PM Modi Ayodhya Speech: आज एक ऐसा दिन है, जिसका इंतजार हम सभी सदियों से कर रहे थे। आज, अयोध्या में भगवान रामलला अपने भव्य मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हुए हैं। यह हमारे देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। यह भारत की संस्कृति और सभ्यता की विजय है। यह हमारे देश के लोगों की एकता और अखंडता की जीत है।
अयोध्या में नवनिर्मित राममंदिर के गर्भगृह में भगवान रामलला विराजमान हो गए हैं। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रीय सेवा संघ प्रमुख मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संपन्न होने के साथ ही लोगों के 500 साल का पुराना इंतजार खत्म हो गया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया और लोगों को बधाई दी
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, ‘कंठ अवरुद्ध है, मेरा शरीर अभी भी स्पंदित है, चित्त अभी भी उस पल में लीन है। आज हमारे राम आ गए हैं.सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए हैं. सदियों के अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग और तपस्या के बाद हमारे प्रभु राम आ गए हैं. इस शुभ घड़ी की आप सभी को, समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई. हमारे राम लला अब टेंट में नहीं रहेंगे, अब रामलला दिव्य मंदिर में रहेंगे. मेरा पक्का विश्वास और अपार श्रद्धा है कि जो घटित हुआ है, इसकी अनुभूति देश के, विश्व के कोने-कोने में रामभक्तों को हो रही होगी.ये क्षण आलौकिक है, ये पल पवित्रतम है.’
प्रभु राम से मांगी क्षमा
पीएम मोदी ने कहा, 22 जनवरी, 2024 का ये सूरज एक अद्भुत आभा लेकर आया है.ये कैलेंडर पर लिखी एक तारीख नहीं, बल्कि ये एक नए कालचक्र का उद्गम है.राम मंदिर के भूमिपूजन के बाद से प्रतिदिन पूरे देश में उमंग और उत्साह बढ़ता ही जा रहा था.निर्माण कार्य देख देशवासियों में हर दिन एक नया विश्वास पैदा हो रहा था.आज हमें सदियों के उस धैर्य की धरोहर मिली है. आज हमें श्रीराम का मंदिर मिला है. मैं आज प्रभु श्रीराम से क्षमा याचना भी करता हूं. हमारे पुरुषार्थ, त्याग और तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक ये कार्य कर नहीं पाए.आज वो कमी पूरी हुई है.मुझे विश्वास है कि प्रभु राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे.’
सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त किया
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत के संविधान की पहली प्रति में भगवान राम विराजमान हैं. संविधान के अस्तित्व में आने के बाद भी दशकों तक प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को लेकर कानूनी लड़ाई चली.मैं आभार व्यक्त करूंगा भारत की न्यायपालिका का, जिसने न्याय की लाज रख ली.न्याय के पर्याय प्रभु राम का मंदिर भी न्यायबद्ध तरीके से ही बना.आज गांव-गांव में एक साथ कीर्तन, संकीर्तन हो रहे हैं.आज मंदिरों में उत्सव हो रहे हैं, स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं, पूरा देश आज दीपावली मना रहा है. आज शाम घर-घर राम ज्योति प्रज्वलित करने की तैयारी है.’
- UP Bijli Bill 2023: उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें, UPPCL Online Payment
- उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना रजिस्ट्रेशन 2023 | Uttar Pradesh Samuhik Vivah Yojana PDF Form
- यूपी किसान कल्याण मिशन 2023: कृषि मेला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लाभ व पात्रता – Uttar Pradesh Kisan Kalyan Mission
- एंटी भू माफिया पोर्टल यूपी: UP Anti Bhu Mafia शिकायत पंजीकरण, स्थिति देखें
- यूपी मिशन रोजगार 2023: ऑनलाइन आवेदन, UP Mission Rojgar रजिस्ट्रेशन