Trains late due to Fog: कोहरे और मौसम के कारण रेलवे परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनें आज भी देरी से चल रही हैं या कैंसिल कर दी गई हैं। यही हाल देश के अन्य हिस्सों का भी है। घंटों-घंटों देरी से चल रही ट्रेनों के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। ठंड में घर में बैठे लोग भी ठिठुरने को मजबूर हैं, तो आसमान के नीचे स्टेशनों पर बैठे लोगों की परेशानी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
ठंड के मौसम में ट्रेनों का समय पर चलना जैसे कल्पना ही बन गया है। रेलवे स्टेशनों पर घंटों इंतजार करते यात्रियों की परेशानी का अंदाजा लगाया जा सकता है। दिल्ली शीतलहर, ठिठुरन और कोहरे से तो जूझ ही रही है। वहीं, देर रात हुई बारिश ने हाल और बिगाड़ दिया है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनें आज भी देरी से चल रही हैं या कैंसिल कर दी गई हैं। यही हाल देश के अन्य हिस्सों का भी है। घंटों-घंटों देरी से चल रहीं ट्रेनों के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। ठंड में घर में बैठे लोग भी ठिठुर रहे हैं, तो आसमान के नीचे स्टेशनों पर बैठे लोगों की परेशानी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री नरेंद्र ने बताया, “मेरी ट्रेन रात 8.30 बजे के लिए बुक थी, लेकिन इसे सुबह 3 बजे के लिए रिशेड्यूल कर दिया गया। जब हम सुबह 3 बजे स्टेशन पहुंचे तो हमें बताया गया कि ट्रेन आज नहीं चल रही है। हम लगातार इंतजार कर रहे हैं।”
यानी ट्रेनों का लेट आना तो एक समस्या है ही लेकिन ट्रेन के कैंसिल होने की स्थिति में सूचना न देना भी एक बड़ी परेशानी है. आधी रात को स्टेशन के लिए निकले यात्रियों को स्टेशन पहुंचकर पता करने पर इस बात की जानकारी मिलती है कि जिस ट्रेन में उन्हें सफर करना था, वो कैंसिल कर दी गई है. ये हाल देश की राजधानी से चलनी वाली ट्रेनों का है तो देश के अन्य हिस्सों की स्थिति का अंदाजा लगाया ही जा सकता है. कुल मिलाकर सर्दियों के इस मौसम में रेलवे का हाल राम भरोसे ही है.
- Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2023: एकल द्वि पुत्री योजना आवेदन फॉर्म, लाभ
- राजस्थान महिला निधि योजना 2023: Mahila Nidhi Yojana रोजगार ऋण आवेदन, लाभ
- हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, लॉगिन व स्टेटस
- उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लाभ व कार्यान्वयन प्रक्रिया
- सहज जन सेवा केंद्र : MP Sahaj ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगइन, Sahaj Portal टोल फ्री नंबर