राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र को बनवाने के विषय में पूर्ण जानकारी प्रदान होनी चाहिए चूँकि यह प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेजों के अंतर्गत आता है। इसकी आवश्यकता एडमिशन, नौकरी और सरकार नौकरी आदि में भी होती है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का आवेदन करने के लिए भी मूल निवास की आवश्यकता होती है। राजस्थान के सभी नागरिक मूल निवास प्रमाण-पत्र के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड़ में इस सेर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र, जरुरी दस्तावेज, इसकी आवेदन प्रक्रिया इत्यादि के बारे में जानकारी को विस्तार से बताएंगे।
राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है और प्रत्येक राज्यों में मूल निवास प्रमाण पत्र बनता है। हालांकि प्रत्येक राज्य की आवेदन की प्रक्रिया भिन्न हो सकते है किन्तु इस सेर्टिफिकेट का उपयोग समान कार्यों में होता है। यदि कोई छात्र स्कॉलरशिप का लाभ लेना चाहते है उन्हें फॉर्म भरने के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी।
ऐसे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन करते समय मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होती है। उम्मीदवारों को इस सर्टिफिकेट का आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। राजस्थान सरकार ने अपने नागरिको की परेशानी दूर करने के लिए राजस्थान सम्पर्क पोर्टल लॉन्च किया है।
राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र हाईलाइट
लेख का विषय | राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र |
केटेगरी | प्रमाण पत्र |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आवेदन फॉर्म पीडीएफ | Click Here |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र के उपयोग
- छात्रवृत्ति के लिए
- सरकारी योजना आवेदन के लिए
- एडमिशन के लिए
- नौकरी के लिए
- एड्रेस प्रूफ के लिए
राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र में जरुरी पात्रताएँ
- उम्मीदवार भारतीय होना चाहिए।
- आवेदक राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- हर उम्र के नागरिक और बच्चे इस सेर्टिफिकेट के लिए आवेदन हेतु पात्र होंगे।
मूल निवास प्रमाण पत्र में जरुरी दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- शपथ पत्र
- पति का मूल निवास पत्र (विवाहित लड़की के लिए)
- विवाह प्रमाण पत्र (विवाहित लड़की के लिए)
मूल निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करना
- उम्मीदवार राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- होम पेज पर “Citizen” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही कई ऑप्शन आ जायेंगे इनमे से “Applications Form For Scheme” ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
- अगले पेज में “मूल निवास प्रमाण पत्र के आवेदन” के लिए डाउनलोड फॉर्म का ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर मूल निवास आवेदन पत्र खुल कर आ जायेगा।
- इस फॉर्म का प्रिंट निकालकर पूछी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
- फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न कर दें।
- अब आवेदन फॉर्म को तहसील में जमा करवा दे।
- आवेदन फॉर्म जमा होने के पश्चात आवेदन पत्र और डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जायेगा।
- वेरिफिकेशन के लगभग 15 दिन के पश्चात राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र बनकर आ जाता है।
ऑफलाइन राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाना
- मूल निवास प्रमाण पत्र राजस्थान हेतु ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अपनी तहसील में संपर्क करें।
- वहां जाकर आपको विभाग अधिकारी से मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
- उसके बाद आपको फॉर्म में दिए गए सभी विकल्पों को पढ़कर ध्यानपूर्वक फॉर्म भरना होगा।
- फॉर्म भरने के बाद सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स फॉर्म के साथ लगाएं।
- अब आपको फॉर्म को पूरी तरह सर तैयार करने के बाद तहसील में जमा कर दें।
- इसके बाद आपके आवेदन पत्र और दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा।
- लगभग 15 दिनों के बाद आपका प्रमाण पत्र बनकर आ जाएगा।
- उम्मीदवार ध्यान दें – ई-मित्र के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है।
राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र से जुड़े प्रश्न एवं उत्तर
मूल निवास प्रमाण पत्र क्या है ?
यह प्रमाण पत्र किसी व्यक्ति की उक्त स्थान पर रहने का सबूत होता है। किसी व्यक्ति के मूल निवास प्रमाण पत्र से उसके रहने के मूल स्थान का पता लगाया जा सकता है।
राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
इससे जुडी आधिकारिक वेबसाइट jaipur.rajasthan.gov.in है।
मूल निवास प्रमाण पत्र कितने दिन में बनकर आ जाता है ?
राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र के आवेदन करने के पश्चात 15 दिन में बनकर आ जाता है।
मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनवायें ?
आप राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से बनवा सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप jaipur.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करें। उसके बाद जरूरी डाक्यूमेंट्स संलग्न करके
राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फॉर्म कहाँ से प्राप्त करें ?
आप आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है या आप अपनी तहसील में जाकर भी आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है।