देश में बेरोज़गारी का स्तर काफी बढ़ चुका है इसी बात को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य के बेरोज़गारो की सहायता करने के लिए महास्वयं रोज़गार पंजीकरण की ऑनलाइन सेवा को शुरू किया है। प्रदेश के जो भी पढ़े-लिखे नौजवान बेरोज़गार नौकरी की खोज कर रहे है।
उनको सरकार के आधिकारिक पोर्टल पर ज़रूर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहिए। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने वाले युवक बहुत सरलता से नौकरी से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस लेख के अंतर्गत आपको महाराष्ट्र में नौकरी की खोज करने वाले नौजवानों के लिए महा स्वयं रोज़गार पंजीकरण से सम्बंधित जानकारी दे रहे है।
महास्वयं रोजगार पंजीकरण विवरण
लेख का विषय | महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र |
उद्देश्य | महाराष्ट्र में रोज़गार के मौके देना |
लाभार्थी | महाराष्ट्र के बेरोज़गार युवक |
श्रेणी | सरकारी योजना |
माध्यम | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | rojgar.mahaswayam.gov.in |
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र
महा स्वयं रोज़गार पंजीकरण प्रदेश में अलग-अलग नौकरी देने वाले लोगो से नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए बड़ी आसानी से पहुँच मुहैया करवाएगा। पहले तक प्रदेश में महा स्वयं पोर्टल के 3 भाग थे पहला नौजवानों के लिए रोज़गार (Maha Rozgar), दूसरा कौशल विकास (MSSDS) एवं तीसरा स्वरोज़गार (Mahaswayamrozgar).
इन सभी के लिए सरकार की ओर से भिन्न-भिन्न पोर्टल की व्यवस्था की गयी थी। किन्तु वर्तमान समय में इन तीनों को भी एक महा स्वयं रोज़गार पंजीकरण पोर्टल में ही मिलाया गया है। अब महाराष्ट्र में जो भी नौजवान नौकरी पाने की इच्छा रखते है वे महा स्वयं के आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र का उद्देश्य
देश के हर राज्य में ऐसे नौजवान है जोकि पढ़ाई करने के बाद भी कोई अच्छी नौकरी प्राप्त करने में असमर्थ है। ऐसे नौजवानों को अपने परिवार का सहारा बनने के बजाय उन पर ही निर्भर होना पड़ता है। ऐसे लोगो की ख़राब स्थिति को मद्देनज़र रखते हुए ही सरकार ने महा स्वयं रोज़गार पंजीकरण पोर्टल को भी शुरू किया है।
यह ऑनलाइन पोर्टल महाराष्ट्र के बेरोज़गार युवकों को नौकरी के मौके मुहैया कराएगा। यह योजना भविष्य के 10 वर्षों में 45 लाख कार्य कुशल लोगो को तैयार करने का काम करेगी। प्रदेश के बहुत से नियोक्ताओं की ओर से निर्दिष्ट हुई नौकरियों की इच्छा रखते वाले लोग सरलता से पहुँच रख सकेंगे।
महास्वयं पोर्टल – रोज़गार का सहयोगी मंच
महास्वयं पोर्टल के द्वारा प्रदेश में रोज़गार से जुड़े अलग-अलग स्टेकहोल्डर को एक ही ऑनलाइन फ्लेटफॉर्म में आते है। पोर्टल के द्वारा नौकरी ढूंढने वालो के साथ ही स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के प्रशिक्षक एवं बहुत से उद्योगों के लोग भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। पोर्टल के द्वारा लोगो को नौकरी की रिक्तियों की जानकारी मिलेगी साथ ही वे नौकरी रिक्तियों एवं रोज़गार मेलों के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र की सुविधाएँ
- आवेदन करना
- आवेदन स्थिति देखना
- स्वरोज़गार स्कीम
- स्वरोज़गार लोन ऑनलाइन
- लोन पात्रताएँ, नियम एवं शर्तें, लोन स्वीकृति, लोन के प्रमाण-पत्र इत्यादि से जुडी जानकारी
- लोन चकौती स्टेटस
- EMI कैलकुलेटर
- सहायता नंबर इत्यादि
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र में योग्यताएँ
महाराष्ट्र के किसी भी नौजवान को ऑनलाइन पंजीकरण करने से पहले योजना में जरूरी योग्यताओं की जानकारी होनी चाहिए, जोकि इस प्रकार से है –
- आवेदक महाराष्ट्र राज्य का निवासी हो।
- एक जॉब खोजी के रूप में पंजीकृत होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 14 अथवा इससे ज्यादा होनी चाहिए।
- जॉब सीकर के रूप में सिर्फ बेरोज़गार ही पंजीकरण कर सकते है।
- लाभार्थी को अपनी शैक्षिक योग्यताएँ, कार्य का अनुभव, प्राप्त कौशल इत्यादि की जानकारी पोर्टल पर अपडेट करने है।
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र में जरूरी प्रमाण-पत्र
- आवेदक का आधार कार्ड
- शैक्षिक प्रमाण-पत्र
- प्राप्त कौशल के प्रमाण-पत्र
- कार्य अनुभव के प्रमाण-पत्र
- ईमेल
- मोबाइल नंबर
- नवीनतम पासपोर्ट फोटो
- माता-पिता का प्रदेश में नौकरी का प्रमाण-पत्र
- MLA अथवा सांसद से मिला प्रमाण-पत्र
- नगर परिषद अथवा सरपंच से मिला प्रमाण-पत्र
- निवास प्रमाण-पत्र
- राजपत्रिक अधिकारी अथवा विद्यालय प्रमुख से मिला पत्र इत्यादि
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र में ऑनलाइन आवेदन
सभी प्रकार की योग्यताएं एवं प्रमाण-पत्र रखने वाले नौजवान पोर्टल पर अपना पंजीकरण इस प्रकार से कर सकते है –
- सबसे पहले आपने महा स्वयं महाराष्ट्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://rojgar.mahaswayam.gov.in को ओपन करना है।
- पोर्टल के होम पेज पर अपने “Rozgar” विकल्प को चुनना है। विकल्प चुनने के बाद आपको एक नया पेज प्राप्त होगा।
- नए पेज में आपने अपने कौशल/ शिक्षा/ जिले में जाकर नौकरीयो की लिस्ट से अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी को ढूँढना है।
- इस पेज में नीचे आपके जॉब सीकर लोगों फॉर्म में “Registrater” विकल्प को चुनना है।
- इस विकल्प को चुन लेने के बाद आपको नए पेज में पंजीकरण फॉर्म खुलकर प्राप्त होगा।
- अपने पंजीकरण फॉर्म में मांगी जाने वाली सभी जानकारियों को दर्ज़ करना है।
- ये सभी विवरण देने के बाद आपने कॅप्टचा कोड को दर्ज़ करके “Next” बटन दबाना है।
- आपको अपने मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा जिसको सही प्रकार से बॉक्स में टाइप करके “Confirm” बटन दबाना है।
- अगले पेज में आपको अपने व्यक्तिगत जानकारी, योग्यता जानकारी एवं सम्पर्क के विवरण प्रदर्शित होंगे जिसमे आपने इन सभी को अनिवार्य विवरण दर्ज़ करके “Create Account” बटन को दबाना है।
- इसके बाद आपको एक एसएमएस रजिस्टर मोबाइल पर और ईमेल भी प्राप्त होगी।
- अब आपने “Submit” बटन को दबाना है और इसके बाद आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र में ऑफलाइन आवेदन
अगर कोई उम्मीदवार किसी कारण से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया करने में असमर्थ है तो वह निम्न प्रकार से ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है –
- सबसे पहले आपने अपने क्षेत्र के स्वनियोजन कार्यालय (employment office) में जाना है।
- यहाँ से अपने महास्वयं का रजिस्ट्रेशन पत्र प्राप्त करना है।
- इस फॉर्म में मांगे गए सभी विवरणजैसे – नाम, पता इत्यादि को सही प्रकार से दर्ज़ करना है।
- आपने सभी जरूरी प्रमाण-पत्रों को फॉर्म के साथ संलग्न करना है।
- आवेदनकर्ता को अपने सभी जरूरी प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति को स्वनियोजन कार्यालय में लेकर जाने है।
जॉब सीकर लॉगिन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपने महास्वयं रोज़गार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://rojgar.mahaswayam.gov.in को ओपन करना है।
- पोर्टल के होम पेज पर आपने “Job Seeker Login” सेक्शन में जाना है।
- इसके बाद आपने अपना आधार कार्ड, पंजीकरण आईडी एवं पासवर्ड टाइप करके “Login” विकल्प दबाना है।
- इसके बाद आपका जॉब सीकर लॉगिन हो जायेगा।
यह भी पढ़ें :- Maharashtra Berojgari Bhatta
नियोक्ता के लिए पंजीकरण प्रक्रिया
महास्वयं पोर्टल प्रदेश में कार्य प्रदाता उद्योगों को भी अपना रजिस्ट्रेशन करके जॉब देने की सुविधा देता है। पंजीकरण होने के बाद ये इंडस्ट्री अपनी रिक्तियों के विवरण को पोर्टल पर अपलोड कर सकते है। पोर्टल पर नियोक्ता की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया निम्न प्रकार से होगी –
- सबसे पहले आपने सरकार के महास्वयं पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://rojgar.mahaswayam.gov.in को ओपन करना है।
- पोर्टल के होम पेज पर आपने “Enterrpeneurship” विकल्प के अंतर्गत UDYOG पर क्लिक करना है।
- आपको नए पेज पर UDYOG का पंजीकरण फॉर्म प्राप्त होगा।
- इस फॉर्म में मांगी गयी डिटेल्स को सही प्रकार से दर्ज़ करना है।
- इसके बाद मांगे गए जरुरी प्रमाण-पत्रों को भी अपलोड करके अन्य औपचारिकता के बाद “Submit” बटन दबाना है।
- इसके बड़ा आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र के फायदे
- यह ऑनलाइन पोर्टल महाराष्ट्र के सभी बेरोज़गार युवको को लाभान्वित करेगा।
- प्रदेश में नौकरी की खोज करने वाले व्यक्ति ऑनलाइन वेबपोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद कार्य के मौके प्राप्त कर सकेंगे।
- महास्वयं पोर्टल से प्रदेश की सभी प्रकार के स्किल ट्रेनिंग, नौकरी रिक्ति एवं इंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट से जुडी जानकारी को एक ही ऑनलाइन मंच पर प्राप्त किया जा सकेगा।
- इस पोर्टल पर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट भी पंजीकरण आकर सकेंगे साथ ही अपना विज्ञापन भी दे सकेंगे। पोर्टल पर ही प्रशिक्षण के लिए अपना पंजीकरण करके पंजीकरण शुल्क यही से पा सकेंगे।
- महास्वयं रोज़गार पंजीकरण पोर्टल महाराष्ट्र के नौजवानो को सरलता से रोज़गार के मौके प्रदान करेगा।
- प्रदेश सरकार इस पोर्टल से बहुत सी सर्विस प्रदान करेगी और यह पोर्टल केंद्र सरकार के स्किल डेवलपमेंट मिशन को भी सहयोग देता है।
- प्रदेश के छात्र पोर्टल पर अपना पंजीकरण करके सभी प्रकार की नौकरियों के विवरण, स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग के विवरण के साथ ही रोज़गार मेलों की सूचना भी यही से प्राप्त कर सकेंगे।
- साथ ही युवकों को नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी मिलेगी।
महा स्वयं में सहायता नंबर
महा स्वयं रोज़गार पोर्टल को लेकर किसी प्रकार की समस्या आने पर आपको निम्न हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना होगा –
- 022-22625651, 022-22625653
- [email protected] (ईमेल से अपनी बात भेजने के लिए)
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र से जुड़े प्रश्न
क्या जॉब सीकर के रूप में रजिस्ट्रेशन के पैसे भी देने है?
नौकरी ढूँढने वालों के लिए पंजीकरण के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
महास्वयं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन क्यों जरूरी है?
पंजीकरण रोज़गार, स्वरोज़गार एवं स्किल डेवलपमेंट इत्यादि सेवाएँ पाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।
महास्वयं पोर्टल के क्या फायदे है?
यह पोर्टल महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाये जाने वाले बहुत से स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए युवकों को आवेदन के अवसर देगा। इसके साथ ही विभिन्न रोज़गार के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सरकार के पोर्टल पर उद्योगों के रजिस्ट्रेशन भी होंगे जिससे वे अपने यहाँ की रिक्तियों के विवरण अपलोड कर सकेंगे।
इस पोर्टल पर कौन लोग अपना पंजीकरण कर सकेंगे?
सरकार के इस पोर्टल पर प्रदेश के बेरोज़गार नौजवान, छात्र, नौकरी ढूंढने वाले लोग अपना पंजीकरण कर सकते है। इनके साथ ही प्रदेश के उद्योग भी अपना पंजीकरण करके जॉब के जानकारी दे सकते है।