मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों का उत्थान करने के लिए योजना को शुरू किया गया है। इस योजना का शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया है। इसके अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को अपना स्वयं का उद्योग लगाने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा।
इसके लिए राज्य सरकार द्वारा युवाओं को 25 लाख़ तक की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा बैंक से लोन लेने पर भी उन्हें कम ब्याज पर आसानी से लोन प्राप्त हो जाएगा।
इस योजना से प्रदेश में सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। रोजगार की तलाश में उन्हें बाहर नहीं जाना होगा और अपने नज़दीकी क्षेत्र में ही उन्हें नौकरी मिल जाएगी। इस से वो अपने घर के आस-पास रहकर ही अपने आय का स्रोत प्राप्त कर सकेंगे।
इस लेख के माध्यम से हम मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से सम्बंधित सभी जानकारी साझा करेंगे। आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप को इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2023
up mukhyamantri swarojgar yojana उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी है। इस योजना के तहत प्रदेश के शिक्षित युवाओं को राज्य सरकार द्वारा अपना स्वयं का रोजगार / उद्योग लगाने के लिए 25 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। वहीं सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रूपए की राशि की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि राज्य सरकार द्वारा परियोजना पर लगने वाली कुल लागत का 25 प्रतिशत भी मार्जिन मनी सब्सिडी के तौर पर दिया जाएगा।
उद्योग क्षेत्र के लिए अधिकतम 6.25 लाख और सेवा क्षेत्र के लिए अधिकतम 2.50 लाख रूपए तक की राशि मार्जिन मनी सब्सिडी के तौर पर दी जाएगी। इसके अलावा अगर उन्हें बैंक से ऋण लेना हो तो वो भी उन्हें इस योजना के तहत कम ब्याज दर पर आसानी से मिल जाएगा।
Uttar Pradesh Yuva Swarozgar Scheme highlights
योजना का नाम | मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना |
राज्य का नाम | मध्य प्रदेश |
शुरुआत की गयी | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा |
उद्देश्य | प्रदेश के सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार हेतु सहायता प्रदान करना। |
लाभार्थी | प्रदेश के सभी शिक्षित युवा |
योजना का प्रकार | राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | Directorate of Industries (upsdc.gov.in) |
इसे भी पढ़े : Uttar Pradesh New Ration Card Online Apply
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2023 का उद्देश्य
mukhyamantri swarojgar yojana राज्य में बेरोजगारी की समस्या को खत्म करने और बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार प्रदेश के सभी शिक्षित किन्तु बेरोजगार युवाओं को अपना स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित करेगी। इसके लिए सरकार उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान करेगी। इस से ज्यादा से ज्यादा युवा अपना रोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित होंगे।
इससे न केवल उन्हें रोजगार मिलेगा बल्कि वो अपने उद्योग और व्यापार के माध्यम से अन्य लोगों को भी रोजगार दिला सकेंगे। साथ ही हर नए रोजगार के साथ अन्य रोजगार के अवसर भी खुलेंगे। इससे प्रदेश के युवा आत्मनिर्भर बनेंगे और राज्य में ही नए उद्योग चला सकेंगे। रोजगार की वजह से होने वाला पलायन रुकेगा अपितु नए उद्योगों से राज्य की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से लाभ
- इस योजना से प्रदेश के युवाओं को लाभ होगा। वे अपना नया उद्योग शुरू कर सकते हैं जिसके लिए राज्य सरकार उनकी आर्थिक सहायता करेगी।
- इस योजना के तहत आर्थिक सहायता के साथ ही बैंक से लोन भी कम ब्याज पर उपलब्ध हो जाएगा।
- उत्तर प्रदेश की युवा स्वरोजगार योजना के माध्यम से सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा, साथ ही रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे, जिसमे अन्य लोग भी रोजगार प्राप्त कर सकेंगे ।
- इस योजना के अंतर्गत 21 प्रतिशत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के युवाओं को भी लाभ मिलेगा।
- स्वरोजगार योजना में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को भी आरक्षण मिलेगा।
- उद्योग क्षेत्र में 25 लाख और सेवा क्षेत्र में 10 लाख तक की आर्थिक सहायता मिलेगी।
- कम लागत वाली परियोजनाओं को लोन देने में प्राथमिकताएं दी जाएंगी।
- इस योजना के अंतर्गत शुरू होने वाले उद्योगों से न केवल रोजगार बढ़ेंगे बल्कि राज्य की आर्थिक आय भी बढ़ जाएगी।
युवा स्वरोजगार योजना से जुडी पात्रता शर्तें
- इस योजना के तहत आवेदन करने वाला व्यक्ति उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदन करने वाला पहले से किसी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
- इस योजना में लाभ लेने लेने हेतु ये आवश्यक है कि आवेदक कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता किसी अन्य समान लाभ वाली किसी योजना में पंजीकृत न हो।
- आवेदक व्यक्ति का एक बैंक अकाउंट होना आवश्यक है साथ ही वो बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ लेने हेतु उमीदवार की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए।
- आवेदक ने बैंक से कोई अन्य लोन न लिया हो। (पहले से ऋणी न हो )
- आवेदक किसी बैंक में, वित्तीय संस्था, सरकारी संस्था से डिफाल्टर न हो।
आवश्यक दस्तावेज़
- आवेदक का आधार कार्ड
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र (10 वीं की मार्कशीट , जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि )
- प्रोजेक्ट प्रोफाइल समरी
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
अगर आप इस योजना के तहत निर्धारित सभी पात्रता शर्तें पूरी करते हैं और सभी दस्तावेज़ भी तैयार कर चुके हैं तो आप भी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। आगे हम आप को इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया सरल शब्दों में बता रहे हैं। आप यहाँ दिए गए कुछ सिंपल से स्टेप को फॉलो कर के इस योजना के अंतर्गत अपना आवेदन कर सकते हैं।
- योजना में आवेदन के लिए आप को सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप की सुविधा के लिए हम यहाँ ऑफिसियल वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं।
- डायरेक्ट लिंक के लिए यहाँ क्लिक करें।
- दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर आप को उत्तर प्रदेश में चल रही विभिन्न योजनाएं दिखेंगी। स्क्रॉल करने के बाद आप को इनमे से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस पर क्लिक करते ही आप के सामने अगला पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आप को बांयी ओर ” नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण ” पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आप के सामने पंजीकरण सम्बन्धी आवेदन पत्र खुल जाएगा। आप को अब यहाँ पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी।
- आप इस आवेदन पत्र में योजना का नाम , आवेदक का नाम , आवेदक की जन्मतिथि , पिता का नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी आदि भरने के बाद जिले का चयन करेंगे और कैप्चा कोड डाल देंगे।
- सभी जानकारी भरने के बाद आप नीचे दिए गए “सबमिट ” के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
- इस तरह से आप की पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
लॉगिन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आप को योजना में लॉगिन करने के लिए उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- डायरेक्ट लिंक आप की सुविधा हेतु दिया जा रहा है। कृपया यहाँ क्लिक करें।
- दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आप के सामने होम पेज खुल जाएगा। यहाँ आप को नीचे स्क्रॉल करने के बाद मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का विकल्प दिखेगा। आप को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस पर क्लिक करते ही आप के सामने अगला पेज खुल जाएगा। अब आप को यहाँ पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन का सेक्शन दिखेगा।
- आप को इस सेक्शन पर पूछी गयी जानकारी भरनी है। यहाँ आप को अपना नाम और पासवर्ड डालना है। इसके बाद आप कैप्चा कोड भर दें फिर अंत में लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इस तरह से आप की लॉगिन की प्रक्रिया भी पूरी होती है।
आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया
अगर आप ने भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया है और आप भी अपनी आवेदन की स्थिति को देखना चाहते हैं तो यहाँ दिए गए कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक लेख में ऊपर दिया गया है।
- लिंक पर क्लिक करते ही आप होम पेज पर आ जाएंगे। यहाँ आप को नीचे स्क्रॉल करके इस योजना के लिंक पर क्लिक करना है।
- लिंक पर क्लिक करके अगले पेज पर आप नीचे की ओर “आवेदन स्थिति ” का विकल्प देख सकते हैं।
- आपको निर्धारित स्थान पर आवेदन संख्या डालनी है। उसके बाद “अपने आवेदन की स्थिति जानें ” पर क्लिक कर दें।
- इस तरह से आप अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं।
मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना सम्बंधित प्रश्न उत्तर
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना क्या है ?
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना जैसे कि हमे नाम से ही पता चल रहा है ये प्रदेश के युवाओं के लिए लायी गयी है। इस योजना को उत्तर प्रदेश सरकार ने शुरू किया है। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी युवाओं को अपना नया रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्हें बैंक से लोन लेने पर भी कम ब्याज पर लोन मिल जाएगा।
mukhyamantri swarojgar yojana का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा ?
आप अगर इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप को इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाना होगा। इसके लिए आप को इसकी पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा।
इस योजना में कौन- कौन भाग ले सकता है ?
इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के ही युवा भाग ले सकते हैं। इसमें आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है। इस आयु सीमा के अंतर्गत आने वाले सभी शिक्षित और बेरोजगार व्यक्ति इसमें भाग ले सकते है।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से क्या -क्या लाभ हो सकते हैं ?
ये योजना में सभी उत्तर प्रदेश के युवा भाग ले सकते हैं। वो शिक्षित युवा जो बेरोजगार हैं वो अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सकते हैं। जिस में राज्य सरकार उनकी मदद करेगी। इस योजना के अंतर्गत 21 प्रतिशत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के युवाओं को भी लाभ मिलेगा।
स्वरोजगार योजना में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को भी आरक्षण मिलेगा।
इस योजना में आवेदन हेतु कौन से दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ सकती है?
आवेदक का आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज़ की आवश्यकता पड़ेगी। कृपया इस दस्तावेज़ों को जानने के लिए आप हमारे लेख को पूरा पढ़ सकते हैं।