पीएम किसान योजना बंद कैसे करें – PM Kisan Yojana Band Kaise Kare

केंद्र सरकार ने देशभर के किसानो को आर्थिक मदद देने के लिए पीएम किसान योजना शुरू की थी। इस योजना से लाभार्थी किसानों को अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद मिली है। इस स्कीम में कुछ ऐसे भी आवेदक है जो पात्रता न रखते हुए भी अपना आवेदन कर चुके है। अब केंद्र सरकार स्कीम का लाभ फर्जी तरीके से पाने वालो की जाँच कर रही है।

पीएम किसान योजना में जारी होने वाली अपात्र किसानों की सूची में जिन आवेदको का नाम आता है, उन्हें योजना में मिल रही सब्सिडी राशि को वापिस करना है। किसान आवेदक बिना योजना के पैसों को लौटाए भी मिल रहे लाभ को बंद कर सकते है। इस प्रक्रिया के लिए सरकार की ओर से कुछ गाइडलाइन भी जारी की गई है।

इस लेख में पीएम किसान योजना से मिल रहे लाभ को बंद करने की जानकारी दी जा रही है।

पीएम किसान योजना बंद कैसे करें - PM Kisan Yojana Band Kaise Kare
पीएम किसान योजना बंद कैसे करें

पीएम किसान योजना बंद कैसे करें

केंद्र सरकार की लाभकारी पीएम किसान योजना में अपात्र होते हुए भी लाभ लेने वाले किसान ऑनलाइन पोर्टल की मदद से पैसो को वापिस कर सकते है। पीएम किसान के पोर्टल की वेबसाइट पर एक लिंक जोड़ दिया गया है। इस लिंक के माध्यम से ही यह काम किया जा सकेगा।

अभी तक पीएम किसान योजना में जारी हुई 13 किस्तों में ऐसे भी केस सामने आये है जिनमे अपात्र किसान भी पैसे ले चुके है। पीएम किसान योजना के अपात्र किसानों की लिस्ट पीएम किसान पोर्टल से देख सकते है।

लेख का विषयपीएम किसान योजना बंद करना
लाभार्थीभारतीय किसान
माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटpmkisan.gov.in

पीएम किसान योजना बंद करने में जरुरी प्रमाण-पत्र

  • पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नम्बर

पीएम किसान योजना बंद करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://pmkisan.gov.in पर जाए।
  • वेबसाइट के होम पेज पर फार्मर कार्नर सेक्शन के अंतर्गत “Voluntary Surrender of PM Kisan Benefits” विकल्प को चुने लें। choosing Voluntary Surrender of PM Kisan Benefits option
  • नए पेज में अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर और कैप्चा कोड टाइप करके “Get OTP” बटन दबा दें। entering registration number
  • रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर मिले OTP को सत्यापित कर दें।
  • OTP सत्यापित करने के बाद फॉर्म को भरें, और सब्मिट कर दें।
  • इस प्रकार आप पीएम किसान योजना को बंद कर सकते है।

पीएम किसान योजना ऑनलाइन बंद करने के लाभ

पीएम किसान योजना के तहत अपने आप लाभ को ऑनलाइन बंद करने वाले किसानो को योजना में मिल चुकी लाभ राशि की किस्तों को वापिस नहीं देना होगा। किन्तु योजना का लाभ बंद न करने वाले किसानो से सरकार पहचान के बाद पैसे वापिस लेगी और साथ में कुछ दण्ड शुल्क भी अदा करना होगा।

पीएम किसान योजना ऑनलाइन बंद करने से हानि

  • एक बार योजना में सरेंडर कर लेने के बाद दुबारा पीएम किसान योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे।
  • भविष्य में पीएम किसान योजना में मिलने वाली लाभ राशि का लाभ नहीं मिल पायेगा।
  • अभी तक पीएम किसान योजना में ली गई किस्तों का वापिस भुगतान नहीं करना होगा।

पीएम किसान योजना में अपात्र किसान

  • खेती योग्य भूमि न रखने वाले किसान अपात्र होंगे।
  • अपने दादा, पिता के नाम से खेत रखने वाले अथवा पारिवारिक सदस्य के नाम से खेत रखने वाले किसान अपात्र होंगे।
  • टैक्स अदा करने वाले किसान योजना में अपात्र होंगे।
  • सरकारी नौकरी में कार्यरत किसान अपात्र होंगे।
  • दस हजार सलाना पेंशन राशि पाने वाले किसान भी अपात्र होंगे।
  • रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजीनियर, वकील एवं सीए भी अपात्र होंगे।

पीएम किसान योजना बंद करने से जुड़े प्रश्न

पीएम किसान योजना क्यों बंद करें?

सरकार द्वारा अपात्र किसानो की लिस्ट में आने एवं फाइन भरने से बचने के लिए अपना खाता बंद कर लें।

पीएम किसान योजना में क्या लाभ मिलते है?

पात्र लाभार्थी किसान को हर साल 6 हजार रुपए 2 हजार रुपए की तीन किस्तों में प्राप्त होते है।

पीएम किसान योजना का हेल्पलाइन नम्बर क्या है?

पीएम किसान योजना से जुडी मदद लेने के लिए हेल्पलाइन नम्बर 155261/011-24300606 है।

Join Telegram