List RTO Offices in Punjab with Codes

List RTO Offices in Punjab with Codes – पंजाब, उत्तर – पश्चिम भारत के बड़े राज्यों में से एक बड़ा राज्य है। पंजाब राज्य में कुल 23 जिले है। पंजाब राज्य का एक भाग पाकिस्तान में भी है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे पंजाब राज्य में कुल कितने RTO ऑफ़िस है, List RTO Offices in Punjab with Codes तथा RTO ऑफ़िस से सम्बंधित सभी जानकारी आपको हमारे इस लेख के माध्यम से दी जायेगी।

List RTO Offices in Punjab with Codes
आरटीओ ऑफिस लिस्ट पंजाब

पंजाब राज्य में RTO ऑफिस मोटर वाहन अधिनियम को 1988 में स्थापित किया गया था, वाहन अधिनियम की धारा 213 के अंतर्गत निर्वहन करता है।

RTO ऑफिस क्या है ?

RTO का पूरा नाम Regional Transport Office ( क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय )

List RTO Offices in Punjab with Codes- आज के युग में प्रत्येक व्यक्ति के पास टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन होता है। बदलते युग के साथ लोगों ने वाहन को अपने जीवन की दिनचर्या में शामिल कर लिया है। जब हम सड़कों पर निकलते है तो हमको अनेक प्रकार के वाहन देखने को मिलते है, जिसकी वजह से दिन – प्रतिदिन वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है।

ऐसी स्थिति में वाहनों की जानकारी होना बहुत आवश्यक है, सभी वाहनों की जानकारी RTO ऑफ़िस के पास होती है। भारत देश के लगभग सभी राज्यों के अपने अलग -अलग RTO ऑफ़िस होते है।

RTO ऑफिस भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय और राजमार्ग मंत्रालय के लिए कार्य करता है। किसी भी राज्य में RTO ऑफिस ही देश में चल रहें वाहनों के लिए लाइसेंस की मंजूरी देता है। नए वाहनों के पंजीकरण और गाड़ियों की नंबर प्लेट भी RTO ऑफिस ही जारी करता है।

किसी भी टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन के नंबर से उस गाड़ी की सभी जानकारी निकाली जा सकती है। इसके अलावा RTO ऑफ़िस की जिम्मेदारी होती है – गाड़ियों का बीमा करना, रोड टैक्स, गाड़ी का प्रदूषण चेक करना इत्यादि।

इसे भी देखें >>>पंजाब घर घर रोजगार योजना 2023

RTO ऑफ़िस में लगभग जितना भी वाहनों का डाटा एकत्रित किया जाता है, उन सभी डाटा को एकत्रित करके एक डाटाबेस तैयार किया जाता है। इसकी मदद से सरकार को यह पता चल पाता है, देश में कितने गाड़ी रजिस्टर्ड है और कितने नहीं तथा परिवहन मंत्रालय में भी सभी जानकारी जमा होती है।

RTO ऑफ़िस के क्या कार्य होते है ?

List RTO Offices in Punjab with Codes

1. driving licence issue – ड्राइविंग लाइसेंस की सहायता से किसी भी व्यक्ति को एक योग्यता प्राप्त होती है, जिसकी सहायता से वो बिना डरे अपना वाहन संचालन करता है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए RTO ऑफ़िस के द्वारा एक लिखित टेस्ट तथा गाड़ी चलाने का टेस्ट भी लिया जाता है। जब RTO ऑफ़िस के अधिकारी किसी व्यक्ति की ड्राइवरी से संतुष्ट हो जाते है तो वो इसके बाद लाइसेंस जारी कर देते है। इनके पास जारी किये गए सभी ड्राइविंग लाइसेंस का डाटा भी होता है।

2. Vehicle Registration (वाहन पंजीकरण ) – वाहन पंजीकरण का मतलब होता है, किसी भी व्यक्ति के द्वारा ख़रीदे गए नए वाहन का पंजीकरण करवाना। जब वाहन का पंजीकरण हो जाता है, तो उसे RTO ऑफ़िस के द्वारा एक सर्टिफिकेट भी प्राप्त होता है, जिसमे वाहन की सभी जानकारी और उस व्यक्ति का नाम होता है।

3.Insurance( बीमा ) – यदि किसी व्यक्ति को अपने वाहन का बीमा करवाना होता है, तो वह RTO ऑफ़िस से अपनी गाड़ी का Insurance करवा सकता है। बीमा के लिए एक वैलिडिटी भी दी जाती है, जिसके समाप्त हो जाने के बाद इंश्योरेंस को रीन्यु भी करवाना पड़ता है।

4. vehicle pollution (प्रदूण चेक करना ) – RTO ऑफिस गाड़ियों का प्रदूषण लेवल चेक करती है अगर कोई वाहन अधिक प्रदुषण करता है, तो उस वाहन का लाइसेंस रद्द कर दिया जाता है अर्थात लाइसेंस नहीं दिया जाता है।

RTO REGISTRATION

List RTO Offices in Punjab with Codes

  • List RTO Offices in Punjab with Codes जब किसी भी राज्य में किसी वाहन का रजिस्ट्रेशन करवाया जाता है, तो RTO ऑफिस के माध्यम से उस व्यक्ति को एक 8 नंबर का पंजीकरण कोड प्राप्त होता है।
  • पंजीकरण कोड के पहले के 2 अक्षर राज्य का कोड होते है, जैसे पंजाब राज्य है तो उस वाहन के पहले 2 लेटर PB होगा, यह कोड इसलिए होता है जिससे उस वाहन की पहचान हो सकें की वो किस राज्य का वाहन है।
  • उसके बाद के 2 अक्षर यह बताते है, की यह वाहन किस राज्य के RTO ऑफ़िस के द्वारा रजिस्टर्ड किया गया है। उदाहरण जैसे – PB – 02 यह पंजाब राज्य के अमृतसर RTO ऑफ़िस के द्वारा रजिस्टर्ड किया गया वाहन है।
  • इसके बाद अंतिम के 4 नंबर वाहन की पंजीकृत संख्या होते है जो वाहन के पंजीकरण के समय RTO ऑफ़िस के द्वारा प्राप्त किया जाता है। जैसे की आपके वाहन का नंबर PB-01-7458 कुछ भी हो सकता है।
  • पंजाब परिवहन विभाग ने ने धारा 68 का उपयोग करके पंजाब राज्य को 11 क्षेत्रीय प्राधिकरण में बाँटा हुआ है।

यह भी देखें >>>पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2023

पंजाब RTO के द्वारा दी जाने वाली सुविधा

परिवहन विभाग के द्वारा निम्न सुविधाएं राज्य के निवासियों को दी जाती है।

  1. लर्निंग और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस
  2. DL में नवीनीकरण
  3. DL में एड्रेस चेंज
  4. DL में नाम चेंज
  5. DL का ट्रांसफर
  6. अंतराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना
  7. वाहन से सम्बंधित सभी सेवाएं

List RTO Offices in Punjab with Codes

पंजाब राज्य में वर्तमान में 76 RTO ऑफ़िस है, जो अलग – अलग जिले में अपनी सेवायें दे रहें है, उन 76 RTO ऑफ़िस की सूची इस प्रकार है।

पंजाब RTO की आधिकारिक वेबसाइट >>> यहाँ क्लिक करें

क्रम संख्या RTO ऑफ़िस का नाम RTO कोड
1RTO चंडीगढ़PB – 01
2RTO अमृतसरPB – 02
3RTO भटिंडाPB – 03
4RTO फरीदकोटPB – -04
5RTO फिरोजपुरPB – 05
6RTO गुरदासपुरPB – 06
7RTO होशियारपुरPB – 07
8RTO कपूरथलाPB – 08
9RTO जालंधरPB – 09
10RTO लुधियानाPB – 10
11RTO पटियालाPB 11
12RTO रोपड़PB 12
13RTO संगरूरPB 13
14RTO अजनालाPB – 14
15RTO अबोहरPB – 15
16RTO आनंदपुर साहिबPB – 16
17RTO बाबा बाकलाPB – 17
18RTO बटलाPB – 18
19RTO बरनालाPB – 19
20RTO बलाचौरPB – 20
21RTO दौसयाPB – 21
22RTO फाजिल्काPB – 22
23RTO फतेहगढ़ साहिबPB – 23
24RTO गढ़ शंकरPB – 24
25RTO जगरॉनPB – 25
26RTO खन्नाPB – 26
27RTO खररPB – 27
28RTO मलेरकोटलाPB – 28
29RTO मोगाPB – 29
30RTO मुक्तसरPB – 30
31RTO मनसाPB – 31
32RTO नवांशहरPB – 32
33RTO नकोदरPB – 33
34RTO नाभा, पटियालाPB – 34
35RTO पठानकोटPB – 35
36RTO फगवाराPB – 36
37RTO फिल्लौरPB – 37
38RTO पट्टीPB – 38
39RTO राजपुर, पटियालाPB – 39
40RTO रामपुर, फूलPB – 40
41RTO सुल्तानपुर, लोधीPB – 41
42RTO सामना पटियालाPB – 42
43RTO समरलाPB – 43
44RTO सुमनPB – 44
45RTO तलवंडी साबोPB – 45
46RTO तरण तारणPB – 46
47RTO ज़ीराPB – 47
48RTO अमलोहPB – 48
49RTO खामानोPB – 49
50RTO बुढलाढ़ाPB – 50
51RTO झुनीरPB – 51
52RTO बस्सी पठानPB – 52
53RTO मलऔटPB – 53
54RTO मुकेरियनPB – 54
55RTO पायलPB – 55
56RTO रायकोटPB – 56
57RTO भूलथPB – 57
58RTO डेरा बाबा नानकPB – 58
59RTO ढुरीPB – 59
60RTO गिद्दरबाह्यPB – 60
61RTO जलाल बादPB – 61
62RTO जेतुPB – 62
63RTO खदूर साहिबPB – 63
64RTO मुनकPB – 64
65RTO मोहालीPB – 65
66RTO निहाल सिंह वालाPB – 66
67RTO शाहकोटPB – 67
68RTO धरकलांPB – 68
69RTO बाघा पुरानाPB – 69
70RTO डेरा बस्सीPB – 70
71RTO चमकौर साहिबPB – 71
72RTO पटरनPB – 72
73RTO टप्पा मंडीPB – 73
74RTO नांगलPB – 74
75RTO लेहराPB – 75
76RTO अहमदगढ़PB – 76

RTO ऑफिस के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का देय शुल्क

क्रम संख्या वाहन के प्रकार निर्धारित शुल्क
invalid carriage₹ 20
2motorcycle₹ 60
3light motorcycle
1. non – transport₹ 200
2. light commercial valu₹ 300
4MGV/MPV₹ 400
5HPV/HGV₹ 600
6Imported Motorcycle₹ 800
7Imported Motor vehicle₹ 200
8any other vehicle not mentioned yet₹ 300
9issue of duplicate of registrationhalf of the fee of the mentioned serial number 1
10transfer of ownershiphalf of the fee of the mentioned serial number 1
11change of residence₹ 20
12alternation in the certificate of registration₹ 50

List RTO Offices in Punjab with Codes से सम्बंधित प्रश्न / उत्तर

पंजाब राज्य में कितने ज़िले है ?

पंजाब राज्य में कुल 23 ज़िले है।

RTO की फुलफॉर्म क्या है ?

RTO – Regional Transport Office

चंडीगढ़ जिले का RTO कोड क्या है ?

चंडीगढ़ राज्य का RTO कोड PB – 01

पंजाब राज्य में कुल कितने RTO ऑफिस है ?

पंजाब राज्य में कुल 76 RTO ऑफिस है।

पंजाब RTO ऑफिस हेल्पलाइन नंबर

पंजाब RTO ऑफिस हेल्पलाइन नंबर – 0172 – 2743979 / 2771194 /, 0172 – 2742901 / 2702575

Leave a Comment

Join Telegram