पर आवेदन शुल्क का पेमेंट करके फॉर्म सबमिट कर दें।
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंट भविष्य के उपयोग के लिए अवश्य रख लें।

आवेदन शुल्क का विवरण

  • आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन के समय 100 रुपए आवेदन शुल्क भी देना होगा।
  • महिला, एससी, एसटी, आरक्षित ESM, दिव्यांग वर्ग के आवेदकों को शुल्क नहीं देना है।
  • आवेदन शुल्क को भीम ऐप, नेट बैंकिंग अथवा वीजा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रुपे क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड से दे सकते है।
  • एसबीआई बैंक की ब्रांच में चालान से भी पेमेंट कर सकते है।

SSC CGL 2023 : पदों के नाम-विवरण

  • CAG में लेखा परीक्षक
  • सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी
  • केंद्रीय जांच ब्यूरो में सब इंस्पेक्टर
  • केंद्रीय सचिवालय सेवा में सहायक अनु भाग अधिकारी, रेल मंत्रालय, विदेश मंत्रालय
  • राष्ट्रीय जांच एजेंसी में सब इंस्पेक्टर
  • निरीक्षक (केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो)
  • आयकर निरीक्षक (CBDT)
  • कर सहायक (CBIC)
  • लेखाकार (CAG)

यह भी पढ़ें :- इग्नू बीएड एडमिशन 2023

SSC CGL Recruitment 2023 – चयन प्रक्रिया

  • ऑब्जेक्टिव कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट – टियर 1
  • ऑब्जेक्टिव कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट – टियर 2
  • विभिन्न समय की शिफ्ट के द्वारा विभिन्न दिनों में टियर 2 की परीक्षा के लिए 3 प्रश्न पत्र देने होंगे जोकि प्रश्न पत्र – 1, प्रश्न पत्र – 2 एवं प्रश्न पत्र – 3
  • प्रश्न पत्र – 1 सभी परीक्षार्थियों को अनिवार्यरूप से देना होगा।
  • प्रश्न पत्र – 2 सिर्फ उन्ही परीक्षार्थियो को देना है जिन्होंने सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मिनिस्ट्री के कनिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी (JSO) की पोस्ट के लिए आवेदन किया हो और वे भी जिनका चयन इन पद के लिए टियर – 1 की मेरिट लिस्ट में हुआ है।
  • जो परीक्षार्थी प्रश्न पत्र – 3 के लिए टियर – 1 की लिस्ट चुने गए है सिर्फ उनको प्रश्न पत्र – 3 देना होगा।
  • प्रश्न पत्र – 1 को एक ही दिन के 2 सत्रों में लिया जाएगा। पहले सत्र में सेक्शन 1,2 और 3 के मॉड्यूल संचालित होंगे और दूसरे सत्र के खण्ड 3 के मॉड्यूल 2 को संचालित किया जायेगा।
  • पहले सत्र का समय 2 घण्टा 15 मिनट का रहेगा और दूसरे सत्र का समय 15 मिनट ही होगा।
  • डेटा एंट्री गति परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र 3 का समय 15 मिनट रहेगा।

SSC CGL Recruitment 2023महत्वपूर्ण तिथियां

  • अधिसूचना रिलीज की तिथि – 03 अप्रैल 2023
  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत – 03 अप्रैल 2023
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 03 मई 2023 (रात्रि 11 बजे तक)
  • ऑफलाइन चालान बनाने की अंतिम तिथि – 04 मई 2023 (रात्रि 11 बजे तक)
  • चालान से भुगतान की अंतिम तिथि – 05 मई 2023
  • एप्लिकेशन फॉर्म सुधार के लिए विंडो – 07 से 08 मई 2023 तक
  • परीक्षा तिथि (टियर- I)  – 14 जुलाई से 27 जुलाई 2023

एसएससी सीजीएल भर्ती से जुड़े प्रश्न

SSC CGL परीक्षा में कितनी पोस्ट है?

इस साल की SSC CGL परीक्षा में स्नातकों के लिए विभिन्न विभागों की 7500 से अधिक पोस्ट है।

SSC CGL में कितनी सैलरी है?

इस परीक्षा के बाद चुने अभ्यर्थियों को 7वें वेतन आयोग के अंतर्गत 35,900 से 93,900 रुपए प्रति महीना सैलरी मिलेगी।

SSC CGL में आवेदन की अधिकतम उम्र क्या है?

SSC CGL की परीक्षा में 18 से 32 वर्ष की आयु के उम्मीदवार सम्मिलित हो सकेंगे और अधिकतम आयु में आरक्षित वर्ग को रिहायत भी मिलेगी।

SSC CGL में कैसे आवेदन करें?

सभी उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करेंगे और परीक्षा शुल्क को ऑनलाइन अथवा एसबीआई बैंक चालान से जमा करेंगे।

Leave a Comment

Join Telegram