(रजिस्ट्रेशन) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन व पंजीकरण फॉर्म

वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा PMKVY योजना शुरुकी गयी है। इस योजना में उन सभी नागरिकों को लाभ मिलेगा जो शिक्षित है लेकिन उनके पास रोजगार के कोई संसाधन उपलब्ध नहीं है। केंद्र सरकार की योजना से नागरिकों को रोजगार के संसाधन देने हेतु विभिन्न प्रकार के कोर्सों की ट्रेनिंग मिलेगी।

इनसे वे अपने हुनर के आधार पर जीवन निर्वाह हेतु नौकरी ढूंढ़ने में सक्षम हो सकते है। कक्षा – 10th एवं 12th के विद्यार्थी और पढाई पूर्ण न करने वाले छात्र, योजना में ट्रेनिंग का लाभ पा सकते है।

इस लेख में  पीएम कौशल विकास योजना का ऑनलाइन आवेदन एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है।

PM Kaushal Vikas Scheme - प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
PM Kaushal Vikas Scheme

Table of Contents

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2023 क्या है ?

योजना से बेरोजगार युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग देने के लिए ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किये गए है। इन ट्रेनिंग सेंटरों में युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर, कंस्ट्रक्शन, हैंडीक्राफ्ट,फर्नीचर, फ़ूड प्रोसेसिंग आदि में प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिससे बेरोजगार युवा प्रशिक्षण पाकर अपने हुनर से अपने लिए जॉब पा सकते है।

युवाओं को पीएम कौशल विकास योजना से निशुल्क ट्रेनिंग सेवा मिलेगी जिससे वह अपने आने वाले भविष्य को उज्जवल बनाकर अपनी आर्थिक स्थिति सही कर सकते है। केंद्र सरकार नागरिको को आय के साधन देने के लिए रोज़गार प्रोत्साहन योजना का लाभ भी दे रही है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना हाईलाइट

योजना का नामप्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
सम्बंधित मंत्रालयउद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार
लाभार्थीशिक्षित बेरोजगार युवा नागरिक
लाभप्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से नागरिकों को
विभिन्न कोर्सो में निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करना
उद्देश्यट्रेनिंग जैसी सुविधाएँ प्रदान करके युवाओं को
उनके अनुभव के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाना
ऑफिसियल वेबसाइट लिंकpmkvyofficial.org
skillindia.nsdcindia.org

कौशल विकास योजना के उद्देश्य

बेरोजगार युवाओं को विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण सहायता प्रदान करके उन्हें जॉब प्रदान करना। देश में कई युवा है जो अपने परिवार की आर्थिक स्थिति निर्बल होने के कारण अपनी पढाई को बीच में ही छोड़ देते है। जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त करने के लिए कई समस्याओं से गुजरना पड़ता है।

केंद्र सरकार की इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को प्रशिक्षण मिलेगा। जिससे वे आसानीप से अपने लिए नौकरी ढूँढ सकेंगे। योजना से युवा नागरिकों को बड़ी संख्या में उचित प्रशिक्षण मिलेगा जिससे वह अपनी बेहतर आजीविका को बनाने में सक्षम हो पाएंगे।

पीएम कौशल विकास योजना कोर्स सूची

क्रम संख्या कोर्स का नाम क्रम संख्या कोर्स का नाम
1मोटर वाहन कोर्स17निर्माण कोर्स
2परिधान कोर्स18कृषि कोर्स
3सुंदरता तथा वैलनेस19माल तथा पूंजी कोर्स
4बीमा, बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स20परिधान कोर्स
5आयरन तथा स्टील कोर्स21स्वास्थ्य देखभाल कोर्स
6भूमिकारूप व्यवस्था कोर्स22ग्रीन जॉब्स कोर्स
7जेम्स तथा ज्वेलरी कोर्स23फर्नीचर तथा फिटिंग कोर्स
8फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री कोर्स24इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स
9स्किल  कौंसिल फॉर पर्सन विथ डिसेबिलिटी कोर्स25हॉस्पिटैलिटी तथा टूरिज्म कोर्स
10टेलीकॉम कोर्स26टेक्सटाइल्स कोर्स
11सिक्योरिटी सर्विस कोर्स27रबर कोर्स
12पावर इंडस्ट्री कोर्स28रिटेल कोर्स
13प्लंबिंग कोर्स29माइनिंग कोर्स
14लोजिस्टिक्स कोर्स30एंटरटेनमेंट तथा मीडिया कोर्स
15लीठेर कोर्स31लाइफ साइंस कोर्स
16आईटी कोर्स

पीएमकेवीवाई के लाभ एवं विशेषताएं

  • देश के सभी युवा वर्ग के सभी शिक्षित एवं बेरोजगार नागरिक योजना का लाभ प्राप्त ले सकते है।
  • नागरिक को कई प्रकार पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण सेवा का लाभ मिलता है।
  • ट्रेनिंग पाकर नागरिक अपने लिए रोजगार प्राप्त कर पाएंगे।
  • दसवीं एवं बारहवीं कक्षाओं में अपनी शिक्षा को पूर्ण न करने वाले सभी विद्यार्थी योजना के तहत सभी सुविधाओं का लाभ पा सकते है।
  • फ़ूड हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक, कंस्ट्रक्शन, फर्नीचर, हैंडीक्राफ्ट्स, कृषि, रिटेल, मोटर वाहन और अन्य प्रकार के चालीस टैक्नोलॉजी फिल्ड में युवाओं को ट्रेनिंग मिलेगी।
  • यह 5 वर्षों के अंतराल में योजना के तहत entrepreneurship, Education, ट्रेनिंग प्रोग्राम जैसी सुविधाओं को युवाओं तक पहुंचाने में मदद करती है।
  • युवाओं को मुफ्त में ट्रेनिंग प्रदान मिलेगी।
  • लाभार्थी को खाने की सुविधा एवं दूर दराज के क्षेत्रों से आये हुए विद्यार्थियों को रहने की सुविधा दी जाती है।
  • प्रशिक्षण केंद्रों से विभिन्न कोर्सो में ट्रेनिंग पाकर विद्यार्थियों के लिए परीक्षा आयोजित होती है जिसके मूल्यांकन के बाद ही लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र मिलता है।

पीएम कौशल विकास योजना की मुख्य बाते

  • अल्पकालीन प्रशिक्षण (short term training)
  • विशेष परियोजनाएं (special projects)
  • पहले सिखने की मान्यता (recognition of first learning)
  • कौशल एवं रोजगार मेला (skill and employment fair)
  • नौकरी दिलाने में मदद (placement assistant)
  • लगातार निगरानी (constant monitoring)
  • स्टैण्डर्ड ब्रांडिंग एवं संचार Standard Branding and Communication

पीएमकेवीवाई में जरुरी पात्रताएँ

  • बेरोजगार मूल निवासी भारतीय नागरिक हो।
  • जीवन जीने के लिए रोजगार के पर्याप्त साधन नहीं हो।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के वह सभी युवा नागरिक जो अपनी पढाई को पूर्ण नहीं कर पाएं है। जिन्होंने स्कूल और कॉलेज ड्राप किया है।
  • लाभार्थी छात्र को हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा का नॉलेज हो।
  • उम्मीदवार के पास सभी प्रकार के अनिवार्य दस्तावेज हो।

पीएमकेवीवाई के लिए जरूरी दस्तावेज

  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • स्थायी मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक से संबंधी सभी डिटेल्स
  • पासपोर्ट साइज फोटो

कौशल क्षेत्र परिषद् प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

क्रमांकक्षेत्र कौशल परिषद्
(Sector Skill Council)
क्रमांकक्षेत्र कौशल परिषद
(Sector Skill Council)
1टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर स्किल काउंसिल18टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल
2स्पोर्ट्स सेक्टर स्किल काउंसिल19टैक्सटाइल सेक्टर स्किल काउंसिल
3स्किल काउंसिल फॉर ग्रीन जॉब्स20स्किल काउंसिल फॉर प्रसेंस विद डिसेबिलिटी
4रिटेलर्स एसोसिएशन स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया21रबर स्किल डेवलपमेंट काउंसिल
5पावर सेक्टर स्किल काउंसिल22माइनिंग सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया
6मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्किल काउंसिल23लॉजिस्टिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल
7लेदर सेक्टर स्किल काउंसिल24लाइफ साइंसेज सेक्टर स्किल डेवलपमेंट काउंसिल
8इंफ्रास्ट्रक्चर इक्विपमेंट्स स्किल काउंसिल25आईटी/ITeS सेक्टर स्किल काउंसिल
9इंडियन आयरन एंड स्टील सेक्टर स्किल काउंसिल26इंडियन प्लंबिंग स्किल काउंसिल
10हैंडीक्राफ्ट्स एंड कारपेट सेक्टर स्किल काउंसिल27हेल्थकेयर सेक्टर स्किल काउंसिल
11हैंडीक्राफ्ट्स एंड कारपेट सेक्टर स्किल काउंसिल28जेम एंड ज्वैलरी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया
12फूड इंडस्ट्री कैपेसिटी एंड स्किल इनिशिएटिव29फर्नीचर एंड फिटिंग्स स्किल काउंसिल
13इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर स्किल काउंसिल30डॉमेस्टिक वर्कर्स सेक्टर स्किल काउंसिल
14कंस्ट्रक्शन स्किल डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया31कैपिटल गुड्स स्किल काउंसिल
15बीएफएसआई सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया32कैपिटल गुड्स स्किल काउंसिल
16ब्यूटी एंड वैलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल33ऑटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल
17एग्रीकल्चर सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया34अपैरल, मेडक ups एंड होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना

  • सबसे पहले पीएम कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://www.pmkvyofficial.org/ में जाए।
  • होम पेज में Quick Links सेक्शन में “SKILL INDIA” ऑप्शन में क्लिक करें।
  • नए पेज में “रजिस्टर अस ए कैंडिडेट” विकल्प को चुने।
  • नए पेज में पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी सभी डिटेल्स 1. सामान्य जानकारी 2. पता 3. पसंद 4. एसोसिएट प्रोग्राम (वैकल्पिक) 5. रूचि इत्यादि दर्ज करें।
    प्रधानमंत्री-कौशल-विकास-योजना-ऑनलाइन-रजिस्ट्रेशन
  • सभी डिटेल्स दर्ज करके “Terms and Conditions” विकल्प टिक करें।
  • आवेदक व्यक्ति को “submit” बटन क्लिक करना है।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद मोबाइल नंबर में पंजीकरण संख्या मिलेगी।
  • ऐसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायेगा।

ट्रेनिंग सेंटर ढूँढना

  • सबसे पहले उम्मीदवार http://pmkvyofficial.org पोर्टल में जाए।
  • होम पेज में “find a training center” विकल्प चुने।
  • अब नए पेज में ट्रेनिंग सेंटर सर्च करने के लिए Search By Sector, Search By Job roles ,Search By Location में से किसी एक विकल्प को चुनना है। प्रशिक्षण-ट्रेनिंग-सेंटर
  • फिर सभी जानकारी भरकर “submit” ऑप्शन क्लिक करें।
  • अब प्रशिक्षण केंद्र से संबंधित डिटेल्स खुलकर आएगी।
  • ऐसे लाभार्थी नागरिक ट्रेनिंग सेंटर ढूंढ़ सकेंगे।

Target Allocations प्रक्रिया

  • लक्ष्य आवंटन देखने के लिए PMKVY की ऑफिसियल वेबसाइट www.pmkvyofficial.org/ में जाए।
  • होम पेज में Target Allocations सेक्शन में “ReAllocations” विकल्प चुने।
  • नए पेज में Target Allocations के लिए Search By Training Partner ,Search By Location ऑप्शन में से किसी एक को चुने। लक्ष्य-आवंटन
  • दी गयी जानकारी भरकर “submit” ऑप्शन क्लिक करें।
  • अब सभी विवरण आवेदक की स्क्रीन में दिखाई देगा।

प्लेसमेंट का डेटा सर्च करना

  • सबसे पहले पीएमकेवीआई की आधिकारिक वेबसाइट http://pmkvyofficial.org में जाए।
  • होम पेज में “Placement” ऑप्शन क्लिक करें।
  • नए पेज में Search Placement Data के स्थान पर योजना का नाम एवं अपने स्टेट का नाम सेलेक्ट करें।
    PMKVY-प्लेसमेंट-डाटा
  • फिर प्लेसमेंट संबंधी सभी जानकारी स्क्रीन में होगी।


PMKVY Operational Queries

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट www.pmkvyofficial.org/ में जाएँ।
  • होम पेज में “PMKVY Operational Queries” विकल्प चुने।
  • नए पेज अपनी सुविधा के अनुसार “Candidate या TP/TC” विकल्प चुने।
  • नए पेज में सभी जानकारियाँ जैसे कैंडिडेट ईमेल आईडी, फोन नंबर, ग्रीवेंस आदि भरकर “सबमिट” बटन क्लिक करें।PMKVY-परिचालन-संबंधी-जानकारी
  • फिर परिचालन से संबंधी समस्त जानकारी स्क्रीन पर होगी।

पीएमकेवीवाई योजना में नोटिस देखना

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkvyofficial.org/ में जाएँ।
  • होम पेज में “Notice” विकल्प चुने।
  • नए पेज में योजना के सभी महत्वपूर्ण नोटिस की लिस्ट आएगी।
  • नागरिक वर्ष एवं माह को सेलेक्ट करके के भी नोटिस को सर्च कर सकते है।
  • अपनी आवश्यकता के अनुसार नोटिस में क्लिक करके योजना की जानकारी पा सकते है।

स्टेट कम्पोमेंट की जानकारी देखना

  • सबसे पहले पीएमकेवीवाई योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkvyofficial.org/ में जाए।
  • होम पेज में “State Component” ऑप्शन क्लिक करें।
  • नए पेज में स्टेट कॉम्पनमेंट में संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दिखाई देगी।
  • यहाँ नागरिक आप सभी जानकारी को देख एवं महत्वपूर्ण फॉर्म को डाउनलोड भी कर सकते है।

पीएम कौशल विकास योजना गाइडलाइन

  • सबसे पहले PMKVY योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkvyofficial.org/ में विजिट करें।
  • होम पेज में “Guidelines” ऑप्शन क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर योजना से संबंधित सभी गाइडलाइन की लिस्ट होगी।
  • सुविधा के आधार पर संबंधित गाइडलाइन की लिंक में क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से जुड़े प्रश्न

PMKVY योजना में उम्मीदवारों को क्या लाभ हुए है ?

उम्मीदवारों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में मुफ्त ट्रेनिंग प्राप्त करने के अवसर प्राप्त होगा। साथ ही वह प्राप्त किये गए प्रशिक्षण के माध्यम से अपने लिए रोजगार के साधन प्राप्त कर सकते है।

क्या प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण के बाद परीक्षा देनी होगी?

हाँ प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से ट्रेनिंग प्राप्त करके लाभार्थी विद्यार्थियों के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है ,जिसके बाद उसका मूल्यांकन करके उन्हें प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में कोई शुल्क देना है ?

नहीं, योजना में प्रशिक्षण हेतु उम्मीदवारों को कोई शुल्क जमा नहीं करना होगा।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में हेल्पलाइन नम्बर क्या है?

PMKVY योजना में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 8800055555, समर्थ हेल्पलाइन नम्बर – 18001239626, NSDC TP हेल्पलाइन नम्बर – 1800-123-9626 पर संपर्क करना है।

Leave a Comment

Join Telegram